बुधवार, 12 मार्च 2014

मंत्री के डर से अधिकारी ने किया आत्मदाह



सागवाड़ा। डूंगरपुर के सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कांतिलाल वर्मा ने मंगलवार दोपहर अपने आवास पर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर हालत में अहमदाबाद ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। वे पत्नी की आत्महत्या को लेकर दर्ज प्रकरण में पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध थे।

जानकारी के अनुसार डा. वर्मा की पत्नी निर्मला ने 13 दिसंबर 2013 को घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

3 फरवरी को डा. वर्मा ने नादिया निवासी विपिन पण्ड्या के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने और बाद में ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज कराया। उन्होंने सागवाड़ा अस्पताल में तहसीलदार को दिए बयानों में इसी प्रकरण में अब तक कार्रवाई नहीं होने से परेशान होना बताया था।


डा. वर्मा की मौत से नाराज लोगों ने थाने पर प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगा दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर किया। अब पुलिस कह रही है कि आरोपी विपिन पण्ड्या की गिरफ्तारी के लिए संभाग में नाकाबंदी कराई गई है।

नहीं तो चिकित्सा सेवा ठप : ब्लॉक चिकित्साधिकारी डा. राजाराम मीना समेत कई चिकित्सकों व मेलनर्स स्टॉफ ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करने पर चिकित्सा सेवा ठप करने की बात कही। मोची समाज ने भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को सागवाड़ा बंद का आह्वान किया।


सुसाइड नोट: 22 पेज

डॉ. वर्मा ने 22 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जो पुलिस ने उनके आवास से बरामद किया। हालांकि, इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई।

मंत्री के नाम पर धमकाने का आरोप

मंगलवार को डा. वर्मा के पुत्र डा. हर्षद ने एएसपी को पत्र देकर विपिन पण्ड्या पर राज्य सरकार के एक मंत्री के नाम पर धमकाने का आरोप लगाया। 

वोट नहीं दे पा रहे सैन्यकर्मी



बाड़मेर।पश्चिमी क्षेत्र में तैनात हजारों सैन्यकर्मी और उनके परिवारजन लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों को "सर्विस वोटर" मानते हुए उनके नियुक्तिस्थल पर भी वोट देने का अधिकार दिया गया है, लेकिन इसकी पालना लंबे समय से नहीं हो रही है। सोलहवीं लोकसभा में भी ये वोट देेने के इच्छुक हैं लेकिन अभी तक नाम जोड़ने की प्रक्रिया नहीं हुई है।

पश्चिमी क्षेत्र में वायुसेना व थलसेना के अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य हजारों की संख्या में निवास कर रहे हैं।इन लोगों के नाम अपने अपने मूलनिवास स्थल पर मतदाता सूची में दर्ज हैं। पर डयूटी पर रहने के कारण मतदान के वक्त पहुंच नहीं पाते हैं।


इनके लिए दूसरा विकल्प "सर्विस वोटर्स"का है। इसके तहत पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए जाते हैं जो मूल निवास से यहां पहुंचने और वापिस मतगणना के दिन से पहले पहुंचाने का नियम है। यह प्रक्रिया ऎसी अव्यवस्था की शिकार है कि नब्बे फीसदी मतदाता मतदान नहीं कर पाते हैं। इस बारे मेे उच्चतम न्यायालय ने एक निर्णय किया था कि इन सर्विस वोटर्स को अपने नियुक्ति स्थल परभी वोटिंग का विकल्प दिया जाए।

इसके तहत निर्वाचन अधिकारी फार्म नंबर छह के साथ एक घोषणा पत्र भी भरवाएगा जिसमें संबंधित की ओर से यह उल्लेख किया जाता है कि उसकी नियुक्ति संबंधित क्षेत्र में है और मतदान के लिए इच्छुक है। इस पर नियुक्ति स्थल के मतदान केन्द्र पर नाम जुड़वाकर मतदान किया जा सकता है।


नहीं हो रही कार्रवाई

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भी यह नियम लागू था लेकिन उसके बाद हुए चुनावों में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इस बार भी अब तक थल और वायुसेना के सैनिकों के नाम यहां की मतदात सूचियों में नहीं जोड़े गए हैं।

स्वीप पर सवाल


एक तरफ निर्वाचन आयोग स्वीप कार्यक्रम के जरिए सभी मतदाताओं को जागरूक कर रहा है, वहीं सीमावर्ती क्षेत्र में हजारों मतदाताओ को मतदान का अवसर ही नहीं मिल रहा है।




कर सकते हैं आवेदन

सैन्यकर्मी यहां की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अभी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद नियमानुसार नाम जोड़ उन्हें मतदान का अवसर दिया जा सकता है।- राकेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर


देना चाहते हैं वोट

कई वायु सैनिक व अधिकारी लोकसभा चुनावों में वोट देना चाहते हैं। यहीं पर मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो अच्छा है।- आशुतोष्ा दीक्षित,

एयर कमोडोर - 

एयर मार्शल ने किया उत्तरलाई स्टेशन का दौरा

बाड़मेर।वायुसेना के कमांडिग इन चीफ दक्षिण पश्चिम कमान एयर मार्शल दलजीतसिंह ने मंगलवार को वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई का दौरा किया। उन्होंने वायुसेना स्टेशन की विभिन्न गतिविधियों व सामरिक विषयों से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली और तकनीकी व रिहायशी क्षेत्र का अवलोकन किया।

सुरक्षा दीवार का हवाई सर्वेक्षण किया तथा नव निर्मित हैंगर, प्रशसनिक ब्लाक, वैवाहिक आवास परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके तहत बन रहे 211 आवासों में से 6 के आवंटन पत्र वायुसैनिकों को प्रदान कर लोकार्पण किया। एयर कमोडोर वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई आशुतोष दीक्षित ने उनका स्वागत किया।


मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप केप्टन राजीव शर्मा ने विभिन्न जानकारी दी। शाम को एयर मार्शल ने अंतर यूनिट खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत बास्केटबॉल मैच की अंतिम प्रतियोगिता में उपस्थित होकर उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने विजेता टीम ऊरियल स्कवाड्रन को पुरस्कृत किया।

कौर ने किया अवलोकन : एयर मार्शल दलजीतसिंह के साथ उनकी पत्नी वायुसेना कल्याण समिति क्षेत्रीय की अध्यक्ष हरजीत कौर पहुंची। कौर का स्वागत स्थानीय अफवा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दीक्षित ने किया। कौर ने वायुसेना स्टेशन में चल रहे शैक्षणिक संस्थाओं व स्टेशन चिकित्सा अनुभाग तथा उम्मीद व किरण संस्थान का अवलोकन किया। - 

मंगलवार, 11 मार्च 2014

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का हमला, 15 जवान शहीद



रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है। हमले में 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं तथा एक ग्रामीण भी मारा गया है। हमले में तीन जवान घायल हुए हैं।
15 security personnel killed in Naxal attack in Chhattisgarh
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकबाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है, जिसमें 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। शहीदों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 80 वीं बटालियन के 11 जवान और चार छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान शामिल हैं। वहीं इस दौरान एक ग्रामीण की भी मृत्यु हो गई है।



हालांकि राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने पहले स्थानीय अधिकारियों के हवाले से 20 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की सूचना दी थी। लेकिन बाद में मिली पुष्ट सूचना के अनुसार शहीदों की संख्या 15 बतायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिले के तोंगपाल और झीरम गांव के करीब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के लगभग 50 जवानों को वहां तैनात किया गया था। जवान जब सड़क की सुरक्षा कर रहे थे, तब 150 से ज्यादा नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें वहां से बाहर निकालने के लिए जगदलपुर और रायपुर से कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों को लेकर दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए हैं। यह इलाका नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यह ‘जीरम घाटी’ के निकट है, जहां पिछले साल मई में माओवादियों ने कांग्रेस के कई नेताओं का सफाया कर दिया था।

गौरतलब है कि यह वारदात उसी जगह हुई, जहां नक्सलियों ने अप्रैल 2010 में 76 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। सीआरपीएफ के 30 कर्मियों और राज्य पुलिस के 14 कर्मियों सहित कुल 44 सुरक्षा जवानों का दस्ता अभियान पर जा रहा था कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

"पूरे देश में भाजपा की लहर"

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री जसवंत सिंह पार्टी के भीतर सीटों को लेकर मचे घमासान से दूर राजस्थान के बाड़मेर से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं।

हालांकि इस सीट के लिए अभी उनका नाम घोषित नहीं हुआ है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उनका नाम इस सीट के लिए घोषित करेगी।

जसवंत सिंह अपनी पूरी बातचीत में नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेते हैं। वे मानते हैं इस समय पूरे देश में भाजपा की हवा चल रही है और पार्टी को बहुमत मिलेगा।

कई मंत्रालय संभालने वाले जसवंत सिंह प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहते हैं कि कभी मन में विचार नहीं आया, लेकिन ईश्वर को जब जो देना होगा, वह देगा।

क्या आप राजस्थान वापसी करने जा रहे हैं?

हां, मैं राजस्थान से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। मेरी जानकारी के अनुसार मैं प्रत्याशी बनूंगा। कौन सी सीट से लड़ूंगा इसका फैसला पार्टी करेगी। जोधपुर,चित्तौड़ से भी उनके समर्थन में पत्र लिखकर आए हैं। लेकिन बाड़मेर के कई विधायकों ने उनसे वहीं से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। मेरी प्राथमिकता भी बाड़मेर है।

फिर चुनाव लड़ने के लिए आप क्या तैयारी कर रहे हैं?

घर वापसी में कोई तैयारी नहीं की जाती है। स्मृति लुप्त नहीं हुई है। लोगों से मिलकर पुरानी बातें ताजा करने का मौका मिलेगा। अब आप पूछेंगे मुद्दे, तोे बाड़मेर की कई आवश्कता हैं। पानी, रोजगार, रेलवे स्टेशन, हॉल्ट बनाना आदि कई स्थानीय मुद्दे हैं।

आपने राष्ट्रीय मुद्दे नहीं बताए।

भई मेरी समझ से तो यूपीए सरकार की कारगुजारियों के चलते अपने आप ही राजग को सरकार तश्तरी में मिल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर तो कई मुद्दे हैं। महंगाई, रूपये का अवमूल्यन, आर्थिक संकट, खाद्य सामग्री में गिरावट, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करना, रक्षा मामलों में घोटाला। भ्रष्टाचार और नाकामियां अपने आप में बड़े मुद्दे हैं।

कहा जा रहा है कि भाजपा को बहुमत कहां से मिलेगा?

भई आप गणित में क्यो उलझते हैं। अभी तो भाजपा के पक्ष मे हवा चल रही है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। जनता कांग्रेस के कुशासन से उब गई है। बदलाव चाहती है। थोड़ा इंतजार करें सब कुछ 16 मई को सामने आ जाएगा। नतीजे सामने आते ही सब साफ हो जाएगा।

लेकिन भाजपा में बड़े नेताओं के बीच ही सीटों पर चल रही खींचतान। लालकृष्ण आडवाणी का कहना एक व्यक्ति का राज आदि? बुजुर्गो को चुनाव न लड़ाने की बात हुई। इससे पार्टी को नुकसान नहीं होगा?

इस बारे में सभी नेता स्थिति साफ कर चुके हैं। राजनाथ सिंह स्वयं बोल चुके हैं। अफवाहों को बतंगड़ बनाया जा रहा है। इस पर मैं क्या टिप्पणी करूं।

आपने लगभग सभी प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाई। क्या कभी आप के मन में विचार नहीं आया कि मैं भी प्रधानमंत्री बनूं?

मेरे घर की दीवार प्रधानमंत्री के सरकारी आवास सात रेसकोर्स से लगी है। लेकिन कभी भी मेरे मन में यह विचार नहीं आया कि दीवार के उस पार जाऊं । ईश्वर की कृपा और पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें कई पद दिए हैं। लेकिन अब ईश्वर को जो देना होगा, वह देगा। - 

राजस्थान पत्रिका से साभार 

आज से उपभोक्ताओं को त्र399 में मिलेगा सिलेंडर

आज से उपभोक्ताओं को त्र399 में मिलेगा सिलेंडर


 बाड़मेर



जिले में मंगलवार से सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 399 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। तीनों ऑयल कंपनियों की ओर से सोमवार रात से अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने कनेक्शन डीलिंक करने का काम शुरू कर दिया गया। अब मंगलवार से आधार लिंक करवा चुके उपभोक्ताओं को भी सब्सिडाइज्ड दर में सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएंगे।
सरकार ने छह महीने पहले बैंक खाते में सीधे सबसिडी जमा कराने की योजना को शुरू किया। इसके तहत आधार से अपने खाते अटैच कराने वाले उपभोक्ताओं को गैर सब्सिडाइज्ड दर 1050 रुपए में सिलेंडर दिए जा रहे थे। शेष उपभोक्ताओं को 399 रुपए की दर पर उपलब्ध कराए जा रहे थे। शेष रकम उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा कराई जा रही थी। सरकार द्वारा योजना बंद करने पर अब सभी उपभोक्ताओं को 399 रुपए में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए गैस कंपनियों ने सोमवार शाम तक एजेंसियों के सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिए। इस दौरान तीन दिन तक गैस कंपनियों ने गैस सप्लाई भी बंद रखी। अब गैस सिलेंडर लेने के लिए न आधार कार्ड की जरूरत होगी और न ही बैंक खाते की। सरकार के इस आदेश से सभी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा।
घरेलू गैस  जिलेभर के सभी उपभोक्ता होंगे लाभान्वित, कंपनियों ने अपडेट किए सॉफ्टवेयर
11 सिलेंडर के बाद
11 सिलेंडर तक
अब यह होगी नई प्रक्रिया
जो शनिवार तक ले चुके सिलेंडर, उन्हें एक पखवाड़े में सब्सिडी का भुगतान
उपभोक्ताओं को दुबारा करानी होगी बुकिंग

अब 11 सिलेंडर तक सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला यानी 398.50 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेगा। यह सीमा भी 31 मार्च तक है। एक अपै्रल से सिलेंडरों का कोटा 12 का होगा। 

जो उपभोक्ता 11 सिलेंडर उपयोग कर चुके। उन्हें सिलेंडर की वास्तविक कीमत 1068 रुपए वहन करनी होगी। एक अप्रैल से नया कोटा लागू होने पर उन्हें भी 398.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। 

सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने कनेक्शन डीलिंक करने का काम शुरू कर दिया गया। मंगलवार से उपभोक्ताओं को रियायत दर पर सिलेंडर मिलना शुरू किए जाएंगे। 12 सिलेंडर का कोटा 1 अप्रैल से लागू होगा। 
छगन सिंह राठौड़, संचालक थार गैस एजेंसी बाड़मेर। 

इस योजना के खत्म होने से पहले शनिवार तक जो डीबीटीएल उपभोक्ता 1068 रुपए में सिलेंडर ले चुके। उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय से 10 से 15 दिन में गैस सब्सिडी मिलेगी और यह सब्सिडी उनके बैंक खाते में जमा होगी। इस बीच, सरकार ने जिन उपभोक्ताओं को बतौर एडवांस सब्सिडी 435 रुपए दिए थे। वह सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में ही रहेगी या वापस वसूली जाएगी। यह अभी सरकार ने तय नहीं किया है। 


डी बीटीएल से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि उन्होंने गैस बुकिंग कराई थी तो वह सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण निरस्त हो गई है। अब उन्हें सिलेंडर लेने के लिए दोबारा से बुकिंग करानी होगी। ऐसे उपभोक्ता गैस एजेंसी पर स्वयं जाकर अथवा एजेंसी पर फोन करके अथवा आईवीआरएस से बुकिंग करा सकेंगे। कंपनियों ने निर्देश दिए हैं कि इन उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से गैस सिलेंडर सप्लाई दी जाए। 







सोमवार, 10 मार्च 2014

इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे ने थामा बसपा का हाथ

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर 2007 में बठिंडा से चुनाव लड़ने वाले सरबजीत सिंह बसपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह को पिछले लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे ने थामा बसपा का हाथ
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीसएपी सरबजीत सिंह को फतेहगढ़ से अपना उम्मीदवार बना सकती है। इंदिरा गांधी के सुरक्षाकर्मियों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर,1984 को उनकी हत्या कर दी थी, बेअंत को मौके पर दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया था और सतवंत सिंह को मौत की सजा देकर फांसी दे गई।

जैसलमेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार

जैसलमेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार 


आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार

जैसलमेर शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत आज दिनांक 10.03.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 01 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया।
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.03.2014 को र्इमामखा पुत्र इब्राइमखा निवासी छत्रैल को निरज बस स्टेण्ड के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


शांतिभंग के आरोप में 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्ड में पेशकर होकर विजयसिंह निवासी फलसुण्ड द्वारा रिपोर्ट पेश की गर्इ कि उसका भार्इ उसके साथ मारपीट कर रहा है। जिस पर गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा गाव फलसुण्ड पहूच, अखेसिंह पुत्र रामसिंह, राजपुत उम्र 22 साल निवासी फलसुण्ड को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

नेशनल हार्इवे रोड़ पर पालतु पशुओं की दूर्घटनाओं को रोकने के लिए थानाेंं में मिटिंगों का आयोजन

जैसलमेर जिला जैसलमेर से 15 नम्बर नेशनल हार्इव रोड होकर गुजरती है। जिसके आसपास जिले के कर्इ बडे कस्बे एवं गाव सिथत है। उक्त कस्बों एवं गाव में निवास करने वाले लोगो के पास उनके पालतु पशु गाय, भेस, बकरी इत्यादी है। जो कभी कभार नेशनल हार्इव रोड पर आ जाती है। जो नेशनल हार्इवे पर आने वाले वाहनों की चपेट में आ जाते है। जिससे पालतु पशुओं की दूर्घटना के कारण मौत हो जाती है। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा नेशनल हार्इवे पर सिथत पुलिस थानों के थानाधिकारियों एवं वृताधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाने में नेशनल हार्इव पर सिथत कस्बे एवं गाव में जाकर उक्त गावों में निवास करने वाले ग्रामवासियों की मिटिंगों का आयोजन कर उनको अपने पालतु पशुओं की सुरक्षा हेतु इंतजाम करने हेतु समझार्इश करे तथा वह अपने पालतु पशुओं को एक निशिचत जगहो पर बांध कर रखे तथा हार्इवे रोड के करिब ना आने दे इस संबंध में आज दिनांक 10.03.2014 को पुलिस थाना लाठी के हल्का में वीरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी एवं पुलिस थाना पोकरण के हल्का में आने वाले गावों में प्रेमदान निपु द्वारा ग्रामवासियों की मिटिंग का आयोजन कर ग्रामवासियों को अपने पालतु पशुओं सुरक्षा हेतु समझार्इश की गर्इ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पालतु पशु जो कि अपने परिवार का ही एक अंग होता है। जिसकी सुरक्षा करना अपना एक दायित्व है। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपने पालतु पशुओं को हार्इवे रोड की तरफ ना जाने दे। अगर किसी कारण वश हार्इवे रोड पर जाना आवश्यक हो तो आप स्वयं अपने पालतु पशु के साथ जाकर होर्इव रोड का पार करवावे तथा जितना हो सके अपने पालतु पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखे तथा बांध कर रखे। ताकि कोर्इ पशु दूर्घटना में मरे नहीं।





--

जैसलमेर ओवरलोडिंग वाहन चालको की खेर नहीं

ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश
ओवरलोडिंग वाहन चालको की खेर नहीं

जैसलमेर जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की हानि को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेरपोकरण एवं विशेष तौर पर शहर कोतवाल जैसलमेर तथा पोकरण को ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में आज दिनांक 10.03.2014 को पुलिस अध्ीाक्षक कार्यालय में वृताधिकारी वृत जैसलमेर अशोक कुमार मीणा, शहर कोतवाल जेठाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर रविन्द्र बौथरा एवं प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिटींग का आयोजन कर समस्त अधिकारियों को शहर से बाहर गाव की ओर जाने वाले ओवरलोडिग वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट एवं धारा 279,336 भादस में कार्यवाही की जावे।
इसके साथ-साथ पुलिस अधींक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों, बसों के कारण आये दिन कर्इ दूर्घटनाऐं घटती है। जिसके कारण जानमाल की काफी हानि होती है। दूर्घटनाओं में कर्इ लोग मारे जाते है। उक्त समस्त प्रकार की घटनाओं पर ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि आप किसी भी वाहन, जो ओवरलोडिंग हो उस पर सवार न हो तथा उक्त ओवरलोडिंग वाहन की सुचना अपने नजदीकी थाना,चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को देवे तथा पुलिस द्वारा स्थापित शिकायत पेटी में भी अपनी शिकायत दे सकते है, क्याें कि पुलिस का धर्म आजमन की हिफाजत करना है, जिसमें आमजन भी पुलिस का भरपूर सहयोग करे यह मै आशा करता हू।

शिकायत पेटियों से मिली सुचनाओं के आधार पर अवैध शराब बैचते 01 गिरफतार

शिकायत पेटियों से मिली सुचनाओं के आधार पर  
अवैध शराब बैचते 01 गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा की पहल पर शहर जैसलमेर में विभिन्न जगहों पर स्थापित की गर्इ शिकायते पेटियों की सुचनाओं एवं मुखबीर की सूचना पर दिनांक 09.03.14 को जेठाराम शहर कोतवाल जैसलमेर मय जाब्ता नरेशकुमार मुआ, कानि तुलछाराम, वीरमसिह, देवेन्द्रसिह चालक जसवंतसिह 1072 के आरपी कोलोनी जैसलमेर मे पार्क के पास झाडीयों अवैध रूप से शराब विक्रय कर रहे आरोपी मंगलसिह पुत्र पदमसिह राजपूत निवासी मजदुर पाडा जैसलमेर के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब 41 पव्वे बरामद किये गये। मुलजिम से शराब के बारे में अनुसंधान जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी जनता से अपील की है कि शहर जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अवैध शराब व अन्य अपराधों पर रोक लगाने हेतु शिकायत पेटियों में अपनी शिकायत पुलिस तक पहूचाये जिससे पुलिस का अपराधियों पर नकेल कसने में आसानी हो। जिससे पुलिस जनता को एक शांत एवं स्वस्थ्य वातारवरण देने में काम्याब हो सके।

जैसलमेर लम्बे समय से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी

जैसलमेर लम्बे समय से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार भगोड़े व फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन कर शहर कोतवाल जैसलमेर जेठाराम नि0पु0 निर्देशन में निम्नलिखित अपराधियों की गिरफ्तारी की जाकर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया :-
ज्ञातव्य रहे कि 30.08.13 को गफूर भटठा निवासी भूरसिंह राजपूत के साथ मारपीट कर प्राणघातक चोटें कारित करने वाले आरोपियों में से फरार आरोपी श्री हरीपालसिह उर्फ कोशल सिह पुत्र खेतसिह राजपूत नि0 बडोडागाव पीए सदर जैसलमेर मामुरा टीम के सदस्य अजीतसिंह मु.आ. मय कानि0 दिनेश कुमार व अचलाराम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर पेश अदालत किया गया जहां से जैल भेजा गया। उक्त व्यकित लम्बे समय से स्थार्इ वारंटी है तथा 299 सीआरपीसी के वांछित भी है।
इसी प्रकार दिनांक 09.03.13 श्री हबीबखां मुसलमान नि0 नीम्बा हाल बबर मगरा जैसलमेर का धोखा से ट्रक चोरी कर ले जाने वाले अपराधियों में पिछले एक साल से फरार चल रहे अपराधी चम्पालाल पुत्र श्री किशनाराम जाति जाट उम्र 33 साल पैशा मजदूरी नि0 भाटाला पु0था0 रागेश्वरी गेस टर्मिनल जिला बाड़मेर को गठित टीम के सदस्य शैतानसिंह सउनि मय कानि0 जालमसिंह द्वारा बाड़मेर से दस्तयाब कर पेश किया जिससे अनुसंधान जारी हैं।

जैसलमेर रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब बेचने वाले दूकानदार के विरूद्ध कार्यवाही

जैसलमेर रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब बेचने वाले दूकानदार के विरूद्ध कार्यवाही


जैसलमेर रविवार  को वक्त 8.15 पीएम पर पुलिस कोतवाली जैसलमेर को सुचना मिली की स्वर्ण नगरी चौराहा पर सिथत अंग्रेजी शराब की दुकान से रात्रि में 8.00 बजे के बाद बंद शटर के नीचे से अवैध शराब बेची जा रही है। उक्त सुचना पर जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा मौका पर पहूच आबकारी विभाग द्वारा अधिकृत अंग्रेजी शराब की दुकान जो कमलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गाव की होना ज्ञात हुआ, जिसके शटर के नीचे से एक व्यकित शराब का पव्वा लेते हुए नजर आया। उक्त घटना को देखकर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा उक्त दूकानदार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत उलंघन करने पर कार्यवाही की गर्इ।
उपरोक्त घटना को देखते हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में रात्रि में 8.00 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा आमजन से अपील की गर्इ। कि कोर्इ शराब की दूकान रात को 8.00 बजे के बाद शराब बेचते हुए मिले तो उसकी सुचना तुरंत अपने नजदीकी थानाचौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे।

जैसलमेर धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार फतेहगढ पूर्व सरपंच गिरफ्तार

धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार फतेहगढ पूर्व सरपंच गिरफ्तार
कूटरचित दस्तावेज से अपने पिता के राशनकार्ड में 02 सदस्यों जोडना
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार भगोड़े व फरार चल रहे अपराधियों को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता कानि. आसुराम, रामसिंह, हिम्मतदान मय सरकारी वाहन चालक अर्जूनसिंह ड्रार्इवर द्वारा धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार फतेहगढ गाव के पूर्व सरपंच चंगेशखा पुत्र मारूखान जाति मुसलमान निवासी फतेहगढ को कस्बा फतेहगढ से गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
ज्ञात रहे कि उक्त आरोपी जब गाव फतेहगढ के सरपंच पद पर पदस्थापित था। तब वर्ष 2003 में आरोपी चंगेशखा द्वारा अपने पिता के राशन कार्ड में कुटरसिद दस्तावेज तैयार कर 02 सदस्यों के नाम फर्जी रूप से लिखकर भूति आवंटिन हेतु आवेदन किया गया था। जिसके बारे वर्ष 2010 में पता चलने पर विडियों पंचायत समिति सम द्वारा चंगेश खा पर सरकारी कागजात में छेडछाड कर धोखाधडी करना की रिपोर्ट दर्ज की गर्इ। उक्त रिपोर्ट का अनुसंधान पूर्ण होने तथा एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने पर आरोपी को गिरफतार करने की लम्बे समय से कोशिश चल रही थी। जिसको पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।

लड़की ने कुत्ते संग रचाई शादी! समारोह में 200 लोग हुए शामिल

लंदन। यह खूबसूरत लड़की इस समय सनसनी बनी हुई है क्योंकि इसने 200 लोगों के सामने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने कुत्ते से शादी रचाई है। भले ही इस बात पर विश्वास किया जाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह सच है।
ब्रिटेन की रहने वाली 47 वर्षीय अमांडा रेजार्स नाम की इस तलाकशुदा महिला ने शेबा नाम के अपने कुत्ते पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर उसें चूमते हुए अपना पति मान लिया है।

करीब 200 लोगों के सामने अपने कुत्ते से शादी रचाने वाली अमांडा का कहना है कि वह उसें हंसाता है, उसके साथ खेलता है तथा हर खुशी देता है।

अमांडा का कहना है कि यह दूसरी शादी है और उसकी पहली शादी 20 साल पहले हुई थी और शादी के कुछ ही दिन बाद पति उसको छोड़कर चला गया था। लेकिन अब वह अपने नए पति के साथ खुश है।

ससुर ने 5 साल तक बहू की लूटी अस्मत

सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के गांव गामड़ा ब्राह्मणिया हाल गोवाड़ी निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ पति की मानसिक स्थिति सही नहीं होने का फायदा उठाते हुए वर्षो से अत्याचार कर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है।
विवाहिता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। पति मुंबई में होटल पर काम करता था।

शादी के करीब पांच वर्ष बाद से ससुर बहला-फुसला व डरा धमका कर यौन शोषण तथा उसे अकेला पाकर जबरदस्ती करता। मुंबई से आने पर उसके पति को इसकी जानकारी हुई तो ससुर ने पति से मारपीट की व धमकाया।

रिपोर्ट के अनुसार वह अपने पीहर आ गई तो ससुर कुछ लोगों को लेकर विवाहिता को लेने आया, लेकिन पड़ोसियों के आ जाने से आरोपी चले गए। पुलिस ने ससुर के खिलाफ अत्याचार एवं यौन शोषण का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। -