सोमवार, 19 मई 2014

प्रियंका गांधी को जुर्माना लगाकार छोड़ा,चिदंबरम के बेटे को हो सकती है जेल



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के समक्ष स्वीकार किया है कि उन्होंनेे तीन "डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नम्बर्स (डीआईएन)"रखकर गैर इरादतन और अनजाने में गलतियां की है।

Govt lets off priyanka gandhi who admits `mistake` over DINSजबकि मंत्रालय ने प्रियंका गांधी की अवैधता को माफ करते हुए सिर्फ जुर्माना लगाने का फैसला किया। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने पाया है कि निवर्तमान वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने छह डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नम्बर्स रखकर प्रथम दृष्ट्या कंपनीज एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अवैध रूप से डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नम्बर्स रखने को लेकर प्रियंका गांधी औक कार्ति चिदंबरम याचिका दाखिल की थी। कंपनीज एक्ट के तहत एक से ज्यादा डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नम्बर रखना दण्डनीय अपराध है। इसमें 6 महीने की जेल और पचार हजार रूपए के जुर्माने की सजा हो सकती है।

डिन यूनिक नंबर होते हैं जो रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज जारी करती है। डिन उन लोगों को जारी किए जाते हैं जो कंपनियों में निदेशक बन जाते हैं। कई डिन के लिए प्रियंका गांधी ने आवेदन दिए थे। मामला की जांच चल रही थी। प्रियंका गांधी ने एक पत्र के जरिए कई डिन के लिए आवेदन की बात स्वीकार की है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि यह अनजाने में गलतियों के कारण हुआ,जो गैर इरादतन थी।

16 मई को सुब्रमण्यम स्वामी को लिखे पत्र में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के सचिव नावेद मसूद ने बताया कि कंपनीज एक्ट 1956 की धारा 621 ए के तहत असावधानी पूर्वक हुई गलती धारा 266 सी के तहत प्रशम्य है। हालांकि चिदंबरम के बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती है। नावेद मसूद का कहना है कि कार्ति की ओर से कई डिन के लिए सौंपे गए आवेदन के मामले में प्रथम दृष्ट्या कंपनीज एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन का मामला बनता है। मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक को कार्ति चिदंबरम से सफाई मा ंगने को कहा गया है। क्षेत्रीय निदेशक ने कार्ति चिदंबरम को 15 दिन में जवाब देने को कहा है।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वामी ने कहा कि बड़ी संख्या में नेताओं के पास डिन हैं। उन्होंने कंपनी लॉ के तहत अपराध किया है। मैंने उन लोगों की सूची बनाई है। उन सभी के खिलाफ आपराधिक केस करूंगा। मेरी अगली शिकायत रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ होगी। उन्होंने तीन साल से बैलेंस शीट फाइन नहीं की है। ऎसा कर उन्होंने कंपनी लॉ का उल्लंघन किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें