मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

महिला के थप्पड़ से बस चालक की मौत

बीजिंग। चीन में एक महिला ने एक बस चालक की चांटा मारकर हत्या कर दी। महिला को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा, महिला को अपने कृत्य पर पछतावा है। शू यूमिन (41) की आठ मई को बस चालक लुओ शिनगैंग (39) से तब बहस हो गई थी, जब उसने शू को प्रांतीय राजधानी हार्बिन में बस के प्रवेश द्वार से उतरने से रोका था।महिला के थप्पड़ से बस चालक की मौत
महिला 12 मई को उसी बस में सवार हुई और चालक लुओ को ऎसा तेज थप्पड़ मारा कि उसके दिमाग में रक्तस्त्राव हुआ। चालक की अस्पताल में मौत होने के बाद शू को हिरासत में लिया गया। शू के हमले से लुओ की मौत हुई और उसके व्यवहार से लापरवाही से हत्या का अपराध हुआ है। शू ने चूंकि पश्चाताप किया है इसलिए उसे तीन साल की सजा सुनाई गई है। सजा को चार वष्ाü के लिए निलंबित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें