जयपुर। राजधानी जयपुर के ओटीएस में चल रहे भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं की पहुंच का अंदाजा हो गया। यहां पर अजमेर की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बेग्ल्यावास गांव के बीपीएल में शामिल एक व्यक्ति ने अपनी पीड़ा जाहिर की। बीपीएल में शामिल चंपालाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास जाकर मकान न मिलने की पीड़ा सुनाई।
पगड़ी उतार कर दे दी
चंपालाल ने कहाकि वह बीपीएल हैं। इसके बावजूद इंदिरा आवास योजना के तहत आज तक कोई मकान नहीं मिला। जबकि गांव के सरपंच ने बीपीएल श्रेणी में तीन-तीन मकान ले लिए। इसके बाद उसने अपनी पगड़ी उतार कर मुख्यमंत्री को दे दी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
खान, सराफ से राजे ने पूछा-क्यों रहे नदारद?
पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान और शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ सत्र के बीच में कुछ देर के लिए अनुपस्थित रहे। दोनों के लौटने पर राजे ने उनसे पूछा कि वे कार्यशाला छोड़कर कैसे चले गए? इस पर दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि वे पूछकर ही सरकारी कामकाज से गए थे। इस दौरान सभी विधायकों के फोन बंद करा दिए गए थे।
राजनाथ से की कुछ नेताओं की शिकायत!
प्रदेश में सत्ता और संगठन से दूरी बनाकर चल रहे कुछ नेताओं की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से शिकायत की गई है। पार्टी के एक बड़े नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सिंह को अखबारों की कटिंग, विधानसभा की प्रोसिडिंग की कॉपी दी गई है। उन्हें सरकार का विरोध कर रहे कुछ नेताओं की सूची दी गई है। हालांकि, इस सूची में किस-किस के नाम हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। इस बारे में जब स्थानीय प्रदेश स्तर के नेताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
पगड़ी उतार कर दे दी
चंपालाल ने कहाकि वह बीपीएल हैं। इसके बावजूद इंदिरा आवास योजना के तहत आज तक कोई मकान नहीं मिला। जबकि गांव के सरपंच ने बीपीएल श्रेणी में तीन-तीन मकान ले लिए। इसके बाद उसने अपनी पगड़ी उतार कर मुख्यमंत्री को दे दी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
खान, सराफ से राजे ने पूछा-क्यों रहे नदारद?
पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान और शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ सत्र के बीच में कुछ देर के लिए अनुपस्थित रहे। दोनों के लौटने पर राजे ने उनसे पूछा कि वे कार्यशाला छोड़कर कैसे चले गए? इस पर दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि वे पूछकर ही सरकारी कामकाज से गए थे। इस दौरान सभी विधायकों के फोन बंद करा दिए गए थे।
राजनाथ से की कुछ नेताओं की शिकायत!
प्रदेश में सत्ता और संगठन से दूरी बनाकर चल रहे कुछ नेताओं की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से शिकायत की गई है। पार्टी के एक बड़े नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सिंह को अखबारों की कटिंग, विधानसभा की प्रोसिडिंग की कॉपी दी गई है। उन्हें सरकार का विरोध कर रहे कुछ नेताओं की सूची दी गई है। हालांकि, इस सूची में किस-किस के नाम हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। इस बारे में जब स्थानीय प्रदेश स्तर के नेताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें