खाध सुरक्षा योजना व मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में युवा मंडल दे अपना योगदान
बाड़मेर 23 दिसम्बर। नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने नेहरू युवा केन्द्र से संबंद्व युवा मंडलो से अपील की कि वे भारत सरकार की भूख से लड़ने के लिये दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रम खाध सुरक्षा योजना को आम जन तक पहुचाने में सहयोगी बने।ताकि भूख से पीडि़त व्यकित को इसका लाभ मिल सके। तनसुखाणी ने खाध सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि इस योजना के तहत देश 67 फीसदी जनता को हर महिने 5 किलो अनाज प्रति व्यकित की दर से बाजार से कम दाम पर दिया जायेगा। स्कीम के तहत 3 रू प्रति किलो की दर से चावल और 2 रू प्रतिकिलो की दर से गेहू उपलब्ध कराया जायेगा।
केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने युवा मंडलो के पदाधिकारियो से आहवान किया कि वे निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जो मतदाता सूची पुनरीक्षकरण अभियान 31 दिसम्बर 2013 तक में अपना पूर्ण सहयोग देवे। इस अभियान के तहत नये मतदाताओ के नाम जुड़वाने,संशोधित करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे ताकि आगामी लोकसभा चुनावो में प्रत्येक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें