जयपुर। सीबीआई की जयपुर यूनिट ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल मेन्टेनर (ईएसएम) धर्मसिंह मीणा को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
टीम ने यह कार्रवाई अजमेर के किशनगढ़ स्थित बांदरसिंदरी थाना इलाके में की। मीणा अजमेर रेल मंडल के बांदरसिंदरी के पास गहलौटा स्टेशन पर कार्यरत है।
मीणा ने गहलौटा स्टेशन पर एक केबल जुड़वाने के बदले परिवादी दीपक शर्मा से 25 हजार रूपए मांगे थे। मीणा इसी राशि को लेने जगमाल गुर्जर नामकव्यक्ति के साथ पाटन गांव में आया था।
यहां मुख्य चौराहे पर ही दीपक शर्मा से रिश्वत लेते समय सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने मीणा के साथी जगमाल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई दोनों को जयपुर लेकर आई है।
केबल जुड़वाने के मांगे 25000 : दीपक की संजय कंस्ट्रक्शन के नाम से कम्पनी है। उसके ठेकेदार एक पुल का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन की एक केबल टूट गई थी।
जिसको जुड़वाने के नाम पर मीणा 25 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था। मामला 20 हजार रूपए में तय होने के बाद दीपक ने सीबीआई में शिकायत की।
स्टेशन अधीक्षक को पकड़ा
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के चौमूं-सामोद स्टेशन के अधीक्षक बी.पी.पहाडिया को सतर्कता दल ने बिल सत्यापित करने की एवज में रिश्वत लेते धर-दबोचा। जांच के दौरान उन्हें एक कर्मचारी से 50 रूपए लेते पकड़ा गया। -
टीम ने यह कार्रवाई अजमेर के किशनगढ़ स्थित बांदरसिंदरी थाना इलाके में की। मीणा अजमेर रेल मंडल के बांदरसिंदरी के पास गहलौटा स्टेशन पर कार्यरत है।
मीणा ने गहलौटा स्टेशन पर एक केबल जुड़वाने के बदले परिवादी दीपक शर्मा से 25 हजार रूपए मांगे थे। मीणा इसी राशि को लेने जगमाल गुर्जर नामकव्यक्ति के साथ पाटन गांव में आया था।
यहां मुख्य चौराहे पर ही दीपक शर्मा से रिश्वत लेते समय सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने मीणा के साथी जगमाल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई दोनों को जयपुर लेकर आई है।
केबल जुड़वाने के मांगे 25000 : दीपक की संजय कंस्ट्रक्शन के नाम से कम्पनी है। उसके ठेकेदार एक पुल का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन की एक केबल टूट गई थी।
जिसको जुड़वाने के नाम पर मीणा 25 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था। मामला 20 हजार रूपए में तय होने के बाद दीपक ने सीबीआई में शिकायत की।
स्टेशन अधीक्षक को पकड़ा
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के चौमूं-सामोद स्टेशन के अधीक्षक बी.पी.पहाडिया को सतर्कता दल ने बिल सत्यापित करने की एवज में रिश्वत लेते धर-दबोचा। जांच के दौरान उन्हें एक कर्मचारी से 50 रूपए लेते पकड़ा गया। -