सोमवार, 10 मार्च 2014

पाली में 60 किलो अफीम बरामद

पाली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सोमवार सुबह बर कस्बे में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक में जोधपुर ले जाई 62 किलो अफीम बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर के अधीक्षक विजयसिंह मीणा के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कोटा ब्यूरो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मीणा ने बताया कि उनकी टीम ने जयपुर के प्रभारी सीताराम शर्मा के निर्देषन में कार्रवाई करते हुए 62 किलो अफीम के दूध सहित ट्रक चालक चित्तौड़गढ़ जिले में बेगूं थाना क्षेत्र के धनोरा निवासी पारसमल पुत्र लक्ष्मण शर्मा, उसके साथी उसके गांव के ही रामचन्द्र पुत्र देवीलाल और जोधपुर जिले लूणी थाना क्षेत्र के लोहरड़ी निवासी श्रवण पुत्र गुमानाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि यह माल जोधपुर जिले में सप्लाई होना बताया जा रहा है। आरोपितों की निषानदेही पर मुख्य आरोपितों की तलाष में दल रवाना किए गए हैं।

ये रहे टीम में शामिल
मीणा ने बताया कि इसमें कोटा के निरीक्षक एसपी सिंह, उदयपुर के देवीलाल राठौड़, चित्तौड़गढ़ के बीएल मीणा और आरक्षक हीरालाल व अषोक दीक्षित की टीम का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि गन्ने की खुषबू में अफीम की बू दब जाती है।

इसी का फायदा उठाते हुए आरोपितों ने ट्रक में गन्ना भरा और ट्रक की बॉडी के उपर प्लास्टिक के कट्टों में पांच-पांच किलो की थैलियों के साथ अफीम भरी। सप्लायरों ने इन थैलियों पर एक विषेष सील चस्पा की है ताकि इन्हें रास्ते में ड्राइवर द्वारा खोली नहीं जा सके।

करीब पैंतीस लाख मूल्य
अधिकारी बताते हैं कि बरामद हुई इस शुद्ध अफीम की कीमत करीब 35 लाख आंकी जा रही है। आरोपित इससे तीन गुना अफीम बनाते और एक करोड़ से अधिक का माल बनाते। -  

बहन से शादीशुदा दोस्त ने की मोहब्बत, भाई ने किया कत्ल -

जयपुर। दो युवकों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एक दोस्त की बहन दूसरे दोस्त से मोहब्बत कर बैठी। वह युवक शादीशुदा था।
जब उस युवक को अपनी बहन की मोहब्बत के बारे में पता चला तो वह गुस्से में पागल हो गया। उसने अपने दोस्त से बदला लेने की ठान ली।

उसने एक रोज दोस्त का गला चाकू से रेत दिया और खोजी कुत्ते लाश को तलाश न सकें , इसलिए उसने वारदात वाली जगह पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। लेकिन जुर्म कहां छिपने वाला था, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना चेन्नई की है।

प्रेम संबंध बनी कत्ल की वजह
टीओआई के अनुसार, एक युवक को मधुरवोयाल के पास रविवार सुबह साढे 11 बजे एक बाइक और एक हेलमेट पड़ा हुआ मिला, जिस पर खून के निशान थे। उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक जगथानमधुरवोयाल का ही रहने वाला था। उसकी पत्नी ने बताया कि वह शनिवार रात घर से गया था लेकिन लौटकर नहीं आया।

वह शनिवार रात अपने दोस्त सत्यराज के साथ गया था। पुलिस ने जब सत्यराज से पूछताछ की तो उसने कत्ल की बात स्वीकार कर ली।

उसने बताया कि जगथान ने शादी के बावजूद उसकी बहन से प्रेम संबंध बनाए। जब उसे पता चला तो उसने एक साजिश के तहत जगथान को अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और कत्ल कर दिया। -

किशोरी के इश्क में फरार मौलवी गिरफ्तार

भोपाल। धार्मिक तालीम देने वाले मौलवी की हरकत जानकर आप चौंक जाएंगे। 70 साल की उम्म्र में मौलवी का दिल एक 15 साल की किशोरी पर आ गया। मौलवी ने ऎसा जादू चलाया कि किशोरी भी मौलवी के प्यार में पागल हो गई। ज्यादा वक्त न बिताते हुए मौलवी किशोरी को लेकर गायब हो गया।
छह माह तक लड़ाता रहा किशोरी से इश्क
मौलवी के इश्क की यह कहानी भोपाल की है। मौलवी हफीज बच्चों को धर्म का ज्ञान देते थे। बीते साल मौलवी की मुलाकात इस किशोरी से हुई। मौलवी किशोरी के घर उसे पढ़ाने जाता था। इसी दौरान दोनों में इश्क हो गया। मौलवी और किशोरी का प्यार ज्यादा दिन नहीं छिपा रहा। छह माह पहले किशोरी के परिजनों की मौलवी की ओछी करतूत की जानकारी हुई। परिजनों ने मौलवी को घर से भगा दिया।

दो दिन पहले हुए फरार
परिजनों की आंख में धूल झोंक कर किशोरी लगातार मौलवी से मिलती रही। दो दिन पहले योजना बनाकर मौलवी और किशोरी भाग निकले।

दुष्कर्म का भी आरोपी निकला मौलवी
परिजनों ने मौलवी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश में जुट गई। मामले की छानबीन में पता चला कि पांच साल पहले मौलवी दुष्कर्म के मामले में जेल काट चुका है। किशोरी का मोबाइल ट्रैक कर पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। -

मतदाता जागरूकता के लिए प्रजातंत्र एक्सप्रेस रवाना

मतदाता जागरूकता के लिए प्रजातंत्र एक्सप्रेस रवाना
बाड़मेर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए प्रजातंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बाड़मेर, 10 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार जिला कलक्टर भानुप्रकाष एटूरू ने प्रजातंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रजातंत्र एक्सप्रेस ग्रामीण इलाकाें में पहुंचकर मतदाताआें को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, स्वीप, जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से संचालित होने वाली प्रजातंत्र एक्सप्रेस को जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने हरी झंडी दिखार्इ। उन्हाेंने बताया कि बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि इसी कड़ी के तहत प्रजातंत्र एक्सप्रेस बाड़मेर के ग्रामीण इलाकाें में पहुंचकर मतदाता जागरूकता का प्रयास करेगी। स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बाड़मेर जिले में स्वीप के तहत चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमाें की बदौलत विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में खासा इजाफा हुआ था। इस बार भी स्वीप के तहत प्रजातंत्र एक्सप्रेस एवं अन्य गतिविधियाें के जरिए मतदाता जागरूकता के प्रयास किए जा रहे है। उन्हाेंने बताया कि निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप वृहद पैमाने पर मतदाता जागरूकता गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी के सचिव इमदाद खान नोहड़ी समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे। प्रजातंत्र एक्सप्रेस पर मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे हुए है। इसमें आडियो वीडियो सिस्टम भी लगा हुआ है, जिसके जरिए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जाएगी।

दूरदराज इलाकाें में पहुंचेगा प्रजातंत्र एक्सप्रेस: बाड़मेर जिले के दूरदराज एवं विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान रहने वाले इलाकाें में पहुंचकर मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

बाड़मेर डायरी बेहतरीन दस्तावेज: शर्मा

बाड़मेर डायरी बेहतरीन दस्तावेज: शर्मा

बाड़मेर डायरी 2014 का पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सीमा सुरक्षा बल 99 वाहिनी के कमाडेंट एम.एल.गर्ग, एएसपी रघुनाथ गर्ग ने विमोचन किया।
बाड़मेर, 10 मार्च। बाड़मेर डायरी 2014 में कर्इ महत्वपूर्ण सूचनाआें का संकलन किया गया है। यह एक बेहतरीन दस्तावेज साबित होगी। यह डायरी अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें के साथ आमजन के लिए काफी मददगार साबित होगी। यह बात पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने सोमवार को बाड़मेर डायरी 2014 के विमोचन के अवसर कही।
जिला मुख्यालय पर सादे कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर डायरी 2014 का विमोचन बाड़मेर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सीमा सुरक्षा बल 99 वाहिनी के कमाडेंट एम.एल.गर्ग एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने किया। इस दौरान कमाडेंट एम.एल.गर्ग एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने भी बाड़मेर डायरी का अवलोकन करते हुए इसे सराहनीय प्रयास बताया। बाड़मेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी ने इसमें संकलित किए गए विविध पहलूआें के बारे में बताया। बाड़मेर डायरी 2014 में विभिन्न विभागाें के अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें के दूरभाष नंबर के अलावा रक्तदाताआें की सूची के साथ कर्इ महत्वपूर्ण जानकारियां संकलित की गर्इ है। बाड़मेर डायरी का प्रकाशन केयर्न इंडिया, जिला प्रशासन, जिला परिषद एवं बाड़मेर टूडे की ओर से किया गया है।

रिपोर्ट कार्ड सांसद हरीश चौधरी विकास के खोखले दावे ,जनता मांगेगी हिसाब

रिपोर्ट कार्ड सांसद हरीश चौधरी विकास के खोखले दावे ,जनता मांगेगी हिसाब


बाड़मेर कभी विश्व के सबसे बड़े रहे संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के वर्तमान सांसद हरीश चौधरी के कार्यकाल    पूर्ण हो गए. इस साढ़े तीन सालो में सांसद द्वारा बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए कोई ख़ास विकास कार्य कराये गए हो ऐसा कोई उदाहरण सामने नहीं आये. बाड़मेर में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बाड़मेर यात्रा को छोड़ दिया जाए तो कोई खास उपलब्धि नहीं रही.

थार एक्सप्रेस का ठहराव बाड़मेर में नहीं
सांसद ने चुनाव के समय जो घोषनाएँ जनता के सामने की उसमे कोई पूरी नहीं हुई. एक एक घोषणा की समीक्षा. सांसद ने भारत पाकिस्तान के मध्य चलने वाली थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव की घोषणा की थी, राज्य और केंद्र में सांसद के पार्टी की सराकारे होने तथा कड़ी से कड़ी जुडी होने के बावजूद थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव को लेकर कोई अंतिम निर्णय अब तक नहीं हुआ. सांसद द्वारा बाड़मेर जिले को मीठा पानी एक साल में उपलब्ध करने की घोषणा की गयी थी. मौजूदा वक़्त में वसुंधरा राजे कार्यकाल की स्वीकृत चार बड़ी योजनाओ पर काम चल रहा हें,

एन एच पन्द्रह के पश्चिमी क्षेत्र में पाक नागरिको को आने की छूट नहीं

बाड़मेर में एन एच पन्द्रह के पश्चिम में पाकिस्तानी नागरिको की आवा जाही पर लम्बे समय से प्रतिबन्ध लगा हुआ हें, क्षेत्रीय सांसद ने इस नियम में छूट दिलाने की घोषणा की थी, चूँकि बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में बसे नागरिको की बड़ी संख्या में पाकिस्तान में रिश्तेदारिया हें, पाकिस्तान से उनके रिश्तेदार बाड़मेर आना चाहते हें मगर केंद्र सरकार के नियमो के चलते पाक नागरिको को बाड़मेर का वीजा नहीं मिलता. जिसके चलते उन्हें जोधपुर या अन्य शहरों में रुकना पड़ता हें, सरहदी क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह एक बहूत बड़ा मुद्दा था जिसका समाधान करने का वादा सांसद ने किया था मगर वो आज भी पूरा नहीं हो पाया.
बाड़मेर वीजा केंद्र खोलने कि पैरवी नहीं


सरहदी जिले के तमाम उन लोगो के लिए जिनकी रिश्तेदारियां पाकिस्तान में हें वीजा लेना दुष्कर कार्य हो गया हें ऐसे में सांसद द्वारा चुनावो में बाड़मेर मुनाबाव में वीजा केंद्र खोलने कि घोषणा कि थी मगर पांच साल में सांसद कार्य किया वाही बता सकते हें।


रिफायनरी अधरझूल में

बाड़मेर संसद द्वारा बाड़मेर में रिफायनरी लगाने का वादा किया गया था मगर उनका कार्यकाल साढ़े तीन साल का बीत जाने के बावजूद रिफायनरी लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये जिसके कारन रिफायनरी उनके अपने क्षेत्र बायतु से पचपदरा शिफ्ट हो गयी। स्थानीय नागरिको द्वारा रिफायनरी बचने के लिए जो आंदोलन किया उस आंदोलन का हिस्सा सांसद बने। राज्य और केंद्र सरकार कांग्रेस कि होने के बावजूद सांसद कोई ख़ास काम बाड़मेर के लिए नहीं करा पाये।

राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना पर लगा पलीता

बाड़मेर हर गाँव ढाणी को राजीव गांधी विद्युत् योजना में बिजली पहुँचाने का कार्य 2010 के अंत में पूरा होना था मगर योजना में चल रहे भरष्टाचार के कारन अभी योजना का काम पूरा नहीं हुआ, स्याम जन प्रतिनिधि विभाग पर कनेक्सन के बदले पैसे लेने तथा प्राथमिकता ख़त्म करने के आरोप जिला परिषद् की बेथाको में लगा चुके हें

मीठे पानी की सौगात, दूर की कौड़ी

बाड़मेर की जनता की प्रखर समस्या पेयजल की थी जिसे ना तो राज्य सरकार पूरा कर पी न ही केंद्र सरकार बाड़मेर लिफ्ट केनाल की अद्शिरी योजना का उद्घाटन सिर्फ क्रेडिट के लिए कराया वरना इस योजना में नब्बे फीसदी कार्य अधूरा पडा हें, सम्बंधित विभाग का भी दावा हें की इस योजना का काम अभी प्रथम चरण को पूरा करने में तीन साल का समय लगेगा, बाड़मेर शहर को मीठा पानी देना शुरू किया था वो जल्दी विभाग की पुरानी योजना से जोड़कर, जबकि लिफ्ट केनाल का कार्य शहर में नब्बे फीसदी बाकी हें, बाड़मेर जैसलमेर के बीच करीब सात सौ गाँवो को इस योजना से जोड़ना था मगर एक भी गाँव इस योजना से नहीं जुदा.

उम्मेद सागर धवा समदडी पेयजल योजना आज भी अधूरी

इस योजना के लिए गत भाजपा की वसुंधरा राजे की सरकार ने बजट दिया था उसके बाद से इस योजना का काम ठप्प पडा है. एक भी गाँव लाभान्वित नहीं यही हाल पोकरण फलसुंड पेयजल योजना का है.
डी एन पी क्षेत्र को कोई राहत नहीं

बाड़मेर जैसलमेर जिलो के पाकिस्तान के सरहद पर बसे लगभग 55 गाँव राष्ट्रीय मरू उद्यान की जड़ में आने से पिछले कई सालो से विकास से वंचित हें, इस क्षेत्र को डी एन पी से मुक्त करने और विकास कार्य करने का दावा खोखला साबित हुआ, आज भी इस क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा ग्रामीणों को कोई राहत नहीं.

शहरी विकास गौरव गोयल के खाते में

बाड़मेर शहर में विकास के कई कार्य चल रहे हें. रेलवे ओवेरब्रिज का काम अभी काफी अधीरा हें जहां अन्य प्रान्तों में ब्रज का कार्य छह माह में पूरा कर लिया जाता हें वहीं बाड़मेर में गत तीन सालो से कछुआ चाल से चल रहा हें, इस योजना के अलावा शहर में आधुनिक बस स्टैंड, म्यूजिकल फाउन्डेसन, जोगिंग ग्राउंड, मेरिज गार्डन जैसी योजनाओ पर काम चल रहा हें यह सरे काम तत्कालीन जिला कलेक्टर गौरव गोयल के खाते में जाते हें

बाड़मेर कांडला रेलवे सर्वे

बाड़मेर कांडला रेलवे लाइन के सर्वे काम तत्कालीन सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के कार्यकाल में संपन हो गया था, इस योजना का काम इससे आगे नहीं बढ़ा,

सांसद राशि का उपयोग पूर्ण नहीं

क्षेत्रीय सांसद निधि कोष की राशि का भी उपयोग आम जनता के काम नहीं आया. यह बजट कुछ ख़ास लोगो तक सिमट कर रह गया.पांच साल में सांसद द्वारा मात्र साढ़े नौ करोड़ रुपये के विकास कार्य ही करा पाये। संसद निधि कोष का भी पूरा उपयोग जिले के विकास के लिए नहीं हुआ

जसवंतपुरा रेल सांसद का सफ़ेद झूठ


गत साल रेल बजट में केंद्र सरकार द्वारा बाड़मेर जिले को को रेल या लाइन नहीं दी। बजट के तुरंत बाद क्षेत्रीय सांसद द्वारा बमेर से जसवंत पूरा रेल कि स्वीकृति के बयान समाचार पत्रो में प्रकाशित करवाए थे। डेढ़ साल गुजर जाने के बाद कथित स्वीकृत रेल का कोई अता पता नहीं। अब फिर टीम मई से रेल चलने का दवा सांसद कर रहे हें


संसद में पैरवी

क्षेत्री सांसद द्वारा संसद में बहस में भाग लेने तथानिजी विधयेक प्रस्तुत करने मे भी फिसड्डी साबित हुए उनके द्वारा छियासी फीसदी उपस्थिति के बावजूद मात्र सेंतालिस बहसों में ही भाग लिया जबकि एक भी निजी विधेयक प्रस्तुत नहीं कर पाए अलबता प्रश्न पूछने में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा उन्होंने अपने कार्यकाल में संसद में चार सौ तिरानवे प्रश्न पूछे.

भाजपा को अपनी सरकारों का भ्रष्टाचार नहीं दिखता: राहुल गांधी -

जयपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऎलान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी टोंक जिले के देवली में रैली को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने सरकारों का भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर लोगों का, गरीबों लोगों का मदद करना चाहती है। कांग्रेस सरकार देश के हर राज्य में उद्योग लगाएगी, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के भ्रष्टाचार से सड़क से लेकर गली तक लडेंगे। कांग्रेस पार्टी चाहे लोकसभा हो, विधानसभा हो या पंचायत चुनाव हर जगह अब नए चेहरों को मौका देगी। अब आपको कांग्रेस में नए चेहरे दिखाई देंगे।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने उनका सम्मान किया।

वसुंधरा सरकार पर हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि देश के मतदाता एक नई सरकार का चुनाव करेंगे। कांग्रेस ने 10 साल से स्थाई सरकार दी है। विकास के कई कार्य किए हैं। विधानसभा चुनाव में हार का बदला कांग्रेस सूद समेत वापस लेगी। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार अपने वादे से मुकर रही है।

कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद राजस्थान में उनकी यह पहली जनसभा है। टोंक जिले के देवली कस्बे में उनकी जनसभा के लिए सारे पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

मंच पर कई दिग्गज
राहुल के साथ इस रैली में राज्य के कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गुरूदास कामत, रामेश्वर डूडी, सीपी जोशी समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल रहे।

शनिवार को 194 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए कोटा के वर्तमान सांसद इज्यराज सिंह, अलवर से केंद्रीय मंत्री जिंतेंद्र सिंह, चितौड़गढ़ से केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास और बाड़मेर से सांसद हरीश चौधरी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया है। - 

स्कूल से किशोर को लेकर फरार हुई टीचर, और फिर...

जयपुर। "यह लड़का जब 18 साल का हो जाएगा तो मैं इससे शादी करूंगी।" यह कहना है मुंबई की 23 साल की एक स्कूल टीचर की है।
वह अपने स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के एक छात्र को लेकर फरार हो गई थी। वह उसके साथ बेंगलुरू में रह रही थी। लड़के के पिता ने इस साल 25 जनवरी को उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

शिकायत पर वकोला पुलिस ने शुक्रावार को आरोपी टीचर अंजलि सिंह को लड़के के साथ बेंगलुरू में पकड़ लिया। जमानत पर उसे शनिवार को रिहा कर दिया गया। दोनों के घरवालों का कहना है कि टीचर और छात्र दोनों अभी परेशान हैं इस मुद्दे को वे गंभीरता से हल करेंगे।

पुलिस ने बताया कि वे दोनों गुजारे के लिए एक मॉल में काम कर रहे थे और वे कुछ साल बेंगलुरू में ही रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि युवती का कहना था कि वे दोनों प्यार करने लगे थे। समाज उनकी मोहब्बत को स्वीकार कर नहीं करता इसलिए वे भाग गए।

फेसबुक ने बताया ठिकाना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का अपने घरवालों को युवती से शादी के लिए मना लेने की स्थिति में नहीं था। मुंबई से भागने से पहले दोनों ने अपने फोन बेच दिए और सिम कार्ड तोड़ के फेंक दिया ताकि उनको ढूंढा न जा सके।

लेकिन फेसबुक ने पुलिस को दोनों का ठिकाना बता दिया। पिछले सप्ताह लड़के ने एक साइबर कैफे से अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया। फिर क्या था पुलिस उस सिस्टम का आईपी ऎड्रेस पता लगाकर मौके पर पहुंची। लड़का और युवती अक्सर उस साइबर कैफे में आते थे। पुलिस ने दोनों को वहां से पकड़ लिया।  

लिपिक पद के लिए सीधी भर्ती, करें आवेदन

अजमेर। जिला एवं सत्र न्यायालय के क्षेत्र में लिपिक पद के लिए नए सिरे से भर्ती की जाएगी। जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस सम्बंध में भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। गत वर्ष अप्रेल में लिपिक भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद उच्च न्यायालय ने भर्ती रद्द करने के आदेश जारी किए थे।
जिला एवं सत्र न्यायालय ने पुन: भर्ती जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार 71 कनिष्ठ लिपिक, 12 हिंदी आशु लिपिक व 1 अंग्रेजी आशु लिपिक पद पर सीधी भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि गत वर्ष जिला एवं सत्र न्यायालय ने लिपिक पद के लिए भर्ती जारी की थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 24 अप्रेल 2013 को फर्जीवाड़ा उजागर किया था। जबकि एक अन्य आरोपी वकील भगवान सिंह चौहान फरार हो गया। चारों आरोपियों को अदालत के निर्देश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बाद में अदालत ने हितेश को आरोप से उन्मोचित कर दिया। प्रकरण में तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शारदा की लि#ता भी सामने आई। उच्च न्यायालय ने शारदा को निलम्बित कर रखा है। - See more at:  

सलाम ......एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप



चंडीगढ़. मुंबई को शनिवार रात हुए आईजीटी (इंडियाज गॉट टैलेंट) का ग्रैंड फिनाले हुआ। जहां टॉप 4 फाइनलिस्ट मेंं मोहाली की शुभरीत कौर भी थी। उन्होंने अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन किया लेकिन वे विनर नहीं बनी। वे फिनाले में तीसरे नंबर पर रहीं। जबकि इंदौर का 'रागिनी मक्कड़ एंड नादयोग' ग्रुप इस शो का विनर बना। उन्हें पचास लाख रुपये कैश अवॉर्ड और ट्रॉफी दी गई। बीट ग्रेकर फ्रस्ट रनरअप के रूप में पहले स्थान पर रहा।
PICS: एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप
अपनी खुशी जाहिर करते हुए शुभरीत ने बताया कि 'आईजीटी' के मंच पर टॉप 4 में पहुंचना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात हैं। इसी शो के बहाने पंजाब के लोग मुझपर काफी गर्व करते हैं। वे यह शान से कहते हैं कि हमारे पंजाबी की बेटी ने इस मंच पर अपना नाम रोशन किया है। इस शो के बाद अब अपने फ्रेंड्स को चंडीगढ़ में पार्टी देने जाऊंगी।
PICS: एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप
इंदौर के नादयोग एकेडमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट

शहर की एकेडमी 'नादयोग' की स्टूडेंट्स ने कत्थक नृत्यांगना रागिनी मक्खर के नेतृत्व में इंडियाज गाट टैलेंट-5 का फाइनल जीत लिया। शनिवार को टीम ने 'आंखें चार कर ले' गीत पर कत्थक की कलात्मक प्रस्तुति दी। रागिनी ने कहा कि दैनिक भास्कर के 'जिद करो और दुनिया बदलो' स्लोगन का जज्बा लेकर ही कामयाबी हासिल की है।
माधुरी और जूही भी रहीं जूरी में शामिल
PICS: एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप
अपनी फिल्म के रिलीज होने पर इंडिया गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में पहुंची माधुरी दीक्षित और जूही चावला। बतौर जूरी मेम्बर उन्होंने भी फिनाले में कंटेस्टेंट के टैलेंट को देखते हुए अपने मार्क्स दिए। इस मौके पर माधुरी और जूही ने भी कंटेस्टेंट के साथ जमकर ठुमके लगाए। अपने-अपने अंदाज में जूही और माधुरी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर जूही ने कहा कि जिस तरह का टैलेंट इस मंच पर देखने को मिला, वो शायद बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिलता। ये रियल हीरोज हैं। इनके जज्बे को इंडिया ही नहीं दुनिया देख रही है और इनको सलाम कर रही है। वहीं, माधुरी ने कहा कि इस मंच तक पहुंचना ही अपने आप में बड़ी बात है। हार-जीत मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो ये कि जो यहां परफॉर्म कर रहे हैं उनके अंदर एक जुनून है, एक जज्बा है, खतरों से खेलने का दम है। ऐसे टैलेंट को सलाम।

कौन है शुभप्रीत

शुभरीत ने पंजाब के संगरुर के गांव झुंदा में पैदा हुईं। फिलहाल, शुभरीत मोहाली में रहती हैं और बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देती हैं। 5 नवंबर, 2009 में चंडीगढ़ में शुभरीत एक हादसे में घायल हो गई थी। इलाज के दौरान इन्फेक्शन फैलने के चलते उसकी एक टांग काटनी पड़ी थी। इसके बावजूद शुभरीत ने हौसला नहीं हारा और मंजिल की तरफ बढ़ती गईं। शुभरीत फाइनल तक पहुंची और सेकंड रनरअप बनीं।

करण जौहर, मल्लिका अरोड़ा खान और किरण खेर थे शो की जूरी

शो के जज फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और किरण खेर थे। शो में हैरतअंगेज कारनामे देखकर कभी इमोशनल हो गए तो कभी खुशी से झुमकर किसी को दिल से लगा लिया। इस दौरान उन्होंने कई कलाकारों को उनके हौसले के लिए बधाई भी दी। यही नहीं करण जौहर और मलाइका अरोरा खान तो कई कलाकारों का जज्बा देख उन्हें एक मुकाम तक पहुंचाने का दावा तक कर चुके हैं।

शुभरीत के जज्बे को सराहा

शुभरीत डांस सिखाती हैं। उनका मैसेज है- ''मेरी तरह जो भी लोग डांस करना चाहते हैं, वह मुझ से संपर्क कर सकते हैं। मैं जरूर हेल्प करूंगी।" कुछ लोग सोचते हैं कि अपंग होने से बेहतर जिंदगी को खत्म करना ज्यादा ठीक है, लेकिन दोस्तों जिंदगी बेहद शानदार है, यह एक बार मिलती है इसलिए एन्जॉय कीजिए''। उनके इस जज्बे को देखते हुए शो के जजों ने उनकी बहादुरी और हौसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह शुभरीत ने खुद को मजबूत बनाए रखा है। उससे समाज को एक मैसेज मिलता है कि हार मानना से जिन्दगी खत्म हो जाती है।

रविवार, 9 मार्च 2014

केजरीवाल मेरे सामने कुछ नहीं: राखी सावंत

नई दिल्ली। भाजपा और मोदी के गुन गाते फिर रहीं चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं।
उनकी यह मंशा एक समाचार पत्र के माध्यम से सामने आई है। उनकी इस इच्छा से यह तो जाहिर हो गया है कि वे लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए व्याकुल हैं।

राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने अगले चार महीने के लिए अपनी सारी शूटिंग शेडयूल कैंसिल कर रखी है। अगले चार महीने तक वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रचार प्रसार में जुटी रहेंगी।

राखी ने अरविंद केजरीवाल को मोदी के सामने तुच्छ बताते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का दिल दुखाया है। इसलिए जनता का फर्ज बनता है कि केजरीवाल को सबक सिखाया जाए।

राखी ने कहा कि केजरीवाल को कैमरा के सामने बोलना पसंद है। कैमरे के पीछे की सच्चाई कोई नहीं जानता। पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया तो केजरीवाल की हकीकत सामने आ जाएगी। केजरीवाल से ज्यादा मीडिया मुझे प्यार करती है। राखी ने यह भी कहा कि वे किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। - 


 

अब सेकण्डों में घटाइए अपना वजन

जयपुर। वजन कम करना हर महिला का एक सपना होता है। इसके लिए महिलाएं कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। चाहे वह कम खाने वाली डाइटिंग हो या कमर तोड़ रोज की कसरत।
महिआएं हर हालत में सेक्सी और स्लिम ट्रिम बने रहना चाहती हैं। और इसके लिए वे किसी भी स्तर पर जाने को तैयार रहती हैं।

लेकिन महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है।

एक ऎसे अंडरवियर का आविष्कार कर लिया गया है जो सिर्फ 10 सेकण्ड में ही 10 पाऊंड वजन कम कर देगा।

ऎसा भी नहीं है कि इस अंडरवियर को पहनने में तकलीफ हो।

इसको पहनने वाली महिलाओं को बता दें कि यह उनके आंतरिक अंगों को न सिर्फ आराम देगा बल्कि उनको ठंडा भी रखने का काम करेगा।

और साथ में वजन कम करने का बोनस जो मिलेगा सो अलग। - 


 

मरूधर रो अगनबोट ऊंट.....प्रो. जहूरखां मेहर

मरूधर रो अगनबोट ऊंट

प्रो. जहूरखां मेहर



रेगिस्तानी बातां सारू राजस्थानी री मरोड़ अर ठरको ई न्यारो। सबदां सूं लड़ालूंब घणी राती-माती भासा है राजस्थानी। इण लेख में मरुखेतर रै एक जीव ऊंट सूं जुड़ियोड़े रो लेखो करता थकां आ बात जतावण री खप्पत करी है कै थळी रै जीवां अर बातां सारू राजस्थानी भासा री मरोड़ अर ठरको ई न्यारो।
ऊंट मरुखेतर रो अगनबोट कैईजै अर इण सारू राजस्थानी साहित, इतिहास अर बातां में इतरा बखाण लाधै कै इचरज सूं बाको फाड़णो पड़ै। दूजी भासावां में तो 'ऊंट' अर 'कैमल' सूं आगै काळी-पीळी भींत। मादा ऊंट सारू 'ऊंटनी' अर 'सी कैमल' या 'कैमलैस' सूं धाको धिकाणो पड़ै। पण आपणी भासा में इण जीव रा कितरा-कितरा नांव! कीं तो म्हे अंवेरनै लाया हां। बांच्यां ई ठा पड़ै-
जाखोड़ो, जकसेस, रातळो, रवण, जमाद, जमीकरवत, वैत, मईयो, मरुद्विप, बारगीर, मय, बेहटो, मदधर, भूरो, विडंगक, माकड़ाझाड़, भूमिगम, पींडाढाळ, धैंधीगर, अणियाळ, रवणक, फीणनांखतो, करसलो, अलहैरी, डाचाळ, पटाल, मयंद, पाकेट, कंठाळक, ओठारू, पांगळ, कछो, आखरातंबर, टोरड़ो, कंटकअसण, करसो, घघ, संडो, करहो, कुळनारू, सरढो, सरडो, हड़बचियो, हड़बचाळो, सरसैयो, गघराव, करेलड़ो, करह, सरभ, करसलियो, गय, जूंग, नेहटू, समाज, कुळनास, गिडंग, तोड़, दुरंतक, भुणकमलो, वरहास, दरक, वासंत, लंबोस्ट, सिंधु, ओठो, विडंग, कंठाळ, करहलो, टोड, भूणमत्थो, सढ़ढो, दासेरक, सळ, सांढियो, सुतर, लोहतड़ो, फफिंडाळो, हाथीमोलो, सुपंथ, जोडरो, नसलंबड़, मोलघण, भोळि, दुरग, करभ, करवळो, भूतहन, ढागो, गडंक, करहास, दोयककुत, मरुप्रिय, महाअंग, सिसुनामी, क्रमेलक, उस्ट्र, प्रचंड, वक्रग्रीव, महाग्रीव, जंगळतणोजत्ती, पट्टाझर, सींधड़ो, गिड़कंध, गूंघलो, कमाल, भड्डो, महागात, नेसारू, सुतराकस अर हटाळ।
मादा ऊंट रा ई मोकळा नांव। बूढी, ग्याबण, जापायती, बांझड़ी, कागबांझड़ी अर भळै के ठा कित्ती भांत री सांढां सारू न्यारा-न्यारा नांव। मादा ऊंट नै सांढ, टोडड़ी, सांयड, सारहली, टोडकी, सांड, सांईड, क्रमाळी, सरढी, ऊंटड़ी, रातळ, करसोड़ी, रातल, करहेलड़ी, कछी अर जैसलमेर में डाची कैवै। सांढ जे ढळती उमर री व्है तो डाग, रोर, डागी, रोड़ो, खोर, डागड़ जै़डै नांवां सूं ओळखीजै। सांढ जे बांझ व्है तो ठांठी, फिरड़ी, फांडर अर ठांठर कहीजै। लुगायां ज्यूं कागबांझड़ी व्है अर एकर जणियां पछै पाछी कदैई आंख पड़ै इज कोयनी। ज्यूं सांढ ई एकर ब्यायां पछै दोजीवायती नीं व्है तो बांवड़ कहीजै। बांवड़ नै कठैई-कठैई खांखर अर खांखी ई कैवै। पेट में बचियो व्है जकी सांढ सुबर कहीजै। जिण सांढ रै साथै साव चिन्योक कुरियो व्है वा सलवार रै नांव सूं ओळखीजै। कदैई जे कुरियो हूवतां ई मर जावै तो बिना कुरियै री आ सांढ हतवार कुहावै।
ऊंट रो साव नान्हो बचियो कुरियो कुहावै। कुरियो तर-तर मोटो व्है ज्यूं उणरा नांव ई बदळता जावै। पूरो ऊंट बणण सूं पैलां कुरियो, भरियो, भरगत, करह, कलभ, करियो अर टोडियो या टोरड़ो अर तोरड़ो कहीजै।
राजस्थानी संस्कृति में ऊंट सागे़डो रळियोड़ो, एकमेक हुयोड़ो। लोक-साहित इणरी साख भरै। ऊंट सूं जुड़ियोडा अलेखूं ओखाणा अर आडियां मिनखां मूंडै याद। लोकगीतां रो लेखो ई कमती नीं।
जगत री बीजी कोई जोरावर सूं जोरावर भासा में ई एक चीज रा इत्ता नांव नीं लाधै। कोई तूमार लै तो ठा पड़ै कै कठै तो राजस्थानी रै सबदां रो हिमाळै अर कठै बीजी फदाक में डाकीजण जोग टेकरियां। कठै भोज रो पोथीखानो, कठै गंगू री घाणी!

साभार आपणी भाषा-आपणी बात
तारीख१४//२००९

सन १९४१ में जोधपुर में जाया-जलम्या प्रो. जहूरखां मेहर राजस्थानी रा विरला लेखकां में सूं एक। जिणां री भासा में ठेठ राजस्थानी रो ठाठ देखणनै मिलै। राजस्थान रै इतिहास, संस्कृति अर भासा-साहित्य पेटै आपरा निबंध लगोलग छपता रैवै। मोकळा पुरस्कार-सनमान मिल्या है। आज बांचो आं रो ओ खास लेख।

आज युवा लेखक लिखेंगे क्रांति की कहानी :वाटर मेन

आज युवा लेखक लिखेंगे क्रांति की कहानी :वाटर मेन

     भागीरथी पुस्तक का हुआ अनावरण,वाटर मेन ने सराहा थार का काम 

बाड़मेर 
आज का जमाना युवाओ का जमाना है और हर बार की तरह इस बार भी युवा ही क्रांति  की नई इबारत लिखेंगे। लेखन के क्षेत्र में अनुभव वाले लेखको के साथ-साथ युवा लेखक भी अपनी लेखनी से समाज में बड़े बदलाव की नई कहानी लिखेंगे यह कहना है मेग्सेसे अवार्ड विजेता वाटर मेन राजेन्द्र सिंह का।  उन्होंने यह बात पानी की पूरी कहानी को अपने अंदर समेटने  वाली पुस्तक भागीरथी के विमोचन के अवशर पर कही। सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड साइंस आयोजित भागीरथी के विमोचन समारोह में वाटर मेन ने कहा कि राजस्थान में पानी हमेशा से ही आम जनता के लिए किसी जंग से कम नही रहा  है यहा के जीवट ग्रामीणो ने पानी सहेजने की  अपनी कला से पुरे जहाँ को सीख दी है लेकिन वर्त्तमान में इसी राज्य में पानी के अपव्यय की घटनाओ ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया ऐसे में जल बचत की बातो को करीने से सजाकर लोगो के सामने पेश करने की युवा लेखको की  कोशिशे सराहनीय है। बाड़मेर के युवा लेखक अशोक सिंह राजपुरहोत कि पुस्तक भागीरथी का विमोचन समरोह मोदी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड साइंस में एक सादे समारोह में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर मोदी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड साइंस के वाइस चांसलर प्रोफेसर एन वी सुब्बारेडी ने कहा कि आज समाज बदलाव चाहता है और यह बदलाव युवा लेखक ही कर सकते है। पानी पर अपनी लेखनी से हर एक जल योद्धा कि तह जल बचत करने वाला बनाना सही में समाज के हित में नई मंजिल है। इस मोके पर मोदी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड साइंस के डीन प्रोफ़ेसर सतीस शास्त्री ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर  पानी को लेकर हमेशा देश में एक काले पानी के इलाके की तरह रहा है लेकिन इसी बाड़मेर-जेसलमेर में परम्परागत पेयजल स्रोतो के संरक्षण के लिए जो प्रयास वर्त्तमान समय में होने चाहिए वह नही हो रहे हे।  आज पानी की बात को लोगो के सामने लेन की जरूरत थी जिसे यह पुस्तक पूरा करेगी। इससे पहले भागीरथी के विमोचन समरोह कि शुरुवात सरस्वती वंदना से हुई। मोदी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड साइंस की  छात्राओ ने वाटर मेन से पानी को लेकर कई बाते की जिन्हे उन्होंने अपने शब्दो में बया  भी किया। भागीरथी पुस्तक के सम्पादक अशोक सिंह राजपुरोहित और सह संपादक प्रवीण  बोथरा ने इस पुस्तक को लेकर दर्शको के सामने अपनी बात राखी और मौजूद दर्शको के कई सवालो के जवाब भी दिया।

संग्रहणीय कृति है भागीरथी  
रेगिस्तानी बाड़मेर के लिए पानी हमेशा से ही यहा के जीवन में एक परशानी की  रूप में रहा है।  जनता की सहकार के बाद सरकार पर बढ़ी निर्भरता ने इस इलाके में लोगो की मुमुश्किलो को और बढ़ा दिया।  इसके बाद सरकार  ने  परियोजनाओ से लोगो को रुबरु करवाया। जिले भर में पानी को लेकर हुए कामो के साथ साथ इससे हमारे अतीत के नाते से आने वाले कल को लेकर  को एक साथ बया  करती है पुष्तक भागीरथी। बाड़मेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कि सी सी डी यू इकाई में कार्यरत अशोक सिंह राजपुरोहित इस पुस्तक के सम्पादक है और वरिस्ठ  पत्रकार चनदन सिंह भाटी  मदन बारुपाल और प्रवीण बोथरा ने इस पुस्तक में सह संपादक का काम बखूबी अंजाम दिया है।  जिले में पानी को लेकर लोगो ख़ास कार्यो के साथ साथ पानी की  सफलता की  कहानिया अपने अंदर समेटने वाली इस पुस्तक का छायांकन सवाई  माली ने किया है और इस पुस्तक की सजसज्जा का काम किया है अमित माथुर ने। पुस्तक मौजूदा जन प्रतिनिधियो के पानी को लेकर ख्यालात को भी पाठको के सामने रखती नजर। आएगी   डाक्टर दीपक आचार्य , जफर खान सिंधी , किशोर जाखड़, भुवनेश जैन ,उदय पुरोहित,पूनम सिंह राठोर,कन्हैया लाल डलोरा ,चन्दा यश ठाकुर,सुरेश जाटव,विनोद विश्नोई और दुर्गसिंह राजपुरोहित समेत एक दर्जन के करीब लेखको ने भी अपनी रचनाओ से इस पुस्तक को अपना लेखन कौशल प्रदान  किया है। एक सो बीस पेज की बहुरंगीय यह पुस्तक पानी पर अपनी सोच और सकारात्मक रुख रखने के साथ साथ अपनी रूचि रखने वालो के लिए यकीनन संग्रहणीय कृति है।    

अभी अभी। । टिकट मिलते ही मुस्लिमो कि शरण में पहुंचे हरीश चौधरी

अभी अभी। । टिकट मिलते ही मुस्लिमो कि शरण में पहुंचे हरीश चौधरी


बाड़मेर आगामी माह होने वाले लोक सभा चुनावो में कांग्रेस द्वारा बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से प्रत्यासी घोषित होने के बाद निवर्त्तमान सांसद हरीश चौधरी रूठे हुए मुस्लिम नेताओ कि शरण में उन्हें मानाने पहुंचे। सूत्रानुसार हरीश चौधरी ने भाजपा के समर्थक खासकर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के नज़दीकी मुस्लिम नेताओ से संपर्क साध उनसे समर्थन माँगा। गगरिया क्षेत्र में चौधरी ने मुस्लिम बाहुल्य ढाणियो में मुस्लिम नेताओ से संपर्क साध रहे हें।