शनिवार, 7 दिसंबर 2013

पत्नी की करतूत से गई पति की जान

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली में गुजरात में जहर देकर हत्या करने का मामला अदालत के आदेश पर लगभग छह माह बाद शुक्रवार शाम दर्ज कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर निवासी पवन कुशवाहा की शादी जून 2010 में भाटपाररानी क्षेत्र के ग्राम भेडापाकड निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती से हुई थी। पवन मर्चेन्ट नेवी में कार्य करता था और उसकी पत्नी आरती अपने माता-पिता के साथ गुजरात में रहती थी। जब पवन को अवकाश मिलता था वह अपनी पत्नी आरती के पास गुजरात आ जाया करता था। इसी बीच उसकी पत्नी का अवैध सम्बंध गुजरात के एक युवक से हो गया।

इसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव होने लगा। इसी को लेकर दोनों की पंचायत पवन के गांव विशुनपुरा में एक मई 2013 को हुई। इसके बाद पवन अपने ससुर अनिल कुमार के साथ पुन: गुजरात गया और चार मई को उसकी पत्नी आरती, उसके माता-पिता ने पवन को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर पवन का भाई उसका शव लेकर गांव चला आया। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर परिवारजनों के होश उड़ गए।

पवन के पिता शिवलाल कुशवाहा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन थाने से कोई कार्रवाई न होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया और एसीजेएम कोर्ट ने पत्नी आरती, ससुर अनिल कुमार, सास रीता देवी, दिनेश कुशवाहा और प्रेमी मरूतेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने यहां बताया कि अदालत के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ धारा 364, 306, 328 आईपीसी के तहत शुक्रवार शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

दुल्हन पर ब्यूटी पार्लर में फेंका तेजाब

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के सराभा नगर इलाके में ब्यूटी पार्लर में अपना दुल्हन का मैकअप करवाने आई हुई युवती पर युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया जिसमें वह गंभीररूप से झुलस गई। मैकअप करवाने आई एक अन्य युवती तथा ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली दो लड़कियां भी तेजाब के छींटे गिरने से झुलस गई।
गंभीररूप से झुलसे तीनों लड़कियों को दयांनद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस वारदात को अंजाम देने वाला अज्ञात आरोपी अभी फरार है।

पुलिस ने बताया कि तेजाब हमला उस समय हुआ जब पीडिता अपनी शादी के लिए तैयार हो रही थी। हमलावर पार्लर में कुछ कागजात देने के बहाने से घुसा और दुल्हन पर तेजाब उडेल दिया। पीडिता पर तेजाब फेंकने के बाद वहां से भाग निकला। लुधियाना, राजधानी चंडीगढ़ से 110 किलोमीटर की दूरी पर है।

साई को कोई गुप्तरोग! होगा मर्दानगी टेस्ट

सूरत। 58 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा सूरत में रेप केस का आरोपी नारायण साई किसी गुप्त रोग से पीडित है,सूत्र बताते हैं कि मेडिकल जांच के दौरान साई ने ही डाक्टर से अपने गुप्तांग में परेशानी होने की बात कही। मालूम हो कि साईं को मेडिकल के लिए न्यू सिविल हॉपीटल ले जाया गया था। अब तक मर्दानगी टेस्ट कराए जाने इनकार कर रहे साई को पुलिस शनिवार को फिर अस्पताल ले गई।
अस्पताल में नारायण की जांच करने वाली महिला डाक्टर निशा चंद्रा के अनुसार साई ने जिस तरह की तकलीफ बताई है वह एक से अधिक महिलाओं से संबंध रखने की वजह से भी हो सकती है। जब पूरी मेडिकल जांच रिपोर्ट मिल जाएगी तो साई के स्वास्थ्य संबंधी बताई जा रही बीमारी के बारे में सच सामने आ सकेगा।

गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार नारायण सांई, हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर और रमेश मल्होत्रा से पुलिस की तीन अलग-अलग टीम पूछताछ में जुटी हैं। हनुमान और रमेश तो पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन नारायण हर सवाल के गोलमोल जवाब दे रहा है। उसने लम्बे समय तक पीडिता से सम्पर्क रहने की बात जरूर कबूल की है।

पुलिस ने जांच के दौरान जो सबूत इकट्ठे किए हैं, उन्हें सामने रखकर दिनभर नारायण और हनुमान से पूछताछ की गई। नारायण अधिकतर सवालों के जवाब टाल गया। उसने पीडिता को पहचानने से तो इनकार नहीं किया, लेकिन यौन सम्बंध को लेकर पूछे गए सवालों पर कभी हां तो कभी ना में जवाब दिए। पीडिता गंभोई आश्रम की संचालिका थी या नहीं, इस पर उसने हां में जवाब दिया। कई सवाल सुनकर उसके पसीने छूट गए।

पति जेल में, पत्नी से मारपीट, बलात्कार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के समिप एक महिला से मारपीट के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी पीडिता का पड़ोसी है और उसपर बलात्कार से पहले अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट का भी आरोप है।

दुष्कर्म की यह घटना भांकरोटा थाना इलाके की है। दुष्कर्म की घटना के वक्त पीडिता घर पर अकेली थी और सास-ससुर किसी काम से घर से बाहर थे। उल्लेखनीय है कि पीडिता का पति पिछले चार महीने से जेल में है।

पुलिस ने बताया कि भांकरोटा कच्ची बस्ती निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि गत 29 नवंबर रात्रि करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाले गोपाल, कालू, गोवर्घन, भोली और लालीदेवी उसके घर पर आ गए और उससे मारपीट करने लगे।

आरोप है कि गोपाल ने उसे कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। उस दौरान पीडिता के सास-ससुर भी किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। पीडिता ने बाद में परिजनों को घटना की जानकारी दी और कोर्ट से इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर बाबूलाल ने बताया कि अभी पीडिता के बयान लिए जाएंगे और मेडिकल करवाया जाएगा।

1000 साल पुरानी बेशकीमती प्रतिमा चोरी

भीलवाड़ा। राजस्थान में एकबार फिर आस्था पर चोट करते हुए चोर भगवान की बेशकीमती प्रतिमा को चुरा ले गए। नीलम की करीब ढाई फीट ऊंची भगवान चारभूजा नाथ की यह प्रतिमा शुक्रवार मंदिर का ताला तोड़कर चुराई गई। प्रतिमा को करीब एक हजार पुरानी बताया जा रहा है।
प्रतिमा चोरी की यह घटना भीलवाड़ा के मानपुरा गांव के चारभूजा मंदिर की है। मंदिर से प्रतिमा की चोरी की खबर सुनते ही यहां लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई और सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पर इकट्ठा हो गए। पुलिस भी सूचना पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी,लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार चोरी गई प्रतिमा आस्था के साथ पुरामहत्व की भी है। इसे एक हजार साल से भी पुरानी बताया जा रहा है। प्रतिमा की तलाश में मांडलगढ़ थाना पुलिस की एफएसएल टीम और डॉग स्`ॉड की मदद से खोजबीन जारी है।

पाकिस्तान में बेटी को जन्म देने वाली 56 महिलाओं की हत्या

लाहौर। पाकिस्तान ने दुनिया के सामने अपनी क्रूरता व असभ्य देश होने का एक और सुबूत पेश किया है। एक मानवाधिकार संगठन ने दावा किया है कि इस साल पाकिस्तान में बेटी को जन्म देने वाली 56 महिलाओं की हत्या कर दी गई। मानवाधिकार कार्यकर्ता और पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के सदस्य आइए रहमान ने कहा कि एक ऐसा देश जहां बेटी को जन्म देने पर महिलाओं की हत्या कर दी जाती है, उसे सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता।

आंकड़ों के अनुसार जनवरी, 2012 से सितंबर, 2013 तक महिलाओं पर तेजाब से हमले के 90 मामले सामने आए हैं, जबकि जलने के दूसरे तरीकों के 72 मामलों का पता चला है। इसी अवधि में घरेलू हिंसा के 491, सामूहिक दुष्कर्म के 344 और महिला हिंसा के 835 मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 56 महिलाओं को सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने बेटे के बजाय बेटी को जन्म दिया था।

रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में लड़कियों से दुष्कर्म किया जा रहा है और हम कुछ व्यावहारिक कदम उठाने के बजाय सिर्फ चिल्ला रहे हैं। उनका मानना है कि लड़के और लड़कियों को शिक्षा के मामले में बराबर का मौका देने के साथ ही गरीबों व अमीरों के लिए समान शिक्षा प्रणाली लाने से पाकिस्तान में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। हमें सिर्फ यह कहने में 62 साल लग गए कि शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की सांसद हिना परवेज ने बताया कि जल्द ही पंजाब विधानसभा महिलाओं को परिजनों की हिंसा से बचाने वाला विधेयक पारित करने वाली है।

नवविवाहिता पत्नी ने पति का काटा गुप्तांग

लखनऊ। विवाह के पंद्रह दिन बाद ही पति का मोबाइल पर बात करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने पति के गुप्तांग पर चाकुओं से हमला कर उसे काट डाला। कुशीनगर के मल्लूडीह के कुड़वा दिलीपनगर के टोला गुरुमियां निवासी फरमान से क्षुब्ध नवविवाहिता आज उसका गुप्तांग ही काट दिया। कसया थाने के अंतर्गत गांव में हुई घटना की पुलिस ने पुष्टि की है। चारों तरफ चर्चा है कि परिवारवाले मामले को मैनेज करने में लगे हैं।

फरमान का विवाह इसी 21 नवंबर को देवरिया जिले के मदरापाली थाना तरकुलवा में हुआ था। शादी के एक हफ्ते बाद वह दुल्हन के साथ ससुराल गया था। आज दोपहर में ससुराल में फरमान किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। पत्नी ने पूछा कि किसका फोन है तो फरमान कुछ नहीं बोला। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान पति ने पानी मांगा। पत्नी पानी तो लेकर आई साथ में उसके हाथ में चाकू भी था। पीड़ित पति के अनुसार पत्नी ने गुप्तांग पर चाकू मार दिया।



लहूलुहान होकर किसी तरह भागकर गांव आया और जान बचाई। इसके बाद भी उसके बाद फरमान के घरवाले नवविवाहिता को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह आने को राजी नहीं है। पति फरमान ने कहा कि मेरे एक परिचित का फोन आया था। उसी से बात कर रहा था, तभी यह घटना हुई। उसके अनुसार शादी के बाद से ही पत्नी शक करती आ रही है। जबकि पत्नी ने फोन पर बताया कि फरमान आशिक मिजाज हैं, मना करने के बाद भी आदत से बाज नहीं आ रहा। इसी कारण उसको सबक सिखाया है। मुझे अपने कृत्य का जरा भी अफसोस नहीं हैं।

पुलिस ने कहा कि इसकी खबर है लेकिन पति थाने नहीं आया। घटना किसी दूसरे थाना क्षेत्र का है। तहरीर मिली तो जांच कर कार्रवाई होगी।

बारात में दुल्हन के चाचा से दो लाख रूपए से भरा बैग लूटा

जयपुर। वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पर शुक्रवार रात बारात रवाना करने आए दुल्हन के चाचा के हाथ से बाइक सवार लुटेरे दो लाख रूपए से भरा बैग छीन ले गए। बारातियों ने दो लुटेरों को दबोच लिया, लेकिन दूसरी बाइक से आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले। अब वैशाली नगर थाना पुलिस पकड़े गए लुटेरों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात योगेश मिश्रा के साथ हुई। ये रूपए अजमेर रोड स्थित निर्माण नगर में रहने वाले उनके बड़े भाई डी.आर. शर्मा के थे। डी.आर. शर्मा की बेटी की शुक्रवार को शादी थी। बारात क्वींस रोड स्थित विजय द्वार के सामने एक होटल में ठहरी थी। डी.आर. शर्मा और योगेश रात को बारात के साथ गांधी पथ स्थित मैरिज गार्डन जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने योगेश के हाथ से बैग लूट लिया। उनके चिल्लाने पर बारातियों ने लुटेरों को घेर लिया, लेकिन पीछे से दूसरी बाइक पर आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले।

आईजी ने किया बीएसएफ मुख्यालय का निरीक्षण

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक पी सी मीणा ने बीकानेर सैक्टर मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होनें स्थापना दिवस पर बल द्वारा किए गए कार्यक्रमों तथा इनमें उमड़े जनसैलाब की प्रशंसा की। मीणा ने जवानों के कर्तव्य निर्वाहन के परिपे्रक्ष्य में उनका मनोबल बढ़ाये रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीणा ने शुक्रवार को सैक्टर मुख्यालय बीकानेर में सैनिक सम्मेलन में बीकानेर सैक्टर को लगातार चार बार इन्टर फ्रन्टियर मोटर ट्रंासपोर्ट कम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी। सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को सुन निराकरण के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।

आंखों में मिर्च डाल 70 हजार लूटे

जोधपुर।शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में एक सरदारपुरा बी रोड स्थित कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित कार्यालय में कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चार-पांच युवक साठ से सत्तर हजार रूपए लूटकर कार में भाग निकले। पुलिस ने संभागभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक कोई पकड़ में नहीं आया।


थानाधिकारी रामदेव प्रजापत के अनुसार बी रोड स्थित अमरदीप कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर गुजरात के रामानन्द मोहनभाई की कम्पनी का कार्यालय है। शाम करीब चार बजे कर्मचारी करण काउंटर पर बैठा था, तभी चार-पांच युवक पहुंचे। करण कुछ पूछ पाता इससे पहले ही एक युवक ने मिर्च पाउडर उसकी आंखों में फेंक दिया।


साथ आए अन्य युवक ने काउंटर के दराज में रखे साठ-सत्तर हजार रूपए निकाल लिए। उधर, करण ने चिल्लाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया, जिस पर साथी युवकों ने उसे पीटा और सहयोगी को छुड़ाकर नीचे आए व कार में बैठकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। किसी भारी वस्तु से वार के कारण करण के सिर में चोट आई है।


सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले


एडीसीपी (पश्चिम) सतीशचन्द्र जांगिड, एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा, थानाधिकारी रामदेव प्रजापत व चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। कार्यालय व आसपास के शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।


लुटेरे ही चिल्लाते हुए भाग निकले

वारदात के बाद लुटेरे कार्यालय से भाग निकले। करण चिल्लाने लगा। बचने के लिए लुटेरे स्वयं पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए सीढियां उतरे। वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो लुटेरों ने कहा कि जल्दी कार्यालय में जाओ। इतना कहकर वे नीचे आए और बाहर खड़ी कार से फरार हो गए। कार पर व्यवसायिक वाहन वाली पट्टी थी।

हवाला के जरिए लेन-देन


पुलिस का कहना है कि इस कार्यालय में हवाला के जरिए लेन-देन का काम होता है। शुक्रवार को दिनभर में तीन लेन-देन हुए। जिनके माध्यम से आए साठ-सत्तर हजार रूपए दराज में रखे थे। हवाला का काम अवैध होने के कारण लूट के करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब तक लुटेरे निकल चुके थे

एक क्लिक पर मिलेगा अपराधी का ब्यौरा!

जैसलमेर। अब किसी भी अपराधी की समीक्षा व चालान अवधि के बारे में पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी आसानी से पता लगा सकेंगे। यही नहीं पुलिस के पास फींगर प्रिंट स्टोर होने से यदि अपराधी अपना हुलिया भी बदल ले तो भी वह पकड़ में आ जाएगा। इसके साथ-साथ आमजन घर बैठे ऑनलाइन अपने केस अनुसंधान अधिकारी व केस प्रगति की जानकारी ले सकेगा। यदि पुलिस प्रशासन की ओर से जैसलमेर मे यह प्रयास रंग लाए तो पुलिस महकमे की कार्य करने की क्षमता निखरेगी, वहीं कार्यशैली मे भी पारदर्शिता देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि शीघ्र ही देश के सभी थानों को ऑनलाइन किए जाने की कड़ी मे जैसलमेर जिले के सभी थानो को भी हाइटेक बनाने की योजना को मूर्त रूप दिए जाने की कवायद चल रही है। इसके तहत उपकरण आ गए हैं और संबंधित कार्मिको को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। प्रयास यही किया जा रहा है कि जल्द ही इसको मूर्त रूप दिया जा सके।

पुलिस का मानना है विषम भौगोलिक परिस्थितियो के कारण दूरभाष व इंटरनेट संबंधी खामियां दूर कर लिए जाने के बाद सरहदी जैसलमेर मे यह सुविधा लागू हो सकेगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के सीसीटीएनएस, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट से देश के सभी थाने एक-दूसरे से जोड़े जाने की योजना है।

हर थाने मे रहेगी अपराधियो की कुंडली

देश के किसी भी थाने की पुलिस अपराधियो क ी हिस्ट्रीशीट देख सकेगी। सीसीटीएनएस का सॉफ्टवेयर देश की जानी मानी आईटी कम्पनी ने करीब बीस करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया है। इसकी मदद से अपराधियो के अपराधी की प्रवृत्ति, अपराध करने के तरीके का फीड किया जाएगा। अपराधियो के फोटो, उनके पैतृक निवास व रिश्तेदारों की बायोग्राफी, हिस्ट्रीशीट आदि की फीडिंग भी की जाएगी।

ऑनलाइन हो जाएगा समूचा रिकार्ड

इस प्रोजेक्ट के लागू होने से देश के सभी थाने एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे और किसी भी अपराधी का पूरा ब्यौरा देश में किसी भी थाने में एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगा। हाइटेक होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्राथमिकी ऑनलाइन होते ही पुलिस को हर हालत में उसे स्वीकार कर संबंधित पीडित पक्ष को जवाब देना होगा। इसके अलावा वर्ष 2001 से डेटा फीड होने से पुलिस को पुराना रिकार्ड भी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा।

इन्होने कहा

सरहदी जैसलमेर जिले के सभी थानो को एक-दूसरे से जोड़ने की यह बेहतर योजना है। जैसलमेर मे इसके क्रियान्वयन के लिए उपकरण आ गए हैं और संबंधित कार्मिको को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इंटरनेट व दूरभाष संबंधी बाधाओ के दूर होते ही सभी थानो का एक-दूसरे से जुड़ाव हो सकेगा। हेमन्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

युवती के साथ मारपीट व दुष्कर्म का प्रयास

गुड़ामालानी। क्षेत्र के गोलिया जेतमाल गांव में स्थित एक ढाणी में रात्रि में अनधिकृत प्रवेश कर एक युवती के साथ जबरन मारपीट कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि 4 दिसम्बर को रात्रि में वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी।

देर रात उसका बहनोई टीकूराम पुत्र गुलाराम निवासी मंगले की बेरी, बांकाराम सहित अन्य दो जनों ने उसके घर में प्रवेश कर उसके साथ जबरन मारपीट करते हुए मुंह में कपड़ा डाल उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके चिल्लाने आवाज सुन पास में सो रहे उसके पिता व बहन ने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने सिर पर चाकू से वार किया।

बंसीवट में हुआ था श्रीराधा-कृष्ण का गंधर्व विवाह



मथुरा। पर्यटन निगम की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही से पौराणिक महत्व के भांडीरवन और बंसीवट अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं। चुनिंदा श्रद्धालुओं की बदौलत ही इन मंदिरों में किसी तरह पूजा-अर्चना हो रही है।
Bnsivt
मांट मूला ग्राम पंचायत के भांडीरवन का गर्ग संहिता में उल्लेख मिलता है। लिखा है कि श्रीकृष्ण और राधा का गंधर्व विवाह इसी वन में हुआ था, जिसमें स्वयं बह्म ने ही यह विवाह कराया था। यूं तो यहां से चौरासी कोस की सभी यात्राएं निकलती हैं और कई यात्रा संचालक यहां राधारानी व श्रीकृष्ण के स्वरूपाें का विवाह रचाते हैं, परंतु इन मंदिरों का संचालन मुश्किल हो रहा है। भांडीरवन में राधारानी की मांग में सिंदूर भरते श्रीकृष्ण के विग्रह के मनोहारी दर्शन हैं।

मंदिर के सेवायत ओम भारद्वाज बताते हैं कि पर्यटन निगम ने न तो भांडीरवन को किसी योजना में शामिल किया है और न ही अपने मानचित्र में दर्शाया है। यहां प्रत्येक सोमवती अमावस्या पर्वी के नाम से मेला लगता है, जहां स्नान करने से नि:संतान महिलाओं को संतान सुख मिलने की मान्यता है।

भांडीर कूप की किदवंती है कि प्रत्येक सोमवती अमावस्या को इसमें दूध की धार निकलती है। राजस्व अभिलेखों में बंसीवट के नाम काफी जंगल और कृषि भूमि दर्ज है, बंसीवट में भगवान श्रीकृष्ण गाय चराने आते थे। यहां श्रीकृष्ण द्वारा राधारानी का श्रृंगार करने की कथाएं प्रचलित हैं। मंदिर के वट वृक्ष के बारे में मान्यता है कि इसकी टहनियों से शांत मन से कान लगाने पर उनमें से बांसुरी की आवाज सुनाई देती है। पर्यटन निगम ने यहां भी कोई विकास नहीं कराया, न ही इस धार्मिक स्थल को अपने नक्शे में स्थान दिया। करीब दो साल पूर्व तत्कालीन सीओ वीपी सिंह ने बंसीवट की महत्ता से प्रभावित होकर वहां संत निवास का निर्माण कराया था, यह मंदिर भी अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

वंशीवट में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जन सुविधा बढ़ाने से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसकी सत्यता देखने के लिए

छात्रों से मालिश करवाने वाली मैडम का ट्रांसफर

गुड़गांव: कार्टरपुरी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में 'मालिश वाली टीचर के जॉइन करने से नाराज पैरंट्स ने ताला जड़ दिया। इससे बच्चों को भी स्कूल के बाहर ही बैठना पड़ा। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचीं और और बताया कि टीचर का ट्रांसफर दूसरे स्कूल में कर दिया गया है। इसके बाद पैरंट्स शांत हुए।

सुबह 8:30 बजे स्कूल कर दिया था बंद
स्कूल में करीब साढे़ आठ बजे पैरंट्स ने ताला लगा दिया था। स्कूल के गेट पर सुबह 9:00 बजे तक बच्चे व शिक्षक पहुंचने लगे, तो वे भी अंदर नहीं जा पाए। पैरंट्स ने ताला लगाने का कारण सभी को बताया। स्कूल प्रिंसिपल ने पैरंट्स को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। स्कूल करीब 3 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान बच्चों व स्टाफ को बाहर ही बैठना पड़ा। मिथिलेश ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता मौके पर पहुंची। उन्होंने पैरंट्स को समझाया और कहा कि शिक्षिका को गढ़ी हरसरू स्कूल में तबादला कर दिया गया है। इस आश्वासन के बाद ही नाराज लोगों ने ताला खोला।

इस स्कूल में छठीं से बारहवीं क्लास तक करीब 1200 स्टूडेंट्स हैं। कई पैरंट्स ने इस शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बच्ची के पिता बलखान ने बताया कि स्कूल की सोशल साइंस टीचर बच्चों से मालिश करवाती है। बच्चों को बिना वजह डांटती है और स्कूल में पढ़ाने की बजाय लेट आती हैं। इसका बच्चों पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस स्कूल की प्रिंसिपल मिथलेश यादव का कहना है कि शिक्षिका ने फिलहाल जॉइन नहीं किया है, लेकिन पैरंट्स को किसी तरह भनक लग गई। उन्होंने बताया कि स्कूल में लेट आना, समय से पहले घर चले जाना जैसे कई आरोप शिक्षिका पर लगे हैं।

नरेंद्र मोदी के समर्थन में आए हाशिम अंसारी


अयोध्या: अयोध्या मालिकाना हक के मुकदमे में सबसे पुराने वादियों में से एक मोहम्मद हाशिम अंसारी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस मुस्लिमों के दिल में नरेंद्र मोदी का खौफ पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता को प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिम समुदाय के समर्थन की जरूरत है।

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 21 साल पूरे होने के मौके पर 92 साल के हाशिम ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिमों के पूरे समर्थन की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'गुजरात के मुसलमान खुशहाल और संपन्न हैं।'

साल 1959 से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हाशिम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिमों में मोदी का खौफ पैदा कर रही है।

हाशिम ने कहा, 'कांग्रेस यह कह कर मोदी का खौफ पैदा कर रही है कि यदि वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो समुदाय के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे।'

उन्होंने कहा कि मुस्लिम 50 साल से ज्यादा समय से कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं पर बदले में पार्टी ने उन्हें तोहफे के तौर पर सिलसिलेवार सांप्रदायिक दंगे दिए हैं। हाशिम ने समाजवादी पार्टी (एसपी) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम मंत्रियों पर भी हमला बोला और उन्हें 'शक्तिहीन' करार दिया।

उन्होंने कहा, 'एसपी सरकार में मुस्लिम मंत्री बेजुबान हैं और पार्टी में उनकी कोई हैसियत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एसपी की सरकार आने के बाद 100 से ज्यादा दंगे हुए हैं। पार्टी कांग्रेस की राह पर चल रही है जिसने दंगे कराकर मुस्लिमों को दबाने का काम किया है।'