डोडा पोस्ट न मिलने से युवक की मौत का मामला :
बाड़मेर सेकड़ो नशेड़ी सड़को पर उतरे हाहाकार मचा
महिलाए भी उतरी सड़को पर ,किया जाम हल्की नोक झोक ,
सोमवार सुबह जयपुर में महारानी कॉलेज एक छात्रा के सुसाइड के मामले में सड़को पर उतरने के बाद ही दोपहर होते होते बाड़मेर शहर में डोडा पोस्ट न मिलने से रविवार को एक युवक की जान चली गई थी इस मामले ने सोमवार को टूल पकड़ दिया और सेकड़ो नशेड़ी सड़को पर उतरकर हाहाकार मचा दिया और शहर की मुख्य रोड को जाम कर जमकर प्रदशन किया
इस दोहरान कई बार नसेड़ी की राहगीरो से नोक झोक भी हुई तो मोटरसाइकल सवार को नीचे गिरा दिया नशेड़ी कितने बुरे दिन से गुजर रहे है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि घर की महिलाओ को अब सड़को पर उतरना पड़ रहा है महिलाओ के मुताबिक उनके पति और काम पर करने वाले लड़को की हालात ख़राब है वो काम पर नहीं जा रहे है क्योकि डोडा नहीं मिल पा रहा है इसलिए अब उनका जीना बेहाल हो गया है इसलिए हैम लोग डोडा लेने के लिए यहाँ आए तो यह डोडा का ठेका बंद है
दरसल बाड़मेर है नहीं राजस्थान के कई हिस्सो में डोडा पोस्ट की कमी है लेकिन अब हालात इतने दिन बी दिन खतरनाक होते जा रहे है कि डोडा न मिलने से नसेड़ी अब नशे के इंजेक्शन का साहरा लेना पड़ रहा है अगर सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में नशेड़ी की मरने कि सख्या में और इजाफा हो सकता है
सोमवार सुबह जयपुर में महारानी कॉलेज एक छात्रा के सुसाइड के मामले में सड़को पर उतरने के बाद ही दोपहर होते होते बाड़मेर शहर में डोडा पोस्ट न मिलने से रविवार को एक युवक की जान चली गई थी इस मामले ने सोमवार को टूल पकड़ दिया और सेकड़ो नशेड़ी सड़को पर उतरकर हाहाकार मचा दिया और शहर की मुख्य रोड को जाम कर जमकर प्रदशन किया
इस दोहरान कई बार नसेड़ी की राहगीरो से नोक झोक भी हुई तो मोटरसाइकल सवार को नीचे गिरा दिया नशेड़ी कितने बुरे दिन से गुजर रहे है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि घर की महिलाओ को अब सड़को पर उतरना पड़ रहा है महिलाओ के मुताबिक उनके पति और काम पर करने वाले लड़को की हालात ख़राब है वो काम पर नहीं जा रहे है क्योकि डोडा नहीं मिल पा रहा है इसलिए अब उनका जीना बेहाल हो गया है इसलिए हैम लोग डोडा लेने के लिए यहाँ आए तो यह डोडा का ठेका बंद है
दरसल बाड़मेर है नहीं राजस्थान के कई हिस्सो में डोडा पोस्ट की कमी है लेकिन अब हालात इतने दिन बी दिन खतरनाक होते जा रहे है कि डोडा न मिलने से नसेड़ी अब नशे के इंजेक्शन का साहरा लेना पड़ रहा है अगर सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में नशेड़ी की मरने कि सख्या में और इजाफा हो सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें