नई दिल्ली। राजस्थान के प्रसिद्ध कवि चंद्रप्रकाश देवल को 23वें बिहारी पुरस्कार के लिए चुना गया है। के. के. बिडला फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के लेखकों को हर साल दिया जाने वाला यह पुरस्कार देवल को उनके कविता संग्रह "हिरना मौन साध वन चरणा" पुस्तक के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार में उन्हें एक लाख रूपए, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक प्रतीक चिह्न दिया जाएगा।
प्रसिद्ध कवि नंद किशोर आचार्य की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने देवल का चयन किया। पदमश्री तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित देवल ने दोस्तोयवस्की तथा बैकेट की रचनाओं का भी अनुवाद किया है।
प्रसिद्ध कवि नंद किशोर आचार्य की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने देवल का चयन किया। पदमश्री तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित देवल ने दोस्तोयवस्की तथा बैकेट की रचनाओं का भी अनुवाद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें