सोमवार, 10 मार्च 2014

इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे ने थामा बसपा का हाथ

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर 2007 में बठिंडा से चुनाव लड़ने वाले सरबजीत सिंह बसपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह को पिछले लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे ने थामा बसपा का हाथ
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीसएपी सरबजीत सिंह को फतेहगढ़ से अपना उम्मीदवार बना सकती है। इंदिरा गांधी के सुरक्षाकर्मियों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर,1984 को उनकी हत्या कर दी थी, बेअंत को मौके पर दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया था और सतवंत सिंह को मौत की सजा देकर फांसी दे गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें