रविवार, 20 जुलाई 2014

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव 23 अगस्त को! -

जयपुर। प्रदेश के सरकारी एवं निजी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 23 अगस्त को होने की संभावना है। हालांकि कॉलेजों राजस्थान विश्वविद्यालय 18 से 28 अगस्त के बीच होते रहे हैं। Rajasthan University Students Union elections on August 23
शनिवार को दिन भर इस तिथि की चर्चा रही। हालांकि राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य बड़े विश्वविद्यालयों में देर रात तक इसकी कोई सूचना नहीं पहुंची और ना ही सरकार की ओर से इसके कोई आधिकारिक आदेश जारी किए गए।

गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रसंघों और छात्रों ने तैयारियां शुरू कर दी है। दिनभर छात्रनेताओं और उनके समर्थकों की गाडियों की रेलमपेल लगी रहती है।

जितना मासिक किराया, उतने फ्री कॉल मिलेंगे

जयपुर। लैण्डलाइन टेलीफोन उपभोक्ताओं की लगातार कम होती संख्या से चिंतित बीएसएनएल प्रबंधन ने रिझाने का नया तरीका ढूंढा है। howmany monthly rent, many will find free call
बीएसएनएल के बेसिक टेलीफोन उपभोक्ता अब ज्यादा नि:शुल्क कॉल कर सकेंगे।

बीएसएनएल राजस्थान परिमण्डल ने लैण्डलाइन (बेसिक) कनेक्शन पर मासिक किराए के बराबर नि:शुल्क कॉल्स की सुविधा शुरू की है।

मसलन, मासिक किराया 150 रूपए है तो उपभोक्ता इतने ही फ्री कॉल कर सकेंगे।

लखनऊ: युवती से दरिन्दगी दिखाने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया



मोहनलालगंज के बलसिंह प्राइमरी स्कूल में युवती की दुराचार के बाद हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वह उस अस्पताल में ही सिक्योरिटी गार्ड है, जहां पीडिता नौकरी कर रही थी। इस सिक्योरिटी गार्ड की उम्र 50 वर्ष के करीब है। पुलिस अफसर शनिवार सुबह से शाम तक इस गार्ड, इसके बेटे समेत तीन लोगों से पूछताछ करती रही।
Image Loading
बताया जाता है कि गार्ड ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया पर वह यह रट लगाए हुए कि उसने अकेले ही यह वारदात की है। बस, यही बात पुलिस को नहीं पच रही है। लड़की का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है। रायबरेली रोड के पास एक कालोनी में रहने वाली इस युवती का खून से लथपथ निर्वस्त्र शव 17 जुलाई की सुबह प्राइमरी स्कूल में मिला था। उसकी पहचान शुक्रवार को हुई थी। मूल रूप से देवरिया की रहने वाली इस युवती के पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी 13 साल की बेटी व छह साल के बेटे के साथ रह रहती थी।

दुराचार के बाद युवती की जिस बेरहमी से हत्या की गई थी, उसने सबको झकझोर कर रख दिया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने भी सख्ती दिखाई और शासन-प्रशासन के अफसर हरकत में आ गए थे। शुक्रवार शाम तक पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था। मुख्य आरोपी घटनास्थल से कुछ दूर के गांव का ही शनिवार सुबह जब पुलिस ने बलसिंह खेड़ा गांव से तीन, बाराबंकी से एक और पीजीआई के पास से उठाए गए युवक से पूछताछ शुरू की तो राज का पर्दाफाश होने लगा।

सबसे पहले गांव के इण्टरमीडिएट छात्र से पूछताछ शुरू हुई। उसके मोबाइल की कॉल भी लड़की के मोबाइल पर थी। चंद देर की पूछताछ में यह साफ हो गया कि वह घटना में शामिल नहीं हैं। उसने ही बताया कि यह मोबाइल कभी कभी उसके पिता भी इस्तेमाल कर लेते थे। बस, इसके बाद ही पुलिस ने उसके सिक्योरिटी गार्ड पिता को भी उठा लिया। पुलिस इस गार्ड को ही मुख्य आरोपी बता रही है। अकेले थे तभी तो खुद भी चोट खा गए सिक्योरिटी गार्ड के शरीर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने इन चोटों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह अकेले था, युवती विरोध करने लगी थी। इस वजह से ही उसके शरीर पर भी चोट आ गई थी। पुलिस अफसरों ने उससे अलग पूछताछ की और कहा कि वह अकेले इस घटना को नहीं कर सकता है। हालांकि पुलिस अफसर अभी इस बात पर मुतमईन नहीं हो पा रहे हैं कि उसने अकेले ही यह वारदात की है। यही वजह है कि पुलिस देर शाम तक खुलासे से बचती रही।

गीता दत्त ने अभिनय के साथ-साथ गायकी से भी जीता दिल -



ना जाओ सैया छुड़ा के बैय्या... जैसे अनमोल गीतों को आवाज देने वाली गीता दत्त एक सुरीली गायिका होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अदाकारा भी थी। 23 नवंबर 1930 को वर्तमान के तत्कालीन गुलाम भारत के फरीदकोट में जन्मी गीता राय एक जागीरदार परिवार से ताल्लुक रखती थी। उनकी पढ़ाई मुंबई में हुई।
Today is death anniversary of singer Geeta Dutt
मुंबई में के. हनुमान प्रसाद ने गीता की गायन प्रतिभा को पहचाना तथा उन्हें विधिवत संगीत का प्रशिक्षण देकर फिल्मों में पाश्र्व गायन के लिए तैयार किया। वर्ष 1946 में फिल्म भक्त प्रहलाद से गीता राय को हिन्दी फिल्मों में गाने का पहला अवसर मिला। इसके बाद उनकी कई फिल्में आई। फिल्म बाजी में काम करने के दौरान गीता राय और गुरू दत्त एक दूसरे के निकट आए जो बहुत जल्दी ही शादी में परिवर्तित हो गया। गीता राय शादी के बाद गीता दत्त के नाम से फिल्मों में काम करने लगी।

गीता दत्त ने फिल्मों में पाश्र्व गायन करने के साथ ही फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई तथा दर्शकों की सराहना जीती। उन्होंने अपने गायन करियर में 1200 से अधिक हिन्दी गानों को अपनी आवाज दी। इसके साथ ही उन्होंने कई मराठी, बंगाली, मैथिली, भोजपुरी तथा पंजाबी फिल्मों में भी गाने गाए।

उनके गाए गीतों में तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बनाले, आन मिलो सजना, आज सजन मोहे अंग लगालो, वक्त ने किया क्या हसीं सितम, बाबूजी धीरे चलना, मेरा नाम चिन चिन चू मुख्य हैं। फिल्म अभिनेता गुरू दत्त के साथ पारिवारिक जीवन में आई दरारों के बाद गीता दत्त डिप्रेशन में चली गई। वर्ष 1964 में गुरू दत्त के आत्महत्या करने के बाद गीता दत्त पारिवारिक तथा आर्थिक संकटों में घिर गई। अपने सिंगिंग करियर को संभालते हुए 20 जुलाई 1972 को उनकी मृत्यु हो गई।

-  

बेटे के साथ मिलकर महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा -

Bareilly Sex Racket Busted In Hotel

बरेली। यूपी के बरेली में पुलिस ने छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जिसके तहत आगरा की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है और घर की माली स्थिती अच्छी नहीं होने की वजह से उसे यह रास्ता पकड़ना पड़ा। उसने बताया कि आगरा की एक महिला ने उसे बरेली की एक बुजुर्ग महिला के पास भेजा था जो कि अपने बेटे के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाती है। सैक्स रैकेट चलाने वाली बुजुर्ग महिला को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया था लेकिन कागजों में गड़बड़ी के कारण उसे छोड़ दिया गया था। जिसके बाद हालही में पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सुभाषनगर में एक ऑफिस में सेक्स रैकेट चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर एक महिला को चार लड़कों के साथ गिरफ्तार किया गया।

मसाज पार्लर के आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के मीरा रोड पर एक मॉल में मसाज पार्लर के आड़ में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि मसाज पार्लर में मसाज के आड़ में देह व्यापार का काम चलता है। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर उसकी पुष्टि की और बाद में उस पर छापा मारा। जिसके दौरान पार्लर में आपत्तिजनक सामान के साथ तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। वहां काम करने वाली लड़कियों के साथ ही पार्लर के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पार्लर का मालिक फरार हो गया। मुंबई में सैक्स रैकेट का यह तीसरा मामला था।

नेत्रहीन लड़की ने तैयार की भारत की पहली ब्रेल लिपि की अरेबिक कुरान

नेत्रहीन मुस्लिम बच्चों और युवाओं के लिए भारत में अब तक इस्लाम धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ कुरान को पढऩे का कोई आसान विकल्प नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं है। देश की पहली ‘ब्रेल लिपि में अरेबिक कुरान’ तैयार होने से भारत अब दुनिया का 5वां ऐसा देश बन गया है जहां नेत्रहीन मुस्लिम बच्चे और युवा अपने मजहब की पवित्र किताब कुरान पढ़ सकेंगे। नेत्रहीन लड़की ने तैयार की भारत की पहली ब्रेल लिपि की अरेबिक कुरान
मदरसा नूर रिसर्च इंस्टीच्यूट फॉर ब्लाइंड के अध्यक्ष प्रोफैसर हलीम खान ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी संस्था की 23 वर्षीय सचिव राबिया खान ने ‘अरेबिक ब्रेल कुरान’ को तैयार किया है जो स्वयं भी बचपन से नेत्रहीन हैं।’’

अवैध संबंध के चलते पत्नी को दर्दनाक सजा

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसी दर्दनाक सजा दी कि देखने वाला भी कांप जाए।
जानकारी के अनुसार धोली वाली ढाणी बांसखोह निवासी जयराम ने 10 साल पहले सुमन से नाता प्रथा में शादी की थी। कुछ माह से जयराम को सुमन के किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध का शक था। इसी के चलते दोनों में झगड़ा हुआ व जयराम ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद सुमन घर से चली गई थी।

घर आने पर जयराम ने देखा कि सुमन घर पर नहीं है उसने तलाश करनी शुरू कर दी। पत्नी के मिलने पर वह उसे घर ले आया और फिर से मारपीट करते हुए उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ौसियों के कहने पर पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

माता का चमत्कार, यहां हर रात माता मंदिर से निकलकर भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं

हमारे देश में कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जहां माता रानी चमत्कारी मूर्ति के रूप में विराजमान हैं। माता की एक ऐसी ही चमत्कारी मूर्ति है मध्य प्रदेश के 'भादवा माता धाम' में। यह स्थान मध्य प्रदेश के नीमच से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर को 'भादवा माता धाम' कहा जाता है।माता का चमत्कार, यहां हर रात माता मंदिर से निकलकर भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं
इस मंदिर का सबसे बड़ा चमत्कार यह माना जाता है कि यहां हर रात माता अपने मंदिर के गर्भ गृह से निकलकर मंदिर के प्रांगण में टहलती हैं। टहलते समय माता की जिस पर भी दया दृष्टी पड़ जाती है वह सदा के लिए रोग मुक्त और सुखी हो जाता है। बहुत से भक्त इस स्थान से रोग मुक्त होकर अपने घर खुशी-खुशी वापस जाते हैं।

माता के इस चमत्कार के कारण यहां पूरे साल लकवा, कोढ़ और नेत्रहीनता से पीड़ित भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। भादवा माता मंदिर के प्रांगण में एक प्राचीन बावड़ी है। कहा जाता है इस बावड़ी के विषय में मान्यता है कि भक्तों को रोग मुक्त करने के लिए माता ने यहां जमीन से जल निकाला था। इस बावड़ी पर माता की असीम कृपा है। लोग बताते हैं मंदिर का जल अमृत तुल्य है। माता ने कहा है कि जो भी इस बावड़ी के जल से स्नान करेगा, वह सदा के लिए रोग मुक्त हो जाएगा।

आस्था का अद्भुत केंद्र लवकुश मंदिर

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का लवकुश नगर माता सीता की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है और यहां के पहाड़ पर स्थित एक विशाल चट्टान पर प्रगट हुए एक नन्हें कुंड का रहस्य आज भी बरकरार है।आस्था का अद्भुत केंद्र लवकुश मंदिर
विशाल चट्टान पर प्रगट हुआ यह कुण्ड पहले बिबरबैनी फिर कालांतर में बंबरबैनी के रूप में विख्यात यह घार्मिक स्थल अपने आप आगोस में अनेक रहस्य समेटें हुए है। विशाल पहाडी पर स्थित शिलाओं के अवशेष आज भी सीता पुत्र लवकुश की शौर्य गाथा का बखान करते हैं और त्रेता युग के उन दिनों की याद आज भी ताजा करा देते हैं।

किवदंतियों के अनुसार भगवान श्रीराम द्वारा माता सीता का पत्यिाग करने के बाद माता सीता महर्षि बाल्मीकि के आश्रम पर आकर रहीं। यहां लवकुश का जन्म लालन पालन बाल्मीकि जी की देखरेख में हुआ। श्रीराम के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को लवकुश द्वारा रोके जाने से महाराज शत्रुघ्न से उनका भीषण युद्ध हुआ तथा महाराज शत्रुघ्न को लवकुश के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। सीता पुत्र लवकुश के नाम पर ही इस नगर का नाम लवकुश नगर रखा गया। बुंदेलखण्ड का यह लवकुश मंदिर आज भी आस्था का केंद्र है।

शनिवार, 19 जुलाई 2014

धरोहरों के प्रबंधन एवं संरक्षण की बने समयबद्घ योजना : वसुंधरा -



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य की ऎतिहासिक एवं पुरामहत्व की इमारतों एवं धरोहर के संरक्षण, रखरखाव और प्रबंधन के लिए समयबद्घ योजना के अनुरूप काम होना चाहिए ताकि ये पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन सके। राजे शनिवार को ऎतिहासिक एवं पुरामहत्व की इमारत एवं धरोहर के संरक्षण के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं।
Protection plans for heritage buildings should be time bound : Raje
उन्होंने कहा कि ऎतिहासिक धरोहर का प्रबंधन व संरक्षण इस तरह से किया जाए कि वहां पर्यटकों की संख्या में वृद्घि हो तथा उनसे होने वाली आय से ये सभी स्थान आत्मनिर्भर बन सकें । उन्होंने पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए जिलों को आपस में प्रतिस्पर्घात्मक रूप से कार्य करने पर जोर दिया जिससे संबंधित क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर देसी एवं विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़े।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के पुराने डाक बंगलों के साथ सिंचाई एवं वन विभाग के निरीक्षण गृह व विश्रामगृह की सूची बनाने के निर्देश दिए ताकि उनका जीर्णोद्घार करवा कर यहां निजी पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था हो सके।

शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों की चर्चा करते हुए राजे ने कहा, वे हमारे इतिहास की साक्षी हैं। कु छ हवेलियों पर व्यक्तिगत मालिकाना हक है तथा पर्यटन विभाग इन व्यक्तियों से चर्चा कर इनके संरक्षण की भी पुख्ता व्यवस्था करें ताकि ये हवेलियां भी पर्यटकों के अवलोकन योग्य बन सके।

उन्होंने जयपुर के स्मारकों के रख-रखाव की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया कि आमेर किला प्रबंधन की योजना शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। भरतपुर की सुजानगंगा, संग्रहालय, धौलपुर के मचकु ण्ड वनविहार एवं तलाबेशाही पर्यटन स्थलों के रख-रखाव व जीर्णोद्घार के संबंध में भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में बताया गया कि धौलपुर मचकु ण्ड वनविहार का प्रबंधन, तालछापर वन्य अभयारण्य की तर्ज पर पीपीपी मोड़ पर करने की योजना है। इसके लिए वन विभाग को शीघ्र कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जयपुर के रवीन्द्र रंगमंच तथा अलबर्ट हॉल के रख-रखाव एवं इन्हें और खूबसूरत बनाने व आमेर किले के आस-पास हुए अव्यवस्थित निर्माण को नियंत्रित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विरासत संरक्षक माला सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् की सदस्य मीरा महर्षि, प्रमुख शासन सचिव वित्त सुभाष गर्ग, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन एस.के. अग्रवाल एवं पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

-

सरकार ने 21 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दी



नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को रक्षा क्षेत्र में बडे फैसलों की धमाकेदार शुरूआत करते हुए 21 हजार करोड़ के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी जिसमें जंगी पोतों, गश्ती जहाजों, स्वदेशी हेलीकाप्टरों और निजी क्षेत्र में सैन्य विमान के निर्माण की पहलकदमी भी शामिल है।
Govt gives go ahead to defence deals worth 21 thousand crores
रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में रक्षा खरीदारी परिषद (डीएसी) की तीन घंटे चली पहली मैराथन बैठक में इन खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। ये प्रस्ताव करीब छह महीने से लटके हुए थे क्योंकि डीएसी की बैठक फरवरी के बाद से बुलाई ही नहीं गई थी।

तीनों सैन्य प्रमुखों के अलावा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के प्रमुख और शीर्ष रक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में जेटली ने जिन खरीदारियों को मंजूरी दी उन पर स्वदेशी का ठप्पा है और अधिकांश उपकरण देश में ही बनाए जाएंगे। इन सौदों में पंद्रह पोतों, 32 हेलीकॉप्टरों और 56 परिवहन विमानों के प्रस्ताव शामिल हैं।

पोकरण में दो बच्चो की डूबने से मौत

पोकरण में दो बच्चो की डूबने से मौत

जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड में नाडी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। सूत्रानुसार दोनॊ बच्चे भाई बहिन थे।

बाड़मेर दबंग आयुक्त ने बदली शहर की फ़िज़ा ,करोडो की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

बाड़मेर दबंग आयुक्त ने बदली शहर की फ़िज़ा ,करोडो की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई


बाड़मेर शहर में लम्बे अरसे बाद युवा आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने अतिकर्मियो को आँखे दिखाई ,वर्ना बाड़मेर में आयुक्तों से मेल मिलाप कर भूमाफिया अपना कारोबार बड़झा ही रहे थे जिसमे आयुक्तों की चंडी खूब हुई ,मगर नए नियुक्त आयुक्त ने शुक्रवार को शहर से करोडो रुपयो की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करा बाड़मेर की जनता को भूमाफियो से राहत दी ,बाड़मेर की जनता को लम्बे अरसे बाद ऊर्जावान और निष्ठावान आयुक्त मिला। जोधाराम विश्नोई के पदभार ग्रहण से पहले नगर परिषद नरक परिषद बन गया था उनके पदभार ग्रहण के दस दिन बाद ही बाड़मेर शहर की गलियो में सफाई कर्मी दिखने लगे बाकायदा काम करते हुए ,नलियो और सडको की सफाई हुए अरसा बीत गया था ,बच्छो के लिए एक मात्र बगीचा महावीर पार्क में विकास कार्य शुरू होना बड़ी उपलब्धि हह। नए आयुक्त से बाड़मेर की जनता को अपेक्षाएं हैं जिन पर वो खरा उतरेंगे ,बाड़मेर शहर विकास के मामले में काफी पिछड़ा हैं ऐसा नहीं की विकास कार्य , विकास के करोडो रुपये के काम कागजो में पूर्ण हो गए ,कच्ची बस्तिया आज भी विकास को तरस रही हैं। शहर में अँधेरे का राज हैं ,आयुक्त शहर का भरमन करते हुए दिखे हैं अच्छा लगा ,जब अधिकारी अच्छा प्रशासक हो कार्मिक अपने आप सुधरते हैं ,मगर आयुक्त उन कार्मिको सेबचे जो आयुक्त को अपने आप में ढाल देने की कला में माहिर हैं।


बाड़मेर शहर में अभी काफी सरकारी जमीनो पर भूमाफियो का कब्ज़ा हैं ,इन कब्जो को हटाने का सहस भी दिखाना होगा ,महावीर नगर जैसे इलाके में दो करोड़ का सरकारी भूखंड अतिकर्मियो के कब्ज़े में हैं। ऐसे कई उदहारण हैं। खैर आशा हे सब अच्छा होगा ,


--

बाड़मेर सिवाना से छीना बायतु को दिया महाविद्यालय

बाड़मेर सिवाना से छीना बायतु को दिया महाविद्यालय 
Raje govt shuts 13 colleges opened by Gehlot govt
जयपुर। आखिरकार राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के चुनावी कॉलेजों पर ताला लगा ही दिया। गहलोत सरकार के आखिरी बजट में खोले गए 13 कॉलेजों के भविष्य को लेकर लंबे समय से ऊहापोह की स्थिति चल रही थी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को बजट बहस का जवाब देते हुए आनन-फानन में खोले गए 13 कॉलेजों को बंद करने की घोष्ाणा की दी।

सीएम ने कहा कि गहलोत सरकार ने इन कॉलेजों की घोष्ाणा अगस्त 2013 में की थी। इसलिए इन्हें श्ौक्षणिक सत्र 2014-15 से शुरू करना संभव नहीं है। क्योंकि कॉलेजों के लिए न तो भवन है और न ही स्टाफ। मुख्यमंत्री ने जिन चार नए कॉलेजों की घोष्ाणा की वे चूरू के राजगढ़, राजसमंद के देवगढ़, उदयपुर के झाड़ौल और बाड़मेर के बायतू में खोले जाएंगे। गौरतलब है कि बंद किए गए 13 कॉलेजों में राजगढ़ और देवगढ़ शामिल हैं। अब इन जगहों पर पुरानों की जगह नए कॉलेज खोले जाएंगे।

इन कॉलेजों पर लगा ताला
बंद किए गए कॉलेजों में राजकीय महाविद्यालय मांगरोल, कोलायत, डूंगरगढ़, खाजूवाला, राजगढ़, सिवाना, पहाड़ी, कामां, जहाजपुर, कुम्भलगढ़, सांचौर, देवगढ़ व राजकीय कन्या महाविद्यालय चूरू, शामिल हैं। जबकि धौलपुर के राजकीय कन्या महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय बाड़ी को इसी श्ौक्षणिक सत्र से शुरू किया गया है।

मंत्री नहीं बचा पाए अपने कॉलेज
चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के विधानसभा क्षेत्र चूरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय को बंद कर दिया गया है। इसी तरह कृçष्ा मंत्री प्रभुलाल सैनी के विधानसभा क्षेत्र अंता के राजकीय महाविद्यालय मांगरोल पर भी ताला लगा दिया गया। प्रभुलाल सैनी क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए मांगरोल कॉलेज को शुरू करने की मांग कर रहे थे।

दो कॉलेजों को रखा बरकरार
अशोक गहलोत सरकार के समय खोले गए चूरू के राजगढ़ व राजसमंद के देवगढ़ तहसील मुख्यालय पर खोले गए कॉलेजों को बरकरार रखा गया है।

-  

रोडवेज नहीं होगा बंद-मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रोडवेज को बंद करने और बस अड्डों का निजीकरण करने की आशंकाओं के बीच भरोसा दिलाया कि रोडवेज को बंद नहीं किया जाएगा और न हीं इसके कर्मचारियों की नौकरी पर कोई विपरीत प्रभाव पड़ेगा। राजे ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य रोडवेज के हालात सुधार कर इसे लाभ की स्थिति में लाना है। उन्होंने कहा कि रोडवेज को बंद करने और बस अड्डों के निजीकरण की आशंकाएं आधारहीन एवं तथ्यों से परे हैं।
Roadways not will be closed-CM

आरएसआरटीसी को बंद करने का कोई कार्यक्रम नहीं हैं। सरकार आरएसआरटीसी को और सशक्त बनाना चाहते हैं। आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक योजनाबद्ध रिफॉर्म लिंक्ड असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत डि नेशनलाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही राजस्थान स्टेट बस पोर्ट सर्विसेज कॉर्पोरशेन गठित कर रहे हैं। यह कॉर्पोरेशन एक पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग होगा, जिसको निजी हाथों में नहीं दिया जाएगा। राज्य परिवहन निगम भी अपनी ऑपरेशनल परफॉरमेंस सुधारने के उद्देश्य से अपनी बस फ्लीट में वृद्धि भी कर सकेगा एवं अपनी सेवाओं को प्रतिस्पर्घा माहौल में बेहतर बनाएगा, जिससे लोगों को सड़क परिवहन में सुरक्षा और सुगमता रहेगी।

आरएसआरटीसी को घाटे की स्थिति से उबारने के लिए बस स्टैण्ड की भूमियों की एवज में अतिरिक्त अंश पूंजी दी जाएगी। इस साल 360 करोड़ रूपए की अंश पूंजी देने का प्रावधान किया गया है। रिफॉर्म लिंक्ड असिस्टेंस कार्यक्रम के तहत आरएसआरटीसी की ऑपरेशनल परफॉरमेंस और प्रोफेटिब्लिटी सुधारी जाएगी। सरकार आरएसआरटीसी को घाटे की स्थिति से उबारने के लिए 10 करोड़ प्रतिमाह की सहायता भी देगी। नई बसों की खरीद पर कोई रोक नहीं हैं। आरएसआरटीसी सरकार की स्वीकृति लेकर नई बसें खरीद सकती है।