गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

ट्रक ने प्राचार्य महिला को कुचला

बाड़मेर।शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पंद्रह पर चामुण्डा माता मंदिर के पास बुधवार सुबह देखते ही देखते एक महिला प्राचार्य ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे स्कूटी पर सवार महिला शहीद सर्किल की तरफ जा रही थी। चामुण्डा माता मंदिर से पचास मीटर पहले उसकी स्कूटी सड़क पर आवारा साण्ड से टकराई, जिससे अनियंत्रित होकर महिला बीच सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरने के बाद वह संभल पाती, उससे पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक का टायर महिला के सिर पर चढ़ गया। ट्रक चालक ने ट्रक नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ। महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस यहां पहुंची और स्थिति को संभाला।


शहर कोतवाल कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त गीता (40) पत्नी शिवप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई। गीता शहर के एक निजी विद्यालय बी.आर. बिड़ला में प्रिंसीपल थी, उसके पति शिवप्रकाश एयर फोर्स स्टेशन उत्तरलाई में कार्यरत हैं। यह परिवार मूलत: कानपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। शहर कोतवाल ने बताया कि गीता की पुत्री व पुत्र सेण्ट पॉल स्कूल में पढ़ते हैं। संभवत: वह उनसे मिलकर वापस आ रही थी। मीणा ने बताया कि गीता के पति कानपुर गए हुए हैं, उन्हें दुर्घटना की सूचना दी गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी की मांग


बाड़मेर. पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में हुडों की ढाणी कोसरिया निवासी एक दुष्कर्म पीडिता ने आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीडिता ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसके साथ दुष्कर्म हुआ। 2 नवम्बर को मामला दर्ज हुआ। उसके बयान दर्ज हो गए, लेकिन पुलिस ने आरोपित को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें