रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल महादेव पानी में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ चार ग्रामीणों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह घटना जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुई। यहां बने पिकनिक स्थल महादेव पानी पर शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक किशोरी अपने दोस्त के साथ घूमने आई थी। इस दौरान आसपास के कुछ लोग किशोरी के दोस्त को पेड़ से बांधकर उसे जबरिया उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
किशोरी ने भोपाल आने के बाद यहां के गोविंदपुरा थाने में बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर गोविंदपुरा पुलिस ने प्रकरण की डायरी रायसेन जिले के उमरावगंज थाने को भेज दिया था। उमरावगंज पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेन्द्र मालवीय के अनुसार घर पर पहुंचने के बाद छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद देर रात भोपाल के गोविन्दपुरा थाने में जीरो केस दर्ज कराया गया। वहां से शुक्रवार को इस मामले को रायसेन पुलिस को भेज दिया। उन्होंने बताया कि युगल समीपवर्ती भोपाल के रहने वाले हैं और पीडिता दसवीं कक्षा की छात्रा है।