न्यूयॉर्क। शायद वह पिता अपने बेटे से इतना प्यार करता था कि उसके बिना वह रह नहीं सका, लेकिन इसे प्यार का खूनी जुनून ही कहेंगे कि उसने खुद के साथ ही अपने बेटे को भी मौत की नींद में सुला दिया।
मामला मैनहटन के एक अपार्टमेंट का है, जहां बच्चे के संरक्षण को लेकर चल रहे विवाद में एक व्यक्ति ने 52वीं मंजिल से अपने तीन साल के बच्चे को नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसने खुद भी छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि ब्रूक्लिन के दमित्री कनारिकोव और उसका बेटा नजदीक की अलग-अलग बिल्डिंगों की निचली छतों पर गिरे पड़े मिले थे। दमित्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके बेटे को नजदीकी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे को अपने पास रखने का अधिकार उसकी मां के पास था, जबकि उसके पिता के पास उससे मिलने का अधिकार था। अधिकारियों के मुताबिक पिता उक्त बिल्डिंग में नहीं रहता था।
उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क में इस साल घटी यह दूसरी ऎसी घटना है जब परिजन ने बच्चे को मारने के साथ खुद आत्महत्या की। मार्च माह में एक महिला ने हार्लेम अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल की खिड़की से अपने बच्चे को बांहों में उठाकर छलांग लगा दी थी। इस घटना में उसकी मौत हो गई थी, जबकि उसका 10 माह का बच्चा बच गया था।
मामला मैनहटन के एक अपार्टमेंट का है, जहां बच्चे के संरक्षण को लेकर चल रहे विवाद में एक व्यक्ति ने 52वीं मंजिल से अपने तीन साल के बच्चे को नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसने खुद भी छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि ब्रूक्लिन के दमित्री कनारिकोव और उसका बेटा नजदीक की अलग-अलग बिल्डिंगों की निचली छतों पर गिरे पड़े मिले थे। दमित्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके बेटे को नजदीकी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे को अपने पास रखने का अधिकार उसकी मां के पास था, जबकि उसके पिता के पास उससे मिलने का अधिकार था। अधिकारियों के मुताबिक पिता उक्त बिल्डिंग में नहीं रहता था।
उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क में इस साल घटी यह दूसरी ऎसी घटना है जब परिजन ने बच्चे को मारने के साथ खुद आत्महत्या की। मार्च माह में एक महिला ने हार्लेम अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल की खिड़की से अपने बच्चे को बांहों में उठाकर छलांग लगा दी थी। इस घटना में उसकी मौत हो गई थी, जबकि उसका 10 माह का बच्चा बच गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें