सोमवार, 23 दिसंबर 2013

"आप" को समर्थन,भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

नई दिल्ली। "आप" को सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। सोमवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निवास के बाहर भी पहुंच गए। कार्यकर्ता आप पार्टी को समर्थन दिए जाने का विरोध कर रहे थे।
मालूम हो कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने का ढिंढ़ोरा पीटने वाली कांग्रेस पार्टी अपने बयान से पलट गई है। कांग्रेस ने अब आप को बिना शर्त्त समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक गलियारों में नई सरकार पर फिर से घमासान शुरू हो गया है।

कांग्रेस की दिल्ली सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस ने आप को कोई अनकंडिशनल सपोर्ट नहीं दिया है। यानी बिना शर्त समर्थन नहीं दिया जाएगा। यह बयान अब फिर से आप के लिए सिरदर्द बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन संबंधी राज्यपाल को लिखे पत्र के बाद "आप" पार्टी सरकार बनाने को लेकर दिल्ली के 272 वार्ड में जनमत संग्रह कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें