सोमवार, 10 मार्च 2014

जैसलमेर रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब बेचने वाले दूकानदार के विरूद्ध कार्यवाही

जैसलमेर रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब बेचने वाले दूकानदार के विरूद्ध कार्यवाही


जैसलमेर रविवार  को वक्त 8.15 पीएम पर पुलिस कोतवाली जैसलमेर को सुचना मिली की स्वर्ण नगरी चौराहा पर सिथत अंग्रेजी शराब की दुकान से रात्रि में 8.00 बजे के बाद बंद शटर के नीचे से अवैध शराब बेची जा रही है। उक्त सुचना पर जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा मौका पर पहूच आबकारी विभाग द्वारा अधिकृत अंग्रेजी शराब की दुकान जो कमलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गाव की होना ज्ञात हुआ, जिसके शटर के नीचे से एक व्यकित शराब का पव्वा लेते हुए नजर आया। उक्त घटना को देखकर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा उक्त दूकानदार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत उलंघन करने पर कार्यवाही की गर्इ।
उपरोक्त घटना को देखते हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में रात्रि में 8.00 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा आमजन से अपील की गर्इ। कि कोर्इ शराब की दूकान रात को 8.00 बजे के बाद शराब बेचते हुए मिले तो उसकी सुचना तुरंत अपने नजदीकी थानाचौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें