मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

कागा पहुचे ख्वाजा साहब की दरगाह,

कागा पहुचे ख्वाजा साहब की दरगाह,

अकीदत के फूल और चादर चढ़ाई और मांगी अमन और चेन की दुआ


चैहटन विधायक तरूण राय कागा ने ख्वाजा मोहीनुदीन चिष्ती की दरगाह की
जियारत की। ख्वाजा साहब की दरगाह पहुॅचकर अकीदत के फूल और चादर चढाकर
मांगी देषभर में अमन और चेन की दुआ। भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेष कार्यकारिणी
सदस्य असरफ अली ने बताया तरूणराय कागा द्वारा अपनी जीत की मांगी गई
मिन्नत पुरी होने पर भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ चैहटन विधायक
तरूण राय कागा ने ख्वाजा मोईनुदीन चिष्ती की दरगाह पर जियारत कर अमन-चेन
भाईचारे की दुआ की। उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाउपाध्यक्ष बषीर
खां धारेजा, सयद मिठन शाह, हाजी साले मोहम्मद ढेम्बा, रतनसिंह बाखासर,
डाॅ. मोहनलाल डोसी, मोलाना ताज मौहम्मद, कायम खां दरस, मोलाना हैदर,
मौलाना हब्बीबुर रहमान, अम्बू खां राजड, जुम्मे खां राजड़, हाजी साहब,
कमालुदीन, हाजी कमरूदीन, सहित कई लोग उनके साथ थे।

घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी जख्मी कर लिया, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के अनुसार शहर के पंचवटी इलाके में में सोमवार रात को एक बजे होतु सिंधी का अपनी पत्नी इंदू से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने लोहे के सरिए से इंदू पर वार किया। इसके बाद उसने अपने बेटे सतीश को भी मारने का प्रयास किया। लेकिन सतीश ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद होतु ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और इंदू पर कई बार वार किए। वहीं जान बचाकर बाहर भागे सतीश ने हल्ला मचाया तो मोेहल्ले के लोग एकत्र हुए। लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुसे, अंदर इंदू का शव पड़ा था।

आरोपी होतु ने हत्या के बाद खुद को जख्मी कर लिया। उसने कटार से हाथ की नसें काट ली। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

राजे ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

जयपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल मार्गे्रट आल्वा के समक्ष दावा पेश किया।
राजे के साथ राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, भवानी सिंह राजावत सहित आठ विधायक राजभवन पहुंचे।

राजे ने राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन पत्र भी सौंपे। दावे के बाद राज्यपाल आज शाम तक पत्र जारी कर राजे को सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करेंगी। राजे और आल्वा के बीच करीब आधा घंटे तक औपचारिक वार्ता चली। राजे 13 दिसंबर को पूर्णिमा के दिन जनपथ पर शपथ ग्रहण कर सकती हैं। उनके साथ एक दर्जन विधायकों को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जाएगी।

आएंगे कई राज्यों के सीएम
शपथ के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा शासित और समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है।

आमजन की सरकार, आमजन के बीच शपथ: राजे

13 दिसंबर को शपथ ली जाएगी। इसके लिए केंद्र से वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह आमजन की सरकार है और हम आमजन के बीच ही शपथ लेंगे। इसके लिए जनपथ सहित अन्य जगह पर विचार किया जा रहा है।
वसंुधरा राजे, नेता भाजपा विधायक दल

बाड़मेर बलात्कार के बाद नाबालिग ने कि आत्महत्या। । आरोपी फरार

बलात्कार के बाद नाबालिग ने कि आत्महत्या। । आरोपी फरार 

 बाड़मेर दिल्ली गैग रपे की घटना बाद पुरे देश में कड़े कानून बनाने कि माग की तो सरकार ने कड़ा काननू ही बना दिया लेकिन इस कानून भी रेप कि घटनाए थमने का नाम ही नहीं ले रही है जिस तरह बाड़मेर में जिले इस साल बलात्कार घटनाओ में इजाफा हुआ है उसने महिलाओ कि सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए है मगलवार को बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां इन्सान के वेश मे वासना के भुखे भेड़ियो ने नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाया जिससे दुखी होकर पीड़िता ने लोक लाज मे अपने आप को लज्जित महसुस करते हुए फांसी के फंदे से झुलकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 376 सहित अन्य धाराओ मे मामला दर्ज कर आरपीएस ओमप्रकाश उज्जवल को मामले की जांच सौपी है। जहां आरोपी जेठाराम की तलाश शुरु कर दी है।

 

वसुंधरा ने बाबारामदेव के दर्शन किए लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की


पोकरण। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी बहुमत के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राज ने मंगलवार को बाबारामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश मं अमन चेन खुशहाली तथा आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की।उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक शैतान सिंह राठोड थे।  वसुंधरा के पहुँचाने पर कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया

राजे सुबह रामदेव मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने समाधि स्थल पर मखमली चादर चढ़ाकर अमन चैन खुशहालसी के लिए प्रार्थना की।

चुनाव परिणामों की घोषणा के दिन भी वसुंधरा राजे ने बांसवाड़ा जिले में स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा कर सफलता मांगी थी।

गौरतलब है कि राजे ने अपने पिछले कार्यकाल में भी मंदिरों में पूजा-अर्चना पर ध्यान दिया था। इसके अलावा सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत भी राजे ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा के बाद ही की थी।

प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को उसकी पत्‍नी ने सरेआम पीट डाला

आगरा. प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को उसकी पत्‍नी ने सरेआम पीट डाला। इसके बाद थाने में जाकर तहरीर भी दे दी कि उसने अपने पति की खूब पिटाई की है। मामला आगरा के सुभाष पार्क का है। इस पार्क में सोमवार की शाम को युवक स्‍टीफन और युवती बैठे प्‍यार में मगन थे। करीब घंटा भर बीता था कि वहां मौजूद एक व्‍यक्ति ने उसकी पत्‍नी को इसकी खबर दे दी।

बस फिर क्या था थोड़ी ही देर में ही स्‍टीफन की पत्‍नी अपनी मां के साथ पहुंच गई। उसने अय्याश पति को पकड़ा और मां ने प्रेमिका को। इसके बाद दोनों ने पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पार्क में तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

कुछ लोग उन्‍हें छुड़ाने आए तब ‘पति-पत्नि और वो’ का मामला पता चला। पत्‍नी अपने पति को पीटते हुए पार्क के बाहर एमजी रोड तक ले गई। इसके बाद पति हाथ छुड़ाकर भाग गया।
तस्वीरों में देखें 'प्रेमिका' संग पार्क में रंगरलियां मना रहे 'पति' की धुनाई
महिला ने बताया कि पांच फरवरी को उसकी शादी हुई है। पति पर पहले से उसे शक था। कई बार परिवार में शिकायत करने के बाद भी उसने स्‍वीकार करने से मना कर दिया था। खराब आचरण की वजह से वह अलग रह रही थी। बाद में पत्‍नी ने पार्क के बगल में मौजूद थाना नाई की मंडी में शिकायत की।
तस्वीरों में देखें 'प्रेमिका' संग पार्क में रंगरलियां मना रहे 'पति' की धुनाई
उसने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘मैंने पति की पिटाई की। वह शाहगंज की एक युवती के साथ पार्क में इश्‍क फरमा रहा था। पति ने अय्याशी की वजह से मेरी जिंदगी तबाह कर दी है। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा है।’ उसका कहना है कि उसका पति रामबाग में रहता है। वह शाहगंज की युवती के साथ लंबे समय से इश्‍कबाजी कर रहा है।

बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना साहिब पर ठहराव

बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना साहिब पर ठहराव

जोधपुर।रेल प्रशासन की ओर से सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह की 347वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना साहिब स्टेशन पर दोनों तरफ से ठहराव किया गया है। यह अस्थायी ठहराव 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक दो मिनट का होगा। सप्ताह में दो बार चलने वाली यह ट्रेन बाड़मेर से चलकर दूसरे दिन शाम पांच बजे पटना साहिब स्टेशन पर पहुंचेगी।

जमीन तो नाप ली हमने, आसमान अभी बाकी हैं

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने कहा है कि अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य हैं। राज्य में ऎतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद अपने भाषण में राजे ने सोमवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। यह चुनाव तो सिर्फ एक टेस्ट था। असली इम्तिहान तो अभी बाकी हैं, जमीन तो नाप ली हमने, आसमान अभी बाकी हैं और यह इम्तिहान वर्ष 2014 में होगा। उन्होंने कहा कि इस इम्तिहान में सौ फीसदी अंकों के साथ पास होकर देश में भाजपा की सरकार एवं मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है देश में भाजपा की सरकार बने, मोदी प्रधानमंत्री बने और हम उन्हें राजस्थान से सभी 25 सीटें दें। राजे ने भाजपा की जीत को कांग्रेस कुशासन को नकार कर सुराज की प्रतीक एवं राज्य के हर आदमी की जीत बताते हुए इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, सभी वर्ग, युवा शक्ति, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, दलित, पिछडे, अल्पसंख्यक और आदिवासियों सहित सभी को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि गत एक दिसम्बर को राज्य की 14वीं विधानसभा के हुए चुनाव में भाजपा ने 199 सीटों में 162 सीटों पर ऎतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद राजे को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। राजे दूसरी बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेगी।

सोमवार, 9 दिसंबर 2013

विद्युत तारों की चपेट में आने से तीन जने झुलसे

आहोर। कस्बे के गौशाला मार्ग स्थित निर्माणाधीन मकान के पास से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन के सम्पर्क में आने से तीन मजदूर झुलस गए। जिनमें से दो को गंभीर हालत के चलते अन्यत्र रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब दस बजे कस्बे के गौशाला मार्ग पर अन्नाराम चौधरी के निर्माणाधीन मकान के पास से गुजर रही 33 केवी की बिजली की लाईन से अचानक करंट आने से मौके पर कार्य कर रहे बादनवाड़ी निवासी प्रतापाराम पुत्र वगताराम सुथार, दयालपुरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल हीरागर व कस्बे की शरीफा पत्नी हनीफ खां झुलस गए।

जिन्हे उपचार के लिए कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल प्रतापाराम व दिनेश को सुमेरपुर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गुमानाराम चौधरी, डिस्कॉम के सहायक अभियंता रमेश मेघवाल व कनिष्ठ अभियंता वैभव भाटी भी पहुंचे व मौका मुआयना किया।

आखिर कहां गायब हो गया दूल्हा, दुल्हन पर शक की सूई!

हरियाणा के यमुनानगर के हंडौली गांव में शादी के कुछ ही घंटों के बाद ही एक दूल्हा रहस्यमय हालात में गायब हो गया। दूल्हे के गायब होने के पीछे शक की सूई अब उसकी नई-नवेली दुल्हन पर ही घूम रही है। दूल्हे के परिजनों द्वारा इस बारे में उसकी पत्नी व अन्य लोगों पर शक जताया है। हालांकि इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन 20 दिन गुजर जाने पर भी पुलिस उसका कोई सुराग नहीं तलाश पाई है। इस से नाराज दूल्हे के परिजनों ने सोमवार को सैकड़ों लोगों के साथ यमुनानगर लघु सचिवालय में पहुंचकर एसपी शिवास कविराज के सामने अपना रोष व्यक्त किया। परिजनों के कहने पर एसपी ने मामले की जांच डीएसपी बिलासपुर को देते हुए मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने की भी बात कही है।Groom
हंडौली गांव की परमालों देवी ने अपने छोटे बेटे 21 साल के संजीव की शादी 19 नवंबर को पड़ोस के ही एक गांव की लड़की के साथ कराई थी। शादी के बाद जब संजीव रात को अपने कमरे में गया तो लेकिन फिर दोबारा नज़र नहीं आया। संजीव के परिजनों की मानें तो उसकी पत्नी ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसका अपहरण कराया है। उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत भी दे दी थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद से लेकर आज तक कुछ नहीं किया गया। यही कारण है कि 20 दिन गुजर जाने के बाद भी संजीव का कुछ पता नहीं चल पाया है, जबकि संजीव के जाने के बाद उसकी पत्नी भी अपने घर चली गई थी। इतना ही नहीं संजीव का मोबाइल भी उसकी पत्नी के ही पास था। पुलिस भी केवल उनके नंबर ही ट्रेस कर रही है। परिजनों ने पुलिस से इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करते हुए अपने बेटे को तलाश करने की मांग की है। एसपी का कहना है कि वह तरीके से इस मामले की जांच कराएंगे। साथ ही इसकी जांच डीएसपी बिलासपुर को दे दी गई है और मामले की सच्चाई जानने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराए जाएंगे।

'उत्तराखंड के चर्चित सेक्स प्रकरण में युवा कांग्रेस महासचिव रितु कंडियाल की संलिप्तता ?



दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार उत्तराखंड के निलंबित अपर सचिव जे. पी. जोशी को युवती द्वारा ब्लैकमेल किये जाने में मध्यस्थ के रूप में नाम आने पर रितु कंडियाल को प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोमवार को महासचिव पद से हटा दिया। वहीं मामले में पूछताछ के लिये पुलिस उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
reetu-kandiyal
जारी किए गए एक बयान में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा, 'उत्तराखंड के चर्चित सेक्स प्रकरण में युवा कांग्रेस महासचिव रितु कंडियाल की संलिप्तता की बात सामने आने से संगठन की भावनाओं को ठेस पहुंची है।' उन्होंने बताया, 'इसलिये राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शाटव की संस्तुति के आधार पर रितु कंडियाल को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाता है।' हालांकि उन्होंने कहा कि यदि वह बाद में बेकसूर पायी जाती हैं तो उनके विषय में दोबारा विचार किया जायेगा।

गौरतलब है कि युवती द्वारा निलंबित अपर सचिव जोशी के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर कथित रूप से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद आरोपी अधिकारी ने भी युवती तथा उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण में जोशी को गिरफ्तार करने के बाद उनके द्वारा दर्ज कराये गये मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वयं कथित दुष्कर्म की घटना की सीडी बनायी और बाद में उसका उपयोग आरोपी अपर सचिव को ब्लैकमेल करने और धन ऐंठने के प्रयास के लिये किया।

जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि युवती तथा उसके साथियों ने जोशी से कहा कि इस मामले को निपटाने के लिये रकम का खुलासा कांग्रेस नेता रितु कंडियाल करेंगी। जांच के अनुसार, कंडियाल ने जोशी को फोन कर बताया कि युवती तथा उसके साथी इस मामले को निपटाने के लिये तीन करोड़ रुपये मांग रहे हैं। पुलिस को दिये अपने बयान में जोशी भी कह चुके हैं कि उनसे रितु ने संपर्क कर युवती तथा उसके साथियों की ओर से तीन करोड़ रुपये की मांग की थी।

युवती द्वारा दिल्ली में इस साल 22 नवंबर को मामला दर्ज किये जाने से तीन दिन पहले रितु दुबई चली गयीं। इस बीच, रितु के दुबई से भारत लौटने की चर्चाओं के बीच उससे पूछताछ करने के लिये उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) रामसिंह मीणा ने कहा कि जांच दल रितु से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि उसके सभी फोन 'स्विच ऑफ' आ रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि रितु से संपर्क होने होने के बाद पुलिस उससे मामले में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि पुलिस ने युवती तथा उसके एक अन्य साथी नीरज चौहान को ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप में गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। हालांकि युवती के ट्रांजिट जमानत पर होने के कारण उसे छोड़ दिया गया।

यह हें कांग्रेस कि मारवाड़ में बड़ी हार के कारन

यह हें कांग्रेस कि मारवाड़ में बड़ी हार के कारन 
जानिए उन कारणों को जिनसे राजस्थान कांग्रेस की डूबी लुटिया
जयपुर। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऎतिहासिक जीत दर्ज की है। पार्टी को कुल 162 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर सिमट गई। राजस्थान के इतिहास में कांग्रेस को पहली बार इतनी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

जाट राजपूतो के साथ नाइंसाफी मारवाड़ में अशोक गहलोत ने जाट राजपूतो के साथ नाइंसाफी कि ,राजपूतो को मात्र दो टिकट दिए तो जाट समाज को कांग्रेस से तोड़ने कि रणनीति पर कम किया ,जिससे राजपूत समाज गहलोत के खिलाफ लामबंद हो गया तो जाट समाज ने गहलोत के जाट विरोधी रवैये के कारन कांग्रेस से किनारा कर लिया लिहाजा गहलोत कांग्रेस मारवाड़ में एक भी जाट राजपूत को जीता नहीं पाई मात्र तीन सीटे मिली। गहलोत ने दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम चौधरी से पंगा ले लिया था। कर्नल वैसे ही उनके खिलाफ थे , हेमाराम को उनकी इच्छानुसार टिकट नहीं दी जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी।


रिफायनरी पर कोरी राजनीती। । अशोक गहलोत जिस रिफायनरी को अपनी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बता कर आनन् फानन में सोनिए गण्डशी से शिलान्यास करवाया ,पुरे विधानसभा चुनावो में कांग्रेस ने प्रचार में रिफायनरी के मुद्दे को दूर रखा ,रिफायनरी महज चुनावी स्टंट बन कर रह गया।

इससे पहले 1977 में कांग्रेस को 41 सीटें मिली थी। अशोक गहलोत का कहना है कि वसुंधरा राजे ने झूठा प्रचार किया और अफवाहें फैलाई। इसकी वजह से उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार की कई अन्य वजहें भी हैं।

ऎसा नहीं है कि अशोक गहलोत सरकार ने अच्छा काम नहीं किया। मुफ्त दवा, मुफ्त जांच, जननी सुरक्षा सहित कई अन्य योजनाओं से आम जनता को बहुत फायदा हुआ लेकिन पार्टी सत्ता विरोधी लहर को भांपने में नाकाम रही।

वे कारण जो कांग्रेस की हार की वजह बने

1. बढ़ती महंगाई के कारण लोगों में जबरदस्त गुस्सा था। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने इस गुस्से को हवा दी।

2. एंटी मीणा(जाति)सेंटिमेंट:जातियों के अंदर अंडरकरंट था कि अगर किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी राजपा जीत गई तो वह सरकार को बंधक बनाकर रखेगी। मीणा वोटरों ने करौली,दौसा,सवाई माधोपुर,भरतपुर और अलवर में राजपा को खूब वोट दिए। पार्टी ने पांच सीटें भी जीती लेकिन अन्य जातियां भाजपा के पक्ष में हो गई। इसका नतीजा यह हुआ कि किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से चुनाव हार गए। उनकी पत्नी गोलमा देवी भी महुवा से चुनाव हार गई।

3. गहलोत सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण का समर्थन किया। समता आंदोलन और मिशन 72 ने इसका विरोध किया था। गहलोत सरकार ने इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश की। इससे अगड़ी जातियों में यह संदेश गया कि गहलोत अगड़ी जातियों के विरोधी हैं। ऎसे में वे भाजपा के पक्ष में एकजुट हो गई।

4. अल्पसंख्यक विरोधी सेंटिमेंट:गोपालगढ़ में दंगों के बाद कांग्रेस हाईकमान ने अशोक गहलोत की जमकर खिंचाई की। गहलोत सरकार पर आरोप लगा कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम रहे। बजट में भी गहलोत ने अल्पसंख्यकों को बड़ी सौगातें दी। बहुसंख्यक समुदाय ने इस पर रिएक्ट किया।

5. साढ़े चार साल तक गहलोत सरकार ने बड़ी घोषणाएं नहीं की। चुनाव नजदीक आने पर पिछले छह महीने में गहलोत सरकार ने मुफ्त में लैपटॉप, टैबलेट, साडियां, ब्लैंकेट, साइकिलें और दवाइयां बांटनी शुरू की। इस पर भाजपा ने लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि कांग्रेस वोटों को खरीदने की कोशिश कर रही है।

चाइनीज पति-पत्नी निकले भाई-बहन!

बीजिंग। इस बात का जवाब तो मिलना शायद मुश्किल है कि इन पति-पत्नी पर तब क्या गुजरेगी होगी जब शादी के कई सालों बाद उन्हें पता चले की को दोनों आपस में सगे भाई बहन है। लेकिन ये दोनों और सुनने वाला आदमी हर आदमी आश्चर्य में हैं कि पति-पत्नी बने दोनों भाई-बहन हैं।
इस बात का पता पहले इन पति-पत्नी को भी नहीं था कि वो आपस में सगे भाई-बहन है। और यदि पता होता तो वे शायद शादी ही नहीं करते। लेकिन इस सच्चाई से पर्दा तब उठा जब मेडिकल रिपोर्ट में उनका डीएनए समान पाया गया।

दरअसल यह घटना चीन की है जहां पति-पत्नी एक स्वस्थ बच्चा पैदा करने की प्लानिंग के तहत अपना चैकअप करवाने एक हॉस्पिटल में गए। चैकअप रिपोर्ट में पाया गया कि इन दोनों का डीएनए 99.9 फीसदी समान है जो सिर्फ भाई-बहन का ही हो सकता है।

हालांकी इस घटना से पहले भी कई लोग इन दोनों को कह चुके थे कि वो आपस में एक जैसे दिखते हैं, तब उन्होने लोगों की इस बात पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में तो साफ-साफ प्रतीत हो चुका था कि वो दोनों भाई बहन हैं।

इस बात की सत्यता जानने के लिए जब पत्नी ने अपने पिता से पूछा तो उन्होने इसें स्वीकार कर लिया। उनका कहना था कि वो उसके पति की मां से प्यार करते थे और उसको एक बच्चा भी हो गया लेकिन दोनों ने शादी किसी ओर से की। इस बात का पता उन्हें इन दोनों की शादी के समय भी था लेकिन तब कुछ नहीं कहा।

तिवाड़ी होंगे विधानसभाध्यक्ष ,मानवेन्द्र को केबिनेट में जगह मिलने कि सम्भावना ?

तिवाड़ी होंगे विधानसभाध्यक्ष ,मानवेन्द्र को केबिनेट में जगह मिलने कि सम्भावना ?

जयपुर। राजस्थान में भारी बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी में सरकार और मंत्रिमंडल के गठन की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे 13 दिसंबर को शपथ लेंगी। उनके साथ आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक दल के नेता के लिए भाजपा मुख्यालय में जल्द ही बैठक होने की संभावना है।

इसके लिए प्रदेश भर से चुने गए भाजपा विधायक आज जयपुर आ रहे हैं। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

इधर, राजभवन से आज सरकार के गठन के लिए पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्षा को भेजे जाने की संभावना है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का सत्र बुलाकर शपथ ग्र्रहण व विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सरकारी मुख्य सचेतक व उपमुख्य सचेतक सहित विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।

खासाकोठी में ठहरेंगे विधायक

सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि विधायकों को खासा कोठी, आरटीडीसी के होटलों व ओटीएस कैंम्पस में ठहराया जाएगा। साथ ही विभाग के दो अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए भी तैनात किया गया है, ताकि विधायकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

विस्तार लोकसभा चुनाव बाद
मंत्रिमंडल की प्रारंभिक कवायद के बाद अगला विस्तार लोकसभा चुनाव के बाद होने की संभावना है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से करीब डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों का निर्णय लोकसभा चुनाव में क्षेत्रवार विधायकों के कार्य को देखने के बाद ही किया जाएगा। वहीं करीब दो दर्जन संसदीय सचिव भी बनाए जा सकते हैं।

तिवाड़ी या सिंह बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
पिछली सरकार में मंत्री रहे घनश्याम तिवाड़ी को इस बार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार बताया जा रहा है। इसके अलावा शाहपुरा से राव राजेन्द्र सिंह भी इस पद के लिए दावेदारों में माने जा रहे हैं।

ये बनाए जा सकते हैं मंत्री

गुलाब चंद कटारिया
क्या : गृह विभाग, क्यों: भाजपा सरकार में गृह और शिक्षा विभाग संभाला था। चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांवरलमल जाट
क्या : जलदाय, क्यों: पूर्व सरकार में जलदाय मंत्री पद पर रहे थे। इस बार भी प्रबल दावेदारी।
कालीचरण सराफ
क्या : शिक्षा या उद्योग, क्यों: छह बार विधायक और दो बार मंत्री रहे। पिछली सरकार में शिक्षा विभाग संभाला था।
मानवेन्द्र सिंह। . सांसद रहे मानवेन्द्र सिंह वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हें उन्हें कौन मंत्रालय दिया जायेगा मानवेन्द्र सिंह को चिकित्सा या पेयजल मंत्रालय दिया जा सकता हें 

नरपत सिंह राजवी
क्या : उद्योग व चिकित्सा, क्यों: पूर्व सरकार में उद्योग व चिकित्सा विभाग का कार्यभार संभाला। इस बार भी मिलेगा मौका।
युनूस खान
क्या : परिवहन विभाग, क्यों: अल्पसंख्यक नेता के रूप में अच्छी छवि, पिछली सरकार में परिवहन विभाग संभाला था।
नंदलाल मीणा
क्या : जनजाति विकास, क्यों: जनजाति क्षेत्र में अच्छी पकड़ के कारण इस बार सरकार में मौका मिल सकता है।
कालूलाल गुर्जर
क्या : पंचायती राज, क्यों: पार्टी के
वरिष्ठ नेताओं में अच्छी पकड़। पिछली सरकार में पंचायती राज विभाग संंभाला था।
संतोष अहलावत
क्या : जलदाय विभाग, क्यों: पिछली सरकार में बीसूका की उपाध्यक्ष रहीं। इस बार जाट के रूप में मंत्री पद के लिए दावेदार होगी।

बाड़मेर आठ में से छह पहली बार पहुंचे विधानसभा


बाड़मेर आठ में से छह पहली बार पहुंचे विधानसभा


बाड़मेर राज्य विधानसभा के गठन के लिए सम्पन हुए चुनावो के बाद आये परिणामो में भाजपा ने बाड़मेर जैसलमेर कि आठ सीटो पर फ़तेह हासिल कर नै इबारत लिखी हें। इनमे से छह जने पहली बार विधायक बने हें

बाड़मेर जिले कि शिव विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अमिन खान को करीब बतीस हज़ार मतों से हराकर पहली बार विधायक बने। चूँकि वो बाड़मेर जैसलमेर से तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हें ,इक बार जीते तो दो बार हारे हें ,इस बार उने भाजपा ने शिव से विधानसभा में उतारा और उन्हें बड़ी कामयाबी मिली।

गुड़ा मलानी से भाजपा के लादूराम विश्नोई पहली बार विधानसभा जायेंगे ,उन्होंने 2003 और 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़ा दोनों बार हर गए ,तीसरे प्रयास में इस बार करीब तेंतीस हज़ार मतों से कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को हराया

चौहटन से भाजपा के तरुण कागा भी पहली बार विधायक बने। उन्होंने भी दो चुनाव लड़े। एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ा दूसरी बार भाजपा से। दोनों बार चुनाव हार गए ,इस बार उन्होंने विधायक पदमाराम मेघवाल को करीब तेईस हज़ार से अधिक मतो से हरकलर पिछली हर का बदला ले लिया। वो पहली बार विधायक बने

सिवाना से हमीर सिंह भायल भी पहली बार विधायक बने ,उनका यह पहला चुनाव था ,पहली बार में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के महंत निर्मलदास को तेईस हज़ार से अधिक मतो से हराया


बायतु से भाजपा के युवा कैलाश चौधरी भी पहली बार विधायक बने ,गत बार वो कांग्रेस के दबंग जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी से चौंतीस हज़ार मतो से हर गए थे ,इस बार उन्होंने कर्नल को तेरह हज़ार मतो से हरा कर बदला ले लिया।


पोकरण से शैतान सिंह राठोड पहली बार विधायक बने ,गत बार वो कांग्रेस के साले मोहम्मद से तीन सौ सैंतीस मतो से चुनाव हर गए थे ,इस बार उन्होंने साले मोहम्मद को चौंतीस हज़ार चार सौ चवालीस मतो से हरा दिया। मारवाड़ कि सबसे बड़ी जीत के हक़दार बने