झुंझुनू। झुंझुनूं से बाड़मेर की साधारण बस सेवा मंगलवार से बंद कर दी गई है। इस मार्ग पर पहले बाडमेर डिपो की ओर से बस चलाई गई थी। उसके बंद होने पर झुंझुनंू आगार की ओर से दो बसें शुरू गई थी। यात्री भार बेहद कम होने पर उक्त दोनों साधारण बसों को मंगलवार सेे बंद कर दिया। झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक दिनेश शर्मा ने बताया कि यात्री भार बेहद कम होने के कारण झुंझुनूं-बाड़मेर की बसों को बंद किया गया है।
अब इस मार्ग पर बाड़मेर डिपो की एक स्लीपर कोच बस संचालित है, जबकि दोनों डिपो ने साधारण बस सेवा बंद कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश मुख्यालय से गत दिनों प्रति किलोमीटर 15 रूपए से कम आय देने वाले रूटों पर बसों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए थे। -
अब इस मार्ग पर बाड़मेर डिपो की एक स्लीपर कोच बस संचालित है, जबकि दोनों डिपो ने साधारण बस सेवा बंद कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश मुख्यालय से गत दिनों प्रति किलोमीटर 15 रूपए से कम आय देने वाले रूटों पर बसों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए थे। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें