सोमवार, 10 मार्च 2014

बाड़मेर डायरी बेहतरीन दस्तावेज: शर्मा

बाड़मेर डायरी बेहतरीन दस्तावेज: शर्मा

बाड़मेर डायरी 2014 का पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सीमा सुरक्षा बल 99 वाहिनी के कमाडेंट एम.एल.गर्ग, एएसपी रघुनाथ गर्ग ने विमोचन किया।
बाड़मेर, 10 मार्च। बाड़मेर डायरी 2014 में कर्इ महत्वपूर्ण सूचनाआें का संकलन किया गया है। यह एक बेहतरीन दस्तावेज साबित होगी। यह डायरी अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें के साथ आमजन के लिए काफी मददगार साबित होगी। यह बात पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने सोमवार को बाड़मेर डायरी 2014 के विमोचन के अवसर कही।
जिला मुख्यालय पर सादे कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर डायरी 2014 का विमोचन बाड़मेर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सीमा सुरक्षा बल 99 वाहिनी के कमाडेंट एम.एल.गर्ग एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने किया। इस दौरान कमाडेंट एम.एल.गर्ग एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने भी बाड़मेर डायरी का अवलोकन करते हुए इसे सराहनीय प्रयास बताया। बाड़मेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी ने इसमें संकलित किए गए विविध पहलूआें के बारे में बताया। बाड़मेर डायरी 2014 में विभिन्न विभागाें के अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें के दूरभाष नंबर के अलावा रक्तदाताआें की सूची के साथ कर्इ महत्वपूर्ण जानकारियां संकलित की गर्इ है। बाड़मेर डायरी का प्रकाशन केयर्न इंडिया, जिला प्रशासन, जिला परिषद एवं बाड़मेर टूडे की ओर से किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें