शुक्रवार, 13 जून 2014

बाड़मेर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा


 Caught a truck full of illegal alcohol

 बाड़मेर गुड़ामालानी क्षेत्र के नगर रागेश्वरी पुलिस ने नाकाबंदी कर गुरूवार सुबह मेगा हाईवे पर टोल प्लाजा के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर भारी मात्रा में चंड़ीगढ़ निर्मित शराब बरामद की।

पुलिस ने ट्रक मे भूसे के कट्टों के नीचे छुपाकर पंजाब से गुजरात ले जा रही अंग्रेजी शराब के 920 कार्टन जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। शराब की कीमत 35 लाख रूपए बताई जा रही है।

जिला पुलिस अधिक्षक के मेगा हाईवे के रास्ते अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के निर्देश पर रागेश्वरी पुलिस थाना प्रभारी उम्मेदसिंह के नेतृत्व में एएसआई शेराराम ने अपनी टीम के साथ गुरूवार रात्रि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगाने की कोशिस की। पुलिस दल ने ट्रक का पीछा कर नगर टोल प्लाजा पर ट्रक को रूकवाकर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने ट्रक चालक कुलदीपसिंह पुत्र सुस्सासिंह सिख्ख नगरडाला (गुरूदासपुर) व जहांगीर सिंह पुत्र हरनद सिंह सिख्ख निवासी गुरूदासपुर (पंजाब) को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की । -

पिंकी को पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया

जयपुर। डीजीपी सहित अन्य पुलिस अफसरों को धमकी भरे मैसेज भेजने की आरोपी पिंकी जांगिड़ ने खुद के बचाव के लिए भी पहले ही रास्ता बनाने की कोशिश की थी। कंपनी के मालिक से लेकर अन्य सहकर्मियों को अश्लील मैसेज व फोटो भेजे जाने के मामले में उसने भी चौमूं थाने में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पास भी ऎसे मैसेज भेजे गए हैं।
Pinky taken by the police remanded 
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवती को एबीएस मोटर्स में वित्तीय अनियमितता होने पर सितम्बर, 2013 में नौकरी से निकाला गया था। तब किसी तरह के विरोध या शिकायत की बात नहीं हुई। फरवरी 2014 में उसने अलग-अलग मेल आईडी और फोन नंबरों से कंपनी मालिक से लेकर सहकर्मियों तक को अश्लील मैसेज भेजे थे। 27 फरवरी को व्यवसायी राजेश ढाका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि पिंकी ने 24 फरवरी को ही चौमूं में आईटी एक्ट में एफआईआर करा दी थी। चौमूं थानाधिकारी चिरंजीलाल के मुताबिक इसमें राजेश ढाका, युसुफ, कम्पनी के डायरेक्टर आरिफ खान तथा अमीन खान आदि को नामजद कराया था। आरोप था कि उसे अश्लील व अभद्र एसएमएस भेजे गए। दोनों मामले एक जैसे होने और एक ही सूत्र से जुड़े होने पर जांच झोटवाड़ा भेज दी गई थी। - 

इतिहास न बन जाएं धरोहरें!

जैसलमेर।कलात्मक सुंदरता के बूते विश्वस्तरीय ख्याति अर्जित कर चुका ऎतिहासिक गड़ीसर तालाब इन दिनो उपेक्षा का दंश झेल रहा है। जैसलमेर स्थित गड़ीसर तालाब की बंगलियां, घाट और छतरियों की सीढियां व पटि्टयां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। इसके अलावा गड़ीसर में बनी विभिन्न बगेचियों में बनी कलात्मक छतरियों के छज्ो व दीवारें ढहने की स्थिति में पहुंच रही हैं। तालाब पर बने विभिन्न घाटों की सीढियां भी टूट कर अलग हो गई है।

Heritage not become history 
गौरतलब है कि तालाब की सफाई, झाडियो की कटाई व क्षतिग्रस्त बंगलियो व घाटो के सुध लेने का यही सही समय है। बारिश के मौसम के पूर्व इस ओर ध्यान देने के साथ क्रियात्मक प्रयास की भी जरूरत है, लेकिन यह निराशाजनक है कि पर्यटन स्थलो के सौंदर्यीकरण के लिहाज से इस ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है। इन दिनाें गर्मी का मौसम चल रहा है। भीषण गर्मी के कारण पानी सूखने से तालाब का पैंदा अब नजर आने लगा है। चंद दिनो बाद पर्यटन सीजन का एक बार फिर आगाज होगा, लेकिन गड़ीसर की सुध लेने की किसी को याद नहीं आई है।


गंदगी का राज


पहले जहां गड़ीसर की कलात्मक छतरियों के साथ यहां की सफाई व स्वच्छता के उदहारण दिए जाते थे, वहीं अब इस ऎतिहासिक सरोवर पर गंदगी व अव्यवस्था का राज है। यहां के घाटों व बरामदों में गंदगी और शराब की खाली बोतले व उगी घास तालाब की सुन्दरता पर ग्रहण साबित हो रही हैं।

सैलानियों में मायूसी


जैसलमेर के गड़ीसर तालाब की कलात्मक छतरियों को निहारने विदेशों से हर साल हजारों सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन यहां फैली गंदगी और दुर्दशा का शिकार बंगलियों को देखकर वे मायूस नजर आते हैं।

संरक्षण की दरकार


जैसलमेर के गड़ीसर तालाब पर बनी बंगलियों व छतरियों को समय रहते संरक्षित करने की दरकार है। संरक्षण के अभाव में आने वाले समय में यहां की कलात्मक बंगलियां व छतरियां इतिहास के पन्नों में दफन हो, इससे पहले इनका अस्तित्व बचाने का प्रयास करने की जरूरत है। -

बार में नाच कर पेट भरने वाली बालाओं को लगा एक और झटका -

मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने डांस बार प्रतिबंध अधिनियम की उन कानूनी खामियों को दूर करने के लिए उसमें संशोधन संबंधी मसौदा विधेयक को आज मंजूरी दे दी, जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार पर रोक संबंधी वर्ष 2005 के सरकारी आदेश को खारिज कर दिया था।

ban on dance bar to be continued 
इस विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद मुंबई एवं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डांस बारों पर पाबंदी जारी रहेगी और अब इसके दायरे में तीन-सितारा एवं पांच सितारा होटल भी आएंगे।

सरकार का यह कदम उन हजारों बार बालाओं और डांस बार से जुड़े अन्य लोगों के लिए झटके की तरह है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर अपनी जीविका प्राप्त करने की आस लगाई थी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि संशोधन के अनुसार तीन सितारा और पांच सितारा होटलों में भी डांस पर प्रतिबंध रहेगा।

राज्य के गृह विभाग ने अधिनियम की धारा 31 और 32 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।

वर्ष 2005 में राज्य में बार में डांस पर रोक लगा दी गयी थी लेकिन तीन सितारा और पांच सितारा होटलों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया था। पिछले साल जुलाई में जब इस प्रतिबंध को सुपईीम कोर्ट में चुनौती दी गयी तब सरकार इस भेदभाव का बचाव नहीं कर पायी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी आदेश को खारिज कर दिया।

अब संशोधन विधेयक विधानसभा के वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकता है। 

प्रेमी युगल ने लगाई गुहार


The couple had pleaded boyfriend
अजमेर।प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती ने गुरूवार को एसपी महेन्द्रसिंह चौधरी को ज्ञापन देकर परिजन से सुरक्षा की गुहार लगाई। ऊसरी गेट नवाब का बेड़ा निवासी चेतन कुमार व आदर्श नगर गणेश नगर निवासी सपना ने ज्ञापन में बताया कि उन्होंने 28 जनवरी को नया बाजार आर्य समाज संस्था में विवाह कर लिया है। इसके बावजूद सपना के परिजन उसे डरा-धमका कर ले गए और मारपीट की। सपना के मुताबिक उसके परिजन चेतन को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

गुरुवार, 12 जून 2014

बहुत याद आते हैं गजल सम्राट मेहदी हसन

मौहव्बत करने वाले कम न होंगे तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे। मेहंदी हसन की गायी यह प्रसिद्ध गजल आज हकीकत बन गयी है। पाकिस्तान के कराची शहर मे पूरी दुनियां में अपने चाहने वालों को 13 जून 2012 को अलविदा कहते हुए मेहंदी हसन इस दुनिया से रूखसत हो गए। आज उनकी गायी हुई गजलें ही हम सब के जहन में जिंदा है।
Miss the ghazal king Mehdi Hassan on his death anniversary 
दिल को छू जाने वाली सुरीली आवाज के धनी हसन साहब का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लूणा गांव में 18 जुलाई 1927 को हुआ।

हसन साहब को आज जैसे पाकिस्तान में याद करते है उसी प्रकार से लूणा के लोग भी याद करते है। हसन साहब मादरे वतन के दीदार की ख्वाहिश दिल में लिए ही दुनिया से रूखसत हो गए। मेहंदी हसन कहते थे कि बुलबुल ने गुल से, गुल ने बहारों से कह दिया, एक चौदहवीं के चांद ने तारों से कह दिया, दुनिया किसी के प्यार में जात से कम नहीं, एक दिलरूबा है दिल में, तो हुरों से कम नहीं।

उनके गले से निकले यह शब्द हर प्यार करने वाले की आवाज बन जाते हैं। उनकी गजलों ने जैसे लोगों के अन्दर का खालीपन पहचान कर बडी खूबी से उस खालीपन को भर दिया। न किसी की आंख का नूर हूं, न किसी की दिल का करार हूं, जो किसी के काम न आ सके, मैं वो एक मुश्ते गुबार हूं कहते, कहते मेहंदी हसन साहब एक बडी बात कह जाते हैं।

तन्हा-तन्हा मत सोचाकर, मर जाएगा मर जाएगा, मत सोचाकर..। उनके जाने के बाद हम कह देते हैं कि लो... अब हम नहीं सोचेंगे। पर आपने तो हमें जिन्दगी भर सोचने का सामान दे दिया। आज हसन साहब की पुण्य तिथि पर उनकी यादें उनके चाहने वालों की आंखें फिर गमगीन कर गई। 

तो एक हफ्ते बाद संपूर्ण उत्तर भारत में होगा ब्लैकआऊट!

नई दिल्ली। लगता है बिजली की भारी कमी से पहले से ही जूझ रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में बिना बिजली के रहने की आदत डालनी होगी। एक हफ्ते बाद यहां पर बिजली का स्टॉक खत्म हो जाएगा।
complete northern india will be in blackout 
बताया जा रहा है कि उत्तर भारत को बिजली सप्लाई करने वाले ज्यादातर बिजली प्लांट के पास सिर्फ 4 से लेकर 7 दिनों तक का ही कोयला बचा है। इससे उत्तरी ग्रिड के फेल होने का खतरा पैदा हो गया है।

बुरी खबर यह है कि इन पावर प्लांट के पास कोयले का कोई स्टॉक नहीं है। 21 पावर प्लांट के पास सिर्फ 4 दिनों का ही कोयला बचा है, जबकि 15 प्लांट के पास 7 दिन का कोयला है।

देश के ये 36 पावर प्लांट 55 हजार मेगावाट बिजली पैदा करते हैं, जो देश की कुल जरूरत का 20 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्‍ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बिजली संकट जारी है। कई जगह ग्रिड में मरम्‍मत होने और बिजली की सप्‍लाई न होने की वजह से घंटों बिजली काटी जा रही है, जिससे लोग त्रस्‍त हैं। बिजली की बेहिसाब कमी चिलचिलाती गर्मी की तपिश और बढ़ा रही है। -

कोर्ट ने दाऊद और छोटा शकील को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को समन भेजा है।

कोर्ट ने दोनों को एक केस के चलते 16 अगस्त तक की मोहलत दी है।

court send summan to underworld don dawood ibrahim and chhota shakeel 
कोर्ट की ओर से अखबार में ऎसा विज्ञापन भी छपा है, जिसमें दोनों को 16 अगस्त तक अपना पक्ष रखना होगा।

कोर्ट ने दिल्ली के राष्ट्रीय अखबार में एक इश्तेहार जारी किया है जिसमें दोनों के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और तीन लोगों के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया था।

छोटा शकील और दाऊद का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी आया था।

दाऊद और छोटा शकील के अलावा कोर्ट ने पाकिस्तान के जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और ऎहतेशाम के नाम भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।

देश की जांच एजेंसियो को कई मामलों में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की तलाश है। - 

रेप मामले में कोर्ट ने केन्द्रीय मंत्री निहालचंद को भेजा नोटिस -



जयपुर। महिला से दुष्कर्म मामले में केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है।

court send notice to central minister nihalchand in a rape case 
 एडीजे कोर्ट ने गुरूवार को निहालचंद सहित 17 आरोपियों को नोटिस जारी किया है।

वर्ष 2011 में पीडित महिला ने वैशाली नगर थाने में निहालचंद समेत 17 हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने जांच में मामले को फर्जी पाया और वर्ष 2012 में एफआर लगाकर कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी।

लेकिन पीडिता ने 28 जनवरी 2013 को एफआर को कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किए है।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है।

एडीजे कोर्ट ने पीडिता की रिविजन याचिका पर यह आदेश दिया है।

आपको बता दें कि महिला की ओर से दायर याचिका को पहले ही न्यायिक मजिस्ट्रेट झूठा बताते हुए खारिज कर चुके है।

मामले में निहालचंद के अलावा पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, राजस्थान विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज, तत्कालीन एडिशनल एसपी अनिल राव और एसएचओ महावीर सिंह सहित परिवादिया का पति ओम प्रकाश गोदारा और देवर राजकुमार गोदारा भी शामिल हैं।

वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता अश्वनी बोहरा ने बताया कि परिवादिया की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।

आई ऐ एस में चयन , थार की बहू सहित चार ने किया देश में नाम रोशन


 आई ऐ एस में चयन , थार की बहू सहित चार ने किया देश में नाम रोशन
 


-डाॅ. सीमा बिश्नोई  ,चक्रवर्ती सिंह राठोड़ मारुड़ी,रश्मि चोधरी, भंवर लाल डेलू का आईएएस में चयन
बाड़मेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के गुरूवार को घोषित परिणामों में बाड़मेर जिले की होनहार बेटी और बहू ने देश में थार का नाम रोशन किया है।वहीं चक्रवर्ती सिंह राठोड़ मारुड़ी,रश्मि चोधरी, भंवर लाल डेलू का भी भारतीय प्रशासनिक सेवा हुआ। थर में चार जनो का चयन होने से ख्ुाशी की लहर हैं ,सिणधरी ब्लाॅक में आड़ेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डाॅ. सीमा बिश्नोई ने आईएएस मैन के परिणामों में 580 रैंक हासिल की है। डाॅ. बिश्नोई के पति डाॅ. कुणाल बिश्नोई भी चिकित्सा विभाग में नियुक्त हैं और वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़ाणा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ. सीमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिश्नोई की पुत्र वधु हैं। उनके ताउ ससुर सुखराम बिश्नोई वर्तमान में सांचैर से विधानसभा सदस्य (एमएलए) हैं।
डाॅ. सीमा बिश्नोई ने अपनी कायमाबी का श्रेय अपने नाना-नानी, माता-पिता, सास-ससुर, भाई व पति सहित अन्य परिजनों का देते हुए बताया कि वे बचपन से ही देश की सेवा करना चाहती थीं और इसी कारण उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान समाज सेवा करते हुए आईएएस की तैयारी की और सफलता मिली। अब आगे भी प्रशासनिक पद पर रहते हुए देश की सेवा उत्कृष्टता के साथ कर सकूंगी। सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम ने जिले की अन्य बहू-बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर तैयारी और मेहनत के जरिए उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाना चाहिए ताकि थार का नाम देश-दुनिया में रोशन हो सके। उन्होंने बताया कि डाॅ. सीमा शुरू से ही मेघावी छात्रा रहीं और वे हर परीक्षा में अव्वल रहती थी। डाॅ. सीमा का जन्म पोकरण, जैसलमेर मंे हुआ, जहां इनका पीहर है।

बीएसएनएल का अनोखा इंटरनेट प्लान, कभी नहीं होगा खत्म -

नई दिल्ली। भारतीय दूर संचार कंपनी ने उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा दिया है।
bsnl launches unlimited data plans for postpaid users  
सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल कंपनी ने गुरूवार को एक बड़ा फैसले लेते हुए पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो अनलिमिटेड डाटा प्लान शुरू किए हैं।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस प्लान को पूरे देश में लागू किया जाएगा। कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा जम्मू-कश्मीर में लागू किया है।

कंपनी ने ग्राहकों को 240 और 340 रूपए मासिक के शुल्क पर अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल की अनुमति दी है। हालांकि इन पैक में एक जीबी तथा 2जीबी डेटा इस्तेमाल के बाद स्पीड 80 केबीपीएस रह जाएगी।

बीएसएनएल ने यह डाटा प्लान पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए जारी किया है। - 

अब मुरादाबाद में रेप के बाद पेड़ पर टांगा लड़की का शव -



नई दिल्ली। यूपी में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मुरादाबाद जिले के राजीवपुर मिलक गांव में 16 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला है।

Now in moradabad, Woman Allegedly Raped by Cop Inside Police Stationपरिवार वालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया। पीडिता बुधवार रात घर से गायब थी। गांव के लोगों ने शव को पेड़ पर लटका देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीडिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी गुलाब सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच हर एंगल से करने के लिए कहा गया है। पीडित परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले को जल्द सुलझाने के लिए सभी संभावित जानकारियां एकत्रित कर रही है।

रेप को नॉर्मल रूटीन है: डीजीपी

इस बीच यूपी के डीजीपी ने रेप की बढ़ती वारदातों को लेकर असंवेदनशील और विवादित बयान दिया है। डीजीपी एएल बनर्जी का कहना है कि रेप की घटनाएं तो हर साल होती है। इसमें नया क्या है? यह नार्मल रूटीन है। लॉ एंड ऑर्डर एजेंसियां इसलिए ही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी के बयान की कड़ी निंदा की है। महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ऎसा बिल्कुल नहीं है कि बलात्कार रोके नहीं जा सकते,दिक्कत तो यूपी पुलिस के साथ है।

बुधवार को भी मिला था पेड़ पर लटका शव

बुधवार को बहराइच में शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए महिला की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया था। पीडिता के पुत्र का कहना है कि उसकी मां ने स्थानीय शराब माफिया की पुलिस में शिकायत की थी।

बदायूं में 27 मई को दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। सामूहिक बलात्कार के बाद दोनों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दोनों के शव आम के पेड़ से लटका दिए गए थे। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। पीडित परिवारों ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग की थी।

पीटीईटी का परिणाम घोषित, बीएड कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता खुला -



जोधपुर। बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीटीईटी का परिणाम बुधवार रात जारी किया गया।

Rajasthan ptet 2014 result declaredआट्र्स में भीलवाड़ा के योजेन्द्र सिंह राठौड़, साइंस में नागौर के राजेन्द्र सींवर और रिंकराम मीणा ने तथा कॉमर्स में अजमेर के सत्यप्रकाश इंदौरिया ने मेरिट में प्रहला स्थान हासिल किया है।

बाड़मेर के पंचपदरा मूल निवासी और हाल पंचवीं रोड जोधपुर निवासी पीराराम ने साइंस वर्ग में दूसरी मेरिट हासिल की। 

कटारिया इस तरह बदलेंगे राजस्थान के लोगों का भाग्य -



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि जनता से जुड़ाव के लिहाज से पंचायतीराज विभाग सबसे बड़ा है। प ंचायतीराज मंत्री के रूप में मैं जितने लोगों की मदद और उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकता हूं। पंचायतीराज लाखों लोगों की जिंदगी बदलने का मिशन है।

Gulab Chand Kataria made schemes to develop citizen`s lifeभविष्य के लिए क्या प्लांनिग है?

पंचायतीराज मंत्री के रूप में क्या नहीं है मेरे पास। 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतें, 12 हजार करोड़ का बजट, 1.20 लाख जनप्रतिनिधि, आधे शिक्षक, मिड-डे मील, मनरेगा और 5 विभाग।

इस लिहाज से मैं प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकता हूं। मेरे हिसाब से पंचायतीराज में काम करने का बहुत स्कोप है। वर्षे से गांवों के विकास की रफ्तार बेहद धीमी है। विकास में तेजी लाकर राजस्थान के गांवों की दशा बदलेंगे।

शिक्षा विभाग स्कूलों को पंचायतीराज से वापस ले रहा है, क्या कहेंगे?

स्कूल वापस लिए जाएंगे, तो पंचायतीराज विभाग को क्या फर्क पड़ेगा। एक सिरदर्द कम होगा। पंचायतीराज से शिक्षा विभाग वापस लेना इतना आसान नहीं है। इसका फैसला राज्य सरकार को करना है। पंचायतीराज के स्कू लों के लिए नोडल एजेंसी शिक्षा विभाग है।

उपलब्घियां?

पंचायतीराज विभाग के पास मॉनिटरिंग और फंड खर्च करने की इच्छाशक्ति की कमी है। वित्तीय वर्ष 2012-13 में 30 फीसदी फंड का उपयोग हुआ था। हमारी सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा 54 प्रतिशत तक पहुंच गया। मौजूदा वित्तीय वष्ाü में पूरा फंड यूटीलाइज करने की कोशिश होगी।

क्या पंचायतीराज में शिक्षा का स्तर सुधरा है?

नहीं, ये बात सच है कि पंचायतीराज में शिक्षण व्यवस्था की सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं हो पाई। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरने की बजाय गिरा है।

मिशन-25 के बावजूद राजस्थान को केन्द्र में कम प्रतिनिधित्व मिला, क्यों?

ये मामला मुख्यमंत्री के स्तर का है। वे देखेंगी कि हमें कम प्रतिनिधित्व क्यों मिला और इसके लिए आगे क्या करना है? हमने अपना काम पूरा कर दिया है।

जैसलमेर सड़क दुर्घटना में सीमा जन कल्याण समिति के दो पदाधिकारियों की मोंत

जैसलमेर सड़क दुर्घटना में सीमा जन कल्याण समिति के दो पदाधिकारियों की मोंत

 जैसलमेर जिले के जोधपुर रोड स्थित सोढा कोर के पास रेलवे क्रॉसिंग  पास वाहन पलटने से सीमा जन कल्याण समिति के दो पदाधिकारियों की  मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार समिति के राष्ट्रिय संगठन मंत्री राकेश जी और जिला संगठन  भीख सिंह दौरे पर जा रहे थे। सोढकोर के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास वहां पलटी खा गया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी