सोमवार, 10 मार्च 2014

जैसलमेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार

जैसलमेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार 


आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार

जैसलमेर शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत आज दिनांक 10.03.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 01 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया।
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.03.2014 को र्इमामखा पुत्र इब्राइमखा निवासी छत्रैल को निरज बस स्टेण्ड के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


शांतिभंग के आरोप में 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्ड में पेशकर होकर विजयसिंह निवासी फलसुण्ड द्वारा रिपोर्ट पेश की गर्इ कि उसका भार्इ उसके साथ मारपीट कर रहा है। जिस पर गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा गाव फलसुण्ड पहूच, अखेसिंह पुत्र रामसिंह, राजपुत उम्र 22 साल निवासी फलसुण्ड को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

नेशनल हार्इवे रोड़ पर पालतु पशुओं की दूर्घटनाओं को रोकने के लिए थानाेंं में मिटिंगों का आयोजन

जैसलमेर जिला जैसलमेर से 15 नम्बर नेशनल हार्इव रोड होकर गुजरती है। जिसके आसपास जिले के कर्इ बडे कस्बे एवं गाव सिथत है। उक्त कस्बों एवं गाव में निवास करने वाले लोगो के पास उनके पालतु पशु गाय, भेस, बकरी इत्यादी है। जो कभी कभार नेशनल हार्इव रोड पर आ जाती है। जो नेशनल हार्इवे पर आने वाले वाहनों की चपेट में आ जाते है। जिससे पालतु पशुओं की दूर्घटना के कारण मौत हो जाती है। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा नेशनल हार्इवे पर सिथत पुलिस थानों के थानाधिकारियों एवं वृताधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाने में नेशनल हार्इव पर सिथत कस्बे एवं गाव में जाकर उक्त गावों में निवास करने वाले ग्रामवासियों की मिटिंगों का आयोजन कर उनको अपने पालतु पशुओं की सुरक्षा हेतु इंतजाम करने हेतु समझार्इश करे तथा वह अपने पालतु पशुओं को एक निशिचत जगहो पर बांध कर रखे तथा हार्इवे रोड के करिब ना आने दे इस संबंध में आज दिनांक 10.03.2014 को पुलिस थाना लाठी के हल्का में वीरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी एवं पुलिस थाना पोकरण के हल्का में आने वाले गावों में प्रेमदान निपु द्वारा ग्रामवासियों की मिटिंग का आयोजन कर ग्रामवासियों को अपने पालतु पशुओं सुरक्षा हेतु समझार्इश की गर्इ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पालतु पशु जो कि अपने परिवार का ही एक अंग होता है। जिसकी सुरक्षा करना अपना एक दायित्व है। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपने पालतु पशुओं को हार्इवे रोड की तरफ ना जाने दे। अगर किसी कारण वश हार्इवे रोड पर जाना आवश्यक हो तो आप स्वयं अपने पालतु पशु के साथ जाकर होर्इव रोड का पार करवावे तथा जितना हो सके अपने पालतु पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखे तथा बांध कर रखे। ताकि कोर्इ पशु दूर्घटना में मरे नहीं।





--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें