आज से उपभोक्ताओं को त्र399 में मिलेगा सिलेंडर
बाड़मेर
जिले में मंगलवार से सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 399 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। तीनों ऑयल कंपनियों की ओर से सोमवार रात से अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने कनेक्शन डीलिंक करने का काम शुरू कर दिया गया। अब मंगलवार से आधार लिंक करवा चुके उपभोक्ताओं को भी सब्सिडाइज्ड दर में सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएंगे।
सरकार ने छह महीने पहले बैंक खाते में सीधे सबसिडी जमा कराने की योजना को शुरू किया। इसके तहत आधार से अपने खाते अटैच कराने वाले उपभोक्ताओं को गैर सब्सिडाइज्ड दर 1050 रुपए में सिलेंडर दिए जा रहे थे। शेष उपभोक्ताओं को 399 रुपए की दर पर उपलब्ध कराए जा रहे थे। शेष रकम उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा कराई जा रही थी। सरकार द्वारा योजना बंद करने पर अब सभी उपभोक्ताओं को 399 रुपए में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए गैस कंपनियों ने सोमवार शाम तक एजेंसियों के सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिए। इस दौरान तीन दिन तक गैस कंपनियों ने गैस सप्लाई भी बंद रखी। अब गैस सिलेंडर लेने के लिए न आधार कार्ड की जरूरत होगी और न ही बैंक खाते की। सरकार के इस आदेश से सभी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा।
घरेलू गैस जिलेभर के सभी उपभोक्ता होंगे लाभान्वित, कंपनियों ने अपडेट किए सॉफ्टवेयर
11 सिलेंडर के बाद
11 सिलेंडर तक
अब यह होगी नई प्रक्रिया
जो शनिवार तक ले चुके सिलेंडर, उन्हें एक पखवाड़े में सब्सिडी का भुगतान
उपभोक्ताओं को दुबारा करानी होगी बुकिंग
अब 11 सिलेंडर तक सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला यानी 398.50 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेगा। यह सीमा भी 31 मार्च तक है। एक अपै्रल से सिलेंडरों का कोटा 12 का होगा।
जो उपभोक्ता 11 सिलेंडर उपयोग कर चुके। उन्हें सिलेंडर की वास्तविक कीमत 1068 रुपए वहन करनी होगी। एक अप्रैल से नया कोटा लागू होने पर उन्हें भी 398.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने कनेक्शन डीलिंक करने का काम शुरू कर दिया गया। मंगलवार से उपभोक्ताओं को रियायत दर पर सिलेंडर मिलना शुरू किए जाएंगे। 12 सिलेंडर का कोटा 1 अप्रैल से लागू होगा।
छगन सिंह राठौड़, संचालक थार गैस एजेंसी बाड़मेर।
इस योजना के खत्म होने से पहले शनिवार तक जो डीबीटीएल उपभोक्ता 1068 रुपए में सिलेंडर ले चुके। उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय से 10 से 15 दिन में गैस सब्सिडी मिलेगी और यह सब्सिडी उनके बैंक खाते में जमा होगी। इस बीच, सरकार ने जिन उपभोक्ताओं को बतौर एडवांस सब्सिडी 435 रुपए दिए थे। वह सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में ही रहेगी या वापस वसूली जाएगी। यह अभी सरकार ने तय नहीं किया है।
डी बीटीएल से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि उन्होंने गैस बुकिंग कराई थी तो वह सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण निरस्त हो गई है। अब उन्हें सिलेंडर लेने के लिए दोबारा से बुकिंग करानी होगी। ऐसे उपभोक्ता गैस एजेंसी पर स्वयं जाकर अथवा एजेंसी पर फोन करके अथवा आईवीआरएस से बुकिंग करा सकेंगे। कंपनियों ने निर्देश दिए हैं कि इन उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से गैस सिलेंडर सप्लाई दी जाए।
बाड़मेर
जिले में मंगलवार से सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 399 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। तीनों ऑयल कंपनियों की ओर से सोमवार रात से अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने कनेक्शन डीलिंक करने का काम शुरू कर दिया गया। अब मंगलवार से आधार लिंक करवा चुके उपभोक्ताओं को भी सब्सिडाइज्ड दर में सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएंगे।
सरकार ने छह महीने पहले बैंक खाते में सीधे सबसिडी जमा कराने की योजना को शुरू किया। इसके तहत आधार से अपने खाते अटैच कराने वाले उपभोक्ताओं को गैर सब्सिडाइज्ड दर 1050 रुपए में सिलेंडर दिए जा रहे थे। शेष उपभोक्ताओं को 399 रुपए की दर पर उपलब्ध कराए जा रहे थे। शेष रकम उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा कराई जा रही थी। सरकार द्वारा योजना बंद करने पर अब सभी उपभोक्ताओं को 399 रुपए में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए गैस कंपनियों ने सोमवार शाम तक एजेंसियों के सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिए। इस दौरान तीन दिन तक गैस कंपनियों ने गैस सप्लाई भी बंद रखी। अब गैस सिलेंडर लेने के लिए न आधार कार्ड की जरूरत होगी और न ही बैंक खाते की। सरकार के इस आदेश से सभी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा।
घरेलू गैस जिलेभर के सभी उपभोक्ता होंगे लाभान्वित, कंपनियों ने अपडेट किए सॉफ्टवेयर
11 सिलेंडर के बाद
11 सिलेंडर तक
अब यह होगी नई प्रक्रिया
जो शनिवार तक ले चुके सिलेंडर, उन्हें एक पखवाड़े में सब्सिडी का भुगतान
उपभोक्ताओं को दुबारा करानी होगी बुकिंग
अब 11 सिलेंडर तक सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला यानी 398.50 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेगा। यह सीमा भी 31 मार्च तक है। एक अपै्रल से सिलेंडरों का कोटा 12 का होगा।
जो उपभोक्ता 11 सिलेंडर उपयोग कर चुके। उन्हें सिलेंडर की वास्तविक कीमत 1068 रुपए वहन करनी होगी। एक अप्रैल से नया कोटा लागू होने पर उन्हें भी 398.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने कनेक्शन डीलिंक करने का काम शुरू कर दिया गया। मंगलवार से उपभोक्ताओं को रियायत दर पर सिलेंडर मिलना शुरू किए जाएंगे। 12 सिलेंडर का कोटा 1 अप्रैल से लागू होगा।
छगन सिंह राठौड़, संचालक थार गैस एजेंसी बाड़मेर।
इस योजना के खत्म होने से पहले शनिवार तक जो डीबीटीएल उपभोक्ता 1068 रुपए में सिलेंडर ले चुके। उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय से 10 से 15 दिन में गैस सब्सिडी मिलेगी और यह सब्सिडी उनके बैंक खाते में जमा होगी। इस बीच, सरकार ने जिन उपभोक्ताओं को बतौर एडवांस सब्सिडी 435 रुपए दिए थे। वह सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में ही रहेगी या वापस वसूली जाएगी। यह अभी सरकार ने तय नहीं किया है।
डी बीटीएल से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि उन्होंने गैस बुकिंग कराई थी तो वह सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण निरस्त हो गई है। अब उन्हें सिलेंडर लेने के लिए दोबारा से बुकिंग करानी होगी। ऐसे उपभोक्ता गैस एजेंसी पर स्वयं जाकर अथवा एजेंसी पर फोन करके अथवा आईवीआरएस से बुकिंग करा सकेंगे। कंपनियों ने निर्देश दिए हैं कि इन उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से गैस सिलेंडर सप्लाई दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें