शनिवार, 7 दिसंबर 2013

साई को कोई गुप्तरोग! होगा मर्दानगी टेस्ट

सूरत। 58 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा सूरत में रेप केस का आरोपी नारायण साई किसी गुप्त रोग से पीडित है,सूत्र बताते हैं कि मेडिकल जांच के दौरान साई ने ही डाक्टर से अपने गुप्तांग में परेशानी होने की बात कही। मालूम हो कि साईं को मेडिकल के लिए न्यू सिविल हॉपीटल ले जाया गया था। अब तक मर्दानगी टेस्ट कराए जाने इनकार कर रहे साई को पुलिस शनिवार को फिर अस्पताल ले गई।
अस्पताल में नारायण की जांच करने वाली महिला डाक्टर निशा चंद्रा के अनुसार साई ने जिस तरह की तकलीफ बताई है वह एक से अधिक महिलाओं से संबंध रखने की वजह से भी हो सकती है। जब पूरी मेडिकल जांच रिपोर्ट मिल जाएगी तो साई के स्वास्थ्य संबंधी बताई जा रही बीमारी के बारे में सच सामने आ सकेगा।

गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार नारायण सांई, हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर और रमेश मल्होत्रा से पुलिस की तीन अलग-अलग टीम पूछताछ में जुटी हैं। हनुमान और रमेश तो पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन नारायण हर सवाल के गोलमोल जवाब दे रहा है। उसने लम्बे समय तक पीडिता से सम्पर्क रहने की बात जरूर कबूल की है।

पुलिस ने जांच के दौरान जो सबूत इकट्ठे किए हैं, उन्हें सामने रखकर दिनभर नारायण और हनुमान से पूछताछ की गई। नारायण अधिकतर सवालों के जवाब टाल गया। उसने पीडिता को पहचानने से तो इनकार नहीं किया, लेकिन यौन सम्बंध को लेकर पूछे गए सवालों पर कभी हां तो कभी ना में जवाब दिए। पीडिता गंभोई आश्रम की संचालिका थी या नहीं, इस पर उसने हां में जवाब दिया। कई सवाल सुनकर उसके पसीने छूट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें