शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

दोस्त को पेड़ से बांधा, गर्लफ्रेंड से गैंगरेप



रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल महादेव पानी में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ चार ग्रामीणों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


यह घटना जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुई। यहां बने पिकनिक स्थल महादेव पानी पर शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक किशोरी अपने दोस्त के साथ घूमने आई थी। इस दौरान आसपास के कुछ लोग किशोरी के दोस्त को पेड़ से बांधकर उसे जबरिया उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

किशोरी ने भोपाल आने के बाद यहां के गोविंदपुरा थाने में बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर गोविंदपुरा पुलिस ने प्रकरण की डायरी रायसेन जिले के उमरावगंज थाने को भेज दिया था। उमरावगंज पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेन्द्र मालवीय के अनुसार घर पर पहुंचने के बाद छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद देर रात भोपाल के गोविन्दपुरा थाने में जीरो केस दर्ज कराया गया। वहां से शुक्रवार को इस मामले को रायसेन पुलिस को भेज दिया। उन्होंने बताया कि युगल समीपवर्ती भोपाल के रहने वाले हैं और पीडिता दसवीं कक्षा की छात्रा है।

स्पेन शासक की बेटी पर भ्रष्टाचार के आरोप

मेड्रिड। स्पेन के सम्राट किंग जुआन कार्लोस की बेटी क्रिस्टीना को शनिवार को कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में अदालत में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार क्रिस्टीना पर उनके पति इनाकी अरडांगरिन के व्यवसाय में गलत तरीके से किए गए सौदों में साथ देने का आरोप है।
हालांकि क्रिस्टीना और उनके पति ने इन आरोपों का खंडन किया है। जज जोस कास्त्रो ने दो साल तक इस मामले की जांच करने के बाद खुलासा किया कि क्रिस्टीना के पति तथा उनके व्यवसाय साझेदार ने एक चैरिटेबल संस्था के 81 लाख रूपयों का गबन किया था। क्रिस्टीना अपने पति द्वारा स्थापित की गई एक अन्य कंपनी आईजून की सदस्य थी।

इस कंपनी के बारे में लोगों ने कयास लगाए थे कि कंपनी का उपयोग जनता के पैसे का गलत रूप से इस्तेमाल करने के लिए किया जा रहा है। सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि क्रिस्टीना के खिलाफ कोई मामला नहीं चल रहा है, लेकिन जज ने जनता के रोष को देखते हुए उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

बाड़मेर निशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर सोमवार को

निशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर सोमवार को


बाड़मेर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा श्री कृष्णा संस्था के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को मोहनजी का क्रेशर के पास किया जायेगा। शिविर प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि सोमवार को मोहनजी के क्रेशर के पास निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि शिविर में आस पास कि बस्तियों के निवासियो के स्वास्थ्य जांच कि जाकर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार कि कच्ची बस्ती विकास कि योजनाओ कि जानकारी दी जायगी।

बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत और ग्रामीणो ने लगाया सड़क जाम

बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत और ग्रामीणो ने लगाया सड़क जाम
बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुड़ला गांव मे सड़क पार कर रहे बालक को बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गया और जोधपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। शनिवार को सिणधरी रोड पर सड़क पार करने के दोरान टक्कर मारने से बालक गभीर रूप से घायल हो गया और जिससे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर जाने के दोरान बालक ने दम तोड़ दिया। और टक्कर मार कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मोके पर उपस्थित लोगो ने बताया की घायल अवस्था मे बालक को आस पास के लोग राजकीय चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रैफर कर दिया। घायल बालक को परिजन जोधपुर ले जा रहे थे जिन्होने बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सिणधरी जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सुचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगो से समझाइस कर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार जितेद्रसिंह जाति राजपुत उम्र 12 वर्ष निवासी कुड़ला जो सड़क पार कर था सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और जोधपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने बोलेरो पिकअप को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लड़की ने ऎसी जगह सर्जरी कराई कि दुनिया हैरान!

न्यूयॉर्क। इस बहुत ही खूबसूरत लड़की ने ऎसी जगह सर्जरी करवाई कि सुनने वाला हर शख्स दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए।
लोग खूबसूरत दिखने के लिए आजकल सर्जरी करवाते हैं लेकिन मिस वेनेजुए की इस प्रतिभागी लड़की ने ऎसी जगह सर्जरी करवाई है कि अच्छे हिम्मतवाले नहीं करवा सकते।

अक्सर मॉडलिंग की दुनिया में जाने वाले लड़के लड़कियां आमतौर पर सर्जरी करवाते हैं साथ ही मोटापा कंट्रोल करने के लिए डाइटिंग जैसे कई सारे काम करते हैं। इतना ही नहीं यह लड़की अपने नाक तथा स्तनों में सर्जरी करवाकर उन्हें आकर्षक बनवा चुकी है।

लेकिन माया नावा नाम की इस लड़की ने कम खाने, सुन्दर और छरहरा बदन बनाए रखने के लिए अपनी जीभ पर प्लास्टि पैच की सर्जरी कराई है। ऎसा करने से यह ठोस या मोटा पदार्थ नहीं खा सकती। क्योंकि ऎसा करने पर इसें दर्द होगा और खाने से बच जाएगी।

अपनी इस अनोखी सर्जरी के बारे में माया नावा ने हाल ही में एक टीवी शो में खुलासा किया जिसके बारे में सुनने वाला हर शख्स हैरान रह गया।

राजस्थान में एक ठगी विस्फोट, पैसे लेकर कंपनी रफूचक्कर

झुंझुनूं। राजस्थान में पैसों को दुगुना करने का झांसा देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। झुंझुनूं जिले में भविष्य क्र ेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ लाखों रूपए की ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। ये सोसायटी उदयपुर से संचालित की जाती है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक निवेशकों ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। राजस्थान में एक ठगी विस्फोट, पैसे लेकर कंपनी रफूचक्कर
निवेशकाें ने अपनी शिकायत में कंपनी पर उनका पैसा हड़पने का आरोप लगाया। कंपनी ने उन्हें साढ़े पांच साल में पैसे दुगुने करने की बात कही। साथ ही 30 प्रतिशत ब्याज का झांसा भी दिया। लेकिन कं पनी ने मेच्योरिटी पूरी होने के बाद भी पैसा और ब्याज नहीं लौटाया। इसके चलते निवेशक सोसायटी के झुंझुनंू कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पिछले सात दिनों से कार्यालय के ताले लगे हुए हैंं।

निवेशकों का कहना है कि सोसायटी के कर्मचारी पहले तो जल्द ही पैसे दिलाने की बात कहकर टालते रहे। इसके बाद ऑफिस बंद कर दिया। इसके बाद पीडित लोेग उदयपुर स्थित कार्यालय में भी गए। लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी।

नई नौकरी पर 5 साल नहीं बदलेगा जिला

जयपुर। निचली अदालतों में एक जगह नौकरी ज्वॉइन कर मनचाहे जिले में पांच साल से पहले तबादला कराने की जुगत अब नहीं चल पाएगी। इसके अलावा कोई भी कर्मचारी एक सीट पर तीन साल तथा एक अदालत में पांच साल से ज्यादा नहीं टिक पाएगा।
हाईकोर्ट ने इन अदालतों के कर्मचारियों के लिए कुछ इसी तरह के प्रावधान कर तबादला नीति जारी कर दी है। तबादलों के लिए अब तक कोई नीति या तय व्यवस्था नहीं होने से मनमर्जी चल रही थी, इससे कर्मचारियों में विरोध था और कुछ मौकों पर हाईकोर्ट तक भी शिकायत पहुंची।

तबादला नीति में जिले के भीतर और बाहर दोनों तबादलों के लिए प्रक्रिया तय की गई है, जिसमें पति-पत्नी को एक साथ रखने और नए कर्मचारियों को शुरूआत में जिला मुख्यालय पर लगाना तय किया गया है।

नीति में यह खास
15 से 30 अपे्रल तक होंगे तबादले।
जिनका तबादला ड्यू, वे जनवरी में बता सकेंगे पसंदीदा स्थान।
जिले पर 20, उपखण्ड पर 14 व अन्य शहर में 8 साल बाद ठहराव नहीं।
जिले के बाहर तबादला चाहने पर सितम्बर में डीजे को दे सकेंगे अर्जी।
दूसरे जिले में तबादला चाहने पर वहां पद खाली होने पर ही होगी इच्छा पूर्ति।
एक बार मनचाहा तबादला तो नए पसंद के स्थान पर तीन साल तक तबादला नहीं।
प्रशासनिक कारणों से तबादला हुआ तो सात साल तक फिर नहीं होगा तबादला।

सरकारी काम कि अनदेखी कर निजी अस्प्तालों में दी रहे सेवाए। सरकारी अलोउन्स भी उठा रहे चिकित्सक

सरकारी काम कि अनदेखी कर निजी अस्प्तालों में दी रहे सेवाए। सरकारी अलोउन्स भी उठा रहे चिकित्सक


बाड़मेर । सरकारी सेवारत चिकित्सकों के लिए "नॉन प्रेक्टिस अलाउंस" चुपड़ी और दो-दो बना हुआ है। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक अधिकांश चिकित्सक यह भत्ता उठा राज्य सरकार को लाखों रूपए प्रतिवर्ष का चूना लगा रह है और निजी प्रेक्टिस भी जारी है। राजकीय जिला चिकित्सालय बाड़मेर में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। कई अपने घर पर मरीज देखते हैं। नियमानुसार इनको नॉन प्रेक्टिस अलाउंस नहीं उठाना चाहिए लेकिन यह राशि ले रहे हैं। मूल तनख्वाह की 25 प्रतिशत राशि यानि एक चिकित्सक दस से बारह हजार प्रतिमाह उठा रहा है।

कोई नहीं देता ध्यान
नॉन प्रेक्टिस अलाउंस को लेकर स्वयं चिकित्सक को तो जानकारी देनी ही होती है साथ ही अस्पताल प्रबंधन भी नजर रखता है कि कौनसा चिकित्सक निजी तौर पर प्रेक्टिस कर रहा है। ऎसा होने पर अलाउंस नहीं देने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान है।

निजी अस्पतालों की चांदी
सरकारी अस्पताल में सेवाएं देने के बाद निजी अस्पतालों में सेवाएं देने वाले चिकित्सक दोहरा लाभ उठा रहे हैं। ये सरकारी अस्पताल के मरीजों को भी निजी अस्पतालों में आने को मजबूर करते हैं।

नि:शुल्क चिकित्सा पर सवाल
सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा का प्रावधान है लेकिन चिकित्सको के निजी अस्पताल और खुद की प्रेक्टिस होने से अस्पताल की बजाय मरीजों को घर और अस्पताल की कतार में खड़ा होना पड़ता है, जहां महंगी दवाइयां खरीदना मजबूरी हो जाता है।

कस्बों व गांवों में नहीं नियंत्रण
कस्बों और ग्रामीण स्तर पर तो कोईध्यान देने वाला ही नहीं है। नॉन प्रेक्टिस अलाउंस हर कोई उठा रहा है।

ध्यान में नहीं है
नॉन प्रेक्टिस अलाउंस उठाने के साथ प्रेक्टिस का मामला ध्यान में नहीं है। चिकित्सक खुद ही इसका प्रमाण पत्र देते हंै।
- डा.हेमंत सिंघल,
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय अस्पताल बाड़मेर

पगड़ी उतार कर मुख्यमंत्री से मांगा न्याय

जयपुर। राजधानी जयपुर के ओटीएस में चल रहे भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं की पहुंच का अंदाजा हो गया। यहां पर अजमेर की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बेग्ल्यावास गांव के बीपीएल में शामिल एक व्यक्ति ने अपनी पीड़ा जाहिर की। बीपीएल में शामिल चंपालाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास जाकर मकान न मिलने की पीड़ा सुनाई। पगड़ी उतार कर मुख्यमंत्री से मांगा न्याय
पगड़ी उतार कर दे दी
चंपालाल ने कहाकि वह बीपीएल हैं। इसके बावजूद इंदिरा आवास योजना के तहत आज तक कोई मकान नहीं मिला। जबकि गांव के सरपंच ने बीपीएल श्रेणी में तीन-तीन मकान ले लिए। इसके बाद उसने अपनी पगड़ी उतार कर मुख्यमंत्री को दे दी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खान, सराफ से राजे ने पूछा-क्यों रहे नदारद?
पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान और शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ सत्र के बीच में कुछ देर के लिए अनुपस्थित रहे। दोनों के लौटने पर राजे ने उनसे पूछा कि वे कार्यशाला छोड़कर कैसे चले गए? इस पर दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि वे पूछकर ही सरकारी कामकाज से गए थे। इस दौरान सभी विधायकों के फोन बंद करा दिए गए थे।

राजनाथ से की कुछ नेताओं की शिकायत!
प्रदेश में सत्ता और संगठन से दूरी बनाकर चल रहे कुछ नेताओं की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से शिकायत की गई है। पार्टी के एक बड़े नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सिंह को अखबारों की कटिंग, विधानसभा की प्रोसिडिंग की कॉपी दी गई है। उन्हें सरकार का विरोध कर रहे कुछ नेताओं की सूची दी गई है। हालांकि, इस सूची में किस-किस के नाम हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। इस बारे में जब स्थानीय प्रदेश स्तर के नेताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

बाड़मेर रोजगार सहायक को हटाया, एफआईआर के निर्देश


बाड़मेर रोजगार सहायक को हटाया, एफआईआर के निर्देश



बाड़मेर जिले की बावड़ी कला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत मृत श्रमिकों के नाम से भुगतान उठाने के मामले में ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने इस प्रकरण में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है।  कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए रोजगार सहायक को हटा दिया है। चौहटन पंचायत समिति की बावड़ीकला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों पर फार्म नंबर 6 में मृत श्रमिकों के फर्जी तरीके से आवेदन लेकर उनके नाम से मस्टररोल जारी करवाने एवं भुगतान उठाने के मामले में ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। संबंधित मेटों को ब्लेक लिस्टेड करने के साथ ग्रामसेवक को 17 सीसीए में नोटिस दिया गया है। साथ ही इस प्रकरण में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए है। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि बावड़ी कला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत अनियमितता मिलने के बाद ग्राम रोजगार सहायक शंकरलाल का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। इस मामले में ग्रामसेवक रेखाराम को नियम 17 के तहत नोटिस जारी किया गया है। संबंधित दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है।

एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक दाधीच ने बताया कि जांच में अनियमितता उजागर होने के बाद संबंधित मेंटों को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इस मामले में जिला कलक्टर ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है।

यह था मामला 
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कुछ समय पूर्व बावड़ी कला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों में अनियमितता होने संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर एक कमेटी गठित कर जांच कराई गई। दाधीच ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ग्रेवल सड़क केशर सिंह कोटड़ी से गुरु गोलवलकर भवन तक एवं खेताराम पुत्र गोरधन राम के टांका निर्माण कार्य पर भरत कंवर पत्नी भोमसिंह को मृत्यु उपरांत तथाकथित रूप से नियोजित कर 2915 रुपए भुगतान उठाया गया। इसी तरह लिच्छूराम पुत्र हेराजराम को ग्रेवल सड़क केशर सिंह कोटड़ी से गुरू गोलवलकर भवन तक एवं नाडी खुदाई कार्य छछी नाडी पर नियोजित कर फर्जी तरीके से 2387 रुपए भुगतान उठाया गया। जबकि लिच्छु राम ने इन कार्यों पर काम नहीं किया। जांच के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा उसके नाम से फर्जी आवेदन पत्र लेकर मस्टररोल में अंकित करने के साथ फर्जी उपस्थिति दिखाकर पोस्टमेन की तथाकथित मिलीभगत से भुगतान उठाया गया। इसी तरह समी पत्नी निम्बाराम भील को भी नाडी खुदाई कार्य छछी नाडी पर फर्जी तरीके से नियोजित दिखाकर कुल 4199 रुपए का भुगतान उठाया गया। 

सिपाही ही चला रहे थे कालगर्ल रैकेट

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कालगर्ल के साथ अश्लील क्लीपिंग बनाकर एक युवक को ब्लैक कराने के आरोप में चार सिपाहियों समेत सात लोगों की लिप्तता उजागर हुई है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
सुभाषनगर निवासी कुलदीप शंखधार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.रविन्द्र गौड़ से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी जांच पुलिस अधिकारी हेमंत कुटियाल को सौंपी गई।

मामला सही जाने पर कालगर्ल रैकेट चलाने वाले सिपाही असगर अली, धर्मेन्द्र कुमार (राजकीय रेलवे पुलिस में तैनात), रविन्द्र एवं जयपाल सिंह समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है।

थाना सुभाषनगर में दर्ज कराए गए मामले में अभिषेक मिश्रा नामक एक कथित पत्रकार भी नामजद है। कुटियाल ने बताया कि रैकेट ने शिकायतकर्ता की क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल किया और उससे रूपए भी छीन लिए। सभी आरोपियों को धर दबोचने के लिए बल तैनात किया गया था। दो आरोपी गुड्डू और गुरविन्दर पकड़ में आ गए हैं।

जज को न्यूड होकर सनबाथ करना महंगा पड़ा

लंदन। हाई कोर्ट की एक महिला जज को ऑफिस में न्यूड होकर सनबाथ करना महंगा पड़ा। सुप्रीम कोर्ट की डिसप्लिनरी कमिशन ने महिला जज को तुरंत बर्खास्त कर दिया। बोसनिया एंड हरजेगोविना में अपने ऑफिस डेस्क पर ही जज साहिबा न्यूड होकर सनबाथ लेने लगी थीं।
डेली स्टार के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे उन्हें पहली बार न्यूड एक्सरसाइज करते हुए देखा गया जिसके बाद वो ऑफिस डेस्क पर लेटकर सनबाथ लेती नजर आईं। इस दौरान सड़क के पार से कई लोगों ने उनकी फोटो क्लिक की।

लेकिन ये मामला सामने तब आया जब इस हरकत पर सुनवाई लोकल मीडिया में लीक हो गई। इस मामले में हुई आंतरिक जांच में पाया गया कि न्यूड महिला और कोई नहीं बल्कि सीनियर जज थी।

सुप्रीम कोर्ट की डिसप्लिनरी कमिशन ने महिला जज को तुरंत बर्खास्त कर दिया। कोर्ट ने कहा उनकी इस हरकत से सुप्रीम कोर्ट की छवि को खराब किया है। महिला जज ने ये दलील दी कि उस समय ऑफिस का दरवाजा लॉक था और वो अपने काम से पहले वॉर्मअप कर रही थीं।

ख़ास खबर बाड़मेर सरहद पर मदरसो के तालिबानी फरमान ,ख़ुफ़िया तंत्र हुआ सतर्क

ख़ास खबर
बाड़मेर सरहद पर मदरसो के तालिबानी फरमान ,ख़ुफ़िया तंत्र हुआ सतर्क

महिलाए न बाज़ार जाये न ही मोबाईल रखे


चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे पश्चिमी राजस्थान के सरहदी अल्पसंख्यक बाहुल्य गाँवो में तालिबानी और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनो कि तर्ज पर मदरसा संचालको ने महिलाओ को लेकर फतवा जारी किया हें.फतवा जारी होने के बाद से जिले का सुरक्षा और खुफिया तंत्र सक्रीय हो गया।


खुफिया एजेंसियो से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सरहदी गाँवो में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनो के प्रभाव से मदरसा संचालको ने अहम् बैठक गागरिया गाँव में रख जिले कि मुस्लिम महिलाओ को लेकर फतवा जारी किया हें ,फतवा में लिखा हें कि क्षेत्र कि मुस्लिम महिलाए किसी भी सूरत में बाज़ार नहीं जायेगी ,यदि बहुत ही ज्यादा जरुरी हें तो अपने साथ अपने नज़दीकी रिश्तेदार पिटा या भाई को साथ लेकर जाएंगी। इसी तरह एक और फरमान जरी किया कि महिलाए अपने पास मोबाई;ल नहीं रखेगी। महिलाओ के मोबाईल इस्तेमाल पर पाबंदी का फरमान जरी किया हें। साथ ही महिलाओ को घरो से बाहर आने कि स्थति ने बुर्का पहन कर निकलने का फरमान जारी किया हें। 

खुफिया एजेंसी को मिले फतवे के मजमे में गगरिया मदरसा संचालक मौलाना हबीब के दस्तखत हें। खुफिया एजेंसियो का मानना हें कि बाड़मेर के गाँवो में तालिबानी समर्थक मुस्लिम धर्म के जरिये कट्टरता का सन्देश दे रहे हेह जो सरहद कि सुरक्षा के लिए घटक हें। उल्लेखनीय हें बाड़मेर जिले में वेध अवैध रूपसे कोई छह सौ से अधिक मदरसो का सञ्चालन हो रहा हें जबकि पांच साल पहले मदरो कि संख्या कोई डेढ़ सौ के करीब थी।
बाड़मेर जिले में कोई पांच लाख सिंधी मुस्लिम रहते हें ,सिंधी मुस्लिम कट्टरपंथी नहीं हें उनके कई रीती रिवाज हिन्दुओ के सम्मान हें। मगर पिछले कई सालो से सिंधी मुस्लिमो को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा हें। इससे बढ़के अब सरहदी क्षेत्रो में सक्रीय कट्टरपंथी संगठन फतवो के फरमान जारी कर आम मुस्लिमो में खौफ पैदा कर रहे हें।

तांत्रिक ने काला जादू का साया बता किया रेप

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के बाहरी इलाके में एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में भारतीय मूल के एक तांत्रिक को गिरफ्तार करके शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार इस तांत्रिक ने महिला को बताया कि उस पर काले जादू का साया है और वह इसे भगाने की प्रक्रिया जानता है। महिला को झांसे में लेकर उसने बताया कि यह खतरनाक किस्म का काला जादू है और इससे किसी अनजान व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित करके ही दूर किया जा सकता है।

तांत्रिक की पहचान बेंकटेश कोडनडप्पा (29) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि महिला के साथ उसने दो बार बालात्कार करने का यह कहते हुए प्रयास किया कि इससे उसे क ाले जादू से मुक्ति मिल जाएगी।

दोनों बार महिला ने उसकी पेशकश को ठुकरा दिया था लेकिन तीसरी बार वह उसके चंगुल से नहीं बच सकी।

नशे में धुत्त पुलिसवाले को मिल गया दंड

डूंगरपुर। नशे में धुत्त होकर राहगीरों पर रोब झाड़ने वाला पुलिसकर्मी शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने आरोपी पुलिसकर्मी को अनुशासनहीनता व कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल मोहनलाल बेल्ट नम्बर -691 ने बुधवार पुराना बस स्टैंड के पास पुलिस कंट्रोल रूम के पास जमकर उत्पात मचाया था।

जानकारी के अनुसार उसने राहगीर व वाहन धारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई थी तथा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस बीच मोहनलाल वहां से भाग खड़ा हुआ था।