जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लॉ-फ्लोर बस में दो युवकों ऎसी शर्मनाक हरकत कर डाली की लेडी कंडक्टर का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। लेकिन स्थिति को बस में मौजूद लोगों ने संभाल लिया और आरोपी युवकों को सबक सीखने के लिए अपनी राह की फिक्र छोड़ बस सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा दी। पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तब राहगीरों ने अपना सफर फिर से शुरू किया।
लेडी कंडक्टर के साथ अभद्रता का यह मामला शहर के संजय सर्किल थाना क्षेत्र का है। यहां सवारियों से खचाखच भरी निवारू से गलतागेट जाने वाली एक बस में लेडी कंडक्टर के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता के मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस रोकने को लेकर की बहस
अनुसंधान अधिकारी एसआई रोहिताश्व ने बताया कि रूट संख्या 10 की निवारू से गलतागेट की लो-फ्लोर बस में 19 वष्ाीüया युवती कंडक्टर के पद पर कार्य करती है। पीडिता का आरोप है कि प्रदीप व राजेश कुमार पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। जिस कारण सोमवार को पीडिता ने बस नहीं रूकने दी। मंगलवार को वह बस में चढ़ गए और सीधे कंडक्टर का हाथ पकड़ के कहने लगे कि "कल बस क्यों नहीं रोकी"।
आरोपियों के साथ सीधे थाने पहुंची बस
पावर हाउस रोड के पास आरोपियों ने जैसे ही यह अभद्रता की सवारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उतरने नहीं दिया। बस को सीधे संजय सर्किल थाने लाया गया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बस का समय पूछने के बहाने
पीडिता ने पुलिस को बताया कि करीब दस दिन पहले से आरोपी निवारू रोड से बस में बैठते थे। वह किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाते थे। कंडक्टर के अनुसार आरोपियों ने अपने कोचिंग के लिए समय पर पहुंच सके इसके लिए बस का नियत समय जानने के लिए अपना मोबाइल नंबर मांगा था,लेकिन नंबर मिलने के बाद उसे परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर उसने उनके लिए बस नहीं रूकने दी। दूसरे दिन आरोपी चढ़ गए और अभद्रता पर उतारू हो गए।
लेडी कंडक्टर के साथ अभद्रता का यह मामला शहर के संजय सर्किल थाना क्षेत्र का है। यहां सवारियों से खचाखच भरी निवारू से गलतागेट जाने वाली एक बस में लेडी कंडक्टर के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता के मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस रोकने को लेकर की बहस
अनुसंधान अधिकारी एसआई रोहिताश्व ने बताया कि रूट संख्या 10 की निवारू से गलतागेट की लो-फ्लोर बस में 19 वष्ाीüया युवती कंडक्टर के पद पर कार्य करती है। पीडिता का आरोप है कि प्रदीप व राजेश कुमार पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। जिस कारण सोमवार को पीडिता ने बस नहीं रूकने दी। मंगलवार को वह बस में चढ़ गए और सीधे कंडक्टर का हाथ पकड़ के कहने लगे कि "कल बस क्यों नहीं रोकी"।
आरोपियों के साथ सीधे थाने पहुंची बस
पावर हाउस रोड के पास आरोपियों ने जैसे ही यह अभद्रता की सवारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उतरने नहीं दिया। बस को सीधे संजय सर्किल थाने लाया गया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बस का समय पूछने के बहाने
पीडिता ने पुलिस को बताया कि करीब दस दिन पहले से आरोपी निवारू रोड से बस में बैठते थे। वह किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाते थे। कंडक्टर के अनुसार आरोपियों ने अपने कोचिंग के लिए समय पर पहुंच सके इसके लिए बस का नियत समय जानने के लिए अपना मोबाइल नंबर मांगा था,लेकिन नंबर मिलने के बाद उसे परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर उसने उनके लिए बस नहीं रूकने दी। दूसरे दिन आरोपी चढ़ गए और अभद्रता पर उतारू हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें