सोमवार, 10 मार्च 2014

स्कूल से किशोर को लेकर फरार हुई टीचर, और फिर...

जयपुर। "यह लड़का जब 18 साल का हो जाएगा तो मैं इससे शादी करूंगी।" यह कहना है मुंबई की 23 साल की एक स्कूल टीचर की है।
वह अपने स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के एक छात्र को लेकर फरार हो गई थी। वह उसके साथ बेंगलुरू में रह रही थी। लड़के के पिता ने इस साल 25 जनवरी को उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

शिकायत पर वकोला पुलिस ने शुक्रावार को आरोपी टीचर अंजलि सिंह को लड़के के साथ बेंगलुरू में पकड़ लिया। जमानत पर उसे शनिवार को रिहा कर दिया गया। दोनों के घरवालों का कहना है कि टीचर और छात्र दोनों अभी परेशान हैं इस मुद्दे को वे गंभीरता से हल करेंगे।

पुलिस ने बताया कि वे दोनों गुजारे के लिए एक मॉल में काम कर रहे थे और वे कुछ साल बेंगलुरू में ही रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि युवती का कहना था कि वे दोनों प्यार करने लगे थे। समाज उनकी मोहब्बत को स्वीकार कर नहीं करता इसलिए वे भाग गए।

फेसबुक ने बताया ठिकाना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का अपने घरवालों को युवती से शादी के लिए मना लेने की स्थिति में नहीं था। मुंबई से भागने से पहले दोनों ने अपने फोन बेच दिए और सिम कार्ड तोड़ के फेंक दिया ताकि उनको ढूंढा न जा सके।

लेकिन फेसबुक ने पुलिस को दोनों का ठिकाना बता दिया। पिछले सप्ताह लड़के ने एक साइबर कैफे से अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया। फिर क्या था पुलिस उस सिस्टम का आईपी ऎड्रेस पता लगाकर मौके पर पहुंची। लड़का और युवती अक्सर उस साइबर कैफे में आते थे। पुलिस ने दोनों को वहां से पकड़ लिया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें