कोच्चि। "मेट्रोमैन" के नाम से मशहूर ई.श्रीधरन ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर को खारिज कर दिया। श्रीधरन दिल्ली मेट्रो रेल के जरिए राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जाने जाते हैं।
भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के पूर्व अधिकारी श्रीधरन (82) ने कहा कि क्या आपने पतंग उड़ाने के बारे में सुना है? यही अब हो रहा है। न मैंने भाजपा से संपर्क किया है, न ही वे मेरे पास मंत्रीपद का प्रस्ताव लेकर आए हैं। मीडिया में ऎसी अटकलें है कि उन्हें रेलवे में कनिष्ठ मंत्री बनाया जा सकता है।
श्रीधरन को कोंकण रेलवे के निर्माण का श्रेय जाता है, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली मेट्रो निर्माण की शुरूआत की। वह अभी कोच्चि मेट्रो के निर्माण के प्रभारी है, जिसकी पहली रेल 31 दिसंबर, 2015 से शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें