नई दिल्ली। पीछा करने वाले कुछ लोगों की वजह से एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने मौत का तरीका भी कुछ अलग तरह का चुना। उसने आत्महत्या के पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिकॉडिंüग में उसने ऎसे पांच लोगों का जिक्र किया है, जो पिछले कुछ महीने से उसका पीछा करके उसे परेशान कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में म ंगलवार को आत्महत्या कर ली। अपनी आत्महत्या को मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए उसने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में छात्रा रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में उसने अपने घर के पास ही रहने वाले ऎसे पांच लोगों का नाम भी बताया है जो उसे परेशान कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार मृतका दिल्ली विवि की छात्रा थी। छात्रा अपने कमरे में तब फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी, जब मंगलवार रात उसके पिता काम से लौटे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। छात्रा को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
छात्रा के पिता ने कहा कि आस-पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग मेरी बेटी का पीछा करते थे। इनमें पास ही रहने वाले दो भाई भी शामिल हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि पीछा करने वाले लोगों ने पिछले साल अगस्त में उनकी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट भी की थी। -