शनिवार, 18 जनवरी 2014

शशि थरूर की तबीयत खराब,एम्स में भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की तबीयत अचानक खराब हो जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शशि थरूर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मुताबिक वे अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से सदमे में थे और वे रात भर रोते रहे थे।

सूत्रों के अनुसार मंत्री थरूर को सांस में परेशानी हो रही है, साथ ही सीने मे दर्द की भी शिकायत है। थरूर को आईसीयू में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि पत्नी सुनंदा पुष्कर की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

वह दक्षिण दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल लीला के कमरा नंबर 345 में रात करीब साढ़े आठ बजे बिस्तर पर मृत पाई गईं।

प्रथमदृष्टया शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए। शनिवार को एम्स में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

" बिज्जी फिल्म निर्देशकों की जरूरत थे, हैं और रहेंगे"

जयपुर। साहित्य के मेले में हर भाषा, संस्कृति और फैशन की झलक आप बखूबी देख सकते हैं, लेकिन एक नजारा आज ऎसा भी दिखाई दिया, जिसमें बॉलीवुड के उम्दा अभिनेताओं में से एक इरफान खान, विजयदान देथा(बिज्जी) के साहित्य में जीते नजर आए, बिज्जी की कहानियों में गोते लगाते दिखाई दिए। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बिज्जी के साहित्य और लेखन को जगह देना, एक ऎतिहासिक लम्हा रहा।" बिज्जी फिल्म निर्देशकों की जरूरत थे, हैं और रहेंगे"
निर्देशकों की जरूरत थे "बिज्जी"

"बिज्जी पारस पत्थर थे, बिज्जी को फिल्मकारों की जरूरत नहीं थी, कई फिल्मकारों ने बिज्जी के लेखन के जरिए खुद को स्थापित भी किया है। श्याम बेनेगल, हबीब तनवर, मणिकौल जैसे फिल्म निर्देशकों ने बिज्जी की कई कहानियों पर फिल्में बनाईं हैं", इरफान ने विजयदान देथा (बिज्जी) के लेखन और समूचे साहित्य को सलाम करते हुए बिज्जी पर विस्तार से बात की, उन्होंने कहा कि हम ये कहें कि इनकी निर्देशकों की वजह से बिज्जी को बड़ी पहचान मिली, ऎसा कहना गलत है, उन्होंने कहा कि बिज्जी का लेखन ही ऎसा था कि इन निर्देशकों की जरूरत बन गया था।
" बिज्जी फिल्म निर्देशकों की जरूरत थे, हैं और रहेंगे"
हर दिल ने सुना "बिज्जी"

जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल(2014 )के इस साहित्य इस समंदर में जब बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग बिज्जी को दिल और दिमाग से सुन रहे थे, जो इस महान साहित्यकार की धोरां री धरती बहुत सुकून महसूस कर रही थी।

गूगल मुगल टैन्ट में दोपहर के 2.15 बजे "नमन- होमेज टू ए स्टोरी टेलर" के नाम के सेशन में सीपी देवल, मोहम्मद फारूखी, अर्जुन देव चारण, प्रहलाद शेखावत और बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने पदश्री एवं राजस्थान के विख्ख्यात साहित्यकार विजयदान देथा(बिज्जी) को साहित्य के उस पटल पर ले जाने की मुहिम छेड़ी जिसके बिज्जी हकदार हैं।

भाषा को मिले मान्यता

भाषा और बिज्जी पर जब सवाल-जबाव का सिलसिला शुरू हुआ, तो हनुमानगढ़ निवासी शालिनी सिंह ने सवाल किया कि विजयदान देथा और उनके साहित्य पर पर यहां विस्तार से बातें कर रहे हैं, लेकिन राजस्थानी भाषा को आज तक संविधान में मान्यता भी नहीं मिली, जवाब में सीपी देवल ने कहा कि- राजनेताओं की गंदी राजनीति की बदौलत ही, राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल रहा है, इस भाषा को संविधान में शामिल करके ही बिज्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जब गया बोरूंदा

मेरा रिश्ता जयपुर से, लेकिन जब एक बार फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर गया, तो मैंने वहां के लोगों से बिज्जी से मिलने के लिए कहा, मैं गाड़ी से बिज्जी के गांव बोरूंदा उनसे मिलने गया, मैंने इस गांव के वातावरण में अलग ही सुगंध का अहसास किया, उन्होंने कहा कि बिज्जी ने राजस्थानी भाषा में लिखने की ठानी और पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया।

इरफान ने कहा कि सबसे बड़ी बात बिज्जी के विषय बहुत दमदार थे, जिनकी वजह से दुनिया के साहित्य पर बिज्जी उभरे। उन्होंने कहा कि बिज्जी को इस बात का बहुत दुख था कि लेखक का युग खत्म हो गया है, एसएमएस का युग शुरू हो चुका है।


गड़रिया बोला...

इरफान ने बिज्जी को तहेदिल से याद करते हुए उनकी एक कविता के जरिए आज के समाज की कुरीतियों पर निशना साधा- "गड़रिया राजा से बोला- "आप काहे के राजा, बिना इतला आप कहीं नहीं जाते , मैं मर्जी का मालिक हूं, मैं तारे , पक्षियों, बिजली, पानी, चांदनी इन सबसे वाकिफ हूं, मैं कुदरत को पहचानता हूं, जो पहचानता और परखता है, वही उसका आनंद उठा सकता है।"

बहू से गैंगरेप,मदद को चिल्लाती रही सास

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले में चार युवकों द्वारा दलित युवती को अगवाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र इलाकेके टीकाम गांव की 25 वर्षीय दलित युवती ने तहरीर में कहा है कि गुरूवार देर शाम जब वह अपनी सास के साथ शौच के लिए गांव के बाहर गई थी तभी हथियारबंद चार युवक उसे जबरन उठाकर पास पहाड़ी पर ले गए और उसके साथ दुराचार किया।

पीडिता ने बताया कि आरोपियों द्वारा मामले की चर्चा करने पर उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी दी गई। युवती की सास ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू को अगवा किए जाने पर लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई गई लेकिन कोई नहीं आया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर गांव के ही चार युवकों को नामजद करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सुनंदा पुष्कर की लाश मिली दिल्ली के होटल में ?



सुनंदा पुष्कर की लाश मिली दिल्ली के होटल में ?
शशि थरूर कि पत्नी पुष्कर नंदा का शव दिल्ली कि एक होटल में मिलने का समाचार हें। शशि थरूर के पाकिस्तान कि एक महिला के साथ सम्बन्धो को लेकर इन दिनों सुनंदा अपसेट थी।केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई है।

सुनंदा की लाश दिल्ली के लीला होटल के कमरा नंबर 345 में मिली।

अभी तक कारणों का पता नहीं मिली है। पुलिस और होटल कर्मचारियों ने इस बारे में कुछ बोलने से मना कर दिया है।

सुनंदा पुष्कर गुरूवार से लीला होटल में ठहरी थी।

बनारस के मुसलमानों ने आम आदमी पार्टी की झाड़ू वाली टोपी का किया बहिष्कार



आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव चिन्‍ह झाड़ू के निशान वाली टोपी पर विवाद शुरू हो गया है. वाराणसी के मुसलामानों ने 'आप' की इस टोपी का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है. मुसलमानों का कहना है कि टोपी पर झाड़ू इस्‍लाम के खिलाफ है. यह मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा रहा है.
'आप' की झाड़ू वाली टोली के खिलाफ मुसलमान

शुक्रवार को वाराणसी के बादशाह बाग स्थित शाही मस्जिद के इमाम ने फतवा जारी कर मुसलमानों से इस टोपी से परहेज करने की गुजारिश की. इमाम ने 'आप' के संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को टोपी पर से झाड़ू का निशान हटाने की हिदायत भी दी.

बादशाह बाग स्थित शहीदी जामा मस्जिद के शाही इमाम और बनारस मुफ्ती बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने कहा, 'इस वक्त देश के अंदर कई पार्टियां काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल झाड़ू का इस्तेमाल कहीं करें, लेकिन सिर पर नहीं. हमारा ये कहना है कि मुसलमान झाड़ू के निशान वाली टोपी से बचें.

इमाम के ऐलान के बाद काशी के हर मुसलमान ने आम आदमी पार्टी की झाड़ू वाली टोपी से परहेज करने की कसम खा ली है. स्‍थानीय निवासी डॉ. बदरूद्दीन ने कहा, 'मौलाना साहब के ऐलान के मुताबिक सिर पर झाड़ू का निशान इस्लाम के खिलाफ है. हम झाड़ू के निशान वाली टोपी हरगिज नहीं लगाएंगे.'

स्‍थानीय निवासी डॉ. मोहम्मद महबूब कादरी ने कहा, 'झाड़ू सिर की शोभा नहीं है. हमारे मौलाना ने बताया है कि ये गलत है. हम पार्टी के साथ हैं लेकिन झाड़ू वाली टोपी नहीं लगाएंगे.'


बाड़मेर बलात्कार के मामले में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

बाड़मेर बलात्कार के मामले में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार


बाड़मेर जिले के सरहदी गांव सुराली में बलात्कार के एक मामले में रामसर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किये जेन कि खबर हें। सूत्रानुसार सुरली गांव में एक प्रधानाध्यापक बसंतराम पर बलात्कार का गम्भीर आरोप था जिस पर कार्यवाही करते हें रामसर पुलिस ने आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया हें। पूरी घटना कि जानकारी आना शेष हें

युवतियों ने कहा, 'जुदा किया तो दे देंगे जान'



आगरा 
करीब एक हफ्ते पहले शाहगंज के खेरिया मोड़ से लापता हुईं 2 युवतियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान मामला समलैंगिकता का निकला। दोनों ही युवतियां एक-दूसरे से एक पल के लिए भी अलग होने को तैयार नहीं हैं। दोनों ने थाने में पुलिस के सामने साफ कह दिया है कि अगर हमें जुदा किया तो हम जान दे देंगे। दोनों ही युवतियों के परिजन और पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवतियां अपनी जिद पर अड़ी हैं।
lesbian
9 जनवरी को हुईं थी गायब
जानकारी के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ निवासी 20 वर्षीय शबनम और पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय रागिनी (दोनों नाम काल्पनिक) 9 जनवरी को अचानक गायब हो गई थीं। परिजनों ने दोनों को काफी तलाशा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे थे। इस पर परिजनों ने शाहगंज थाने में दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज करा दी।


'परिवार नहीं प्रेमिका चाहिए'
इस बीच पुलिस ने दोनों को बोदला स्थित एक घर से बरामद कर लिया। दोनों को महिला थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान प्रेमी बनी रागिनी ने बताया कि वह शबनम से बहुत प्यार करती है। उसने कहा कि वह परिवार को छोड़ देगी लेकिन शबनम से किसी भी हालत में दूर नहीं रह सकती। रागिनी ने यहां तक कह दिया कि यदि शबनम को उससे दूर किया गया तो उसके साथ कोई भी घटना हो सकती है, इसलिए वह उसे एक पल के लिए भी खुद से अलग नहीं होने देगी। 12वीं की छात्रा रागिनी बॉब कट हेयर स्टाइल के साथ ही पैंट शर्ट पहनती है और बाइक भी चलाती है। वहीं प्रेमिका शबनम भी उससे अलग होने को तैयार नहीं है।

शादीशुदा है प्रेमिका
बताया जा रहा है कि एक साल पहले शबनम का रिश्ता सराय ख्वाजा आगरा तय हुआ था। उसकी बरात लौट गई थी। उसके बाद परिजनों ने शबनम की शादी मथुरा में कर दी। शादी के 2 दिन तक बाद ही वह पति को छोड़कर मायके आ गई। शबनम ने बताया कि सवा साल पहले रागिनी उसके घर में किराए पर रहने के लिए आई थी। दोनों के बीच 01 जनवरी 2013 को गहरी दोस्ती हो गई। रागिनी लड़कों के गेटअप में रहती थी और उसकी हरकतें भी लड़कों जैसी थी, इस वजह से शबनम उससे आकर्षित हो गई।

दूर होने पर भी कायम रहा प्यार
एक महीने पहले ही शबनम के पिता ने रागिनी से घर खाली करा लिया। इस पर रागिनी अगली गली में ही किराये पर कमरा लेकर रहने लगी। इस बीच दोनों की दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा। शबनम ने कहा कि वह भी रागिनी को जान से ज्यादा चाहती है और उसी की खातिर उसने अपने पति को छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि शबनम के प्यार में पागल प्रेमी रागिनी ने एक बार ब्लेड से नस काट लिया था। यही नहीं उसने अपने हाथ पर शबनम का नाम भी गुदवा रखा है।

हैरान हैं पुलिस व परिजन
महिला थाने में बैठी दोनों युवतियों की प्यार की दास्तां सुनकर पुलिस के साथ दोनों के परिजन भी हैरान हैं। दोनों का कहना है कि चाहे नारी निकेतन भेजो या जेल दोनों साथ-साथ रहेंगे। इस बीच दोनों के परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन युवतियां अपनी जिद पर अड़ी हैं। इनकी जिद के आगे पुलिस भी पसोपेश में पड़ गई है। पुलिस भी दोनों युवतियों के बयान कोर्ट में दर्ज कराने और कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

चाकू की नोंक पर रेप कर MMS बनाई, 4 साल की कैद

हिसार
भिवानी की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीक्ष सरिता गुप्ता की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग लड़की से चाकू की नोंक पर रेप करने तथा रेप के दौरान मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो खींचने के जुर्म में दोषी युवक को सात साल की कैद और 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसी मामले में मोबाइल चिप से सीडी बनाने वाले कंप्यूटर संचालक को भी चार साल की कैद और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

अदालत में चले अभियोग के अनुसार गांव रिवासा निवासी इस लड़की ने 14 जून 2012 को पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह तोशाम के सरकारी स्कूल में 12वीं की परीक्षा देकर लौट रही थी तो रिवासा निवासी पॉलीटेक्निक कॉलेज का छात्र प्रदीप अपने घर के बाहर खड़ा था। उसने उसे कहा कि उसकी मां उसे अंदर बुला रही है। इसके बाद वह अंदर चली गई। इसके बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और चाकू की नोंक पर उसके साथ रेप किया। इस दौरान मोबाइल फोन से उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए गए। युवक ने उसे दोबारा बुलाया, मगर उसने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक ने गांव में ही एक कंप्यूटर सेंटर पर जाकर चिप से वीडियो बनवाई। युवक ने गांव में अपने अन्य साथियों में भी वे फोटो बांट दिए। लड़की के परिजनों को इसका पता लगा तो इसकी शिकायत पुलिस में की।

पुलिस ने युवक प्रदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सारी बातें कबूलते हुए कंप्यूटर सेंटर संचालक बवानीखेड़ा निवासी मुकेश कुमार से अश्लील सीडी बनवाने की बात बताई। इस मामले की सुनवाई के दौरान जुर्म साबित हो जाने पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरिता गुप्ता ने दोषी प्रदीप को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत 7 साल कैद, 8 हजार रुपये जुर्माना, धारा 292 के तहत 2 साल कैद, एक हजार रुपये जुर्माना, धारा 342 के तहत एक साल कैद व एक हजार रुपये जुर्माना, धारा 67ए व 67 बी साइबर क्राइम के तहत चार-चार साल कैद व 25-25 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई। मोबाइल से अश्लील सीडी बनाने के दोषी युवक मुकेश को धारा 67 ए व 67 बी साइबर क्राइम के तहत चार-चार साल कैद व 25-25 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुना दी। जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी। जुर्माने की राशि में से पीड़िता को एक लाख रुपए मुआवजा राशि के रूप में दिए जाएंगे।

फर्जी पासपोर्ट पर पाक पहुंची ‘भारतीय प्रेमिका’

पाकिस्तान ने उस भारतीय युवती को वापस भेज दिया, जो फर्जी पासपोर्ट के सहारे अपने प्रेमी से मिलने के लिए दोहा से लाहौर पहुंच गई थी। गुजरात की रहने वाली नागिता रमेश गुरुवार को दोहा से लाहौर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी। वह मुल्तान शहर में रहने वाले अजहर नामक युवक के पास आई थी।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए नागिता और अजहर के बीच प्रेम परवान चढ़ा था। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 'वह गुरुवार सुबह की उड़ान से यहां पहुंची थी। उसके डॉक्युमेंट्स की जांच करने के बाद हमने उसे हिरासत में लिया और फिर दोहा भेज दिया।'

उसने जांच अधिकारियों से बताया कि वह अजहर से प्रेम करती है और इस्लाम स्वीकार करना चाहती है। उसके फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर निमरा नाम दर्ज था। अजहर उसे लेने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा था और जांच अधिकारियों ने उससे भी पूछताछ की।बाद में उसे मुल्तान जाने दिया गया। इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में उन्हें आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।

शादी से पहले और बाद में भी बेटी से रेप करता दरिंदा बाप



दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक शादीशुदा लड़की ने अपने पिता पर रेप का संगीन आरोप लगाया है. आरोप के मुताबिक, शादी से पहले और बाद में भी जब लड़की अपने पिता के घर आती थी, तो उसका पिता रेप करता था.
Symbolic image
लड़की को इस बात का डर था कि अगर वह पिता की बात नहीं मानेगी, तो वह उसके पति को यह बात बता देगा. इसी तरह की धमकी देकर दरिंदा पिता अपनी बेटी का चार साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसी तरह पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया. शादी के बाद भी वह रेप करता ही रहा. छोटे नाम के आरोपी पिता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सही बताया है. उसने कैमरे के सामने यह कबूला कि वह अपनी बेटी के साथ घिनौनी हरकत कर रहा था, पर अब वह शर्मिंदा है.

तहरीर में पीड़ित लड़की ने लिखा है कि उसका पिता शादी से पहले से ही रेप करता आ रहा है. चार महीने पहले बुलंदशहर में उसकी शादी कर कर दी गई, लेकिन जब भी वह साहिबाबाद और दिल्ली अपने पिता के घर आती है, तो पिता संबंधों का खुलासा पति के सामने करने की धमकी देकर अभी भी रेप करता है. लड़की ने लिखा है कि अब वह बहुत परेशान हो चुकी है. इसलिए वह अपने भाई के साथ पुलिस से मदद मांगने आई है

उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच अधिकारी उपेंदर यादव ने कहा, 'आरोपी को पकड़ लिया गया है. उसने अपना जुल्म कबूल लिया है.'



 

खुला ख़त सिरोही कलेक्टर के नाम कलेक्टर के स्थानीय भाषा मुद्दे पर बयान कि निंदा


सिरोही कलेक्टर के स्थानीय भाषा मुद्दे पर बयान कि निंदा खुला ख़त सिरोही कलेक्टर के नाम


सिरोही जिला कलेक्टर खुद स्थानीय भाषा सीखने कि बजाय पुरे जिले को हिंदी भाषा बोलने को मजबूर करने वाले हें। उनके द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सम्बलन कार्यक्रम के तहत कुछ विद्यालयो का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के से अपनी भाषा में प्रश्न पूछे तो छात्र समझ नहीं पाये मगर जब छात्रो को स्थानीय भाषा राजस्थानी में उन प्रशनो का अनुवाद करके बताया तो उन्होंने तुरंत प्रश्न हल कर दिए ,जिला कलेक्टर रघुवीर सिंह मीना ने छात्रो द्वारा स्थानीय भाषा में उत्तर देने और हिंदी भाषा समझ में नहीं आने पर खीज उठे। उन्होंने यह बयान दे दिया कि स्थानीय भाषा के कारण छात्रो को पढाई में दिक्कत होगी इसीलिए हिंदी भाषा पर जोर देने के लिए कार्य योजना बनाई जायेगी। तो कलेक्टर साब एक मछली तलब को गन्दा करती हें तो तालाब के पानी को खाली नहीं कराया जता गन्दी मछली को फेंका जाता हें। आपको स्थानीय भाषा राजस्थानी को सीखना चाहिए फिर छात्रो से बात करनी थी आपको राजस्थानी नहीं आती इसका मतलब आप सभी को हिंदी सिखाएंगे यह तो हमारी मायड़ भाषा का अपमान हें। आप खुद पहले राजस्थानी सीखिए क्यूंकि बात सिर्फ छात्रो कि नहीं आपके पास आने वाले स्थानीय फरियादी भी अपनी फ़रियाद स्थानीय भाषा में सुनाएंगे ,किन किन को हिंदी सिखाओगे ,आपको चाहिए था कि आप स्थानीय भाषा राजस्थानी को प्राथमिक शिक्षा से लागू करने कि बात पर जोर देते। स्थानीय भाषा के सम्बलन पर जोर देते ,आपका पड़ौसी गुजरात राज्य में तक स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करते हें ,आपको भी करनी चाहिए ,


राज्य सरकार से आग्रह हें भाषा के नाम पर पार्टी कि छवि धूमिल करने वाले ऐसे अधिकारियो को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए ,राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर अधिकारियो कि सोच सकारात्मक होना जरुरी हें ,अधिकारी किसी भी नागरिक पर भाषा को थोप नहीं सकते

केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। दो मंत्रियों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग और केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात के बाद भी खाली हाथ लौटी आप सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शिंदे के मंत्रालय बाहर धरना देंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह धरना दबाव बनाने के लिए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया भी धरने में शामिल होंगे।
आप ने मंत्रियों से नोकझोक करने वाले तीन अफसरों को सस्पेंड करने की मांग की है। दिल्ली के पहाड़ गंज इलाके में विदेशी महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रमुख बीएस बस्सी और वे पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिनके निलंबन की मांग केजरीवाल ने की है।

इस मुलाकात के बाद जंग ने भारती और पुलिसकर्मियों के बीच तकरार के मामले की जांच पूर्व न्यायाधीश बीएल गर्ग से कराने की घोषणा की। अवकाश प्राप्त न्यायाधीश गर्ग को अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। लेकिन बस्सी ने चार पुलिसकर्मियों को मुअत्तल करने की मुख्यमंत्री की मांग को नामंजूर कर दिया।

पुलिस से विवाद की असली वजह

केजरीवाल मालवीय नगर क्षेत्र में ड्रग और सेक्स रैकेट चलाए जाने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की उदासीनता को लेकर खासे नाराज बताए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर भारती और पुलिस अधिकारी के बीच बुधवार की रात मौके पर ही कहासुनी भी हो गई थी। इतना ही बल्कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने कहा था कि कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने दोबारा उनके काम में दखल दिया तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। काम में बाधा डालने वालों को गिरफ्तार करने का प्रावधान है।

दिल्ली पुलिस को केजरीवाल की चेतावनी

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पुलिस की कार्यशैली के बारे में कहा है कि मैं उन्हें कड़े शब्दों में बताने जा रहा हूं कि दिल्ली के नागरिक मूकदर्शक बने नहीं रहेंगे। सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला पर पुलिस के काम में हस्तक्षेप करने के आरोप से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वे (मंत्री) खुद कोई जांच नहीं कर रहे हैं, बस इन मामलों में पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया बोले,चुप नहीं बैठेंगे

दिल्ली सरकार के मंत्री सिसोदिया ने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस काम नहीं करेगी हम उन्हें ठीक करेंगे। हमारी सरकार शीला दीक्षित जैसी सरकार नहीं है जो यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती थी कि दिल्ली पुलिस उसके अधीन नहीं है। हम शांत नहीं बैठने वाले हैं। पुलिस को अपना कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर बहुत ज्यादा हस्तक्षेप और सतर्क होने का आरोप लगाया जा रहा है, किंतु हम एक अलग तरह की सरकार है। दिल्ली पुलिस यदि नाखुश है तो सरकार शांत होकर नहीं बैठक जाएगी।

जसवंत सिंह गृह जिले बाड़मेर से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

जसवंत सिंह गृह जिले बाड़मेर से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर राष्ट्रिय नेता जसवंत सिंह अपना लोक सभा चुनाव पहली बार घर से लड़ेंगे ,. बाड़मेर कि जनता कि पहली और आखरी पसंद जसवंत सिंह के रूप में सामने आई हें
जसवंत सिंह करीब चार दसको से राष्ट्रीय राजनीती में सक्रीय हें मगर उन्होंने अपने गृह जिले बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा से कभी चुनाव नहीं लड़ा। जसवंत सिंह जोधपुर और चित्तोड़ गढ़ से चुनाव लड़ चुके हें। इस बार विधानसभा चुनावो में भाजपा ने बाड़मेर जैसलमेर कि बहदुर मानवेन्द्र सिंह को सौंपी थी। मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा से बड़ी जीत हासिल करने के साथ जिले कि छह सीटे और जैसलमेर कि दोनों सीटे जिताकर अपना प्रभाव और कद पार्टी में बढ़ाया। जसवंत सिंह लोक सभा का चुनाव बाड़मेर से लड़े यह छतीस कौम कि जनता चाहती हें। जसवंत सिंह के चुनाव लड़ने कि स्थति में मुस्लिम ,मेघवाल ,राजपूत मतदाताओ के साथ छतीस कौम का जबर्दस्त समर्थन उनके खाते में जुड़ना तय हें। राजनीती कि धुरंधर माने जेन वाले जसवंत सिंह इस बार अपने गृह जिले से चुनाव लड़ने कि इच्छा पूर्व में जाता चुके हें उनके नाम कि औपचारिक के प्रथम सप्ताह में होने के समाचार हें।


--

स्कूलों में फिर 5 दिन की छुट्टी

जयपुर। सर्दी के तीखे तेवर को देखते हुए राजधानी जयपुर में प्राइमरी स्कूलों को आगामी 5 दिनों तक छुट्टी के आदेश दिए गए हैं। जयपुर जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में पांचवीं कक्षा तक के लिए 18 से 22 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
5वीं तक की 5 दिन की छुट्टी
जयपुर के जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल ने एक आदेश जारी कर अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के मद्देनजर जिले के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्रथम से कक्षा 5 तक के लिए 18 से 22 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

8वीं तक की 10 बजे तक शुरू
कुणाल ने आज बताया कि जिले के समस्त निजी विद्यालयों मेंकक्षा 6 से कक्षा 8 तक का खुलने का समय आगामी आदेशों तक प्रात: 10 बजे किया गया है एवं राजकीय विद्यालयों में क क्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए खुलने का समय प्रात: 10.30 बजे आगामी आदेशों तक यथावत रहेगा।

लेकिन सवाल क्या निजी स्कूल मानेंगे आदेश?
पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से प्राइमरी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे बाद का तय किया गया था लेकिन अधिकांश निजी स्कूलों ने इन आदेशों को नजर अंदाज किया। ऎसे में नए आदशों की पालना पर भी संदेह उठना स्वाभाविक है। हालांकि, कलक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर-दक्षिण व पूर्व को अपने अपने क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक के सहयोग से जयपुर शहर में गैर राजकीय विद्यालयों में इस आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

काबुल में जमीला बनी महिला पुलिस अधिकारी

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने पहली बार राजधानी काबुल में कर्नल जमीला बयाज की नियुक्ति महिला पुलिस अधिकारी के रूप में की है। बयाज अफगानिस्तान में सबसे वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी हैं। इन्हें 25 साल का अनुभव है।
बताया जा रहा है कि कर्नल बयाज काबुल के किसी महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशनों में से एक की कमान संभालेंगी। इसी के साथ वे अफगानिस्तान की सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बन गई हैं। उनकी नियुक्ति से बाकी महिलाएं भी पुलिस में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगी। जमीला का कहना है कि मुझे लगता है कि मेरी नियुक्ति से दूसरी महिलाएं भी प्रेरित होंगी।

हालांकि, यहां महिला अधिकारी आतंकियों के निशाने पर रहती हैं । कुछ के रिश्तेदार ही उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। जब वे काम के लिए निकलती हैं तो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाती है।

काबुल पुलिस के चीफ जर्नल मोहम्मद जहीर कहते हैं कि हम किसी छोटे पुलिस स्टेशन पर किसी महिला अधिकारी की तैनाती नहीं करना चाहते है। हमने जमीला बयाज की नियुक्ति इस महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन पर इसलिए की है क्योंकि महिलाएं भी पुरूषों की तरह काम करने में सक्षम हैं।