शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

काबुल में जमीला बनी महिला पुलिस अधिकारी

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने पहली बार राजधानी काबुल में कर्नल जमीला बयाज की नियुक्ति महिला पुलिस अधिकारी के रूप में की है। बयाज अफगानिस्तान में सबसे वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी हैं। इन्हें 25 साल का अनुभव है।
बताया जा रहा है कि कर्नल बयाज काबुल के किसी महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशनों में से एक की कमान संभालेंगी। इसी के साथ वे अफगानिस्तान की सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बन गई हैं। उनकी नियुक्ति से बाकी महिलाएं भी पुलिस में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगी। जमीला का कहना है कि मुझे लगता है कि मेरी नियुक्ति से दूसरी महिलाएं भी प्रेरित होंगी।

हालांकि, यहां महिला अधिकारी आतंकियों के निशाने पर रहती हैं । कुछ के रिश्तेदार ही उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। जब वे काम के लिए निकलती हैं तो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाती है।

काबुल पुलिस के चीफ जर्नल मोहम्मद जहीर कहते हैं कि हम किसी छोटे पुलिस स्टेशन पर किसी महिला अधिकारी की तैनाती नहीं करना चाहते है। हमने जमीला बयाज की नियुक्ति इस महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन पर इसलिए की है क्योंकि महिलाएं भी पुरूषों की तरह काम करने में सक्षम हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें