शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

मोदी ने सीएम को "घर" में ही घेरा

जोधपुर/पोकरण। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार की अपनी आखिरी सभा में मुख्यमंत्री को उनके "घर" में ही घेरा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भरोसे के लायक नहीं है। न न्यायालय ने भरोसा किया और ना ही उनकी राज्यपाल ने।

सोनिया प्रदेश की सरकार को अच्छा बता रही हैं लेकिन राहुल गांधी ने भी सरकार पर भरोसा नहीं किया और सरकार को बिना बताए दंगा प्रभावितों से मिलने आ गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों घूमते रहते हैं, वे चिंता में है। इससे पहले जैसलमेर के पोकरण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि इस समय देश में भाजपा की आंधी चल रही है जिससे कांग्रेस का बचना मुश्किल है।

जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मोदी ने अपने 50 मिनट के उद्बोधन में महंगाई, गरीबी, नौजवान, शिक्षा व बेरोजगारी पर फोकस रखा।

प्रचार का शोर समाप्त होने से ऎन पहले आयोजित सभा में उन्होंने जोधपुर पर कम और प्रदेश तथा देश के मुद्दों पर ज्यादा फोकस किया। कई बार मोदी ने राजस्थान की तुलना गुजरात से की और गुड गवर्नेस का नारा देते हुए गुजरात को बेहतर बताया।

उन्होंने देश को सुशासन देने के नाम पर मत मांगे। मोदी ने कहा कि कुशासन ने देश को खोखला कर दिया है। लोगों में निराशा और अविश्वास के भाव हैं, जो आक्रोश को जन्म दे रही है। अब देश को इससे निकालकर सुशासन की तरफ ले जाना होगा।

कई देश हमसे आगे निकल गए, लेकिन हमारी स्थिति बद से बदतर हो गई। इसका कारण है कि हमारे नेताओं ने स्वराज के बाद सुराज की तरफ ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने केवल जोड़-तोड़ की सरकारें चलाई है।

राजनीति में जन सेवा के लिए आर्इ हूं : डा. प्रियंका

राजनीति में जन सेवा के लिए आर्इ हूं : डा. प्रियंका

'मैंने राजनीति में जन सेवा के लिए ही कदम रखा है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा ध्येय है। कौमी एकता की भावना से छत्तीस कौमों को और अधिक एकजुट रखने का लक्ष्य रहेगा। भाजपा के राज में बाड़मेर का मान सम्मान और अधिक गौरवानिवत होगा। क्षेत्र के लोग स्वाभिमानी व नेक है। इनके विकास के लिए हर दम तत्पर रहूंगी।

यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर शहर में पीपाजी मंदिर के सामने दर्जी समाज की बैठक, कोजाणियों की ढाणी लंगेरा, असाड़ा की बेरी, सर का पार, वार्ड संख्या 4,5,6, डोला डूंगरी सिथत सुथारों की बस्ती, बिसारणिया, प्रतापजी की प्रोल में आयोजित आम जन सभा मेेंं कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नि:षुल्क मुफत दवा योजना में दवा की क्वालिटी अच्छी नहीं है। इससे मरीज परेषान हो रहे है। भाजपा की सरकार आने पर दवा की क्वालिटी अच्छी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार चार वर्ष तक बांटो और राज करो की रणनीति अपनाती रही। अब चुनावी वर्ष में इनको गरीब याद आ गए। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि इन्होंने चार वर्ष में किन-किन गरीबों को अमीर बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की अनदेखी की वजह से रिफाइनरी व रिंग रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट हाथ से निकल गए।

समाजसेवी तनसिंह चौहान ने कहा कि छत्तीस कौम एकजुट रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा के राज में विकास ही विकास होगा। वसुंधरा राजे इसके लिए कृत संकल्प है। दौरे में डा. प्रियंका के साथ एडवोकेट अमृतलाल जैन, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री, पूर्व पार्षद जगदीष खत्री, पूर्व पार्षद किषनसिंह राठौड़, टाउराम, सवार्इराम मेघवाल, एडवोकेट गणेष कुमार, रामसिंह बोथिया, बालाराम मूढ, रणवीरसिंह भादू, फकीर उम्मेद अली, जालूराम बेनीवाल, भाजपा युवा नेता अषरफ अली, जवाहरलाल नेहरू, बाछड़ाउ के पूर्व सरपंच मानाराम बेनीवाल, जोगाराम जाखड़, लूणाराम बेनीवाल, पार्षद प्रकाष सर्राफ, पूर्व सरपंच मोबताराम, नीम्बाराम, चिमाराम कड़वासरा, चैनाराम बेनीवाल साथ रहे।

पूर्व पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: शहर के वार्ड संख्या 20 के कांग्रेस के पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री ने गुरूवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक समाज के करीबन 21 जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनको पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने अपने आवास पर माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवार्इ।

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली
बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गर्इ। इस जागरूकता रैली का आयोजन निर्वाचन विभाग स्वीप, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र ,महावीर व्यायामशाला के पावर लिफिटिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम पुरोहित ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है,कोर्इ भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। मोटरसाइकिल रैली में शामिल युवा मतदाता जागरूकता के संदेश लिए बैनर, पोस्टर लिए हुए चल रहे थे। पोस्टराें के जरिए मतदान जरूरी है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, एक दिसंबर को आवश्यक रूप से मतदान करें, के नारे लगाते हुए मतदान करने संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, मोहम्मद जरीफ खान, मोहम्मद आसिफ, रघुवीरसिंह चौधरी, कन्हैयालाल, दीपक जैलिया, सतीश धारू, सवार्इ माली समेत कर्इ लोग उपसिथत थे। युवाआें ने स्टेशन रोड़, कलेक्ट्रेट रोड,़ रायकालोनी, तनसिंह सर्किल, गांधीचौक समेत कर्इ स्थानाें पर मोटरसाइकिल रैली के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।



मतदान दिवस पर नरेगा श्रमिकों को अवैतनिक अवकाश

बाड़मेर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत मतदान दिवस 1 दिसंबर 2013 को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकाें का अवैतनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर सभी श्रमिकाें का 1 दिसंबर को आवश्यक रूप से अवैतनिक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए है। इसके स्थान पर आगामी गुरूवार को कार्य दिवस रहेगा।

नरेद्र मोदी को मीडिया ने चढ़ाया है :भूपेंद्र सिंह हुडा

नरेद्र मोदी को मीडिया ने चढ़ाया है :भूपेंद्र सिंह हुडा 

 बाड़मेर -राजस्थान मे विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज बाड़मेर जिले मे कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस ने अपनी ताकत झोकते हुए आज बायतु मे कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम चौधरी के पक्ष मे हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेद्रसिंह हुड्डा ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर राम के नाम पर राजनिति करने का आरोप लगाते हुए आम जनता से भाजपा के बहकावे मे नही आने की बात कही। 

वीओ-वही अपने आप को राम का पुजारी बताते हुए कहा की भाजपा अब तक यह नही बता पाई की कब तक राम का मंदिर बना पायेगी भाजपा को सिर्फ राम के नाम पर राजनिति करनी है। वही आप कांग्रेस को सत्ता मे लेकर आ जाओ हम वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपए कराने का वादा करते है और गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी तीन बार मुख्यमंत्री बने है मगर पेंशन चार सौ रुपए ही है। जब की पेंशन पद्रह सौ रुपए होनी चाहिए। इस सभा मे कांग्रेस के सासंद हरीश चौधरी,जिला प्रमुख मदन कौर,चौहटन प्रत्याशी पदमाराम मेघवाल,गफूर अहमद डॉ.विरेद्र चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेता व हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। वही हरीश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम चौधरी को जिताने की अपील की और भाजपा द्वारा अफवाहे फैलाई जा रही है उस अफवाहो पर ध्यान नही देने की बात कही।


शादी के तीन साल बाद हुआ पड़पोता!

लंदन। शादी के कुछ ही टाइम बाद घर में पड़पोता आ जाए तो कैसा लगेगा। सुनने में अजीब लगता है ना। यह मामला है इंग्लैंड के हर्टफॉर्डशायर शहर का। केली बेकर यहां अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके साथ उनके तीन सौतेले बच्चे भी रहते हैं।
2010 में उन्होंने अपने से लगभग दोगुनी उम्र के शख्स से शादी की थी। कैली की उम्र 28 साल है और उनके पति की उम्र है 68 साल। इनके तीन बच्चे हैं जिनका आगे परिवार है। कहने का मतलब शादी के कुछ समय बाद ही इनके पोते के घर बेटा हुआ। कैली ने अपने पति के इस पड़पोते को अपने पड़पोते की तरह ही गले लगाया। केली और बॉब के नौ पोते-पोतियां और पड़पोते हैं।

जयपुरी रजाई के लिए अब्दुल रहुफ पुरस्कृत

नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों का प्रदर्शन करने वाले जयपुर के अब्दुल रहुफ को वर्ष 2013 के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी का अवार्ड प्रदान किया गया है। भारतीय व्यापार संवर्द्घन प्राधिकरण (आईटीपीओ) के सभागृह में आयोजित एक समारोह में रहुफ को यह सम्मान प्रदान किया गया।
राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और हल्के वजन और गर्म मिजाज की खासियत के लिए जयपुरी रजाईयों की सराहना की गई। पुरस्कार सम्मान मिलने के बाद अब्दुल रहुफ ने बताया कि जयपुरी रजाईयॉं बनाना उनका वंशानुगत व्यवसाय है जिसे वे पिछली कई पीढियों से करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वे सर्दी के मौसम में घरेलू उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के टेक्सटाईल उत्पादों को बनाते हैं, लेकिन रजाई बनाने में उन्हें विशेष योग्यता प्राप्त है। रहूफ ने बताया कि जयपुरी रजाई बनाने की इस विशेष कला के लिए उनके पिता को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि ग्राहकों को हमारे उत्पादनों से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो।

वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस: मोदी

पोकरण/जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार पर पाकिस्तान से डरने और सैनिकों के मकान हड़पने तथा लोगों को बांट कर राज करने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश की रक्षा, रोजगार, विकास और शिक्षा नहीं दिला सकती है।

मोदी शुक्रवार को यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के चलते जात पात के बीच झगडे करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है लेकिन हम देश को लूटने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से भेजे गए एक रूपए में से मात्र 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचते थे और देश जानती है कि रूपए को घिसने वाला पंजा कौन सा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि देश को स्वाधीनता दिलाने के साथ ही इस पार्टी का काम पूरा हो गया है और अब इसे बिखेर देना चाहिए अत: कांग्रेस को नेस्तनाबूद करना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों के सिर काट कर ले जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जयपुर में बिरयाानी परोस कर कांग्रेस ने सीमा प्रहरियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान से डरती है इसलिए सैनिकों का सिर काटने के बाद भी पाकिस्तान का नाम नही लेती लेकिन इस मुद्दे पर सेना को भी सफाई देनी पडी।

पोकरण गुजरात में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल कच्छ और भरूच जिले में 12 साल पहले आए भूकम्प में सब कुछ तवाह हो गया था लेकिन दोनों ही जिले देश में विकास में आगे हैं। इसी तरह पतंग व्यवसाय से जुडे मुसलमान समुदाय के लोग भी खूब पैसा कमा रहे हैं।

राजस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने दस लाखलोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यहां के नौजवानों को अपने बूढे मां बाप को छोड कर रोजगार के लिए सूरत जाना पड़ता है। मोदी ने आरोप लगाया कि सीमावर्ती क्षेत्र में भूमिहीनों को कृषि भूमि आबंटित करने के लिए एक लाख फार्म भरवाए थे लेकिन जमीन मिलना तो दूर फाइलें ही गुम हो गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में फाइलें राजस्थान ही नही दिल्ली में भी गुम होती हैं अत: इस बार सरकार ही गुम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी और देश तेजी से विकास करेगा।

पोकरण देश में भाजपा की आंधी, कांग्रेस का बचना मुश्किल : मोदी

पोकरण। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाकि देश में भाजपा की आंधी चल रही है। इस आंधी में कांग्रेस को बचना मुश्किल है। मोदी ने एनडीए सरकार के समय किए गए परमाणु परीक्षण को भी याद किया।

पोकरण देश की शक्ति भूमि
उन्होंने कहाकि पोकरण देश की शक्ति भूमि है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने यहां परमाणु परीक्षण किया। अमरीका जैसे बड़े-बड़े देशों ने परीक्षण नहीं करने को कहा। आर्थिक प्रतिबंध लगाकर डराने का प्रयास किया। लेकिन वे डरे नहीं। वहीं केन्द्र की कांग्रेस सरकार छोटी-छोटी बातों में विदेशों से मदद मांगती है।

देश में भाजपा की लहर
मोदी ने कहाकि देश में इस समय भाजपा की आंधी चल रही है। भाजपा की ऎसी आंधी पहले कभी नहीं देखी। इस आंधी में कांग्रेस का बचना मुश्किल है। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए ये आंधी देश के कोने-कोने में पहुंचेगी।

बहू के प्रेमी की नृशंस हत्या

बाणसागर (शहडोल)।शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के गांव धरी नंबर दो में गुरूवार सुबह एक वृद्ध ने युवक की नृशंस हत्या कर दी। 63 वर्षीय आरोपी वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुड़वा से लगे गांव धरी नंबर दो के 63 वर्षीय सोनई कोल ने अपनी बहू के कमरे से सुबह छह बजे निकले उसके प्रेमी पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी के पुत्र का विवाह कुछ वर्ष पूर्व ही देवलोंद कस्बे से लगे चचाई गांव में किरण उर्फ भूरी कोल (32) के साथ हुआ था। बुधवार रात उसके पुत्र की गैर मौजूदगी में कमरे में आहट पाकर वृद्ध ने पूछताछ की जिसमें बहू के जवाब के बाद उसका शक और अधिक बढ़ गया।
बहू पर किया हमला


वृद्ध ने मृतक मनोज निगम पिता रामसुंदर (28) निवासी मेन बाजार बाणसागर की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की। बताया गया है कि आरोपी की बहू बाणसागर के समीपी गांव चचाई की निवासी है और विवाह पूर्व से ही मृतक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। बीच-बचाव में आई उसकी बहू पर भी वृद्ध ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

फेसबूक पर एक हरकत और बर्बाद हो गए दो परिवार

जोधपुर. फेसबुक पर एक युवक ने नाबालिग बालिका को लेकर ऐसी हरकत कर दी कि दो परिवार बर्बाद हो गए। फेसबुक पर शरारत करने वाले युवक के बारे में लड़की के पिता को पता चला तो उन्होंने युवक को घायल कर दिया। अब उसकी मौत हो गई तो उसके परिवार का सहारा उठ गया।

इधर बेटी की जिंदगी खराब करने वाले को सबक सिखाने की कोशिश में अब पिता पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है। नाबालिग को भी गहरा सदमा पहुंच है। पहले ज्यादती की शिकार हुई तो अब पिता के जेल जाने से बदनाम।

डीबी स्टार ने इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि फेसबुक अकाउंट पर ऐसा कुछ नहीं था। बावजूद इसके युवक बदनाम करने और जिंदगी बर्बाद करने के नाम पर डराता रहा। नतीजा दो परिवारों को अपनों को ही खोना पड़ गया।

फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता रहा ज्यादती, युवती के पिता को पता चला तो युवक को किया घायल, अस्पताल में मौत, पिता पर हत्या का मामला

सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे

नई दिल्ली. खोजी पत्रकारिता करने वाली वेबसाइट गुलेल.कॉम ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिसमें वह एक महिला से बात करते हुए देखे जा सकते हैं। गुलेल.कॉम का दावा है कि यह वही महिला है जिसकी गैरकानूनी तरीके से जासूसी गुजरात सरकार ने करवाई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फेसबुक, टि्वटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर मोदी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे
जहां, मोदी द्वारा कथित तौर पर लड़की की जासूसी कराने का मामला एक बार फिर गरमाता हुआ दिख रहा है। वहीं, फेसबुक पर लोग मोदी की अन्य महिलाओं के साथ तस्वीरें जोड़ कर शेयर करने लगे और तंज कसने लगे।
सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे
फेसबुक पर लोग जासूसी केस को लेकर न केवल मोदी को निशाना बना रहे हैं बल्कि जासूसी को लेकर दी गई बीजेपी को दलीलों को भी आड़े हाथों ले रहे हैं।

सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे

किशोरी से दुष्कर्म की क्लिपिंग बनाई, ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपए वसूले


किशोरी से दुष्कर्म की क्लिपिंग बनाई, ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपए वसूले


कथित रूप से मामा के रिश्ते को किया दागदार, तीन माह से कर रहा था दुष्कर्म


पाली जैतारण शहर में 15 साल की एक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वाला पीडि़ता के ननिहाल का रहने वाला है। जिसे पीडि़ता मामा मानती थी, लेकिन घर पर अकेली देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाई। इस क्लिपिंग को दिखा कर आरोपी ने पीडि़ता से अब तक 18 लाख रुपए वसूल लिए। घर में इतनी बड़ी रकम पीडि़ता के पिता द्वारा जमीन बेचने से प्राप्त हुई थी। आरोपी ब्लैकमेल कर किश्तों में पीडि़ता से रुपए वसूल कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पीडि़त परिवार को बुधवार को ही पता लगा। इस पर पीडि़त पक्ष की ओर से जैतारण थाने में रेण (नागौर) के मेहबूब उर्फ बाबू खान व उसके तीन --- दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दुष्कर्म व यौन अपराधों से बालकों का सरंक्षण एक्ट (पोक्सो) में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। मुकदमे में आरोपी मेहबूब के साथी सरफूद्दीन, सद्दाम व सतराम विश्नोई को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पीडि़ता का मेडिकल कराया है।

 विश्वास के कारण घर में आने दिया, उसी ने किया दगा

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि घटनाक्रम की शुरूआत करीब तीन माह पहले उस दिन हुई, जब परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। उस दिन पीडि़ता के ननिहाल रेण (मेड़ता)निवासी मेहबूब उर्फ बाबू खान पुत्र सदीक खान उसके घर आया। ननिहाल के रिश्ते के हिसाब से पीडि़ता ने आरोपी को मामा मान कर घर में बैठने को कह दिया। पीडि़ता को अकेली देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और किसी तरह से मोबाइल से क्लिपिंग बना दी। उस क्लिपिंग को दिखाकर आरोप घटना वाले दिन ही पीडि़ता से 2.50 लाख रुपए ले गया। कुछ दिन बाद पीडि़ता अपने ननिहाल गई तो आरोपी ने धमका कर उससे दुष्कर्म किया और अपने साथी सद्दाम की मदद से वीडियो क्लिपिंग बनाई। बाद में आरोपी अपने साथी सरफूद्दीन, सद्दाम व सतराम विश्नोई की मदद से डरा धमका व ब्लैकमेल कर उससे रुपए लेते रहे। आरोपियों ने अब तक पीडि़ता से 18 लाख रुपए वसूल लिए। बुधवार को पिता ने जमीन बेचने से मिली रकम का हिसाब मिलाया तो पता लगा कि इसमें से 18 लाख रुपए कम है। तब जाकर पीडि़ता ने अपने साथ हुए अत्याचार की दास्तान बयां की।

बाड़मेर प्रत्याशियों के छूट रहा पसीना

बाड़मेर। चुनाव आयोग की सख्ती ने चुनावी माहौल को शांत कर दिया हैतो प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में सर्दियों में भी पसीने छूट गए है। बड़ी रैलियां नहीं होने से मतदाताओं के पास गांव- गांव पहुंचना पड़ रहा है। रात के बारह बजे तक प्रचार-प्रसार नहीं थम रहा है।

जिले में भाजपा की ओर से वसुंधराराजे, राजनाथसिंह और जसवंतसिंह की सभाएं मुख्य रही है।कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा नेता नहीं आया है।बायतु में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की पहली बैठक हो रही है।बड़ी रैलियां नहीं होने से प्रत्याशियों को गांव गांव संपर्क के लिए पहुंचना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते

कांग्रेस की ओर से इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बाड़मेर नहीं है। यहां पर सांसद हरीश चौधरी को ही बागडोर दी है और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में घूम रहे है।

भाजपा में भी नहीं

लोगों को सर्वाधिक इंतजार नरेन्द्र मोदी की सभा का था, जिसको लेकर काफी उत्सुकता थी। मोदी का कार्यक्रम अब तक नहीं बना है। राजनाथसिंह जरूर दो बार जिले में आ गए है। वसुंधराराजे का भी सिणधरी में एक दौरा रहा।

मैदान में उतरी मोदी की टीम

भाजपा ने थार में मोदी की टीम को मैदान में उतारा है। गुजरात से एमएलए, एमपी और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सीमावर्तीक्षेत्र में भेजा गया है। यहां प्रत्येक बूथ की गतिविधि और जीत हार के समीकरण से नरेन्द्र मोदी को अवगत करवाया जाएगा।

गुजरात में नरेन्द्र मोदी की जीत बूथ पर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में अधिकतम तैयार करने से होती रही है। इस बार यही फार्मूला सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भी आजमाया जा रहा है। मोदी की टीम लगातार बाड़मेर जिले के हर बूथ पर पहुंच रही है। प्रचार-प्रसार के साथ सर्वे भी तैयार किया जा रहा है।

भाषण और नारे गायब

चुनावी सभाओं में होने वाले भाषणों को सुनने और नारेबाजी से जोश उत्पन्न करना चुनावों का बड़ा आनंद रहता है। इस बार इससे कार्यकर्ता वंचित है। उन्हें दिनरात मेहनत करनी पड़ रही है।

गुजरात पैटर्न लागू

बाड़मेर गुजरात से जुड़ा हुआ इलाका है। ऎसे मतदाता जो गुजरात में पलायन किए हुए है,उनको बुलाया जा रहा है। उनका मतदान करवाने की जिम्मेवारी गुजरात की इस टीम पररहेगी।

सावधान, कार्रवाई हो सकती है?

चुनावों के दौर में सोशल मीडिया पर युवा वर्ग इतना उत्साहित हो गया है कि टिप्पणियों में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप पर उतर आया है। इस पर सीधा नियंत्रण तो संभव नहीं हो सकता है, लेकिन पुलिस में मामला जाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। सोश्यल मीडिया पर चुनावों को लेकर इन दिनों गर्मी आई हुई है। प्रत्याशियों व पार्टियों के पक्ष विपक्ष में लगातार टिप्पणियां हो रही है। निर्वाचन आयोग ने इस बारे में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। लिहाजा सीधा इन पर रोक लगाने का कोई तरीका नहीं है।

इधर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि व्यक्तिगत टिप्पणी पर पुलिस में कोई मामला दर्ज होता है तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

अभद्रता हावी

सोश्यल मीडिया में चुनावी जंग के चलते अभद्रता बढ़ती जा रही है। तस्वीरों को तोड़ मरोड़ कर नेताओं के चेहरे बिगाड़े जा रहे है,इसके अलावा उन पर व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोपों की झड़ी लग रही है।

"सेक्स फेस्टिवल" में कुंवारें करते हैं अपनी वासना शांत

बीजिंग। चीन में कुंवारों और अकेले लोगों का अकेलापन दूर करने के लिए नेशनल सेक्स कल्चरल फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। जिसमें चीन के कुंवारे और अकेले लोग शामिल होकर अपनी अधूरी वासना की हवस को पूरी करते हैं। फेस्टिवल के 11वें एडिशन की थीम "हेल्थी सेक्स, हेप्पी फैमिली" रखी गई है। इस फेस्टिवल में ज्यादात्तर पुरूष शामिल होते हैं। फेस्टिवल में पुरूषों की ज्यादा संख्या यह दर्शाती है कि यहां पर लैंगिक अनुपात असंतुलित है। चीन में एक बच्चे की नीति, लैंगिक आधार पर गर्भपात और लड़कों की चाहत लिंग अनुपात बिगाड़ने के लिए जिम्मेदारी हैं। "सेक्स फेस्टिवल" में कुंवारें करते हैं अपनी वासना शांत
तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में एक महिला डॉल को पेश किया जाता है जिससे लोग अपनी वासना पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही फेस्टिवल में किन्नर फैशन शो, शरारती नर्स वेशभूषा, प्राइवेट्स पार्ट्स की उत्तेजक प्रदर्शनी भी होती है।

विदेशी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फेस्टिवल में हजारों मिडल एज के लोग शामिल होकर अपनी हवस पूरी करते हैं। इसके साथ ही इसमें पॉर्न स्टार भी शामिल होते हैं। इसमें शरीक होने वाले लोग इन पॉर्न स्टार का बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं, फेस्टिवल में आने पर उनका बाकी स्टारों की तरह स्वागत, उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लिए जाते हैं।

प्राचिन चीन में सेक्स एक टैबू था जो कि अब व्यापार बन गया है। यहां पर इस व्यापार को पूरे देश में मसाज पार्लर खोलकर और होटलों में सेक्स पार्टनर मुहैया कराके बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर "सेक्स खिलौना" का व्यापार भी बहुत बढ़ी संख्या में है। विश्व के सैक्स खिलौने सबसे ज्यादा यहीं पर बनाए जाते हैं। यहां करीब एक हजार सैक्स खिलौने बनाने की कंपनियां हैं।

भाजपा गरीबों की पार्टी : राजनाथ


बालोतरा। भाजपा आम आदमी व गरीबों की पार्टी है। भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विकास में भागीदार बनें। बायतु विधानसभा क्षेत्र के परेऊ गांव मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने यह बात कही।


करीब 20 मिनट के भाषण में राजनाथ ने महंगाई, सीमा सुरक्षा, बिजली-पानी, बेरोजगारी, फसल बीमा, बेरोजगारों को कर्ज आदि मुददों पर उन्हीं सब बातों-जुम्लों को दोहराया जो गत बाड़मेर की सभा में वे बोले थे। उन्होंने सीमा पर चीन व पाकिस्तान की तल्खी का विषय उठाते कहा कि अगर भारतीय सेना के हाथ खोल दिए जाएं तो दुनिया का कोई भी देश हमारी सीमाओं की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। उन्होंने सवाल किया कि जब वाजपेयी सरकार महंगाई पर अंकुश लगा सकती हैं तो कांगे्रस सरकार क्यों नहीं।


गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से बढ़ रही है। अब लोगों को देश की इस बीमारी का पता चल गया है। संकल्प लें कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाकर गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे।


उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में हाथ खड़े करवाकर विजयी बनाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में पूर्वराजस्व मंत्री रामनारायण डूडी ने भी संबोधित किया। इससे पहले राजनाथ के यहां पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने साफा बंधवाकर तथा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ ने किया।