बुधवार, 1 जनवरी 2014

बाड़मेर नगर परिषद् घोटाला ..जनगणना से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता डकारे सत्रह लाख रुपये



बाड़मेर नगर परिषद् घोटाला जनगणना से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता डकारे सत्रह लाख रुपये




बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित नगर परिषद् में कांग्रेस बोर्ड में विधायक और सभापति के ख़ास आदमियो का तोटक राशा राज्य सरकार को लाखो रुपयो का चुना लगा रहा हें। परिषद् में सरकारी जनगणना से कही अधिक आवारा पशु पकड़ना बता एक फार्म ने सत्तरह लाख रुपये डकार लिए ,नगर परिषद् का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर बोलने से कतरा रहा हें। सूत्रानुसार नगर परिषद् बाड़मेर में गत साल शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओ को पकड़ कांजी हाउस या गौशाला में भेजने के लिए निविदा आमंत्रित कि गयी थी , इस निविदा को एक पार्षद किसी फार्म के जरिये हथियाने में कामयाब हो गया। इस फर्म ने शहरी क्षेत्र में एक लाख से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता कर बिल सभापति से प्रमाणित करा कर सत्तरह लाख का भुगतान उठा लिया। सूत्रो कि माने को जो संख्या इस फर्म ने आवारा पशुओ कि बताई हें उतने कुल पशु बाड़मेर शहरी क्षेत्र में ही नहीं हें। जबकि पकडे गय़े आवारा पशुओ को किन स्थानिओ पर छोड़ा गया यह बताने में भी विफल रहे। इसके बावजूद इस फर्म को राजनितिक दबाव के चलते सत्तरह लाख रुपये का फर्जी भुगतान कर दिया। सामाजिक संघठन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले के जांच कि मांग कि हें। इधर बाड़मेर शहर ने आवारा पशुओ को वास्तविक संख्या तीन अंको तक भी नहीं हें। मगर परिषद् के भरष्ट अधिकारियो ने एक पार्षद को आर्थिक फायदा पहुंचते हुए सत्तरह लाख का भुगतान कर सरकार को चुना लगा दिया।

प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने निष्कासन करे रद्द

जयपुर। राजस्थान जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी द्वारा विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी के दो पूर्व विधायकों तथा तीन ब्लॉक अध्यक्षों को छह साल के लिए निष्कासित करने की कार्रवाई को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने बुधवार स्थगित कर दिया।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कागजी की इस कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के समक्ष कागजी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। सूत्रों ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान ने कागजी की इस कार्रवाई को स्थगित करने के साथ ही इस मामले को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को सौंपने की बात कही है। इसके साथ ही डॉ. चन्द्रभान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वह कागजी से बातचीत कर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहेंगे।

उधर, कागजी ने कहा है कि उन्होंने जयपुर शहर की सीटों परविधानसभा चुनाव में खडे हुए पार्टी प्रत्याशियों की शिकायत मिलने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि पार्टी के नियमों के अनुसार वह पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य और ब्लॉक अध्यक्षों को निष्कासित करने के लिए अधिकृत नही हैं।

उल्लेखनीय है कि कागजी ने सोमवार को पूर्व विधायक गंगादेवी, पूर्व विधायक उदय सिंह राठौड़, सिविल लाइंस ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत, जौहरी बाजार ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रउफ, किशनपोल बाजार ब्लॉक अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गोपाल नावरिया, सचिव गणेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रवि वर्मा और जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खण्डेलवाल के पति शरद खण्डेलवाल सहित 23 पदाधिकारियों को कांग्रेस से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के साथ ही खण्डेलवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी ने तो महापौर पर उनके बेटे अमीन कागजी को किशनपोल सीट से हराने का आरोप भी लगा दिया था। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर की सभी आठ सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की करारी हार हुई थी। इसके बाद पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है।

जांगिड समाज की हरसम्भव सहायता होगी -भायल

जांगिड समाज की हरसम्भव सहायता होगी -भायल 

जांगिड समाज ने किया नवनिर्वाचित विधायक का बहुमान 


सिवाना।जांगिड समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी की महाविजय में अपनी सहभागिता निभाई गई है। हम आभारी है इस समाज के तथा जब भी जरूरत होगी सरकार द्वारा समाज की हरसम्भव सहायता की जाएगी। ये बात नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल ने जांगिड समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अपने सम्बोधन के दौरान कही। पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी ने भी भाजपा की विजय पर सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा ने कहा कि समाज के सम्पूर्ण उत्थान के लिए अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना जरूरी है। समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले तभी हमारा समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। समारोह को पूर्व प्रधान मुलसिंह भायल, तहसीलदार हनुमानराम चौधरी, समाजसेवी जेठाराम जोधपुर ने भी सम्बोधित किया। जांगिड समाज के बड़े बुजुर्गो एव सैकड़ो समाज बंधुओ की उपस्थिति में नवनिर्वाचित विधायक का साफे और मालाओ से बहुमान किया गया। स्वागत भाषण देते हुए शिक्षाविद जीवराज वर्मा ने कहा कि समाज निरंतर भाजपा की जित में सहभागी हुआ है और संगठन में इसको पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने सिवाना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र में सिवाना महोत्सव प्रारम्भ करवाने की मांग की। इस दौरान किसान नेता घेवरराम, भाजयुमो नेता जितेन्द्र जांगिड, किशोर कुमार, सखाराम, रामलाल, पोकरराम, कालूराम, रगुनाथराम राखी, मनोज महेश्वरी, रमेश सुथार, सुरेन्द्रसिंह पादरडी, मालमसिंह मिठोड़ा, अजयसिंह परमार, रोशन माथुर, कोजराजसिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

बच्चों की मौजूदगी में मां से गैंग रेप



कानपुर  कानपुर के बिठूर इलाके में बच्चों की मौजूदगी में घर में घुसकर महिला से 3 लोगों ने गैंग रेप किया। घटना सोमवार देर रात की है।

भागते हुए आरोपियों के बर्तन से टकराने पर हुई आवाज से महिला की बेटी की नींद खुली और उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद लोग महिला को बेहद बुरी हालत में थाने ले गए। यहां उसने आधी बेहोशी की हालत में अपना बयान दर्ज कराया। बिठूर थाना इंचार्ज के अनुसार, पुलिस ने रेप की एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र (सभी नाम बदले हुए) कपड़ों की फेरी लगाता है। वह काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है और हफ्ते में एक बार ही घर आ पाता है। बिठूर के मकसूदाबाद गांव के घर में उसकी बीवी रानो (32) 2 बच्चों के साथ सोमवार रात रोजाना की तरह सोई। आरोप है कि रात करीब 1 बजे घर के पिछले हिस्से से गांव के पप्पू, कुलदीप और मनोज घुसे। अंदर आकर इन्होंने कपड़े से रानो का मुंह दबाकर बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद तीनों ने पहले वहां खूब शराब पी और फिर उन्होंने बारी-बारी से रानो से रेप किया।भागने की कोशिश में जब आरोपी बर्तनों से टकराए तो रानो की 11 साल की बेटी जाग गई। यह देखकर आरोपियों ने उस पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद वे मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रानो को लेकर थाने गए। उसके शरीर पर चोट और काटने के कई निशान थे। थाने में बेहोशी की हालत में रानो ने किसी तरह बयान दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। बिठूर थाना इंचार्ज के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (रेप) और 377 (कुकर्म) की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीने पर बनवाया दोस्त की बीवी का टैटू, गिरफ्तार



काठमांडू  दोस्त की बीवी पर दिल आया तो उसने छाती पर उसका टैटू ही गुदवा डाला। मामला नेपाल का है। नेपाल पुलिस ने इस 35 वर्षीय सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल में अपनी तरह का यह पहला मामला है।
Nepal man held for tattooing pic of friend’s wife on chest
काठमांडू के कावरे पूर्वी जिला निवासी कुमार केसी ने दावा किया कि है अपने सीने पर इस महिला की तस्वीर बनवाने के बाद उसका प्यार परवान चढ़ा। पुलिस अधिकारी अरुण कुमार बिसी ने बताया कि कुमार को जन अपराध अधिनियम के तहत पुलिस हिरासत में रखा गया है, क्योंकि किसी महिला का टैटू बनवाने से जुड़ा कोई कानून नहीं है। पुलिस के मुताबिक, देश में इस तरह का यह पहला मामला है।

कुमार ने बताया कि महिला के पति ने चार साल पहले उसकी मुलाकात कराई थी तभी से वह उसे प्यार करने लगा था। उसने दावा किया, अपनी मुलाकात के बाद हम एक दूजे को प्यार करने लगे। बहरहाल, महिला ने कुमार को अपना दोस्त भर बताया है।

गए थे शादी की खबर देने,कर दिया "अंदर"!

मंदसौर। शादी की सूचना देने थाने गए युवक-युवती को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। लड़की के परिजनों ने नई आबादी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट में की शादी

रोहित सिंह पिता मान सिंह निवासी संजय हिल्स ने पड़ोस में रहने वाली युवती सपना पिता रामचंद्र के साथ घर से भागकर सोमवार को शादी कर ली।

मंगलवार को दोनों नई आबादी थाने पहुंचे और बताया कि उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

युवती के परिजनों ने गत दिवस अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। सूचना पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे। यहां रोहित के पिता के साथ सपना के परिजनों ने हाथापाई भी की।

बालिग हैं दोनों!

रोहित एवं सपना के अनुसार वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। दोनों के पास कोर्ट में शादी का सर्टिफिकेट भी है। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मैं अभी फेमिली के साथ गोवा में नए वर्ष की पार्टी मनाने आया हूं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
- कुशाल सिंह रावत, टीआई नई आबादी, मंदसौर

मां का प्रेमी बेटियों से करता था दुष्कर्म

कोयम्बटूर। पुलिस ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर अपने 17 व 12 साल की बेटियो से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आर गोविंदराज कुरूम्बपालयम का रहने वाल है और पेशे से बढ़ाई है। उसने चाय की दुकान के मालिक शिवकुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे।

शिर्मिला शिवकुमार से रिश्ता तोड़कर गोविंदराज के साथ रहने लगी। पुलिस के अनुसार गांविंदराज और शर्मिला के बीच उसकी पहली पत्नी रेवती (24) के दखल देने के बाद अनबन हो गई।

इससे शर्मिला अपनी दोनों बेटियों छोड़कर अपने मायके चली गई। शर्मिला के जाने के बाद गोविंदराज अपनी बड़ी बेटी से दुष्कम करेने लगा। उसने पिता की यातनाओं से परेशान होकर घर आना बंद कर दिया और हॉस्टल में रहने लगी।

उसके बाद गोविंदराज ने दूसरी 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा। वह 7वीं कक्षा में पढ़ती है। 17 वर्षीय छात्रा ने मदुरै जिले के विरूदनगर के अरूप्प्ुकोटै गांव के निवासी के सरवणन के साथ भाग कर विवाह कर लिया। दोनों भागकर शर्मिला के पास गए। शर्मिला ने दोनों का विवाह एक मंदिर में करा दिया।

इसी बीच गोविंदराज ने अपनी बेटी की गुमदशुदगी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला पुलिस स्टेशन के निरीक्षक मुनिरा बेगम ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रतिदिन अपने पिता का यौन उत्पीड़न का शिकार होती थी।

उसने आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन भी अपने पिता की शिकार होगी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को गोविंदराज और सरवणन को गिरफ्तार कर रिमांड पर कस्अडी में भेज दिया गया है।

केजरीवाल ने विधायक के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली। दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया।
नए सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र की शुरूआत बुधवार को हुई है।

विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष कांग्रेस नेता मतीन अहमद ने केजरीवाल को शपथ दिलाई। केजरीवाल के बाद अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया।

अरविंद केजरीवाल आज खराब तबीयत के बावजूद विधानसभा पहुंचे और शपथ ली। केजरीवाल शपथ लेने के बाद विपक्षी नेताओं से मिले और फिर विधानसभा से बाहर चले गए।

आम आदमी पार्टी की सरकार गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने का प्रयास करेगी। आप सरकार दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जनवरी को होना है। उपराज्यपाल नजीब जंग छह जनवरी को सदन को संबोधित करेंगे और सात जनवरी को जंग के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

नए साल पर झटका, सिलेण्डर हुआ महंगा

जयपुर। राजधानी में गैर सब्सिडी-कॉमर्शियल सिलेण्डर के भरोसे काम चलाने वाले उपभोक्ताओं को तेल कम्पनियों ने नए साल पर बड़ा झटका दिया है।
कम्पनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार रात गैर सब्सिडी श्रेणी के सिलेण्डर के दामों में जहां 207.5 रूपए की बढ़ोतरी की है, वहीं कॉमर्शियल सिलेण्डर के दाम भी 384 रूपए बढ़ाए हैं। इसके साथ ही ऑटो एलपीजी के दाम भी 10.65 रूपए बढ़ाए गए हैं।

तेल कम्पनियों के राज्य स्तरीय समयन्वय गुरूमीत सिंह के अनुसार अब बाजार में गैर सब्सिडी श्रेणी का सिलेण्डर 990 रूपए के बजाय 1197.5 रूपए में उपलब्ध होगा।

इसी तरह कॉमर्शियल सिलेण्डर 1794 रूपए से बढ़ाकर 2178 रूपए किया गया है। उपभोक्ताओं को ऑटो एलपीजी अब 52.05 के बजाए 62.70 रूपए लीटर में मिलेगी।

नए साल में खोला नौकरियां का पिटारा

सीकर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों को नए वर्ष में नौकरी का पिटारा खोल दिया है। मंगलवार को आरपीएससी ने भर्तियों का कैलेण्डर जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में होनी है।
आयोग के सचिव ने बताया कि इस कैलेण्डर में और नई भर्ती जुड़ने की संभावना है। प्रस्तावित कैलेण्डर के अनुसार वर्ष 2014 में 31 हजार 482 पदों पर परीक्षा होनी है। सबसे ज्यादा परीक्षाएं जून व जुलाई महीने में होनी है

जून महीने के पहले सप्ताह में कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा होगी। अगले सप्ताह में सहायक खनिज अभियंता, पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय की परीक्षा होगी। इस महीने के अंतिम सप्ताह में आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 होगी।

आरएएस प्री परीक्षा 2014 जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। हालांकि अभी पदों की संख्या तय नहीं है। जबकि मुख्य परीक्षा दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है।

स्कूल प्राध्यापक गे्रेड प्रथम की 2127 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा अप्रेल व मई महीने में होगी। यह परीक्षा 24 विषय अध्यापकों के लिए होगी।

सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 21 से
आरपीएससी ने सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 21 से 25 फरवरी के बीच होगी। इस संबंध में आरपीएससी ने सूचना जारी कर दी है। आयोग के सचिव घनश्याम टिलवानी ने बताया कि 21 फरवरी को सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की सुबह दस से बारह बजे तक परीक्षा होगी।

इसके बाद विषयों की परीक्षा दो पारियों में होगी। 22 फरवरी को पहली पारी में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक संस्कृत व दो से साढ़े चार बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

23 फरवरी को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पारी में अंग्रेजी व दूसरी पारी में गणित एवं 25 फरवरी को पहली पारी में उर्दू और दूसरी पारी में पंजाबी-गुजराती विषय की परीक्षा होनी है।

सेंटर निर्घारण का काम जल्द
जिला प्रशासन ने जनवरी में होने वाली लिपिक ग्रेड सैकण्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। एडीएम कुंजमोहन शर्मा ने बताया कि जल्द ही सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए भी जल्द सेंटरों का निर्घारण कर लिया जाएगा।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

सरकार ने अधिकारियों को दी पदोन्नति की सौगात

जयपुर। साल 2013 की अंतिम शाम को राजस्थान सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। सरकार के आदेशों के अनुसार 16 आईएएस, 39 आईपीएस और 42 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली। इन्हें अलग-अलग श्रेणियों और स्केल के अनुसार पदोन्नत किया गया है। सरकार ने अधिकारियों को दी पदोन्नति की सौगात
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
नाम वर्तमान पद
राजेश्वर सिंह शासन सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग
नवीन जैन निदेशक कॉलेज शिक्षा एवं पदेन शासन सचिव, उच्च शिक्षा
गिरिराज सिंह कुशवाहा संयुक्त शासन सचिव आयोजना विभाग
इन्द्रजीत सिंह विशेषाधिकारी, कार्मिक विभाग
वैभव गालरिया जिला कलक्टर अजमेर
निरंजन कुमार आर्य सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
टी.रविकांत जिला कलक्टर जयपुर
सुबीर कुमार स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं
डॉ.कृष्णकांत पाठक विशिष्ठ सचिव जन अभियोग निराकरण, मुख्यमंत्री
प्रकाश राजपुरोहित उपखण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर
जितेन्द्र कुमार सोनी उपखण्ड अधिकारी माउण्ट आबू
नेहा गिरी कार्यकारी निदेशक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
विश्व मोहन शर्मा उपखण्ड अधिकारी पाली


वहीं एपीओ चल रहे महेन्द्र कु मार पारख और लक्ष्मण सिंह कुडी को पदोन्नत कर कमश: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया का विशिष्ट सहायक और जल संसाधन मंत्री सांवर लाल जाट का विशिष्ट सहायक बनाया गया है। वहीं हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यसालय के कुल सचिव को पशुपालन मंत्री प्रभूलाल सैनी का विशिष्ट सहायक नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अधिकारी जो हुए पदोन्नत
नाम वर्तमान पद
मनोज भट्ट अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात
भूपेन्द्र कुमार दक जयपुर कमिश्नर
इन्दू कुमार भूषण
उमेश मिश्रा महानिरीक्षक पुलिस एसीबी
एन मोरिस बाबू महानिरीक्षक पुलिस मानवाधिकार
सचिन मित्तल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर
संजीब कुमार नर्जरी उपमहानिरीक्षक एसीबी जोधपुर
एलएन मीणा उपमहानिरीक्षक क्राइम ब्रांच
निसार अहमद फारूकी उपमहानिरीक्षक जेल, उदयपुर
जीएन पुरोहित उपमहानिरीक्षक एसीबी-द्वितीय
आनन्द वर्धन शुक्ल परिसहाय राज्यपाल
रोहित महाजन पुलिस अधीक्षक सीआईडी
विपुल चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक सीआईडी(सीबी)
के. बहादुर सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलीजेंस
अशोक नरूका पुलिस अधीक्षक एसएसबी
शिवलाल जोशी पुलिस अधीक्षक बारां
प्रभुल्ल कुमार पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण
एचजी राघवेन्द्र सुहासा पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़
बालमुकंन्द वर्मा पुलिस अधीक्षक झालावाड़
हरिप्रसाद शर्मा पुलिस अधीक्षक बीकानेर
महेश कुमार गोयल पुलिस अधीक्षक उदयपुर
सुरेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक सीआईडी, एसओजी
महेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर
प्रवीण शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी
वीरभान अजवानी पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर
प्रेम प्रकाश टांक पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर
बहादुर सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर
ओम प्रकाश शर्मा पुलिस अधीक्षक नागौर
एसएन खींची कमांडेंट चौथी बटालियन आएसी जयपुर
डॉ.गगनदीप सिंगला सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मालवीय नगर जयपुर
विकास शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर शहर
डॉ.राजीव पचार सहायक पुलिस अधीक्षक उत्तर जिला अजमेर
देशमुख पारिस अनिल सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी
राठौड़ विनीत कुमार त्रिकमलाल सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला श्रीगंगानगर

नए साल पर साइकिल पर चलेगा जयपुर

जयपुर। चारदीवारी में साइकल चलाने की योजना (पब्लिक बाइसाइकिल स्कीम) को हरी झण्डी देने के बाद सरकार ने अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर भी मुहर लगा दी है।
जेडीए के पास स्वीकृत डीपीआर आ गई है, जिसे संभवत: इसी सप्ताह शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा।

सरकार ने डीपीआर में किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया है। जेडीए अधिकारी केन्द्र सरकार स्तर पर अनुमति मिलने को लेकर आश्वस्त हैं और नए साल में इस योजना के प्रभावी होने का दावा कर रहे हैं।

डीपीआर में फिलहाल जयपुर में साइकिल यात्रा का हिस्सा केवल 3.80 फीसदी बताया गया है।

बताया जा रहा है कि जेडीए अधिकारी शुरूआती दौर में इस आंकड़े को 10 से 15 फीसदी के बीच पहुंचाने की जरूरत जता रहे हैं और इसी आधार पर डीपीआर तैयार की गई है।

पहले चारदीवारी, फिर बाहर
साइकिल का जाल बिछाने की शुरूआत चारदीवारी से होगी। इसके साथ आस-पास के उन होटलों पर भी साइकिल स्टैण्ड बनाने की योजना है, जहां पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही रहती है।

इसके लिए जेडीए और स्वयंसेवी संगठन एम्बार्क ने कार्ययोजना तैयार की है।

हर 300 से 400 मीटर दूर पर साइकिल स्टैण्ड बनाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआत 1000 साइकिल से होगी। इसके लिए 76 साइकिल स्टैण्ड बनेंगे।

खास यह है कि साइकिल को प्रमोट करने के लिए शुरूआती 30 मिनट शुल्क मुक्त रखना प्रस्तावित किया गया है।

इसके बाद इसे जवाहर नगर, विद्याधर नगर व मानसरोवर सहित शहर के अन्य बाहरी इलाकों में लागू किया जाएगा।

पैदल को मिलेगी राहत
सर्वे के मुताबिक शहर में पैदल चलने वाले लोग 33.90 फीसदी हैं। साइकिल संचालन को बढ़ावा मिलता है तो पैदल चलने वालों की राह आसान होगी।

विशेष्ाज्ञों के मुताबिक मौजूदा स्थिति में सड़कों पर पेट्रोल-डीजल संचालित वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है और फुटपाथ पर अतिक्रमियों का कब्जा है।

ऎसे में राहगीरों के चलने के लिए जगह नहीं है और मजबूरन उन्हें सड़क क्षेत्र में उतरना पड़ता है

देखिये टाइम टेबल। । 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से

देखिये टाइम टेबल। । 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 


नई दिल्ली। केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा 1 मार्च 2014 से शुरू होगी
। 10वीं की परीक्षा 19 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 17 अप्रैल 2014 को खत्‍म होगी।

जानकारी के अनुसार 2014 में 22.65 लाख छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में हिस्‍सा लेंगे। 2013 की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की संख्‍या 21.76 लाख थी। छात्रों की संख्‍या में इस बढ़ोतरी के पीछे सीबीएसई स्‍कूलों की संख्‍या में बढ़ोतरी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस बार 10वीं की परीक्षा में 13.25 लाख परीक्षार्थी हिस्‍सा ले रहे हैं, जिनमें से 7.29 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा उनके स्‍कूल पर ही आयोजित की जाएगी।

दसवीं की परीक्षा की तिथि एवं विषय

दिन - तारीख - विषय

- शनिवार - 1 मार्च 2014 -तमिल, सिंधी, मराठी, रशियन, पेंटिंग, स्पैनिश, कश्मीरी।

- सोमवार - 3 मार्च 2014 - गणित

- मंगलवार - 4 मार्च 2014 -गृह विज्ञान

- बुधवार - 5 मार्च - हिन्दी कोर्स ए, हिन्दी कोर्स बी

- शुक्रवार - 7 मार्च 2014 - अंग्रेजी कामन, अंग्रेजी लैंग्वेज एंड लिट्रेचर

- शनिवार -8 मार्च 2014 - म्युजिक वोकल, म्युजिक इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिक इंस्ट्रूमेंटल परक्युशन, म्युजिक हिन्दी वोकल, म्युजिकल हिन्दी इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिकल हिन्दी इंस्ट्रूमेंटल परक्युशन, एलिमेंट्री आफ बिजनेश, एलिमेंट्री बुक, एलिमेंट्री टाइपराइटिंग इंग्लिश, एलिमेंट्री टाइपराइटिंग हिन्दी।

- सोमवार - 10 मार्च 2014 - साइंस थ्योरी

- मंगलवार -11 मार्च 2014 -फाउंडेशन आफ आइटी

- बुधवार -12 मार्च 2014 - पंजाबी, मलयालम,ओडिया और कन्नड़

- शुक्रवार -14 मार्च 2014 - सोशल साइंस

- शनिवार -15 मार्च 2014 - उर्दू कोर्स ए, बंगाली,तेलुगु, गुजराती, मणिपुरी, असमी, अरेबिक, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, पर्सियन, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, बोडो, तेंगखुल, जापानी, भुटानी, मिजो, बहासा मलायु, कामन संस्कृत, उर्दू कोर्स बी।

- बुधवार - 19 मार्च 2014 - डायनामिक रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नॉलाजी, सिक्युरिटी, आटोमोबाइल टेक्नालाजी, डायनामिक रिटेल सी, इंफार्मेशन टेक्नालाजी सी, सिक्योरिटी सी, आटोमोबाइल टेक्नालाजी सी।

बारहवीं की परीक्षा की तिथि एवं विषय

- शनिवार -1 मार्च 2014 - इंग्लिश इलेक्टिव, फंक्शनल इंग्लिश, इंग्लिश कोर।

- मंगलवार - 4 मार्च 2014 - हिस्ट्री

- बुधवार - 5 मार्च 2014 - फिजिक्स, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, फेब्रिके ट टेक्नोलाजी-2, एसी रेफ्रिजरेशन-3, रेडियो इंजीनियरिंग एंड आडियो सिस्टम, मिल्क प्रोडक्ट ट्रांसपोर्ट एंड मिल्क कोआपरेटिव, क्लिनिकल बायोकेमेस्ट्री, फंडामेंटल ऑफ नसिंग, रेडियोग्राफी जनरल, एकोमोडेशन सर्विस, ट्रेवेल ट्रेड मैनेजमेंट, कंफगनेशनरी, पोल्ट्री प्रोडक्ट एंड टेक्नोलाजी, चाइल्ड हेल्थ नर्सिग।

- बृहस्पतिवार - 6 मार्च 2014 - बिजनेस स्टडीज

- शनिवार - 8 मार्च 2014 - पोलिटिकल साइंस, बायोटेक्नालाजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, फूड सर्विस एंड हाइजिन, क्लासिफिकेशन एंड कैटलागिंग,द çRएटिव एंड कमर्शियल प्रासेस इन मास मीडिया, ट्रवेल एंड टूर आपरेटर, ओलेरी कल्चर, पोमोलाजी, फ्लोरीकल्चर।

- सोमवार - 10 मार्च 2014 - डांस-कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी, कथककली, मोहिनीअट्टम, सिंधी।

- मंगलवार - 11 मार्च 2014 - केमेस्ट्री, हेरिटेज Rाफ्ट, आफिसियल कम्युनिकेशन, कंज्युमर बिहैवियर एंड प्रोटेक्शन, मैनेजमेंट आफ बैंक आफिस, अप्लाएड फिजिक्स, फ्रेब्रिकेशन टेक्नॉलाजी 3, टीवी वीडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट, वेजिटेबल कल्चर, ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर डिजाइनिंग, बायोलाजी -आप्थाल्मिक, लैब मेडिसिनेस, रेडिएशन फिजिक्स, एडवांस फूड परक्युशन, इंडिया ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन, प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस आफ लाइफ इंश्योरेंस, पॉल्ट्री न्यूरेशन एंड साइकॉलाजी, इंट्रोडक्शन आफ फाइनेंशिएल मार्केट, हेल्थ एजुकेशन एंड पब्लिक रिलेशन, फूड एंड वेबरेज कास्ट एंड कंट्रोल, इंट्रोडक्शन टू हास्पिटेलिटी एंड मैनेजमेंट।

- बृहस्पतिवार - 13 मार्च 2014 - हिंदी इलेक्टिव, नालेज ट्रेडिंग एंड प्रैक्टिस आफ इंडिया, तमिल, गुजराती, मलयालम, ओडिया, असमीज, तिब्बती, जर्मन, पर्सियन, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, बोडो, तंगखुल, जैपनीज, भूटानी, बहसा मलायू, हिन्दी कोर।

- शनिवार - 15 मार्च 2014 - बायलोजी, रशियन, स्पैनिश, कश्मीरी, एलिमेंट कास्ट एकाउंटेंसी एंड आडिटिंग, सेल्समैनशिप, स्टोर एकाउंटेंसी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आटो इंजीनियरिंग, एसी एंड रेफ्रिजरेशन 4, योगा एनाटामी एंड फिजियोलाजी, मील प्लानिंग एंड सर्विस, क्लाथिंग कंस्ट्रक्शन, बेसिक डिजायनिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस, टूर एंड मैनेजमेंट एंड मैनपावर प्लानिंग, रेफरेंस सर्विस।

- बृहस्पतिवार - 20 मार्च 2014 - मैथमेटिक्स, सेRेटियल प्रैक्टिस एंड एकाउंटिंग, सिविल इंजीनियरिंग, फ्लोरीकल्चर, कास्मेटिक केमेस्ट्री, आप्थामिक टेक्नोलाजी, माइRोबायलाजी, मैटर्निटी एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिग 2, रेडियोग्राफी स्पेशल, टेक्सटाइल्स साइंस, बेकरी सांइस, ट्रांसपोटेशन सिस्टम एंड मैनेजमेंट, पोल्ट्री डिजाइन एंड देयर कंट्रोल, फ‌र्स्ट एड एंड इमरजेंसी मेडिकल केयर, हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट, डायग्नोस्ट रेडियोलाजी।

- शनिवार - 22 मार्च 2014 - इंफार्मेटिक प्रैक्टिस, कम्प्यूटर साइंस।

- सोमवार - 24 मार्च 2014 - फिजिकल एजुकेशन

- बुधवार - 26 मार्च 2014 - इकोनोमिक्स, इलेक्ट्रिकल एप्लिकेशन, स्टेब्लिसमेंट एंड मैनेजमेंट आफ फूड सर्विस यूनिट, हार्टिकल्चर।

- शुक्रवार - 28 मार्च 2014 - मल्टी मीडिया एंड वेब एंड टेक्नालाजी, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग इंग्लिश, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग हिन्दी, लेंडिंग आपरेशंस, आटोशॉप रिपेयरिंग एंड प्रैक्टिस, फू ड एंड प्रोडक्शन 4।

- शनिवार - 29 मार्च 2014 - जियोग्राफी, आइटी सिस्टम।

-मंगलवार - 1 अप्रैल - एकाउंटेंसी

-बुधवार - 2 अप्रैल 2014 - फैशन स्टडीज, मास मीडिया स्टडीज, शार्टहैंड इंग्लिश, शार्ट हैंड हिन्दी,इंजीनियरिंग साइंस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस एंड सर्किट, डेयरी प्लांट इंस्ट्रूमेंट्स।

- बृहस्पतिवार - 3 अप्रैल 2014 - संस्कृत इलेक्टिव, बंगाली, तेलुगू, मराठी, अरेबिक, फ्रेंच, मिजो, संस्कृत कोर,मार्केटिंग, बिजनेस डाटा प्रोसेसिंग, अंडरस्टैंडिंग द इवैल्युएशन एंड फा‌र्म्स आफ मास मीडिया 2।

- शुक्रवार - 4 अप्रैल 2014 - पंजाबी, मणिपुरी, फूड प्रोडक्शन-3

- बुधवार - 9 अप्रैल 2014 - उर्दू इलेक्टिव, म्युजिक वोकल, म्युजिक इंस्टूमेंटल, म्युजिक इंस्टूमेंटल परक्युशन, म्युजिक हिन्दी वोकल, म्युजिक हिन्दी इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिक हिन्दी परक्युशन, उर्दू कोर।

- बृहस्पतिवार - 10 अप्रैल 2014 - सोसियोलाजी, ग्राफिक डिजायनिंग, डीटीपी कार्ड एंड मल्टीमीडिया, बीपीओ स्कील।

शुक्रवार -11 अप्रैल 2014 - होम साइंस, कन्नड

- शनिवार -12 अप्रैल 2014 - फिलोसफी, इंटरप्रिन्योरशिप, आफिस प्रोसिजर एंड प्रैक्सि, कैश मैनेजमेंट एंड हाउस कीपिंग, पोस्ट हार्वेस्टिंग टेक्नोलाजी एंड प्रिजर्वेशन, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिग, लाइब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट, कंप्यूटर एंड लाइफ इंश्योरेंस एडमिनिस्ट्रेशन, बेसिक कंसेप्ट आफ हेल्थ डिजिज एंड मेडिकल टर्मिनोलाजी, मिडवाइफरी, फूड सर्विस-2, जियोस्पैटियल टेक्नोलाजी।

- बुधवार -16 अप्रैल 2014 - फिजियोलाजी, फाइनेंशियल एकाउंटिंग।

- बृहस्पतिवार -17 अप्रैल 2014 - पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्क्ल्पचर, अप्लाइड आर्ट एंड कमर्शियल आर्ट, एग्रिकल्चर, कंप्यूटर राइटिंग एंड स्टडीज।

सर्दी का सितम, स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ी

जयपुर। प्रदेश में कड़ाके सर्दी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 4 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है।
मंगलवार को ही सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश खत्म होने वाले थे। 5 जनवरी को रविवार है, ऎसे में इन बच्चों को अब 6 जनवरी को ही स्कूल आना होगा।

शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि आदेश अनिवार्य रूप से निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। इसके लिए सभी जिला कलक्टर को अधिकृत्त किया गया है।

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा सचिव खेमराज ने निदेशक माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया जाए।

आदेश मिलने के तुरंत बाद ही सभी जिला कलक्टर ने छुट्टी की घोष्ाणा कर दी है। कलक्टरों को स्कूलों के समय परिवर्तन करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की छुट्टी नहीं होगी। शिक्षकों को भी स्कूल आना होगा।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में मंगलवार तक ही शीतकालीन अवकाश था, वहीं निजी स्कूलों ने अपने-अपने स्तर पर मनमाने ढंग से अवकाश की तिथियां तय की थी। कई स्कूलों में पहले से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर रखा है।

राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों को मिले बंगलें, जानिए किसका क्‍या है नया पता !

राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों के लिए बंगलें आवंटित कर दिए गए हैं। कुछ दिन पहले ही सभी मंत्रियों की पसंद व सुझाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास भेज दिए गए थे। मुख्यमंत्री के पास पहुंचे आवेदनों के बाद राजे ने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। हालांकि अभी तक नंदलाल मीणा एवं कैलाश मेघवाल को अभी तक कोई बंगला आवंटित नहीं किया गया है।
राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों को मिले बंगलें, जानिए किसका क्‍या है नया पता !
सरकार के सबसे ताकतवार मंत्री गुलाबचंद कटारिया को सिविल लाइंस में बंगला नंबर 383 दिया गया है। जबकि चिकित्‍सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को बंगला नंबर 48 दिया गया। इसी तरह शिक्षा मंत्री काली चरण सराफ
को अस्‍पताल रोड़ स्‍थित बंगला नंबर 4 आवंटित किया गया है। जबकि सांवरलाल जाट को सिविल लाइंस में बंगला नंबर 11, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को बंगला नंबर 47, गजेंद्र सिंह को बंगला नंबर 18 डी, यूनुस खान को बंगला नंबर 382 दिया गया है।

पहली बार विधायक और मंत्री बने अरुण चतुर्वेदी को सिविल लाइंस स्‍थित बंगला नंबर 385 बी, सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह किलक को 50 नंबर और हेमसिंह को 380 नंबर का बंगला दिया गया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को बंगला नंबर 49 दिया गया है। बंगला नंबर 49 के लिए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने आवेदन किया था। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 48 नंबर बंगले के बजाय 49 नंबर में रहने की इच्छा जाहिर कर दी थी। जिसके बाद गहलोत को प्राथमिकता देते हुए उन्हें 49 नंबर बंगला आवंटित कर दिया गया। इस बंगले में पूर्व सरकार के मंत्री महिपाल मदेरणा रह रहे थे।