बाड़मेर।वायुसेना के कमांडिग इन चीफ दक्षिण पश्चिम कमान एयर मार्शल दलजीतसिंह ने मंगलवार को वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई का दौरा किया। उन्होंने वायुसेना स्टेशन की विभिन्न गतिविधियों व सामरिक विषयों से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली और तकनीकी व रिहायशी क्षेत्र का अवलोकन किया।
सुरक्षा दीवार का हवाई सर्वेक्षण किया तथा नव निर्मित हैंगर, प्रशसनिक ब्लाक, वैवाहिक आवास परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके तहत बन रहे 211 आवासों में से 6 के आवंटन पत्र वायुसैनिकों को प्रदान कर लोकार्पण किया। एयर कमोडोर वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई आशुतोष दीक्षित ने उनका स्वागत किया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप केप्टन राजीव शर्मा ने विभिन्न जानकारी दी। शाम को एयर मार्शल ने अंतर यूनिट खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत बास्केटबॉल मैच की अंतिम प्रतियोगिता में उपस्थित होकर उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने विजेता टीम ऊरियल स्कवाड्रन को पुरस्कृत किया।
कौर ने किया अवलोकन : एयर मार्शल दलजीतसिंह के साथ उनकी पत्नी वायुसेना कल्याण समिति क्षेत्रीय की अध्यक्ष हरजीत कौर पहुंची। कौर का स्वागत स्थानीय अफवा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दीक्षित ने किया। कौर ने वायुसेना स्टेशन में चल रहे शैक्षणिक संस्थाओं व स्टेशन चिकित्सा अनुभाग तथा उम्मीद व किरण संस्थान का अवलोकन किया। -
सुरक्षा दीवार का हवाई सर्वेक्षण किया तथा नव निर्मित हैंगर, प्रशसनिक ब्लाक, वैवाहिक आवास परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके तहत बन रहे 211 आवासों में से 6 के आवंटन पत्र वायुसैनिकों को प्रदान कर लोकार्पण किया। एयर कमोडोर वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई आशुतोष दीक्षित ने उनका स्वागत किया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप केप्टन राजीव शर्मा ने विभिन्न जानकारी दी। शाम को एयर मार्शल ने अंतर यूनिट खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत बास्केटबॉल मैच की अंतिम प्रतियोगिता में उपस्थित होकर उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने विजेता टीम ऊरियल स्कवाड्रन को पुरस्कृत किया।
कौर ने किया अवलोकन : एयर मार्शल दलजीतसिंह के साथ उनकी पत्नी वायुसेना कल्याण समिति क्षेत्रीय की अध्यक्ष हरजीत कौर पहुंची। कौर का स्वागत स्थानीय अफवा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दीक्षित ने किया। कौर ने वायुसेना स्टेशन में चल रहे शैक्षणिक संस्थाओं व स्टेशन चिकित्सा अनुभाग तथा उम्मीद व किरण संस्थान का अवलोकन किया। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें