पाली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सोमवार सुबह बर कस्बे में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक में जोधपुर ले जाई 62 किलो अफीम बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर के अधीक्षक विजयसिंह मीणा के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कोटा ब्यूरो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मीणा ने बताया कि उनकी टीम ने जयपुर के प्रभारी सीताराम शर्मा के निर्देषन में कार्रवाई करते हुए 62 किलो अफीम के दूध सहित ट्रक चालक चित्तौड़गढ़ जिले में बेगूं थाना क्षेत्र के धनोरा निवासी पारसमल पुत्र लक्ष्मण शर्मा, उसके साथी उसके गांव के ही रामचन्द्र पुत्र देवीलाल और जोधपुर जिले लूणी थाना क्षेत्र के लोहरड़ी निवासी श्रवण पुत्र गुमानाराम जाट को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि यह माल जोधपुर जिले में सप्लाई होना बताया जा रहा है। आरोपितों की निषानदेही पर मुख्य आरोपितों की तलाष में दल रवाना किए गए हैं।
ये रहे टीम में शामिल
मीणा ने बताया कि इसमें कोटा के निरीक्षक एसपी सिंह, उदयपुर के देवीलाल राठौड़, चित्तौड़गढ़ के बीएल मीणा और आरक्षक हीरालाल व अषोक दीक्षित की टीम का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि गन्ने की खुषबू में अफीम की बू दब जाती है।
इसी का फायदा उठाते हुए आरोपितों ने ट्रक में गन्ना भरा और ट्रक की बॉडी के उपर प्लास्टिक के कट्टों में पांच-पांच किलो की थैलियों के साथ अफीम भरी। सप्लायरों ने इन थैलियों पर एक विषेष सील चस्पा की है ताकि इन्हें रास्ते में ड्राइवर द्वारा खोली नहीं जा सके।
करीब पैंतीस लाख मूल्य
अधिकारी बताते हैं कि बरामद हुई इस शुद्ध अफीम की कीमत करीब 35 लाख आंकी जा रही है। आरोपित इससे तीन गुना अफीम बनाते और एक करोड़ से अधिक का माल बनाते। -
उदयपुर के अधीक्षक विजयसिंह मीणा के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कोटा ब्यूरो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मीणा ने बताया कि उनकी टीम ने जयपुर के प्रभारी सीताराम शर्मा के निर्देषन में कार्रवाई करते हुए 62 किलो अफीम के दूध सहित ट्रक चालक चित्तौड़गढ़ जिले में बेगूं थाना क्षेत्र के धनोरा निवासी पारसमल पुत्र लक्ष्मण शर्मा, उसके साथी उसके गांव के ही रामचन्द्र पुत्र देवीलाल और जोधपुर जिले लूणी थाना क्षेत्र के लोहरड़ी निवासी श्रवण पुत्र गुमानाराम जाट को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि यह माल जोधपुर जिले में सप्लाई होना बताया जा रहा है। आरोपितों की निषानदेही पर मुख्य आरोपितों की तलाष में दल रवाना किए गए हैं।
ये रहे टीम में शामिल
मीणा ने बताया कि इसमें कोटा के निरीक्षक एसपी सिंह, उदयपुर के देवीलाल राठौड़, चित्तौड़गढ़ के बीएल मीणा और आरक्षक हीरालाल व अषोक दीक्षित की टीम का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि गन्ने की खुषबू में अफीम की बू दब जाती है।
इसी का फायदा उठाते हुए आरोपितों ने ट्रक में गन्ना भरा और ट्रक की बॉडी के उपर प्लास्टिक के कट्टों में पांच-पांच किलो की थैलियों के साथ अफीम भरी। सप्लायरों ने इन थैलियों पर एक विषेष सील चस्पा की है ताकि इन्हें रास्ते में ड्राइवर द्वारा खोली नहीं जा सके।
करीब पैंतीस लाख मूल्य
अधिकारी बताते हैं कि बरामद हुई इस शुद्ध अफीम की कीमत करीब 35 लाख आंकी जा रही है। आरोपित इससे तीन गुना अफीम बनाते और एक करोड़ से अधिक का माल बनाते। -