गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

शिक्षिका-सहेली ने किया आत्मदाह का प्रयास

रूपनगढ़। जाजोता के एक निजी स्कूल में बुधवार दोपहर स्कूल संचालक की पुत्री व एक शिक्षिका ने संदिग्ध हालात में केरोसिन उड़ेल आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों सहेलियां हैं।
उन्होंने आत्मदाह करने से पहले कमरा अन्दर से बंद कर लिया। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। रूपनगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार निजी स्कूल के कमरे में बुधवार दोपहर विद्यालय संचालक की पुत्री कुसुम व विद्यालय में शिक्षिका विशाखा ने केरोसिन उड़ेल कर अपने शरीर के आग लगा ली। कमरे से धुआं उठने पर विद्यार्थियों ने विद्यालय संचालक को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

कमरा टूटते ही कोमल व विशाखा को झुलसी हालत में देख संचालक बेहोश हो गए। अस्पताल में भर्ती दोनों की हालत गंभीर होने से बयान नहीं हो सके। जबकि परिजन मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

पहले गैस फिर स्टोव!
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने चिकित्सकों को पहले गैस सिलेंडर फटने की जानकारी दी। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया तो केरोसिन से झुलसने के लक्षण दिखे व गंध महसूस हुई।

चिकित्सकों के इस बारे में परिजनों से पूछताछ की गई तो बाद में वे गैस सिलेंडर फटने की जगह स्टोव भभकने की बात कहने लगे। परिजन-रिश्तेदारों व चिकित्कसें के विरोधाभासी बयान सामने आने के बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मान पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार विशाखा और कुसुम सहेलियां हैं। दोनों का अधिकांश समय साथ बीतता था। कुसुम की सगाई हो चुकी है।

दिल्‍ली: IGI एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे राहुल गांधी, विमान को आखिरी वक्‍त लैंडिंग से रोका गया



दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मंगलवार को लैंडिंग के वक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा. रन वे पर पहले से दूसरा विमान खड़ा था.
राहुल गांधी
राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली से दिल्‍ली आ रहे थे. राहुल निजी विमान में सवार थे, एनटीसी ने आखिरी समय में राहुल के विमान को लैंडिंग से रोका.

इस अमेरिकन बिजनेस जेट को दो पायलट उड़ा रहे थे. डीजीसीए ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

foto..वसुंधरा राजे शुक्रवार को दूसरी बार लेंगी मुख्यमंत्री कि शपथ। ।वसुन्धर का जीवन परिचय











वसुंधरा राजे शुक्रवार को दूसरी बार लेंगी मुख्यमंत्री कि शपथ। ।वसुन्धर का जीवन परिचय 
वसुंधरा राजे सिंधिया (जन्म- 8 मार्च, 1953 ई. मुंबई) राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव उनके साथ जुड़ा हें   हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया को राजनीति विरासत में मिली है।

प्रचंड लोकप्रियता फिर मुख्यमंत्री। । विधानसभा 2013 चुनावो में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा को प्रचंड ऐतिहासिक बहुमत मिला। 162 सीटो का चमत्कारिक आंकड़ा उनके नेतृत्व में मिला। तेरह दिसंबर को फिर वसुंधरा राजे राजस्थान कि दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेगी।
जीवन परिचय

वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म 8 मार्च, 1953 ई. को मुंबई में हुआ था। वसुंधरा राजे ग्वालियर के शासक जीवाजी राव सिंधिया और उन की पत्नी राजमाता विजया राजे सिंधिया की चौथी संतान हैं। वसुंधरा राजे ने प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल, से प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद सोफिया महाविद्यालय, मुंबई यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स और साइंस आनर्स से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। वसुंधरा राजे की शादी धौलपुर राजघराने के महाराजा हेमंतसिंह के साथ हुई थी। वसुंधरा राजे तब से हीराजस्थान से जुड़ गईं थी। वसुंधरा राजे अध्ययन, संगीत, घुड़सवारी, फ़ोटोग्राफ़ी और बागबानी की शौक़ीन हैं। विभिन्न प्रकार की महँगी साड़ियाँ पहनना और उच्च रहन-सहन वसुंधरा राजे का शौक़ है। यह रूतबा देख कर राजस्थान की जनता ही नहीं, पक्षविपक्ष के नेता विधानसभा तक में उन्हें महारानी ही कहते थे
राजनीतिक सफ़र

वसुंधरा राजे को सन् 1984 में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया था। वसुंधरा राजे की कार्यक्षमता, विनम्रता और पार्टी के प्रति वफ़ादारी के चलते 1998-1999 में अटलबिहारी वाजपेयी मंत्रीमंडल में वसुंधरा को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया। वसुंधरा राजे को अक्टूबर, 1999 में फिर केंद्रीय मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री के तौर पर स्माल इंडस्ट्रीज, कार्मिक एंड ट्रेनिंग, पेंशन व पेंशनर्स कल्याण, न्यूक्लियर एनर्जी विभाग एवं स्पेस विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया।


वसुंधरा ने देश की राजनीति में अपनी क़ाबलियत से एक पहचान क़ायम कर ली। इसी बीच राजस्थान में भैरों सिंह शेखावत के उपराष्ट्रपति बनने से प्रदेश में किसी दमदार नेता का अभाव खटकने लगा। वसुंधरा के पुराने बैकग्राउंड को देखते हुए केंद्रीय पार्टी ने उन को राज्य इकाई का अध्यक्ष बना कर भेज दिया।
वसुंधरा राजे ने चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकाली। वसुंधरा राजे इस यात्रा के ज़रिये वे आम जनता से मिलती थीं। ख़ासतौर से वसुंधरा राजे महिलाओं को लुभाने के लिये जिस इलाके में जातीं उसी इलाके की वेशभूषा पहन कर जाती थीं। नतीजा यह हुआ कि विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे भारी बहुमत के बल पर पार्टी को सत्ता में ले आईं।1 दिसंबर, 2003 में राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।
वसुंधरा राजे ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये 2007-2008 के बजट में शिक्षा, रोज़गार, बालविवाह प्रथा पर रोक जैसे पाँच सूत्री कार्यक्रम बनाए थे।
इस्‍तीफ़ा

देश जब 62 वॉ स्‍वाधीनता पर्व मना रहा था उस दौरान हमारे देश में लोकतंत्र की ऊँचाई एक बार फिर दिखी। ये प्रजातंत्र का ही करिश्‍मा है कि राजस्‍थान में सर्वोच्‍च पद पर आसीन रही वसुन्‍धरा राजे को आख़िरकार नेता प्रतिपक्ष से इस्‍तीफ़ा देने के लिये तैयार होना पड़ा। लेकिन इस्तीफ़ा देने वाली ये वसुंधरा पाँच साल पहले वाली केंद्र से थोपी गयीं वसुंधरा नहीं थीं। अब वसुंधरा राजे के साथ विधायकों का बहुमत था और आलाकमान की तमाम कोशिशों के बावज़ूद विधायक उनके साथ बने रहे। यानी ये कहा जा सकता है कि वसुंधरा अब एक कद्दावर नेता बन चुकी थीं और पार्टी के लिये उनसे पार पाना इतना आसान नहीं था। वसुंधरा चाहतीं तो पार्टी से बगावत करके अलग दल बनाने का हसीन ख्वाब देख सकती थीं
स्वशाक्तीकरण के प्रयास

2007 में यूएनओ द्वारा वसुंधरा को महिला के लिये स्वशाक्तीकरण के प्रयासों के लिये 'विमन टूगेदर अवार्ड' दिया गया। कुछ भी हो, वसुंधरा राजे ने हमेशा अपनी क़ाबिलियत का लोहा मनवाया और आगे बढ़ते हुए राजनीतिक विजय के झंडे गाड़े।

बिग बॉस के घर का झगड़ा पहुंचा पुलिस थाने

मुंबई। टीवी शो बिग बॉस के घर का झगड़ा अब पुलिस थाने पहुंच गया है। शो से बाहर हो चुकीं मॉडल सोफिया हयात ने बिग बॉस के घर के सदस्य अरमान कोहली के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अरमान कोहली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल की मॉडल सोफिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ बिग बॉस के घर में मारपीट हुई है और बदसलूकी भी की गई है। बिग बॉस के घर का झगड़ा पहुंचा पुलिस थाने
सोफिया ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने अरमान पर मारपीट, गाली-गलौज और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि उसके साथ यह घटना 4 दिसंबर को घटी थी। जिसका कुछ हिस्सा ही शो में दिखाया गया है और बाकी प्रसारित नहीं किया गया। बिग बॉस का स्टूडियो मुंबई के लोनावला क्षेत्र में है इसलिए अब यह केस केस लोनावला पुलिस स्टेशन ट्रांसफर में किया जाएगा।

बीकानेर से पांच डकैत गिरफ्तार

जोधपुर।छह दिसंबर को सरदारपुरा बीरोड स्थित अमरदीप कॉम्पलेक्स की एक फाइनेंस कंपनी में युवक की आंख में मिर्च डाल हजारों की डकैती के पांच आरोपियों को पुलिस ने बीकानेर से गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं।


डीसीपी वेस्ट अजयपाल लांबा ने बताया कि एडीसीपी सतीशचंद जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस ने बीकानेर के एक्सरे गली आलसर हाउस के पीछे सादुल कॉलोनी निवासी अजयसिंह मेड़तिया पुत्र विजयसिंह, पीबीएम हॉस्पिटल रोड सादुल कॉलोनी निवासी साहिल खान पुत्र मुनीर खां, नवीन विश्Aोई पुत्र विजयपाल विश्Aोई, बिछवाल निवासी भूपेन्द्रसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, बीकानेर निवासी सुशील कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त वाहन और टेक्निकल व मैन्युअल इंटेलीजेंस के आधार पर पांचों बदमाशों को पकड़ा है। वारदात से पहले आरोपियों ने 16 से 20 नवंबर तक ऑफिस आकर रैकी की थी। लूट के बाद आरोपी बीकानेर फरार हो गए थे।

पाक शरणार्थी बने पहली बार विधायक मेरे हिन्दुस्तान ने छाती से लगा लिया...

पाक शरणार्थी बने पहली बार विधायक मेरे हिन्दुस्तान ने छाती से लगा लिया...

बाड़मेर।सन्1971 भारत-पाकिस्तान का युद्ध। पाकिस्तान में हिन्दुओं का रहना मुश्किल हो गया। 24-25 साल का बिना मां-बाप का एक युवा अपने भाई-बहिनों को लेकर निकल पड़ा हिन्दुस्तान की ओर। ऎसा वतन जिससे पाकिस्तान की लड़ाई थी, लेकिन उसे उम्मीद थी कि वहीं उसे "शरण" मिलेगी। उसी युवा को आज 67 वर्ष की उम्र में यहां के लोगों ने सरताज बना दिया है। सीमावर्ती चौहटन विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनने के बाद तरूणराय कागा कहते हैं "मेरे हिन्दुस्तान ने मुझे छाती से लगा लिया..।"


चौहटन से भाजपा प्रत्याशी तरूणराय कागा विधायक चुने गए हैं। कागा का जीवन संघर्ष की मिसाल है। 1971 तक पाकिस्तान के भाडासिंधा तहसील छाछरों निवासी कागा के लिए वहां रहना मुश्किल हो गया।युद्ध के बाद जन्मभूमि (पाकिस्तान) को छोड़ना पड़ा। परिवार सहित भारत आ गए। स्नातक तक पाकिस्तान में पढ़ाई की हुईथी। यहां आते ही पढ़े लिखे होने के कारण उन्हें शरणार्थी शिविर में 21 मई 1972 को शिक्षक बना दिया ताकि वे शरणार्थियों को पढ़ा सके। अकेले आए कागा को यहां 1972 में ही जीवनसाथी मिल गया। उनकी शादी भोजारिया की मिश्रीदेवी के साथ हो गई। 1978 में शरणार्थी शिविर समाप्त हुए और कागा की शिक्षक की नौकरी नहीं रही। वे चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर बन गए।1982 में विभाग ने उन्हें क्लर्क बना दिया।


राजनीति सफर

कागा शरणार्थी परिवारों के निकट रहने के साथ पढ़े लिखे होने से उनके नेता तो बने ही पाकिस्तानी अंदाज की उनकी बोली और व्यवहार हिन्दुस्तान के लोगों को भी जोड़ता रहा। लिहाजा चौहटन क्षेत्र के गांवों में पकड़ बढ़ी। उनकी पत्नी मिश्रीदेवी को 1995 में चौहटन का प्रधान पद मिल गया।

खुद उतर गए मैदान में


2003 में सरकारी नौकरी छोड़ कागा खुद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव में उतरे मगर जीत नहीं पाए।2008 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाई और पिछड़ गए। संघर्ष खत्म करने की बजाय लोगों से जुड़े रहे। 2013 के चुनावों में चौहटन के 88 हजार 647 लोगों ने साथ दिया और 23 हजार 526 वोटों से जीत दर्ज करवा दी।


पाकिस्तान मेरी मातृभूमि है और हिन्दुस्तान कर्मभूमि। पाकिस्तान से आया था तो यही सोचा था कि शरण मिल जाए लेकिन हिन्दुस्तान ने मुझे छाती से लगा लिया।इतना अपनापन कोई और धरती नहीं दे सकती।मुझे फक्र है और शुक्रगुजार हूं कि मेरे भगवान ने मुझे पाकिस्तान में जन्म देने के बाद भारत की सरजमीं भेज दिया।- तरूणराय कागा, विधायक चौहटन
पहले विधायक


1947 में बंटवारे के वक्त आए कई लोग विधानसभा व लोकसभा में पहुंचे हैंलेकिन 1965 व 1971 के शरणार्थियों मे से विधायक बनने वाले कागा पहले व्यक्ति हैं। उनके विधायक बनने की पाक विस्थापितों में खुशी भी है और नागरिकता सहित अन्य समस्याओं के समाधान की उम्मीद करते हंै।
- हिन्दूसिंह सोढ़ा, नेता पाक विस्थापित संघ

ट्रक ने प्राचार्य महिला को कुचला

बाड़मेर।शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पंद्रह पर चामुण्डा माता मंदिर के पास बुधवार सुबह देखते ही देखते एक महिला प्राचार्य ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे स्कूटी पर सवार महिला शहीद सर्किल की तरफ जा रही थी। चामुण्डा माता मंदिर से पचास मीटर पहले उसकी स्कूटी सड़क पर आवारा साण्ड से टकराई, जिससे अनियंत्रित होकर महिला बीच सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरने के बाद वह संभल पाती, उससे पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक का टायर महिला के सिर पर चढ़ गया। ट्रक चालक ने ट्रक नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ। महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस यहां पहुंची और स्थिति को संभाला।


शहर कोतवाल कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त गीता (40) पत्नी शिवप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई। गीता शहर के एक निजी विद्यालय बी.आर. बिड़ला में प्रिंसीपल थी, उसके पति शिवप्रकाश एयर फोर्स स्टेशन उत्तरलाई में कार्यरत हैं। यह परिवार मूलत: कानपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। शहर कोतवाल ने बताया कि गीता की पुत्री व पुत्र सेण्ट पॉल स्कूल में पढ़ते हैं। संभवत: वह उनसे मिलकर वापस आ रही थी। मीणा ने बताया कि गीता के पति कानपुर गए हुए हैं, उन्हें दुर्घटना की सूचना दी गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी की मांग


बाड़मेर. पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में हुडों की ढाणी कोसरिया निवासी एक दुष्कर्म पीडिता ने आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीडिता ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसके साथ दुष्कर्म हुआ। 2 नवम्बर को मामला दर्ज हुआ। उसके बयान दर्ज हो गए, लेकिन पुलिस ने आरोपित को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

सुमेरपुर।पुलिस थाने में एक युवक के विरूद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार नेतरा निवासी एक व्यक्ति ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी छोटी बहन से एक युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन सुमेरपुर में कॉलेज रोड पर गई थी, तब रोजड़ा निवासी सुरेशकुमार पुत्र कानाराम मीणा कार लेकर आया। 


उसने पिता का एक्सीडेंट होने की बात कह कर सिरोही चलने को कहा। रास्ते में उसे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। सिरोही में उसे एक होटल में ले जाया गया, जहां उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच कर धमकाया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।





वसुंधरा अकेले ही कल लेंगी शपथ

जयपुर। भाजपा विधायक दल के नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को अकेले शपथ लेंगी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सीएम ही शपथ ले रहे हैं। ऎसे में यहां भी इसी तर्ज पर चलने का निर्णय किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर होगा। जनपथ पर जनता इस शपथ ग्रहण समारोह को देख सकेगी। सूत्रों के मुताबिक पहले चर्चा थी कि 4-5 विधायक राजे के साथ शपथ लेंगे, लेकिन हाईकमान ने यह निर्णय किया है कि तीनों राज्यों में फिलहाल विधायक दल के नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमण्डल गठन जनवरी में होने की संभावना है।

विस गठन की अधिसूचना

चुनाव आयोग के प्रधान सचिव शंगारा राम ने बुधवार को राज्य में 14 वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी की। इसके साथ विधानसभा चुनाव कार्य संपन्न हो गया और आचार संहिता हट गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया, अधिसूचना प्रकाशन 11 दिसंबर, 2013 के राजस्थान राज-पत्र के विशेषांक में कर दिया गया है।

अभी तो यह ही तय हुआ है कि तीनों राज्यों में विधायक दल का नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। कोई विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई जा रही है। कप्तान सिंह, प्रदेश प्रभारी, भाजपा

पासपोर्ट के लिए अब अपने ही जिले में इंटरव्यू


पासपोर्ट के लिए अब अपने ही जिले में इंटरव्यू

उप्र से योजना की शुरुआत, फिर राजस्थान में लागू होगी


नई दिल्ली दिल्ली के बाहर रहने वाले लोग जो पासपोर्ट लेना चाहते हैं, उन्हें अब इसके लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन के बाद उन्हें अपने ही जिले या अधिकतम पड़ोस के जिले में पासपोर्ट के इंटरव्यू की व्यवस्था होगी। इसी के आधार पर उन्हें पासपोर्ट दिया जाएगा। योजना का नाम होगा 'पासपोर्ट आपके द्वार'। इसकी शुरुआत उप्र के फर्रुखाबाद से 14-15 दिसंबर को हो रही है। अगले चरण में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, झारखंड-बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में योजना पर अमल होगा। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में भी इसे लागू किया जाएगा। खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए आवेदकों से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।


मौजूदा प्रक्रिया

फिलहाल पासपोर्ट हासिल करने या इसे रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन फार्म भरना होता है। इसके बाद आवेदक को अपने सभी दस्तावेज लेकर इंटरव्यू के लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है। राज्यों में पासपोर्ट के रीजनल ऑफिस राजधानी या कुछ चुनिंदा शहरों में ही होते हैं।

------

नई प्रक्रिया:

'पासपोर्ट आपके द्वार' योजना के तहत विदेश मंत्रालय पासपोर्ट मेला आयोजित करेगा। इसमें आवेदक की फोटो खींचने से लेकर उंगलियों के निशान लेने तक की मशीन होगी। आवेदकों को जिले में पासपोर्ट अधिकारियों के आने का समय बता दिया जाएगा। सभी औपचारिकताएं मेले में ही पूरी की जाएगी। इसके बाद उनके पासपोर्ट डाक से भेज दिए जाएंगे।

--------

अगला चरण पासपोर्ट सेवा वैन

विदेश मंत्रालय पासपोर्ट सेवा वैन योजना की भी तैयारी कर रहा है। इसके विशेष वैन तैयार की जा रही है। इसमें सभी जरूरी मशीन होंगी। पासपोर्ट अधिकारी इन गाडिय़ों में बैठकर विभिन्न जिलों में जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन के साथ अन्य प्रक्रिया को पूरी करेंगे। फिर पासपोर्ट मेला लगाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।






बीजेपी के हर्षवर्धन को उपराज्यपाल का बुलावा

नई दिल्ली। दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा आने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच उपराज्यपाल नजीब जंग ने भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन को गुरूवार को मुलाकात के लिए बुलाया है। परंपरा को देखते हुए उपराज्यपाल सबसे बडे दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। हर्षवर्धन देर शाम उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा के नतीजों को मंगलवार को ही अधिसूचित कर दिया है। इसके बाद अब सभी की निगाहें राजनिवास की तरफ लगी हैं। भाजपा के मना करने पर उपराज्यपाल दूसरे बड़े दल आप को आमंत्रित कर सकते हैं। सत्तर सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने से सरकार का गठन कैसे हो इसे लेकर कोई भी स्पष्ट तस्वीर उभर कर सामने नहीं आ आ पा रही है। वर्तमान में जो हालात हैं उनसे ऎसा लग रहा है कि दिल्ली में नई सरकार का गठन बहुत मुश्किल है। मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसम्बर तक है। ऎसे में यदि सरकार नहीं बनती है तो राष्ट्रपति शासन लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। ऎसी स्थिति में दिल्ली विधानसभा के चुनाव अगले वर्ष अप्रेल-मई में होने वाले आम चुनाव के साथ होने की संभावना बन रही है।

भाजपा 31 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। एक सीट भाजपा की सहयोगी अकाली दल को मिली है। इस प्रकार भाजपा के पास 32 विधायक हैं जो बहुमत से चार कदम दूर है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिलीहैं। कांग्रेस के पास आठ सीटें हंै जबकि एक सीट जनता दल यू और एक पर निर्दलीय विजयी हुआ है।

भाजपा और आप दोनों ही सरकार बनाने से किनारा कर रही हैं। भाजपा के समक्ष मजबूरी यह है कि वह 36 का आंकड़ा जुटा पाने में सफल नहीं हो पा रही। कांग्रेस आप को बिना शर्त समर्थन देने को तैयार दिख रही है लेकिन यह नई पार्टी अपनी चुनाव पूर्व घोषणा के अनुरूप कांग्रेस और भाजपा किसी से भी समर्थन लेने को तैयार नहीं है और कह रही है कि वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

भाजपा सबसे बडी पार्टी के रूप में तो उभरी है, लेकिन वह बार बार कह रही है कि उसके पास बहुमत नहीं है और वह विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की मंगलवार को हुई बैठक में इस बात के संकेत दिए गए कि फिर से चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

दिल्ली के हालात पर राष्ट्रपति ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद किसी भी दल द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किए जाने की स्थिति के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से सरकार बनने के हालात पर रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है।

संघ की इच्छा सरकार बनाए भाजपा

मध्यप्रदेेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदर्शन से गदगद संघ दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने की हसरत रखता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि संघ के रणनीतिकार चाहते है कि भाजपा दिल्ली में भी सरकार बनाने की कोशिश करे। संघ का आकलन है कि फिर से चुनाव में जाने पर आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। मंगलवार देर रात पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में संगठन महामंत्री रामलाल ने संघ की इच्छा से राजनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंन्द्र मोदी को अवगत कराया।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि संघ के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि उपराज्यपाल का न्योता आने पर भाजपा को सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए। भले ही भाजपा बहुमत सिद्ध न कर पाए, परंतु जनता के बीच सरकार बनाने की ईमानदार कोशिश का संदेश जरूर जाना चाहिए। संघ के रणनीतिकारों का यह भी मानना है कि आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस फिलहाल दिल्ली तक सीमित है जबकि भाजपा को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपना फोकस पूरे देश में रखना होगा, ऎसी स्थिति में फिर दिल्ली में चुनाव की स्थिति आती है तो भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकसभा की तैयारी छोड़ दिल्ली विधानसभा चुनावो में उलझकर रह जाएंगे।

बुधवार, 11 दिसंबर 2013

अगले साल कमर्चारियों को 60 छुटि्टयां

बीकानेर। अगले साल यानी वर्ष 2014 में सरकारी कर्मचारियों को 365 दिन में से साठ अवकाश मिलेंगे। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने वष्ाü 2014 का कलेण्डर जारी कर दिया है।
राजकीय कार्यालयों में वर्ष 2014 में 29 राजपत्रित अवकाश और 21 ऎच्छिक अवकाश धोषित किए गए हैं। पूर्व के वषोंü की तरह सप्ताह में पांच कार्य दिवस होंगे।

प्रत्येक शनिवार और रविवार को कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग को शिविरा पंचांग में भी अवकाश को लेकर संशोधन नहीं करना होगा, क्योंकि राज्य के कलेण्डर व शिविरा पंचांग में घोçष्ात अवकाश एक ही है।

चंद्रप्रकाश देवल को बिहारी पुरस्कार

नई दिल्ली। राजस्थान के प्रसिद्ध कवि चंद्रप्रकाश देवल को 23वें बिहारी पुरस्कार के लिए चुना गया है। के. के. बिडला फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के लेखकों को हर साल दिया जाने वाला यह पुरस्कार देवल को उनके कविता संग्रह "हिरना मौन साध वन चरणा" पुस्तक के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार में उन्हें एक लाख रूपए, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक प्रतीक चिह्न दिया जाएगा।
प्रसिद्ध कवि नंद किशोर आचार्य की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने देवल का चयन किया। पदमश्री तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित देवल ने दोस्तोयवस्की तथा बैकेट की रचनाओं का भी अनुवाद किया है।

बस में करतूत, महिला रोते-रोते बेहाल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लॉ-फ्लोर बस में दो युवकों ऎसी शर्मनाक हरकत कर डाली की लेडी कंडक्टर का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। लेकिन स्थिति को बस में मौजूद लोगों ने संभाल लिया और आरोपी युवकों को सबक सीखने के लिए अपनी राह की फिक्र छोड़ बस सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा दी। पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तब राहगीरों ने अपना सफर फिर से शुरू किया।
लेडी कंडक्टर के साथ अभद्रता का यह मामला शहर के संजय सर्किल थाना क्षेत्र का है। यहां सवारियों से खचाखच भरी निवारू से गलतागेट जाने वाली एक बस में लेडी कंडक्टर के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता के मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस रोकने को लेकर की बहस
अनुसंधान अधिकारी एसआई रोहिताश्व ने बताया कि रूट संख्या 10 की निवारू से गलतागेट की लो-फ्लोर बस में 19 वष्ाीüया युवती कंडक्टर के पद पर कार्य करती है। पीडिता का आरोप है कि प्रदीप व राजेश कुमार पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। जिस कारण सोमवार को पीडिता ने बस नहीं रूकने दी। मंगलवार को वह बस में चढ़ गए और सीधे कंडक्टर का हाथ पकड़ के कहने लगे कि "कल बस क्यों नहीं रोकी"।


आरोपियों के साथ सीधे थाने पहुंची बस
पावर हाउस रोड के पास आरोपियों ने जैसे ही यह अभद्रता की सवारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उतरने नहीं दिया। बस को सीधे संजय सर्किल थाने लाया गया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।


बस का समय पूछने के बहाने

पीडिता ने पुलिस को बताया कि करीब दस दिन पहले से आरोपी निवारू रोड से बस में बैठते थे। वह किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाते थे। कंडक्टर के अनुसार आरोपियों ने अपने कोचिंग के लिए समय पर पहुंच सके इसके लिए बस का नियत समय जानने के लिए अपना मोबाइल नंबर मांगा था,लेकिन नंबर मिलने के बाद उसे परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर उसने उनके लिए बस नहीं रूकने दी। दूसरे दिन आरोपी चढ़ गए और अभद्रता पर उतारू हो गए।

समलैंगिक संबंध गैरकानूनी: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़े फैसले में समलैंगिक यौन संबंधों को गैरकानूनी करार दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें समलैंगिक संबंधों को लेकर हरी झंडी दिखाई गई थी।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार इस कानून में बदलाव कर सकती है और इसके लिए उसे अटॉर्नी जनरल से राय लेनी चाहिए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने आपसी सहमति से वयस्कों के बीच बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाने का आदेश दिया था।

स्वामी रामदेव और कुछ धार्मिक व गैर सरकारी संगठनों ने दिल्ली हाईकोर्ट के 2009 के फैसले को यह कहते हुए चुनौती दी है कि हाईकोर्ट का यह फैसला देश की संस्कृति के लिए खतरनाक साबित होगा।

याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि भारत की संस्कृति पाश्चात्य देशों से अलग है और इस तरह के आदेश देश की सांस्कृतिक नींव हिला सकते हैं। उनकी यह भी दलील है कि समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि ये प्रकृति के खिलाफ है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने जुलाई 2009 में आपसी सहमति से वयस्कों के बीच बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने फैसले में कहा था कि संविधान की धारा 377 के जिस प्रावधान के तहत समलैंगिक संबंधों को जुर्म बताया गया है, वह मानवाधिकारों का उल्लंघनकरता है।