अजमेर। राजस्थान में आगामी आम बजट में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बैठक में भाग लेने के लिए संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को बजट में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए फार्म दिया तथा उनसे सुझाव मांगे। बैठक के बाद खान ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आम कार्यकर्ताओं के सुझाव को अह्म मानती है और राज्य सरकार की रीति नीति में सबकी भागीदारी हो इसलिए उनसे राय ली जा रही है।
उधर, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात से नाराज थे कि बैठक में खान केवल फार्म देकर लिखित में सुझाव देने के निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही लौट गए। कार्यकर्ताओं ने रोष जताया कि खान महज 20 से 25 मिनट तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे और फार्म देकर चले गए। इस दौरान कई कार्यकर्ता अलग से बात करने का प्रयास करते रहे।
बैठक के लिए संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक में शामिल होने आए नावां नगरपालिका अध्यक्ष उतरचंद गहलोत ने इस खानापूर्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रकारों को बताया कि 200 से 300 किलोमीटर का सफर और पैसे खर्च करके आए कार्यकर्ता इससे अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को एक फार्म देकर सुझाव मांगे गए जो घर बैठे भी पूरा हो सकता था। गहलोत ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बने हुए सात माह गुजरने के बावजूद अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं जिसके कारण अधिकारी भी काम करना नहीं चाहते। इससे जनता में गलत संदेश भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों के पास भी समय नहीं है कि वे व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी क्षेत्रों की समस्याओं को समझें। ऎसी स्थिति में आलाकमान को हस्तक्षेप करना चाहिए।
बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार के छह माह के कार्यकाल को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास ऎसी कोई जादू की छड़ी नहीं कि जिसे घुमाते ही बदलाव आ जाए।
जनता ने हमें पांच साल का समय दिया है। इस अवधि में राजस्थान को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देवी मां और संतों के आशीर्वाद से नए राजस्थान का सपना साकार करेंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार को यहां रवींद्र ध्यान आश्रम में भारतीय गुरूभक्त मण्डल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित "संतों का साहित्यिक अवदान" विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।
राजे ने कहा कि राजस्थान का नाम यहां की धरोहर से निकलता है। ऎसे में इसे सुदृढ़ करने के लिए विशेष्ा प्रयास किए जाएंगे। संत-महात्मा जब तक साथ नहीं होते, तब तक राज्य आगे नहीं बढ़ सकता।
इस अवसर पर उत्तम स्वामी ने कहा कि जीवन में संत, पंत, मंत्र व ग्रंथ हो तो परमात्मा की कृपा बनी रहती है। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने की।
विशिष्ट अतिथि साहित्य परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवननाथ शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर, गुरूभक्त मण्डल के तपन भौमिक थे। संगोष्ठी में 16 प्रांतों के 40 साहित्यकार भाग ले रहे हैं। -
पणजी। देश की जर्जर आर्थिक हालत के लिए पिछली सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को साफ-साफ कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वह कडे कदम उठाने से कोई गुरेज नहीं करेंगे चाहे इसके लिए उन्हे जनता की नाराजगी क्यों न झेलनी पडे।
संसद के बजट सत्र के शुरू होने से कुछ ही पहले मोदी ने कहा कि हमें देश के हित में कड़े और साहसी फैसले लेने होंगे। उन्होंने पिछली सरकार और उसकी आर्थिक नीतियों को देश की जर्जर हो चली आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार वाले जब गए हैं तो कुछ भी नही बचा है सब खाली कर दिया और खोखला भी कर दिया।
उन्होंने कहा कि हम जो फैसला करेंगे वह सिर्फ और सिर्फ देश के लिए करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता देश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना है और यह बिना कडे कदम उठाये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बीमारी ऎसी है कि कड़वी दवाई तो देनी ही पडेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यह जानते हैं कि आने वाले समय में इस कारण काफी लोग उन्हें नापसंद भी करने लगेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि लोग वास्तविकता को समझेंगे और देश को फिर से एक आर्थिक ताकत बनाने में उनके साथ सहयोग करेंगे। मोदी यहां बाम्बोलिम में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर भी मौजूद थे।
मेादी ने केन्द्र के साथ साथ राज्यों को भी मजबूत बनाने पुरजोर वकालत की। उनका कहना था कि जब तक राज्यों में विकास नहीं होगा और वे मजबूत नहीं बनेंगे तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता। मोदी ने गोवा के साथ अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहाकि वह यहां चुनाव के दौरान प्रभारी रहे और इसके कारण उनके इस राज्य के साथ विशेष संबंध बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने इसके बाद मांडवी नदी पर नए पुल की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने में गोवा का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए। इससे देश की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
मोदी अब भी कैंपेन मोड में : कांग्रेस
यूपीए सरकार से विरासत में एक दिवालिया और जर्जर देश मिलने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि वे अब भी कैंपेन मोड में हैं और अब भी विश्वास नहीं कर पाए हैं कि वे एक सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, "वे देश के प्रधानमंत्री हैं उन्हें प्रधानमंत्री के जैसा व्यवहार करना चाहिए। विपक्ष के नेता जैसा नहीं।"
बाड़मेर समाज से बहिष्कृत व हुक्का-पानी बंद करने का आरोप
थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए कोर्ट से पेश किया इस्तागासा
बाड़मेर बालोतरा में समाज से परिवार को बहिष्कृत करने तथा हुक्का-पानी बंद करने का आरोप पीडि़त ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए एसीजेएम कोर्ट में पेश किए इस्तगासे में लगाए।
इस्तगासे में केहराराम पुत्र सवाराम प्रजापत निवासी खेजडिय़ाली हाल बालोतरा ने बताया कि मिसराराम व केसाराम पुत्र सवाराम प्रजापत उनके भाई है। उनके भाई मिसराराम की पुत्री माफीदेवी की शादी हड़मानराम पुत्र नेमाराम प्रजापत निवासी पारलू के साथ 6 वर्ष हिंदू रीति रिवाज से हुई थी, तब मिसराराम ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ससुराल पक्ष वाले माफीदेवी को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। इस पर माफीदेवी ने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित विभिन्न मुकदमे दर्ज करवाए, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा ससुराल पक्ष वाले माफीदेवी के साथ परिवारजनों को डरा धमका रहे थे और समाज से बहिष्कृत करने की नाराजगी रखने लगे। 12 अप्रैल 2014 को खेजडिय़ाली गांव में जोधपुर पट्टी चौताला (प्रजापत समाज के पंच) पुखराज पुत्र नारायण प्रजापत के घर एकत्रित हुए और आरोपी नेमाराम पुत्र उकाजी, चेनाराम पुत्र उकाजी, गोबरराम पुत्र हंसाजी, सुजाराम पुत्र परखाजी, हड़मानराम पुत्र पोकर, चैनाराम पुत्र गुणेश, पुखराज पुत्र नारायण, भंवरलाल पुत्र भगजी, रमेश कुमार पुत्र मिसराराम, प्रेमाराम पुत्र जसाजी, ओमाराम पुत्र सुजाराम, वीजाराम पुत्र राणाजी, मसराराम पुत्र करनाराम, रावताराम पुत्र चिमनाजी, कन्हैयालाल पुत्र केसाजी, शंकरराम पुत्र देराम प्रजापत, मूलाराम पुत्र स्वरुप, पुखराज पुत्र रामाजी, रूघनाथ पुत्र प्रभुजी, रावताराम पुत्र मेघाजी, गोपाराम पुत्र पोलाजी, मसराराम पुत्र छोगाजी, हेमाराम पुत्र अचलाजी, पोकरराम पुत्र हेमाजी, चतराराम पुत्र मूलाजी, कोहलाराम पुत्र लूंबाजी व हस्तीमल पुत्र मसराजी प्रजापत ने एकराय होकर उसे, उसके भाई मिसराराम, केसाराम के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया और हुक्का पानी बंद करने की लिखा पढ़ी की। इसके बाद प्रार्थी की माता के देहांतवास पर सभी आरोपी आए और परिवारजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
इसके बाद 27 मई को केहराराम घर के माता के देहांत पर आयोजित सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शोक सभा में दो आरोपी फिर आए और रीत-रस्म करने से रोका और अड़चन डाली। इस पर पीडि़त परिवारजन ने खूब मिन्नतें की, मगर किसी ने सुनवाई नहीं की और 2 लाख रुपए का आर्थिक दंड भुगतने का दबाव बनाया। पीडि़त ने मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
थाना क्षेत्र दूसरा होने से वापिस भिजवाया है
इस मामले में सारी घटना खेजडिय़ाली गांव की बताई गई है, जो समदड़ी थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए हमने इस्तगासा पुन: कोर्ट में भिजवा दिया है।
सुखाराम विश्नोई, सीआई, बालोतरा।
बधाल। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरूवार को गोलीबारी में राजस्थान का सपूत शंकरलाल बोचलियां सीमा पर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए थे। जयपुर जिले के बधाल गांव में शहीद जवान का पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम लाया गया। शाम को सैंकड़ों लोगों की नम आंखों के बीच शहीद की अंत्येष्टि की गई। शव के साथ आए मेजर अर्जुनप्रसाद ने बताया कि शंकरलाल 20वीं जाट रेजीमेंट में लांस नायक पद पर राजोरी सेक्टर में तैनात था।
वह गुरूवार सुबह ड्यूटी के दौरान गश्त करते समय सीमापार से किए गए विस्फोट की चपेट आने पर अन्य चार साथियों के सहित घायल हो गया था। जहां शंकर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शहीद का शव बाद में यहां लाया गया तो पिता नोपाराम, माता बिदामीए पत्नी सुमन और दिल्ली पुलिस में कार्यरत छोटे भाई धर्मपाल सहित परिजनों का रो.-रोकर बुरा हाल हो गया। शंकरलाल के छह वष्ाीüय पुत्र विकास है।
बंद रहे कस्बे के बाजार
शंकर के शहीद होने पर शोक में कस्बे के बाजार बंद रहे। तहसीलदार, थानेदार, पटवारी, सचिव व ग्रामीणों की मौजूदगी में शहीद की अन्त्येष्टि करवाई गई।
शहीद के पुत्र विकास ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान ईटावा सरपंच संतोष देवी शर्मा, बधाल सरपंच विजय सामोता, लूनियावास सरपंच मूलचंद, रेनवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ककरालिया, सचिव भगवानसहाय दूधवाल, राजीवगांधी बिग्रेड तहसील अध्यक्ष रमेश ताखर, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, सांसद जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धनसिंह, पूर्व केन्द्रीयमंत्री महादेवसिह खण्डेला, पटवारी मूलचंद रूण्डला, रामनिवास, एडीएम चतुर्थ वीरेन्द्रकुमार मीणा, तहसीलदार जगसिंह मीणा, मुख्यमंत्री के उपसचिव भागचंद बधाल, थानाधिकारी रेनवाल मदनसिंह, बधाल पुलिस चौकी प्रभारी सुंदरलाल, सचिव शैलेन्द्र पारीक आदि मौजूद थे। ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में सरकारी स्कूल का नामकरण शहीद के नाम करने की मांग की।
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।
मोदी सरकार के बजट में इनकम टैक्स छूट सीमा में बढ़ोतरी तय है। केंद्र सरकार आयकर में छूट की सीमा 2 लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर सकती है।
अगर ऎसा हुआ तो पांच लाख रूपये की सालाना आमदनी वाले कर्मचारियों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों की माने तो बजट में इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। जिसमें इसे बढ़ाकर 5 लाख रूपये तक की जा सकती है। हालांकि छूट की सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया दो-तीन चरणों में होगी लेकिन इसकी प्रक्रिया की शुरूआत इस बार के बजट में ही हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि आयकर अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत मिलने वाली छूट की सीमा मौजूदा एक लाख रूपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रूपये तक हो सकती है।
बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने बैंकरों, अर्थशाçस्त्रयों और उद्योग के प्रतिनिधियों सहित तमाम संबंधित समूहों से विचार-विमर्श के बाद यह ड्राफ्ट प्रपोजल तैयार किया है।
मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम की सह मालिक ने अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और व्यवसायी नेस वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उसने दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उससे छेड़छाड़ की, गाली दी और धमकी दी।
मरीन ड्राइव थाने के पुलिस सूत्रों ने बताया कि 39 वर्षीय प्रीति ने पुलिस में बीती रात शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 30 मई को 44 वर्षीय वाडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में उनसे छेड़छाड़ की।
तीस मई को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच खेला गया था।
कुछ समय पहले प्रीति और नेस वाडिया के बीच उनके पांच साल पुराने संबंध खत्म हो गए थे।
प्रीति ने बताया था कि अब उनके बीच कुछ नहीं है और नेस वाडिया के साथ वर्तमान में किसी तरह के रिश्ते में नहीं हैं।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी अमित शाह के सहयोगी रहे सुनील बंसल को भारतीय जनता पार्टी ने उपहार देते हुए उन्हे उत्तर प्रदेश भाजपा का संगठन महामंत्री बनाया है। इन्होंने राकेश जैन का स्थान लिया है, जिन्हें केंद्र में अहम जिम्मेदारी दिए जाने की सम्भावना है।
राजस्थान मूल के सुनील बंसल को लोकसभा चुनावों से कुछ समय पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भाजपा संगठन में काम करने के लिए भेजा गया था और उन्हें लोकसभा चुनावों में अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया गया था।
दो दिन तक दिल्ली में चली प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक के समापन पर शुक्रवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाए जाने की घोषणा की। बंसल मूलत: जयपुर जिले के कोटपूतली के रहने वाले हैं और लम्बे समय तक प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में विभिन्न पदों पर काम किया था।
चुनाव के दौरान बंसल ने अपनी युवा टीम के साथ एक अहम भूमिका अदा की थी। इनके युवा टीम से भाजपा के पदाधिकारी समेत संघ परिवार भी काफी संतुष्ट रहा। उप्र में भाजपा गठबंधन के 73 सीटें मिलने के बाद तय माना जा रहा था कि आने वाले समय में बंसल को प्रदेश में एक अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के देशभर के प्रदेश संगठन महामंत्रियों की दिल्ली में दो दिवसीय बैठक थी। बैठक के अंतिम दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने फेरबदल करते हुए सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री घोषित किया।
बंसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक हैं। इसके पूर्व वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री रहे। अभाविप में बंसल को कुशल संगठक तथा छात्रसंघ चुनाव लड़ाने का विशेषज्ञ माना जाता रहा। अभाविप का दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लगातार विजयी होने का श्रेय भी इन्हीं को मिलता है। सौम्य और कठोर परिश्रम के नाते इनकी एक अलग पहचान बनी है।
आरएसएस की योजनानुसार इन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश प्रभारी अमित शाह के सहयोगी के नाते उप्र भेजा गया। बंसल ने कम समय में अपनी कार्यशैली से काफी लोगों को प्रभावित किया।
बंसल लोकसभा चुनाव में लगभग चार माह तक पूरी टीम के साथ कड़ी मेहनत कर पार्टी की रणनीति को अंजाम देने में सफल रहे। इन्होंने पार्टी की चुनावी रणनीति को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाया और इनके चुनावी सर्वे के दावे भी करीब-करीब सटीक रहा। -
नई दिल्ली। कहते है जब अच्छे दिन आते है तो एक के बाद एक अच्छी खबरें आती है। ऎसा ही हो रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ।
लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं।
नरेंद्र मोदी का नाम जल्द ही गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है।
नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा चुनावी रैली संबोधित करने वाले नेता बन सकते हैं।
आगरा-बेस्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑर्गेनाइजेशन ने गिनीज रिकॉर्डस कमिटी को मोदी का नाम भेजा है। कमिटी ने मोदी की रैलियों पर डेटा मांगा है।
बेस्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. पार्थसार्थी सेन शर्मा ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि हमारे ऑर्गेनाइजेशन ने लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमेरिका और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड को लिखा है।
उन्होंने बताया कि मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 1800 से भी ज्यादा चुनावी रैलियां की थीं। इनमें 3डी होलोग्राफिक तकनीक भी शामिल है।
बाड़मेर फर्जी पहचान देने वालों को जेल
बाड़मेर पाक में हो रहे अत्याचार से तंग आकर भारत में शरण लेने वाले एससी के व्यक्ति को भारत में भी सुकून नसीब नहीं हो रहा। सन पैंसठ एवं इकहत्तर में पाक छोड़कर भारत बसने वालों को केंद्र सरकार ने विस्थापितों को बॉर्डर क्षेत्र में जमीन आवंटित की थी, ताकि पाक से होनेवाले खतरे को काफी हद तक कम किया जा सके। पाक विस्थापित हरलाल पुत्र आलम मेघवाल को सरकार ने पचास बीघा आवंटित की थी। इसके बाद उसने अपनी जमीन ठाकराराम जाट को पांती पर खेती करने के लिए दी। इस बीच ठाकराराम ने सरकारी कारिंदों एवं तत्कालीन सरपंच से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद के एससी के दस्तावेज बनवाए। फिर खातेदार को पांती लेखान करवाने के नाम से बाड़मेर लाया जहां से उसने जमीन बेचान लिखवाकर रामसर तहसील में रजिस्ट्रेशन करवाया दिया। इसमें फूसाराम एवं आत्माराम ने ठाकराराम के मेघवाल होने के तस्दीक दी थी। जमीन बेचान का नामांतरण तत्कालीन पटवारी सवाई सिंह एवं सरपंच पदमाराम ने म्यूटेशन खोला था।
फर्जी दस्तावेज
इस आशय को लेकर पाक विस्थापित परिवार ने 2013 में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फूसाराम व आत्माराम को एससीएसटी कोर्ट बाड़मेर में पेश किया जहां पर झूठी पहचान देने के गम्भीर आरोप में विशिष्ट न्यायाधीश एमआर सुथार ने जेल भेजने के आदेश दिए। राज्य की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक कमाल खान एवं आरोपी की ओर से महेन्द्र रामावत व दलपत सिसोदिया ने पैरवी की।
ञ्च पाक से विस्थापित एससी के व्यक्ति की जमीन हड़पने का मामला
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सेना मुख्यालय में जाकर देश की सरहदों की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना और सेना की तैयारियों एवं तात्कालिक जरूरतों की जानकारी ली।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने सेना के आपरेशनल ब्रीफिंगरूम यानी वाररूम में करीब दो घंटे चली बैठक में रक्षा मंत्री अरूण जेटली, रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री को वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य से अवगत कराया।
सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर एवं पूर्वाेत्तर में अंदरूनी सुरक्षा हालात की भी विस्तार से जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख से किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जनरल बिक्रम सिंह से सेना की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी पूछा। इस बैठक में सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री देश की रक्षा तैयारियों को लेकर बेहद गंभीर है तथा वह इसे सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय मानते हैं। उल्लेखनीय है कि यह बैठक ऎसे समय हुई है जब पाकिस्तानी सेना की दो दिन से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार से इस ओर फायरिंगं जारी है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है।
गत 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के समय के भारत पाकिस्तान संबंधों के धागे लेकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई थी लेकिन भारत का हमेशा से मानना रहा है कि नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति एवं स्थिरता द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिये जरूरी है। यह आपसी विश्वास के बहाली की पूर्वशर्त भी है।
भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत की नीति हमेशा से पड़ोसी देशों के साथ सौहाद्रü पूर्ण शांतिपूर्ण एवं वस्तुनिष्ठ हों। सीमा पर गोलाबारी की घटनाओं से आपसी विश्वास बहाली के उपायों पर असर पड़ता है।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के मलवा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करते हुए तीन युवकों ने अपनी चचेरी बहिन के साथ बलात्कार किया। आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया किचांदपुर निवासी तीन युवकों ने अपनी नाबालिग चचेरी बहिन के साथ बलात्कार किया और बालिका के बेहोश हो जाने पर वे वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
ननिहाल में 5 साल की बच्ची से बलात्कार
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र में गुरूवार रात एक अबोध बालिका के साथ एक युवक ने दुराचार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ की रहने वाली पांच साल की बालिका अपने पिता के साथ अपने ननिहाल देवकली गांव शादी में आई हुई थी। घर में सो रही इस बालिका के साथ देर रात दीपक नामक युवक ने बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर आए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे मारा पीटा लेकिन वह भीड़ को चकमा देकर भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला का शव मिलन से सनसनी
उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के शिवराजपुर क्षेत्र में शुक्रवार पूर्वान्ह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार जीटी रोड से कुछ दूर सेठी ढाबे के निकट आम के पेड़ों के पास सुबह करीब नौ बजे करीब 35 वर्षीय एक महिला का शव पड़ा मिला। इस महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
छेड़खानी करने वालों को भेजा जेल
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मण्डल के अन्र्तगत महोबा जिले के बेलाताज रेलवे स्टेशन पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर एवं उसके एक साथी के खिलाफ पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। सहायक स्टेशन मास्टर मुन्नीलाल अपने एक मित्र उमेश श्रीवास के साथ गुरूवार शाम जैतपुर कस्बे में अजनर रोड पर स्थित व्यवसायी के यहां गया था। व्यवसायी बबलू की पत्नी गीता जब उसे खाना परोस रही थी तो मुन्नीलाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
महिला के चीखने पर उसके पति ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने होटल के बिल का भुगतान भी नहीं किया। सिंह ने बताया कि इस हंगामे की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुन्नीलाल को उसके साथी सहित दबोच लिया। दोनों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया है। पीडित महिला की तहरीर पर कुलपहाड़ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। -
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना के भनभौरा गांव में अपराधियों ने एक युवक के हाथ की दसो उंगली काट डाली और विरोध करने पर आंख में तेजाब डाल दिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के शानिचरा गांव निवासी 18 वर्षीय विकास यादव जब गुरूवार रात भनभौरा गांव से अपने गांव लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर घेर लिया। इसके बाद अपराधियों ने तेज हथियार से विकास के दोनों हाथ की दसों उंगली काट डाली।
सूत्रों ने बताया कि विरोध करने पर अपराधियों ने विकास की दोनों आंख में तेजाब डाल दी। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने विकास को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ बिथानथाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक (रोसड़ा) गिरिन्द्र मोहन कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी कुंदर कुमार सशस्त्र बल के साथ कैंप कर रहे है। -
आसुलाल जैन के निधन से जैन समाज में शोक की लहर
बाड़मेर जैन समाज के में अहम योगदान देने वाले श्री आसुलाल जैन के निधन से समाज में शोक की लहर फेल गयी , श्री जैन कुछ दिनों से बीमार थे ,गुरुवार रात्रि उनका निधन हो गया ,शुक्रवार को उनका सेकड़ो लोगो की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,नाकोड़ा अध्यक्ष अम्रतलाल जैन सहित जैन समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित रहे। … श्री जैन रेलवे में अभियंता के पद पर अपनी सेवाए देने के बाद जैन समाज के विकास में अपना जीवन लगाया ,ब्रहमसर ट्रस्ट जैसलमेर के आजीवन ट्रस्टी थे ,साथ ही बाड़मेर में जैन मंदिर कल्यान पूरा के आप अध्यक्ष भी रह चुके है उन्होंने समाज के विकास में अपना अतुल्य योगदान दिया ,श्री जैन के निधन से जैन समाज सहित अन्य समाजो में भी लहर फेल गयी ,जैन पिछले दिनों से बीमर थे ,गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली श्री जैन ब्यासी वर्ष के थे।
उज्जैन। सोशल नेटवर्किग साइट पर ऎसा भी हो सकता है इसका शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा।
सिंगापुर की एक लड़की ने उज्जैन के युवक के साथ ऎसा काम किया जिससे उस युवक के होश उड़ गए।
लड़की ने पहले तो नेटवर्किग साइट पर उससे दोस्ती की फिर उसे झांसा देकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया।
अब युवती ने लड़के से 500 डॉलर ऑनलाइन मांगे जिससे युवक घबरा गया। लड़की ने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की भी धमकी दे डाली।
घबराया युवक दौड़ते हुए नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां उसने अपनी पीड़ा सुनाई। हालांकि लिखित शिकायत नहीं की गई है।
मामला नानाखेड़ा क्षेत्र के युवक का है। युवक ने टीआई विवेक कनौडिया को बताया कि कुछ माह पहले सोशल साइट्स पर उसकी दोस्ती एक सिंगापुर की रहने वाली लड़की से हुई थी।
वीडियो चैटिंग के जरिए लड़की ने उसे कपड़े उतरवाने को राजी किया और न्यूड वीडियो बना लिया। उसके बाद लड़की ने धमकी दी कि अगर वह 500 डॉलर नहीं देता है तो वह उसे इंटरनेट पर अपलोड कर देगी।
कनौडिया ने बताया कि मौखिक शिकायत के बाद युवक व उसके परिजन लिखित में आवेदन देने का कहकर लौट गए, लेकिन बाद में नहीं आए। पुलिस ने युवक को सलाह दी है कि वह लड़की को पैसे न दे। -