धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार फतेहगढ पूर्व सरपंच गिरफ्तार
कूटरचित दस्तावेज से अपने पिता के राशनकार्ड में 02 सदस्यों जोडना
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार भगोड़े व फरार चल रहे अपराधियों को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता कानि. आसुराम, रामसिंह, हिम्मतदान मय सरकारी वाहन चालक अर्जूनसिंह ड्रार्इवर द्वारा धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार फतेहगढ गाव के पूर्व सरपंच चंगेशखा पुत्र मारूखान जाति मुसलमान निवासी फतेहगढ को कस्बा फतेहगढ से गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
ज्ञात रहे कि उक्त आरोपी जब गाव फतेहगढ के सरपंच पद पर पदस्थापित था। तब वर्ष 2003 में आरोपी चंगेशखा द्वारा अपने पिता के राशन कार्ड में कुटरसिद दस्तावेज तैयार कर 02 सदस्यों के नाम फर्जी रूप से लिखकर भूति आवंटिन हेतु आवेदन किया गया था। जिसके बारे वर्ष 2010 में पता चलने पर विडियों पंचायत समिति सम द्वारा चंगेश खा पर सरकारी कागजात में छेडछाड कर धोखाधडी करना की रिपोर्ट दर्ज की गर्इ। उक्त रिपोर्ट का अनुसंधान पूर्ण होने तथा एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने पर आरोपी को गिरफतार करने की लम्बे समय से कोशिश चल रही थी। जिसको पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि उक्त आरोपी जब गाव फतेहगढ के सरपंच पद पर पदस्थापित था। तब वर्ष 2003 में आरोपी चंगेशखा द्वारा अपने पिता के राशन कार्ड में कुटरसिद दस्तावेज तैयार कर 02 सदस्यों के नाम फर्जी रूप से लिखकर भूति आवंटिन हेतु आवेदन किया गया था। जिसके बारे वर्ष 2010 में पता चलने पर विडियों पंचायत समिति सम द्वारा चंगेश खा पर सरकारी कागजात में छेडछाड कर धोखाधडी करना की रिपोर्ट दर्ज की गर्इ। उक्त रिपोर्ट का अनुसंधान पूर्ण होने तथा एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने पर आरोपी को गिरफतार करने की लम्बे समय से कोशिश चल रही थी। जिसको पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें