सोमवार, 10 मार्च 2014

सलाम ......एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप



चंडीगढ़. मुंबई को शनिवार रात हुए आईजीटी (इंडियाज गॉट टैलेंट) का ग्रैंड फिनाले हुआ। जहां टॉप 4 फाइनलिस्ट मेंं मोहाली की शुभरीत कौर भी थी। उन्होंने अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन किया लेकिन वे विनर नहीं बनी। वे फिनाले में तीसरे नंबर पर रहीं। जबकि इंदौर का 'रागिनी मक्कड़ एंड नादयोग' ग्रुप इस शो का विनर बना। उन्हें पचास लाख रुपये कैश अवॉर्ड और ट्रॉफी दी गई। बीट ग्रेकर फ्रस्ट रनरअप के रूप में पहले स्थान पर रहा।
PICS: एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप
अपनी खुशी जाहिर करते हुए शुभरीत ने बताया कि 'आईजीटी' के मंच पर टॉप 4 में पहुंचना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात हैं। इसी शो के बहाने पंजाब के लोग मुझपर काफी गर्व करते हैं। वे यह शान से कहते हैं कि हमारे पंजाबी की बेटी ने इस मंच पर अपना नाम रोशन किया है। इस शो के बाद अब अपने फ्रेंड्स को चंडीगढ़ में पार्टी देने जाऊंगी।
PICS: एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप
इंदौर के नादयोग एकेडमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट

शहर की एकेडमी 'नादयोग' की स्टूडेंट्स ने कत्थक नृत्यांगना रागिनी मक्खर के नेतृत्व में इंडियाज गाट टैलेंट-5 का फाइनल जीत लिया। शनिवार को टीम ने 'आंखें चार कर ले' गीत पर कत्थक की कलात्मक प्रस्तुति दी। रागिनी ने कहा कि दैनिक भास्कर के 'जिद करो और दुनिया बदलो' स्लोगन का जज्बा लेकर ही कामयाबी हासिल की है।
माधुरी और जूही भी रहीं जूरी में शामिल
PICS: एक पैर के दम पर शुभरीत बनी इंडियाज गॉट टैलेंट की सेकंड रनरअप
अपनी फिल्म के रिलीज होने पर इंडिया गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में पहुंची माधुरी दीक्षित और जूही चावला। बतौर जूरी मेम्बर उन्होंने भी फिनाले में कंटेस्टेंट के टैलेंट को देखते हुए अपने मार्क्स दिए। इस मौके पर माधुरी और जूही ने भी कंटेस्टेंट के साथ जमकर ठुमके लगाए। अपने-अपने अंदाज में जूही और माधुरी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर जूही ने कहा कि जिस तरह का टैलेंट इस मंच पर देखने को मिला, वो शायद बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिलता। ये रियल हीरोज हैं। इनके जज्बे को इंडिया ही नहीं दुनिया देख रही है और इनको सलाम कर रही है। वहीं, माधुरी ने कहा कि इस मंच तक पहुंचना ही अपने आप में बड़ी बात है। हार-जीत मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो ये कि जो यहां परफॉर्म कर रहे हैं उनके अंदर एक जुनून है, एक जज्बा है, खतरों से खेलने का दम है। ऐसे टैलेंट को सलाम।

कौन है शुभप्रीत

शुभरीत ने पंजाब के संगरुर के गांव झुंदा में पैदा हुईं। फिलहाल, शुभरीत मोहाली में रहती हैं और बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देती हैं। 5 नवंबर, 2009 में चंडीगढ़ में शुभरीत एक हादसे में घायल हो गई थी। इलाज के दौरान इन्फेक्शन फैलने के चलते उसकी एक टांग काटनी पड़ी थी। इसके बावजूद शुभरीत ने हौसला नहीं हारा और मंजिल की तरफ बढ़ती गईं। शुभरीत फाइनल तक पहुंची और सेकंड रनरअप बनीं।

करण जौहर, मल्लिका अरोड़ा खान और किरण खेर थे शो की जूरी

शो के जज फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और किरण खेर थे। शो में हैरतअंगेज कारनामे देखकर कभी इमोशनल हो गए तो कभी खुशी से झुमकर किसी को दिल से लगा लिया। इस दौरान उन्होंने कई कलाकारों को उनके हौसले के लिए बधाई भी दी। यही नहीं करण जौहर और मलाइका अरोरा खान तो कई कलाकारों का जज्बा देख उन्हें एक मुकाम तक पहुंचाने का दावा तक कर चुके हैं।

शुभरीत के जज्बे को सराहा

शुभरीत डांस सिखाती हैं। उनका मैसेज है- ''मेरी तरह जो भी लोग डांस करना चाहते हैं, वह मुझ से संपर्क कर सकते हैं। मैं जरूर हेल्प करूंगी।" कुछ लोग सोचते हैं कि अपंग होने से बेहतर जिंदगी को खत्म करना ज्यादा ठीक है, लेकिन दोस्तों जिंदगी बेहद शानदार है, यह एक बार मिलती है इसलिए एन्जॉय कीजिए''। उनके इस जज्बे को देखते हुए शो के जजों ने उनकी बहादुरी और हौसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह शुभरीत ने खुद को मजबूत बनाए रखा है। उससे समाज को एक मैसेज मिलता है कि हार मानना से जिन्दगी खत्म हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें