जैसलमेर को जवाहर कॉलोनी की सभापति अशोक तंवर ने दी सौगात।
आवासीय कॉलोनी मे कुल 42,8 55 आवेदन आए थे । लॉटरी प्रक्रिया के दौरान छह विडियो कैमरे लगाए गए और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी, ये सतत रूप से कार्य करते रहे , लॉटरी निकालने के लिए कांच के रोलिंग बॉक्स की व्यवस्था की गई । इस दौरान आठ टीवी पंडाल मे लगाए गए , जिनमे लॉटरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया । लॉटरी प्रक्रिया सुबह दस बजे से लेकर शाम तक चली । इस दौरान प्रशासन, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको को भी बुलाया गया।
बार-बार बदली तारीख
जैसलमेर मे जवाहरलाल नेहरू आवासीय कॉलोनी के भूखंडो की लॉटरी के लिए तीन बार तारीख निर्घारित की गई। लंबे इंतजार के बाद नगरपरिषद की ओर से गत 19 मई को प्रेस कांफ्रेस बुलाकर लॉटरी की तारीख 21 मई निर्घारित की गई। कुछ घंटे मे ही यह निर्णय बदल दिया गया और लॉटरी निकालने की तारीख 11 जून कर दी गई। इस संबंध मे यह जानकारी दी गई कि प्रस्तावित कॉलोनी के नक्शे में तकनीकी त्रुटियां होने से निर्धारित तिथि को लॉटरी निरस्त की गई है। इसके बाद नक्शे में तकनीकी त्रुटियां दूर कर आगामी 11 जून को लॉटरी की तारीख प्रस्तावित की गई। इसके बाद नगरपरिषद की ओर से 27 जून को आगामी तारीख दी गई। इस तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन भूखंड आवंटन कमेटी की बैठक के बाद यही निर्णय लिया गया कि इसी तिथि को लॉटरी निकाली जाएगी।
जैसलमेर के डेडानसर रोड पर बनने वाली इस कॉलोनी में कुल 1353 भूखंडो मे से 1097 भूखंड आवंटित होने है, जबकि 256 की नीलामी की जानी है। जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी मे भूखंड की कीमत 150 रूपए वर्ग फुट रखी गई है। योजना को कुल चार सेक्टरो मे विभाजित किया गया है और छोटे-बड़े कुल 1097 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से प्रस्तावित है। 30 गुणा 6 0 आकार के भूखंड सेक्टर ए मे 292, बी मे 128 , सी मे 228 व डी मे 96 सहित कुल 744 और 25 गुणा 50 आकार के सेक्टर एक मे 202 व सी मे 151 सहित कुल 353 भूखंड लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे। इस तरह कुल 1097 भूखंड लॉटरी से दिए जाएंगे।
लॉटरी के माध्यम से भूखंडो के आवंटन के क्रम मे 20 हजार तक की मासिक आय वाले वर्ग मे 25 गुणा 50 वर्ग फीट वाले भूखंड की कीमत 1 लाख 8 7 हजार 500 रूपए व पंजीयन राशि 10 हजार रूपए तय किए गए हैं। इस वर्ग के लिए 353 भूखंड रहेंगे। इसी तरह 20 हजार से ऊपर 45 हजार मासिक आय तक वाले वर्ग मे 30 गुणा 6 0 वर्ग फीट भूखंड की कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए व पंजीयन शुल्क 15 हजार रूपए तय किया गए हैं। इस वर्ग में 744 भूखंड रहेंगे।
किस वर्ग मे कितने आवेदन
1 - भूखंड की साइज 30 गुणा 60
अनुसूचित जन जाति 474
अनुसूचित जाति 1077
सामान्य 12972
नि:शक्त 220
सैनिक सामान्य वर्ग 1010
सैनिक अनुसूचित जाति 24
सैनिक अनुसूचित जनजाति 8
सरकारी कर्मचारी सामान्य 2409
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति 371
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जनजाति- 104
सरकारी कर्मचारी नि:शक्त 37
भूखंड की साइज 25 गुणा 50
अनुसूचित जन जाति 670
अनुसूचित जाति 2645
सामान्य 18935
नि:शक्त 340
सैनिक सामान्य वर्ग 28 8
सैनिक अनुसूचित जाति 9
सैनिक अनुसूचित जनजाति 6
सरकारी कर्मचारी सामान्य 1077
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति- 172
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जनजाति- 45
सरकारी कर्मचारी नि:शक्त 02
ऎसी है लॉटरी की तैयारी
कैमरो से कवरेज करने तथा लाइव प्रसारण की व्यवस्था
लॉटरी निकालने के दौरान पूनम स्टेडियम मे छह वीडियो कैमरे
लोगो की सुविधा के लिए छह स्क्रीन की सुविधा
केबल टीवी मे सीधे प्रसारण की सुविधा
लॉटरी बॉक्स मे भी निकलने वाले नंबरो पर एक कैमरे की नजर, ताकि निष्पक्षता को लेकर संशय नहीं हो।
लॉटरी निकालने का कार्य बच्चो के माध्यम से होगा
कॉच के बॉक्स मे लॉटरी के लिए रखी होगी पर्चियां
पूरी पारदर्शिता
भूखण्ड की लॉटरी प्रक्रिया की समूची तैयारियां कर ली गई थी है। प्रक्रिया मे पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी । पूनम स्टेडियम मे सुबह दस बजे से लॉटरी निकाली गयी , जैसलमेर की जनता को सौगात मिली। उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ।
-अशोक तंवर, नगरपरिषद सभापति, जैसलमेर -