सोमवार, 23 दिसंबर 2013

ये कैसा गुस्सा! बिहार के सीएम पर फेंक दी चप्पल

बेगूसराय। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी रैली में ही चप्पल फेंकने का मामला सामने आया है। ये कैसा गुस्सा! बिहार के सीएम पर फेंक दी चप्पल
राज्य में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश की रैली में अव्यवस्था देखने को मिली। इतना ही नहीं रैली में लोगों ने जमकर हंगामा किया और एक दूसरे पर कुरि्सयां चलाई । रैली में बैठने को लेकर अव्यवस्था की वजह से लोगों ने एक दूसरे पर कुरि्सयां फेंकीं। इसी दौरान किसी ने जिस मंच पर नीतीश भाषण दे रहे थे उस ओर चप्पल फेंक दी।

नीतीश कुमार बेगूसराय के गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर श्रीबाबू के स्मारक का शिलान्यास करने गए थे। शिलान्यास के बाद जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी यह घटना घटी।

स्कूली बच्चों ने जताया गुस्सा

सभा में स्कूल ड्रेस के लिए मिलने वाली राशि में गड़बड़ी की शिकायत करने स्कूलों के बच्चों भी काफी संख्या में आए थे। स्कूल छात्रों ने बैनर लेकर काफी विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन ने मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सभा में मौजूद किसी न नहीं सुनी।

लव मैरिज के लिए गर्लफ्रेंड को देने होंगे 50 हजार रूपए

इलाहाबाद। अगर आपका प्लान अपनी गर्लफ्रेंड से परिवारवालों की मर्जी के बिना लव मैरिज करने का है तो आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। हाइकोर्ट के एक आदेश के मुताबिक प्रेमी को अपने प्रेमिका के नाम कम से कम 50 हजार की एफडी करवानी होगी। प्रेमिका के नाम एफडी करवाने के बाद ही उनकी शादी हो पाएगी। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक देवराज नागर को प्रदेश भर में यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। लव मैरिज के लिए गर्लफ्रेंड को देने होंगे 50 हजार रूपए
हाइकोर्ट प्रेम विवाह के बाद पति द्वारा पत्नी को धोखा के बढ़ते मामलों का संज्ञान लेते हुए यह फैसला दिया है। ऎसे केस में लड़कियां अपने माता-पिता और परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी के रहने का फैसला लेती हैं, इसलिए लड़की के भविष्य सुरक्षित करने के लिए हाइकोर्ट ने यह आदेश दिया है। संत कबिर नगर की रेखा की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने फैसला सुनाया है। अब प्रेमियों को लव मैरिज के लिए अपने प्यार के भविष्य की गारंटी देनी होगी।

प्रदेश के डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस नियम को लागू करने को कहा है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि परिवार वालों की मर्जी के बिना कोई प्रेमी शादी के लिए प्रेमिका को भगा ले जाता है तो उस पर खिलाफ किडनेप का मामला दर्ज हो जाता है। लेकिन इसके बाद लड़की के यह बयान देने पर कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी की है तो मामला खत्म हो जाता है। हाइकोर्ट के नए आदेश के मुताबिक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के नाम तीन साल के लिए 50 हजार रूपए की एफडी करवानी होगी। अगर भविष्य में कोई दिक्कत नहीं हुई तो प्रेमी को 50 हजार रूपए वापस मिल जाएंगे। प्रेम विवाह करने के बाद अगर प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा देता है तो उसके 50 हजार रूपए तो जाएंगे ही इसके साथ उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

प्यार का खूनी जुनून, 52वीं मंजिल से फेंका बेटे को

न्यूयॉर्क। शायद वह पिता अपने बेटे से इतना प्यार करता था कि उसके बिना वह रह नहीं सका, लेकिन इसे प्यार का खूनी जुनून ही कहेंगे कि उसने खुद के साथ ही अपने बेटे को भी मौत की नींद में सुला दिया। प्यार का खूनी जुनून, 52वीं मंजिल से फेंका बेटे को
मामला मैनहटन के एक अपार्टमेंट का है, जहां बच्चे के संरक्षण को लेकर चल रहे विवाद में एक व्यक्ति ने 52वीं मंजिल से अपने तीन साल के बच्चे को नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसने खुद भी छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
प्यार का खूनी जुनून, 52वीं मंजिल से फेंका बेटे को
पुलिस ने बताया कि ब्रूक्लिन के दमित्री कनारिकोव और उसका बेटा नजदीक की अलग-अलग बिल्डिंगों की निचली छतों पर गिरे पड़े मिले थे। दमित्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके बेटे को नजदीकी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे को अपने पास रखने का अधिकार उसकी मां के पास था, जबकि उसके पिता के पास उससे मिलने का अधिकार था। अधिकारियों के मुताबिक पिता उक्त बिल्डिंग में नहीं रहता था।

उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क में इस साल घटी यह दूसरी ऎसी घटना है जब परिजन ने बच्चे को मारने के साथ खुद आत्महत्या की। मार्च माह में एक महिला ने हार्लेम अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल की खिड़की से अपने बच्चे को बांहों में उठाकर छलांग लगा दी थी। इस घटना में उसकी मौत हो गई थी, जबकि उसका 10 माह का बच्चा बच गया था।

"आप" को समर्थन,भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

नई दिल्ली। "आप" को सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। सोमवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निवास के बाहर भी पहुंच गए। कार्यकर्ता आप पार्टी को समर्थन दिए जाने का विरोध कर रहे थे।
मालूम हो कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने का ढिंढ़ोरा पीटने वाली कांग्रेस पार्टी अपने बयान से पलट गई है। कांग्रेस ने अब आप को बिना शर्त्त समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक गलियारों में नई सरकार पर फिर से घमासान शुरू हो गया है।

कांग्रेस की दिल्ली सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस ने आप को कोई अनकंडिशनल सपोर्ट नहीं दिया है। यानी बिना शर्त समर्थन नहीं दिया जाएगा। यह बयान अब फिर से आप के लिए सिरदर्द बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन संबंधी राज्यपाल को लिखे पत्र के बाद "आप" पार्टी सरकार बनाने को लेकर दिल्ली के 272 वार्ड में जनमत संग्रह कराया था।

खाध सुरक्षा योजना व मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में युवा मंडल दे अपना योगदान



खाध सुरक्षा योजना व मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में युवा मंडल दे अपना योगदान
बाड़मेर 23 दिसम्बर। नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने नेहरू युवा केन्द्र से संबंद्व युवा मंडलो से अपील की कि वे भारत सरकार की भूख से लड़ने के लिये दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रम खाध सुरक्षा योजना को आम जन तक पहुचाने में सहयोगी बने।ताकि भूख से पीडि़त व्यकित को इसका लाभ मिल सके। तनसुखाणी ने खाध सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि इस योजना के तहत देश 67 फीसदी जनता को हर महिने 5 किलो अनाज प्रति व्यकित की दर से बाजार से कम दाम पर दिया जायेगा। स्कीम के तहत 3 रू प्रति किलो की दर से चावल और 2 रू प्रतिकिलो की दर से गेहू उपलब्ध कराया जायेगा।

केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने युवा मंडलो के पदाधिकारियो से आहवान किया कि वे निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जो मतदाता सूची पुनरीक्षकरण अभियान 31 दिसम्बर 2013 तक में अपना पूर्ण सहयोग देवे। इस अभियान के तहत नये मतदाताओ के नाम जुड़वाने,संशोधित करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे ताकि आगामी लोकसभा चुनावो में प्रत्येक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।





जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठाये ।

जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठाये ।

बाडमेर 23 दिसम्बर ( )बाडमेर जिले के चोहटन ब्लाक के सीमावर्ती गांवे सुरते की ढाणी एंवम पाचरला में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय दवारा नेहरू युवा केन्द के सहयोग से राष्टीय एकता एंवम सम्प्रदायिक सदभाव एंवम खाधान्न सुरक्षा योजना पर प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो को सम्बोनिधत करते हुयेक्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि आप लोगो को सरकार की योजनाओ की पूरी जानकारी होनी चाहिये तभी योजनाओ का सम्पूर्ण लाभ उठा पायेगा ।
उन्होने बताया कि देश में खाध सुरक्षा बिल पास हो गया है जिसमें सरकार ने चावल तीन रूप्ये किलो गेहू दो रूप्ये किलो एंवम अन्य अनाज एक रूप्ये किलो का प्रावधान कर रखा इसका लाभ लेने के लिये जागरूक होकर उसका लाभ उठाये ।
इसी तरहेपाचरला स्कूलके प्रधानध्यापकनारायणलाल मीणा एंवम सुरते की ढाणी के अघ्यापक मगाराम ने बताया कि सीमावर्ती गांव के लोगो एंवम बच्चो की जिम्मेदारी दूसरी जगह से अधिक है । यहां केलोगो को हमेशा जागरूक रहने की आवश्यकता है ं। आप लोगो को कोर्इ भी सदिग्ध व्यकित अथवा वस्तु दिखे उसकी तुरंत जानकारी पुलिस अथवा जिम्मेदार व्यकित को प्रदान करें ।
पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्रदान की ।
भारत सरकार केक्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एंवम नेहरू युवा केन्द के सयुक्त तत्वाधान में जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्रदानकरते हुऐ । क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि अब जिन मतदाताओ की उम्र एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की हो गयी है वोअपना मतदाता पहचान पत्र बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म छ:भरकर जन्मतिथि एंवम रहवास का प्रमाण-पत्र एंवम फोटो देकर मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता हे । वही वही प्रपत्र आठ के माध्यम से दूसरे भाग में स्थानान्तरण के लिए एंवम प्रपत्र सात के माध्यम किसी मतदाता के नाम इत्यादि में संशोघन के अलावा किसी का नाम को हटाने के लिए उपयोग किया जा सकता है इसके लिए बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर समय पर कार्य करें ।

भाजपा शहर मण्डल मतदान सूची में नये नाम जुड़वाने के लिए आहवान

मतदान सूची में नये नाम जुड़वाने के लिए आहवान 

बाड़मेर शहर प्रचारमंत्री रमेषसिंह र्इन्दा ने बताया कि आज भाजपा शहर मण्डल की बैठक गोपीकिषन गेस्ट हाउस में हुर्इ जिसकी अध्यक्षता कैलाष मेहता ने की। इस बैठक में मतदान सूची में नये नाम जुड़वाने के लिए आहवान किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा शहर अध्यक्ष कैलाष मेहता ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कार्यकर्ताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षकरण अभियान 31 दिसम्बर 2013 तक में अपना पूर्ण सहयोग देवे। इस अभियान के तहत नये मतदाताओ के नाम जुड़वाने, व संषोधित करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे ताकि आगामी लोकसभा चुनावो में प्रत्येक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। 

प्रचारमंत्री रमेषसिंह र्इन्दा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोगों के नये नाम मतदान सूची जुड़वाने के लिये युद्ध स्तर पर लग जाना चाहिए। किसी का भी मतदाता सूची में नाम पीछे न रह जाये इसके लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए व सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करना है।

इस बैठक में किषोर भार्गव, रमेषसिंह र्इन्दा, चंदन जाटोल, नरपतसिंह धारा, दिगविजयसिंह चूली, लोकेन्द्रसिंह ढीमा, लक्ष्मणदास जीनगर, मदन बोथरा, ताराचंद वडेरा, कैलाष आचार्य, लक्ष्मण कुर्डिया, दौलतसिंह, खानसिंह, गोपालदास, सुरेष सिगाडि़या, गणपत मोर्य, प्रेम सांवरिया, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपसिथत थे।

रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा आज

रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा आज


बाड़मेंरस्थानीय जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा के तत्वाधान
में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा सायं 4 बजे रावणा राजपूत सभा भवन
में निकाला जायेगा।
आयोजन कमेटी सदस्य भाखरसिह सोढ़ा सोनड़ी ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता
का ड्रा जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष रेंवतसिह राठौड़, युवा
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, युवा संरक्षक डॉ. गोरधनसिंह जहरीला,
पूर्व युवा जिलाध्यक्ष देवीसिह राठौड़ के सानिध्य व युवा नगर अध्यक्ष
हरिसिंह राठौड़ के देखरेख में खोला जायेगा। सभी टीमों के कप्तान व
सामाजिक बन्धुगण, नगर युवा कार्यकारिणी बैठक में शामिल होगें।

24 दिसंबर धन्यवाद यात्रा का शुभारम्भ करेंगे विधायक लादूराम बिश्नोई

24 दिसंबर धन्यवाद यात्रा का शुभारम्भ करेंगे विधायक लादूराम बिश्नोई 

गुड़ामालानी - विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक लादूराम बिश्नोई ने क्षेत्र के धोरीमन्ना गांव की सगत "धोरीमन्ना धर थापईयोँ धरती आधो आध आलम नगरी"ओर माजीसा माता मंदिर से पूजा अर्चना कर धन्यवाद यात्रा का कल आगाज करेंगे । धोरीमन्ना सरपंच सुखराम खिलेरी ने बताया कि गुड़ामालानी के नव निर्वाचित विधायक लादूराम जी ने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से जनता का आभार प्रकट करने के लिए धोरीमन्ना गांव से 24 दिसंबर धन्यवाद यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। धोरीमन्ना पंचायत समिति रेस्ट हाउस में मीटिंग रखी है। ग्राम पंचायत वार से सभाओं को सभोधित करगे। क्षेत्र के विकास के लिए हर संभंव प्रयासरत पर तप्तर रहेंगे,जनता समस्याओ का समाधान पूर्ण करगे।
बिश्नोई - के इस दौरे में सरपंच सुखराम खिलेरी,राणा कुलदीप सिँह,मास्टर दानाराम मेघवाल, सुरेश गोसाई, राणाराम सुथार, अजय, अशोक तेतरवाल, गोविन्द तेतरवाल, बबलू बिश्नोई, ओर कई भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण मौजुद रहेंगे ।

बाड़मेर सेकड़ो नशेड़ी सड़को पर उतरे हाहाकार मचा

डोडा पोस्ट न मिलने से युवक की मौत का मामला :
बाड़मेर  सेकड़ो नशेड़ी सड़को पर उतरे  हाहाकार मचा

महिलाए भी उतरी सड़को पर ,किया जाम हल्की नोक झोक ,

सोमवार सुबह जयपुर में महारानी कॉलेज एक छात्रा के सुसाइड के मामले में सड़को पर उतरने के बाद ही दोपहर होते होते बाड़मेर शहर में डोडा पोस्ट न मिलने से रविवार को एक युवक की जान चली गई थी इस मामले ने सोमवार को टूल पकड़ दिया और सेकड़ो नशेड़ी सड़को पर उतरकर हाहाकार मचा दिया और शहर की मुख्य रोड को जाम कर जमकर प्रदशन किया
इस दोहरान कई बार नसेड़ी की राहगीरो से नोक झोक भी हुई तो मोटरसाइकल सवार को नीचे गिरा दिया नशेड़ी कितने बुरे दिन से गुजर रहे है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि घर की महिलाओ को अब सड़को पर उतरना पड़ रहा है महिलाओ के मुताबिक उनके पति और काम पर करने वाले लड़को की हालात ख़राब है वो काम पर नहीं जा रहे है क्योकि डोडा नहीं मिल पा रहा है इसलिए अब उनका जीना बेहाल हो गया है इसलिए हैम लोग डोडा लेने के लिए यहाँ आए तो यह डोडा का ठेका बंद है

दरसल बाड़मेर है नहीं राजस्थान के कई हिस्सो में डोडा पोस्ट की कमी है लेकिन अब हालात इतने दिन बी दिन खतरनाक होते जा रहे है कि डोडा न मिलने से नसेड़ी अब नशे के इंजेक्शन का साहरा लेना पड़ रहा है अगर सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में नशेड़ी की मरने कि सख्या में और इजाफा हो सकता है

बाड़मेर कम्पनी की लापरवाही ने फिर ली एक की जान

कम्पनी की लापरवाही ने फिर ली एक की जान
बाड़मेर जिले मे तेल उत्पादन मे लगी वेदर फोर्ड कंपनी मे कार्यरत कर्मचारी की क्रेन से गिरने से मौत हो गई। तेल उत्पादन मे लगी कंपनियो द्वारा सुरक्षा मानको को लेकर खासी खानापूर्ति की जाती है। लेकिन हकीकत मे इस कंपनियो द्वारा इन्सान की जिन्दगी का कोई मोल नही है। और धरातल पर सुरक्षा को लेकर किसी तरह के उपकरण काम मे नही लिए जाते है इसी का नतीजा है की वेदरफोर्ड कंपनी मे क्रेन ऑपरेटर रिन्कु निवासी गुरुदास पुरा पंजाब अचानक क्रेन से नीचे गिर गया और उसका सर टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। अगर उसके सर पर हेलमेट होता तो शायद उसकी जिन्दगी बच सकती थी। वही कंपनी द्वारा अपनी गलती को छुपाने के लिए कोशिश की गई। लेकिन घटना के 2 गंटे बाद पुलिस को सुचना दी गई उसके बाद पुलिस अब जांच मे जुटी हुई है। वही मृतक के परिजनो के पहुंचने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


प्रेमी जोड़े से करवाया सेक्स, बनाया वीडियो

मंगलूर। एक मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को कथित तौर पर अगवा करने और उन्हें शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना शहर की बाहरी इलाके डेरालकट्टा में 18 दिसंबर की रात को हुई थी।
पुलिस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाला एक प्रेमी जोड़ा कार में सवार था कि तभी 8 लोगों ने उन्हें आकर घेर लिया और उन्हें जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए।

वहां पर दोनों को आपस में शारीरिक संबंध बनाने को कहा गया और ऎसा नहीं करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी। बाद में उन्होंने मजबूरन शारीरिक संबंध बनाया तो उन्होंने उसकी वीडियोग्राफी की।

आरोपियों ने 25 लाख की मांग करने लगे और कहा कि अगर ऎसा नहीं किया तो उनका यह वीडियो को इंटरनेट पर डाल देगे। धमकी से डरे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दोनों लड़का और लड़की उन्हें 3 लाख रूपए देने पर राजी हुए तो लड़की को पैसे लाने की खातिर छोड़ दिया गया जबकि लड़के को बंधक बनाए रखा गया।

लड़की ने एक वकील की मदद ली और कोनाजे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 8 लोगों में से 3 आदतन अपराधी हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले किया

पटना। इस खबर को पढ़कर आपको हम दिल दे चुके फिल्म की याद आ जाएगी।

मामला बिहार का है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अपने प्रेमी के लिए आजाद कर दिया।

पटना में सरकारी विभाग में एक बड़े ओहदे पर कार्यरत एक युवक का विवाह बड़े ही धूमधाम से मोतिहारी की एक लड़की के साथ एक पखवाड़े पूर्व हुआ था।

इस विवाह समारोह में कई बड़े-बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे। विवाह के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर हनीमून पर निकला। इस क्रम में वह हवाई जहाज से दिल्ली होते हुए केरल पहुंच गया।

हनीमून पर जाने के पूर्व तक लड़की ने अपने पति को कुछ भी नहीं बताया लेकिन केरल पहुंच ते ही लड़की ने उसे अपनी पिछली जिंदगी की हकीकत बताई।

लड़की ने वहां जाकर बताया कि वह किसी और से प्यार करती है और उसके बिना वह नहीं रह सकती। उसने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ छह वषोंü से लिव इन रिलेशन में है।

इसके बाद भी पति पिछली बातों को भूलकर नए जीवन जीने की बात कही, परंतु उसकी पत्नी इसके लिए किसी हाल में तैयार नहीं थी। उसने स्पष्ट कह दिया वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती। इसके बाद दोनों पटना वापस आ गए।

पटना आने के बाद पति-पत्नी महिला थाना पहुंचे। पटना महिला थाना की प्रभारी मृदुला कुमारी ने सोमवार को बताया कि दोनों की बातें सुनकर दोनों के परिजनों को बुलाया गया और पूरी स्थिति की जानकारी ली गई।

उन्होंने बताया कि लड़की को काफी समझाया गया परंतु लड़की किसी भी हाल में इस रिश्ते को आगे बढ़ाने को तैयार नहीं थी और दोनों बालिग भी थे।

उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय भेजा गया जहां तलाकनामा पर हस्ताक्षर किया गया। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के पास जाने के लिए आजाद कर दिया।

अभिनेत्री कपाडिया से सरेआम छेड़छाड़

मुंबई। महानगर में एक टीवी अभिनेत्री अलफिया कपाडिया से सरेआम छेड़खानी का मामला सामने आया है।
घटना के समय 28 वर्षीय कपाडिया अपनी कार से घर लौट रही थी। आरोपी युवक भी अपनी कार से था।

उसने अभिनेत्री की ओर आपत्तिजनक इशारे किए और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। आरोपी ने अभिनेत्री की कार को भी टक्कर मारी। अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत की है।

अलफिया शनिवार शाम छह बजे अपनी एक दोस्त और चार वर्षीय बेटे के साथ कार से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से मझगांव-भायखला जा रही थीं।

उनकी कार की खिड़की खुली थी। इसी बीच काले रंग की शेवरले कार से एक युवक उनकी कार के बेहद नजदीक आया और अश्लील टिप्पणियां करने लगा।

कपाडिया ने बताया कि उसने मोबाइल से आरोपी की फोटो ली और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इसके बावजूद यह युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

बाद में अभिनेत्री को फोन पर दोस्तों से मदद मांगते देख वह वहां से रफूचक्कर हो गया। अलफिया ने रविवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ साहू नगर पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

कांग्रेस पलटी, दिल्ली में फिर "घमासान"!

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को बिना शत्तü समर्थन देने का ढिंढ़ोरा पीटने वाली कांग्रेस पार्टी अपने बयान से पलट गई है।
कांग्रेस ने अब आप को बिना शर्त्त समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक गलियारों में नई सरकार पर फिर से घमासान शुरू हो गया है।

कांग्रेस की दिल्ली सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस ने आप को कोई अनकंडिशनल सपोर्ट नहीं दिया है। यानी बिना शत्तü समर्थन नहीं दिया जाएगा। यह बयान अब फिर से आप के लिए सिरदर्द बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन संबंधी राज्यपाल को लिखे पत्र के बाद "आप" पार्टी सरकार बनाने को लेकर दिल्ली के 272 वार्ड में जनमत संग्रह कराया था।

केजरीवाल होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

उधर,दिल्ली में आम आदमी पार्टी की और से सरकार बनाने का ऎलान कर दिया गया है। आप की दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे। आप की ओर से सोमवार सुबह 11.20 मिनट पर सरकार बनाने का ऎलान किया गया। यह घोषणा सरकार बनाने को लेकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक के बाद की गई।

उपराज्यपाल से मिलकर किया दावा

सरकार बनाने के ऎलान के बाद केजरीवाल 12.11 मिनट पर उप राज्यपाल नजीब जंग से मिलने गए। यहां आप की ओर से उपराज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा है कि हम सरकार बनाएंगे और शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही होगा। कहां ? और कब ? होगा यह जल्द बता दिया जाएगा।

जंतर-मंतर पर शपथ ग्रहण नहीं

जंतरमंतर पर शपथ ग्रहण की केजरीवाल की ईच्छाओं पर पानी फिर गया है और अब शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व खुद केजरीवाल ने अपने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा था कि आप पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा।


अन्ना की केजरीवाल को शुभकामनाएं

दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे केजरीवाल को अन्ना हजारे ने शुभकामनाएं दी है। अन्ना हजारे ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ जनता से किए वादे निभाने के लिए आशीर्वाद दिया है।

अब वादे पूरे करें केजरीवाल- शीला

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब अगर वे अपने किए वादे पूरे कर पाएंगे और दिल्ली की जनता को राहत पहुंचा देंगे तो यह बहुत खुशी की बात होगी।

सत्ता के लिए समझौता किया 'आप' ने - हर्षवर्धन

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने की घोषणा के बाद भाजपा के नेता हर्षवर्धन ने कहा कि आप सत्ता के लिए भ्रष्ट कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बना रही। इसके बावजूद हम आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता के हित में शुभकामनाएं देते हैं।


आम आदमी के कहने पर आप बनाएगी सरकार

पार्टी के अनुसार, जनमत संग्रह में शामिल हुए 75 फीसदी लोगों ने सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है। रविवार को जनमत संग्रह के आखिरी दिन केजरीवाल भी अपनी विधानसभा सीट पर लोगों के बीच पहुंचे। वे जनता से मिल रहे समर्थन से खुश थे। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा में 28 सीटें मिली हैं और कांग्रेस 8 सदस्यों के साथ तीसरे स्थान पर है।