बुधवार, 4 दिसंबर 2013

दिल्ली में मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम



नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए गुरूवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया।

मतदाता 810 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

इसी के साथ पांच राज्यों के मौजूदा विधानसभा चुनावों में मतदान का दौर भी खत्म हो जाएगा।

छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की मतगणना आठ दिसंबर को होगी और मिजोरम के परिणाम इसके अगले दिन आएंगे।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच "आप" की एंट्री
चार अक्टूबर को इन चुनावों की घोषणा के बाद ही प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास का सबसे तीखा और तल्ख राजनीतिक संघर्ष छिड़ गया था। पंद्रह साल से सत्तारूढ कांग्रेस और उसे अपदस्थ करने के लिए बेताब भारतीय जनता पार्टी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की मजबूत दावेदारी ने दिल्ली के सत्ता संघर्ष को काफी दिलचस्प बना दिया है।

इन चुनावों के प्रमुख उम्मीदवारों में दीक्षित समेत कांग्रेस सरकार के सात मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्घन और पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेन्द्र गुप्ता तथा आम आदमी पार्टी के केजरीवाल शामिल हैं। दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में गुप्ता और केजरीवाल से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

किसने कब किया दिल्ली पर राज
1952 में गठित दिल्ली विधानसभा को 1956 में भंग कर दिया गया था। संविधान संशोधन के जरिए 1991 में इसके पुनर्गठन के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पहली सरकार 1993 में भाजपा की बनी। इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज रहे। लेकिन 1998 के चुनावों में कांग्रेस की सफलता के बाद से दीक्षित दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर बनी हुई हैं।

1 करोड़ 19 लाख 36 हजार 582 वोटर
राष्ट्रीय राजधानी के कुल एक करोड़ 19 लाख 36 हजार 582 मतदाताओं में 53 लाख 20 हजार 705 महिलाएं शामिल हैं। इन वोटरों के लिए कुल 11763 मतदान केन्द्रों पर 11963 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की व्यवस्था की गई है। चुनाव मैदान में उतरे 810 उम्मीदवारों में से 70 महिलाएं हैं। सर्वाधिक 23 उम्मीदवार बुराडी और सबसे कम चार पटेल नगर से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

आप-कांग्रेस 70-70, बीजेपी 69 पर
सत्तारूढ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। बसपा के 69, भाजपा के 68, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तीन, शिरोमणि अकाली दल के दो तथा निर्दलीय और अन्य 509 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा की 70 सीटों में से 12 अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं। इलाके के हिसाब से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र नरेला है। सर्वाधिक दो लाख 82 हजार 632 मतदाता विकासपुरी में और सबसे कम 85821 वोटर दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं।

दिल्ली में चुनाव के लिए ये व्यवस्था
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बलों और दिल्ली पुलिस के कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए 70 सामान्य, 18 व्यय तथा पांच पुलिस और जारूकता पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

ये रहे चुनाव के स्टार प्रचारक
इन चुनावों के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शामिल थीं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज ने धुआंधार प्रचार किया।

foto... 'नानी का हज' हिंगलाज, 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ










हिंगलाज शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है। हिन्दू धर्म के पुराणों के अनुसार जहां-जहां सती के अंग के टुकड़े, धारण किए वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ अस्तित्व में आया। ये अत्यंत पावन तीर्थ कहलाये। ये तीर्थ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर फैले हुए हैं। देवी पुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन है। हिंगलाज, 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है।
स्थिति

यह शक्तिपीठ 25.3डिग्री. अक्षांश, 65.31डिग्री. देशांतर के पूर्वमध्य, सिंधु नदी के मुहाने पर (हिंगोल नदी के तट पर) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हिंगलाज नामक स्थान पर,कराची से 144 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। कराची से फ़ारस की खाड़ी की ओर जाते हुए मकरान तक जलमार्ग तथा आगे पैदल जाने पर 7वें मुकाम पर चंद्रकूप तीर्थ है। अधिकांश यात्रा मरुस्थल से होकर तय करनी पड़ती है, जो अत्यंत दुष्कर है। आगे 13वें मुकाम पर हिंगलाज है। यहीं एक गुफा के अंदर जाने पर देवी का स्थान है। यहाँ शक्तिरूप ज्योति के दर्शन होते हैं। गुफा में हाथ व पैरों के बल जाना होता है। मुसलमान हिंगुला देवी को 'नानी' तथा वहाँ की यात्रा को 'नानी का हज' कहते हैं। पूरे बलूचिस्तान के मुसलमान भी इनकी उपासना व पूजा करते हैं।

हिंगलाज की यात्रा कराची से प्रारंभ होती है। कराची से लगभग 10 किलोमीटर दूर हॉव नदी है। वस्तुतः मुख्य यात्रा वहीं से होती है। हिंगलाज जाने के पहले लासबेला में माता की मूर्ति का दर्शन करना होता है। यह दर्शन छड़ीदार (पुरोहित) कराते हैं। वहाँ से शिवकुण्ड (चंद्रकूप) जाते हैं, जहाँ अपने पाप की घोषणा कर नारियल चढ़ाते हैं। जिनकी पाप मुक्ति हो गई और दरबार की आज्ञा मिल गई, उनका नारियल तथा भेंट स्वीकार हो जाती है वरना नारियल वापस लौट आता है।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार

पुराणों में हिंगलाज पीठ की अतिशय महिमा है। श्रीमद्भागवत के अनुसार यह हिंगुला देवी का प्रिय महास्थान है- हिंगुलाया महास्थानम्'। ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है कि हिंगुला देवी के दर्शन से पुनर्जन्म कष्ट नहीं भोगना पड़ता है। बृहन्नील तंत्रानुसार यहाँ सती का "ब्रह्मरंध्र" गिरा था। यहाँ पर शक्ति "हिंगुला" तथा शिव "भीमलोचन" हैं-ब्रह्मरंध्रं हिंगुलायां भैरवो भीमलोचनः। कोट्टरी सा महामाया त्रिगुणा या दिगम्बरी॥ हिंगुलाज को 'आग्नेय शक्तिपीठ तीर्थ' भी कहते हैं, क्योंकि वहाँ जाने से पूर्व अग्नि उगलते चंद्रकूप पर यात्री को जोर-जोर से अपने गुप्त पापों का विवरण देना पड़ता है तथा भविष्य में उसकी पुनरावृत्ति न करने का वचन भी देना पड़ता है। इसके बाद चंद्रकूप दरबार की आज्ञा मिलती है।  चंद्रकूप तीर्थ पहाड़ियों के बीच में धूम्र उगलता एक ऊँचा पहाड़ है। वहाँ विशाल बुलबुले उठते रहते हैं। आग तो नहीं दिखती किंतु अंदर से यह खौलता, भाप उगलता ज्वालामुखी है।

देवी के शक्तिपीठों में कामाख्या, काँची, त्रिपुरा, हिंगुला प्रमुख शक्तिपीठ हैं। हिंगुला का अर्थ सिन्दूर है। हिंगलाज खत्री समाज की कुल देवी हैं। कहते हैं, जब 21 बार क्षत्रियों का संहार कर परशुराम आए, तब बचे राजागण माता हिंगुला की शरण में गए और अपनी रक्षा की याचना की। तब माँ के उन्हें ब्रह्मक्षत्रिय कहकर अभयदान दिया।

माँ के मंदिर के नीचे अघोर नदी है। कहते हैं कि रावण वध के पश्चात् ऋषियों ने राम से ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति हेतु हिंगलाज में यज्ञ करके कबूतरों को दाना चुगाने को कहा। श्रीराम ने वैसे ही किया। उन्होंने ग्वार के दाने हिंगोस नदी में डाले। वे दाने ठूमरा बनकर उभरे, तब उन्हें ब्रह्महत्यादोष से मुक्ति मिली। वे दाने आज भी यात्री वहाँ से जमा करके ले जाते हैं।
अंतिम पड़ाव

माँ की गुफा के अंतिम पड़ाव पर पहुँच कर यात्री विश्राम करते हैं। अगले दिन सूर्योदय से पूर्व अघोर नदी में स्नान करके पूजन सामग्री लेकर दर्शन हेतु जाते हैं। नदी के पार पहाड़ी पर माँ की गुफा है। गुफा के पास ही अतिमानवीय शिल्प-कौशल का नमूना माता हिंगलाज का महल है, जो यज्ञों द्वारा निर्मित माना जाता है। एक नितांत रहस्यमय नगर जो प्रतीत होता है, मानो पहाड़ को पिघलाकर बनाया गया हो। हवा नहीं, प्रकाश नही, परंतु रंगीन पत्थर लटकते हैं। वहाँ के फर्श भी रंग-बिरंगे हैं। दो पहाड़ियों के बीच रेतीली पगडण्डी। कहीं खजूर के वृक्ष, तो कही झाड़ियों के बीच पानी का सोता। उसके पार ही है माँ की गुफा। सचमुच माँ की अपरम्पार कृपा से भक्त वहाँ पहुँचते हैं। कुछ सीढ़ियाँ चढ़कर, गुफा का द्वार आता है तथा विशालकाय गुफा के अंतिम छोर पर वेदी पर दिया जलता रहता है। वहाँ पिण्डी देखकर सहज ही वैष्णो देवी की स्मृति आ जाती है। गुफा के दो ओर दीवार बनाकर उसे एक संरक्षित रूप दे दिया गया है। माँ की गुफा के बाहर विशाल शिलाखण्ड पर, सूर्य-चंद्र की आकृतियाँ अंकित हैं। कहते हैं कि ये आकृतियाँ राम ने यहाँ यज्ञ के पश्चात स्वयं अंकित किया था।
द्वादश रूप

ऐसी मान्यता है कि वहाँ आसाम की कामाख्या, तमिलनाडु की कन्याकुमारी, काँची की कामाक्षी, गुजरात की अम्बाजी, प्रयाग की ललिता, विन्ध्याचल की विन्ध्यवासिनी, काँगड़ा की ज्वालामुखी, वाराणसी की विशालाक्षी, गया की मंगलादेवी, बंगाल की सुंदरी, नेपाल की गुह्येश्वरी और मालवा की कालिका इन द्वादश रूपों में आद्याशक्ति ही हिंगला देवी के रूप में सुशोभित हो रही हैं।
धार्मिक महोत्सव

वहाँ प्रतिवर्ष अप्रॅल में धार्मिक महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें दूरदराज के इलाके से लोग आते हैं। हिंगुला देवी की यात्रा के लिए पारपत्र तथा वीज़ा जरूरी है।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

मुसलमानों के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं कपिल सिब्बल: याह्या बुखारी



आने वाला लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है. एक मुस्लिम नेता ने उनके खिलाफ यह कहते हुए मोर्चा खोल दिया है कि मुसलमानों के लिए कपिल सिब्बल मोदी से भी ज्यादा खतरनाक हैं और वे सिब्बल को हराने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
याह्या बुखारी, अध्यक्ष, जामा मस्जिद युनाइटेड फोरम
सिब्बल के खिलाफ आवाज उठाने वाले इस नेता का नाम है याह्या बुखारी. याह्या जामा मस्जिद युनाइटेड फोरम के अध्यक्ष और मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के भाई हैं.

यहया बुखारी ने कहा कि कपिल सिब्बल मुसलमानों के लिए नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा खतरनाक हैं और अगले लोकसभा चुनाव में वे कपिल सिब्बल को हराने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सिब्बल को वोट नहीं पड़ने देंगे और अगर कोई बेहतर प्रत्याशी नहीं मिला तो नोटा (None of the above) का इस्तेमाल करेंगे.

बुखारी का कहना है कि ‘कपिल सिब्बल ने 2004 में लोकसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वो सरकार में जामा मस्जिद की नुमाइंदगी करवाएंगे और जामा मस्जिद इलाके का विकास करेंगे, लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं निभाया. चुनाव जीतने के बाद सिब्बल ने इस इलाके की कोई सुध नहीं ली.


नरेंद्र मोदी से पाकिस्‍तानियों को हैं ज्‍यादा उम्‍मीदें, संबंधों में 'मिठास' की आस



भारत में हो रहे चुनाव पर पाकिस्‍तान के लोगों की निगाहें गड़ी हुई हैं. हैरानी की बात यह है कि नरेन्द्र मोदी से वहां के लोगों को ज्यादा उम्मीदें हैं, खासकर वे जो दोनों मुल्कों के बीच व्यापार, दोस्ती और शांति चाहते हैं.
नरेन्द्र मोदी
आर्थिक समाचार पत्र 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने लिखा है कि पाकिस्तान के लोग अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा को याद करते हैं और मानते हैं कि मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार भारत-पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर बनाएगी. पाकिस्तान के लोगों को लगता है कि मोदी ने गुजरात में जिस तरह से व्यापार और निवेश को बढ़ावा दिया है, उसी तरह वे भारत-पाक व्यापार को भी जबर्दस्त बढ़ावा देंगे.

पाकिस्तानी अखबारों में मोदी पर चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार द न्यूज के एडिटर आमिर ज़िया ने लिखा है कि लोगों में यह आम धारणा है कि दक्षिणपंथी पार्टी मसलन बीजेपी पाकिस्तान से बेहतर ढंग से बातचीत कर पाएगी और ठोस कदम उठाएगी. मोदी मजबूत नेता हैं और वे स्टैंड वे सकते हैं. लेकिन एक अन्य संपादक मुहम्मद बदर आलम जो डॉन अखबार के समूह हेरल्ड के एडिटर हैं, इससे अलग विचार रखते हैं. उन्होंने आगाह किया है कि एक चरमपंथी पार्टी के सत्ता में आने से धर्मनिरपेक्षता को धक्का लगेगा. हमें उग्रवादियों से चोट पहुंची है. हमें उम्मीद है कि भारत भी हमारे अनुभव से सबक लेगा और एक धर्मनिरपेक्ष सरकार वहां बनेगी.

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के सदस्य किश्वर ज़ेहरा ने कहा कि भले ही यह आम धारणा हो कि बीजेपी उग्रवादी और पाकिस्तान विरोधी पार्टी है. लेकिन जब वे सत्ता में थे, तो उन्होंने भारत-पाकिस्तान रिश्तों को वरीयता दी थी. हमें उम्मीद है कि मोदी वाजपेयी साहब की पहल को आगे ले जाएंगे. पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ, बिज़नेसमैन, एक्टिविस्ट, शिक्षाविद वगैरह इस तरह के विचार व्यक्त कर रहे हैं.

पाकिस्तान के कारोबारियों का कहना है कि बीजेपी की सरकार पाकिस्तान विरोधी मानसिकता से बंधी नहीं रहेगी. कांग्रेस ने संबंध बेहतर बनाना चाहा लेकिन वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने लाहौर बस यात्रा की पह की थी. एक बड़े कारोबारी अमीन हशवानी ने कहा कि दक्षिणपंछी पार्टी होने के नाते वह शांति समझौता कर सकती है और कोई उसका विरोध भी नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान के खिलाफ आवाज़ उठाने के बावजूद नई सरकार बनने के बाद बेहतर रिश्तों के लिए ठोस पहल होगी.
लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान में व्यापार बढ़कर 5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. ऑल पाकिस्तान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के चेयरमैन एमवाई सिद्दिक ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में कंजरवेटिव रही और उसके वक्त में चीजें बहुत धीरे बदलीं. अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वे कुछ ठोस कदम उठाएंगे जिससे व्यापार बढे़गा.

महिला के थप्पड़ से बस चालक की मौत

बीजिंग। चीन में एक महिला ने एक बस चालक की चांटा मारकर हत्या कर दी। महिला को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा, महिला को अपने कृत्य पर पछतावा है। शू यूमिन (41) की आठ मई को बस चालक लुओ शिनगैंग (39) से तब बहस हो गई थी, जब उसने शू को प्रांतीय राजधानी हार्बिन में बस के प्रवेश द्वार से उतरने से रोका था।महिला के थप्पड़ से बस चालक की मौत
महिला 12 मई को उसी बस में सवार हुई और चालक लुओ को ऎसा तेज थप्पड़ मारा कि उसके दिमाग में रक्तस्त्राव हुआ। चालक की अस्पताल में मौत होने के बाद शू को हिरासत में लिया गया। शू के हमले से लुओ की मौत हुई और उसके व्यवहार से लापरवाही से हत्या का अपराध हुआ है। शू ने चूंकि पश्चाताप किया है इसलिए उसे तीन साल की सजा सुनाई गई है। सजा को चार वष्ाü के लिए निलंबित किया गया है।

चाची को बनाया हवस का शिकार

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करते हुए एक भतीजे ने अपनी ही चाची को हवस का शिकार बना डाला। पीडिता ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
40 वर्षीया पीडिता का कहना है कि वह मूलत: उत्तरप्रदेश की रहने वाली है और यहां जयपुर में उसका पति चौकीदारी का कार्य करता है और पिछले दस साल से यहीं पर रह रही है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने वह अपने गांव गई हुई थी।

गत 5 नवंबर को उसके भतीजे ने उससे जयपुर जाने के लिए पूछा तो वह साथ चल दी। इस पर आरोपी ट्रक में उसे अपने साथ ले आया। आरोप है कि जवाहर सर्किल के पास ट्रक रोककर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

30 बरस भुगती सजा, अब निर्दोष सिद्ध



कानपुर। ऎसा कहा जाता है कि न्याय मिलने में देर है लेकिन अंधेर नहीं। पर अब अगर यह देर 30 बरस की हो तो इसे क्या क्रूरता नहीं कहा जाएगा।



यहां के हरजिंदर नगर के रहने वाले उमाकांत मिश्रा के साथ यही हुआ जब 30 साल पहले 57.60 रूपए की एक मामूली रकम के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके 27 साल बाद वे रिटायर भी हो गए और अब उसके 3 साल बाद यह साबित हुआ कि असल में वे निर्दोष थे।




उमाकांत मिश्रा पेशे से एक डाकिए थे। उन्हें डाक विभाग की ओर से नकद 697.60 रूपए मनी-आर्डर के तौर पर बांटने के लिए दिए गए। उमाकांत ने उन रूपयों में से 300 रूपए तो बांट दिए और बची हुई रकम के रूपए उनके अनुसार विभाग में लौटा दिए गए। लेकिन विभाग के अफसरों ने उन पर चोरी का इल्जाम लगा कर उन्हें न सिर्फ सस्पेंड कर दिया बल्कि उन पर पुलिस में एक एफआईआर भी दर्ज करवा दी।




यह वाकया 13 जुलाई 1984 को घटा। इसके बाद हुए घटनाक्रम में उमाकांत के खिलाफ 57 रूपए का गबन करने का केस दर्ज कर उन्हे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने भी उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।




इसके बाद शुरू हुई अदालत की कार्यवाहियां जो कि पूरे 29 साल तक चली व इस दौरान 350 बार सुनवाई की गई। तब कहीं जाकर अब 25 नवंबर को इस मुकदमे का फैसला सुनाया गया।




उमाकांत इस फैसले के आने के बाद अदालत में ही फफक फफक कर रो पड़ा। उसकी पत्नी गीता के मुताबिक ये 30 साल में उनके पूरे परिवार को बदनामी और गरीबी का दंश झेलना पड़ा । इस दौरान उनको अपना घर चलाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ा। उन्हें अपनी लड़कियों की शादी के लिए दिया जाने वाले दहेज उधार करके देना पड़ा। उनका इकलौता बेटा गंगा बेरोजगार ही है क्योंकि वह गरीबी की वजह से पढ़ नहीं पाया।

सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने किया रक्तदान

रक्तदान महादान:मेहता

बाडमेर, 3 दिसम्बर। रक्तदान महादान है। रक्तदान के जरिए कर्इ लोगाें की जान बचार्इ जा सकती है। यह बात बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता ने सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के 51 जवानाें ने रक्तदान किया।

बीएसएफ के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर में संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक मेहता ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान रक्तदान के लिए सदैव तत्पर है। रक्तदान शिविर में उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता के अलावा विभिन्न अधिकारियाें एवं जवानों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 171 वाहिनी मनोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राजेन्द्र यादव, डिप्टी कमाडेंट शेरसिंह चौधरी, आर.के.डागर, उप कमाडेंट सुरेश कुमार, आर.बालाकृष्णन समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।

बाड़मेर राजकीय महा विद्यालय में होगी आठ को मतगणना

बाड़मेर राजकीय महा विद्यालय में होगी आठ को मतगणना


जयपुर। राज्य में 14वीं विधानसभा चुनाव में 199 विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम घोषित करने के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। इसके लिए प्रदेश में 37 मतगणना केंद्रों का निर्धारण किया गया है। चूरू विधानसभा क्षेत्र का 13 दिसम्बर को मतदान होने के कारण वहां की मतगणना 16 दिसम्बर को की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले कि सात सीटो के लिए मतगणना राजकीय महाविद्यालय में होगी अजमेर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज अजमेर में होगी। इसी तरह अलवर जिले की 11 सीटों की मतगणना बाबू शोभाराम गवर्नमेंट आर्ट एंड लॉ कालेज में, बांसवाड़ा की 5 सीटों की श्री गोविंद गुरु गवर्नमेंट कॉलेज, बारां महारानी श्री जया गवर्नमेंट कॉलेज, भीलवाड़ा की 7 सीटों की गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज एवं बीकानेर की 7 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज बीकानेर में की जाएगी।

इसी प्रकार बूंदी जिले की 3 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी में की जाएगी। चित्तौडगढ जिले की 5 सीटों की मतगणना शहीद मेजर नटवरसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, चूरू की 5 सीटों की लोहिया कॉलेज में, दौसा की 5 सीटों की राजकीय महाविद्यालय में, धौलपुर की 4 सीटों की मतगणना आईटीआई मुचकुंद रोड में, डूंगरपुर की 4 सीटों की एस.बी.पी राजकीय महाविद्यालय में, श्रीगंगानगर की दो सीटों सार्दुलशहर व सूरतगढ़ की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा एमबीए कॉलेज में, करणपुर और रायसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा पीजी कॉलेज तथा श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की जाएगी।


हनुमानगढ़ जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में की जाएगी। इसी तरह जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कॉलेज में और शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में, जैसलमेर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों की एसबीके गवर्नमेंट कॉलेज में, जालौर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में, झालावाड़ की 4 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज में, झुंझुनूं की 7 विधानसभा क्षेत्रों की सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में, जोधपुर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट वूमन पोलीटेक्नीक कॉलेज में और शेष 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्नीक कॉलेज में की जाएगी।

करौली जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज में की जाएगी, जबकि कोटा जिले की 6 सीटों की मतगणना जे डीबी गर्ल्स कॉलेज में की जाएगी। इस प्रकार नागौर जिले की 10 सीटों की मतगणना श्री बीआर मिर्धा कॉलेज में, पाली जिले की 6 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज में, प्रतापगढ़ जिले की 2 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी.सेकंडरी स्कूल में, राजसमंद जिले की 4 सीटों की मतगणना बालकृष्ण विद्याभवन गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल, कांकरोली, सवाईमाधोपुर जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल, साहूनगर में की जाएगी। इसी प्रकार सीकर जिले की 8 सीटों की मतगणना श्री कल्याण गवर्नमेंट कॉलेज में, सिरोही जिले की 3 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल (नवीन भवन) में, टोंक जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में एवं उदयपुर जिले की 8 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज में की जाएगी।

बाड़मेर पकड़ा गया शातिर युवक चोर पुलिस ने ली राहत की साँस

पकड़ा गया शातिर युवक चोर पुलिस ने ली राहत की साँस

 बाड़मेर शहर लम्बे समय से हो रहा चोरी की वारदातो कोतवाली पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बन गई पुलिस को लम्बे समय कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी चोरी की वारदात दिन इजाफा होता लेकिन मगलवार शाम पुलिस ने एक 19 साल के युवक तीन चोरी की वारदातो में पकड़ राहत कि साँस ली यह युवक नाबलिक रहते हुए भी कई चोरी की वारदातो को अंजाम दे चूका है
 

बाड़मेर पुलिस कि एक टीम लम्बे समय से शहर में हो रही चोरियो के पीछे चोर को पकड़ने के लिए जुटी थी बाड़मेर कोतवाली के सब इस्पेक्टर शायम सिंह के अनुसार हमने शोभ सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी बाड़मेर शहर को तीन चोरी की वारदातो के मामले ,में पकड़ा है और उसने तीन वारदातो को कबूला है इस युवक कि उम्र मात्र 19 साल है इससे पहले भी नाबालिक के रहते हुए इसने कई चोरी वारदातो को इन्जाम दिया जिसके चलते यह युवक कई बार बाल सुधार अपराध गृह में सजा काट चूका है अब इससे पूछताछ कर रहे है और भी चोरी कई वारदातो का खुलासा हो सकता है

जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे मे एक दिन पहले उपजा विवाद मंगलवार को भी शांत नहीं हुआ। इसके चलते मंगलवार को दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि रामगढ़ कस्बे में सोमवार शाम को नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर दिया गया था। जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति बनने पर ग्रामीणो ने अपनी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इससे पूर्व सोमवार रात को पुलिस ने इस संबंध मे दो परस्पर मामले दर्ज किए थे।
जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार
एक दिन पहले हुए हुए घटनाक्रम से बनी तनावपूर्ण स्थिति का असर मंगलवार को भी देखने को मिला और बाजार बंद रहे। दुकानदारो ने अपनी दुकाने नहीं खोली। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे मे सोमवार शाम को नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर कुछ लोगो की ओर से किए गए हमले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगो ने दो वाहनो को आग के हवाले कर दिया।

कैट से समलैंगिक संबंध चाहती हैं करीना!

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की बेबाकी किसी से छिपी नहीं है। करीना ने कहा उन्हें कटरीना के साथ समलैंगिक संबंध बनाने में कोई परहेज नहीं है। यह बात करण जौहर के शो "कॉफी विद करण में करीना ने कही।
शो के करण के रैपिड फायर राउंड में करीना से जब करण ने पूछा कि अगर वो किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगी तो वो कौन होगी? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि वो ऎसा रिश्ता सिर्फ अपनी भाभी कटरीना कैफ के साथ ही बना सकती हैं।

शो में रणबीर ने कटरीना के साथ रिश्तों की बात को भी स्वीकार किया है। बातचीत के दौरान करीना ने बिना झिझके कटरीना को अपनी भाभी बुलाया।

बातचीत के दौरान जब करण ने रणबीर से पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं तो करण की बात काटते हुए करीना बोलीं कि मैं तो रणबीर की शादी में लहंगा पहन चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर नाचने के लिए तैयार हूं।

हाल ही में सलमान खान ने शो में खुलासा किया था कि वे अभी तक वर्जीन हैं। और अब भी वो अकेले ही सोते हैं।

मोदी को मिला सुनंदा पुष्कर का साथ

नई दिल्ली। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर की रैली में धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति पारा चढ़ गया है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने मोदी के बयान पर सहमति जताई है। सुनंदा पुष्कर मुल रूप से कश्मीर की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने पर राज्य में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है।

सुनंदा कहना है कि इसका मौजूदा स्वरूप काफी भेदभावपूर्ण है, लिहाजा इसकी समीक्षा की जानी जरूरी है। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि यदि मोदी दस बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह राज्य से धारा 370 नहीं हटा सकेंगे। मोदी ने इस मुद्दे पर छिड़ी बहस पर खुशी जाहिर की है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सुनंदा पुष्कर ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वर्ष 2006-07 और 2010 में मैंने जम्मू में जमीन खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे बताया कि बाहर के शख्स से शादी करने की वजह से मेरा नागरिकता रिन्यू नहीं हुआ है, इसलिए मैं राज्य में जमीन नहीं खरीद सकती हूं।

सुनंदा इस मसले को लेकर उन्होंने उमर अब्दुल्ला से बात की थी और इसमें मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा महिला विरोधी कानून में सुधार लाए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं आया है।

शिव मौखाब में भाजपा समर्थक पर जान लेवा हमला ,छह आरोपी गिरफ्तार

शिव मौखाब में भाजपा समर्थक पर जान लेवा हमला ,छह आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर एक दिसंबर को सम्पन हुए विधानसभा चुनावो के बाद कांग्रेस के समर्थको ने भाजपा समर्थक पर चाकू और कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर उसे मरा जान छोड़ भाग गए ,बाद उसके उसे राजकीय अस्प्ताल बाड़मेर में उपचार के लिए भर्ती कराया। उन्दार पुलिस ने प्रारंभिक लापरवाही के बाद मन्गलवार को हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज कर छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हें वाही दो कि तलाश कि जा रही हें।


पुलिस उप्प अधीक्षक ॐ प्रकाश गौतम ने बताया कि मौखाब निवासी रूह सिंह कोटडिया अपने रिश्तेदारो के साथ रात्रि को बाजारी कि बोरिया ट्रेकटर से घर ले जा रहे थे इस दौरान कुछ लोगो ने वाहन आगे दाल ट्रेक्टर को रुकवाया तथा धारदार हथियारो से उन पर हमला कर उसे मारा जान झाड़ियो में छोड़ भाग गए ,घटना कि जानकारी परिजनो को मिलने पर उन्होंने उसे ढूंढने का प्रयास किया नहीं मिला। बाद में उन्हें झाड़ियो में मिला ,परिजन उसे भियान्ड अस्प्ताल ले गए जहा प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर असपताल लाया तथा उसका उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला शिव थाना में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हें वाही छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हें ,शेष कि तलाश जारी हें


--

दूसरों के साथ न्यूड देख पत्नी की हत्या

मुंबई। अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या के आरोप संतोष राजपूत को पुलिस ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।
संतोष इस हत्या के बारे क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया है कि उसने एक दिन उसकी पत्नी दिव्या के मोबाइल पर कुछ और आदमियों के साथ उसकी न्यूड फोटो देखी तो आवेश में आकर हत्या कर दी।

संतोष के खिलाफ इस मर्डर के अलावा भी हफ्तावसूली, लूट सहित संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि राजपूत की जब दिव्या से शादी हुई, तो दिव्या को उसकी आपराधिक रिकॉर्ड के राज पता नहीं थी।

जब दिव्या को पता चला, तो वह राजपूत से अलग हो गई और फिर अपने मायके वाशी में चली गई। बाद में वह ग्वालियर किसी रिश्तेदार के यहां चली गई।

कुछ दिनों बाद राजपूत उसे वहां से बुला लाया। यहां से दोनों नालासोपारा आ गए और किराए के एक मकान में रहने लगे। दोनों के एक लड़का हुआ। दिव्या की हत्या के बाद यह लड़का अब दिव्या के मायके वालों के पास नवी मुंबई में रहता है।

संतोष ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया कि एक बार जब वह दिव्या को लेकर टिटवाला गया, तो उसके हाथ दिव्या का मोबाइल आ गया।

उसी में उसने दिव्या को कुछ आदमियों के साथ न्यूड देखा और इसी के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया। बाद में उसकी लाश को ठाणे में एक घाट पर फेंक दिया। क्राइम ब्रांच को सोमवार तक इस घाट पर दिव्या की लाश के कंकाल नहीं मिले थे।