शनिवार, 2 नवंबर 2013

मैं जीवनभर तुम्हारा ख्याल रखूंगा...


पटना। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का हुंकार रैली में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना जेडीयू को रास नहीं आ रहा है। जेडीयू का कहना है कि मोदी के इस तरह की यात्रा करने से प्रदेश के लोगों में गलत संदेश जाएगा। परस्पर भाईचारे और सदभाव पर गलत असर पड़ेगा। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तो मोदी को क्रूर शासक तक बता दिया।

उधर, जेडीयू को जवाब देते हुए बीजेपी नेता जयशंकर प्रसाद ने कहा है कि मोदी का यह दौरा किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है। वे तो सिर्फ ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना देने आए हैं। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तो मोदी की इस यात्रा को लेकर जेडीयू सरकार पर यह कहकर हमला बोला कि यह सरकार मोदी के प्रोटोकोल का ध्यान नहीं रख रही है, मोदी की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई है।

गोपालगंज नहीं जा सके,फोन पर बात

मौसम खराब होने से मोदी गोपालगंज नहीं जा सके हैं। कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। मोदी ने फोन पर ही गोपाल गंज के मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी से फोन पर ही बात की तथा सांतवना दी। गुजरात में रह चुकी मुन्ना की पत्नी ने मोदी से गुजराती भाषा में बात की। मोदी ने उन्हें हिम्मत बंधाते हुए कहा कि मैं जीवनभर तुम्हारा ख्याल रखूंगा। मालूम हो कि मुन्ना के परिजनों से मोदी को मिलकर मुलाकात करनी थी। मोदी गोपालगंज से सुपौल के लिए रवाना हुए लेकिन वहां भी मौसम खराब होने से आगे बढ़ पाना संभव नहीं हो पाया। बेगूसराय जाने का तय कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकता है। मोदी का हेलीकाप्टर वापस पटना पहुंचा तथा वहां से कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मोदी ने नालंदा की तरफ रूख किया है।

कैमूर में विश्वास के परिजनों से मिले

इससे पहले मोदी करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से कैमूर पहुंचे। वे यहां विश्वास कुमार के परिजनों से मिले तथा उन्हें भी बीजेपी की तरफ से 5 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया। विकास की भी हुंकार रैली में हुए ब्लास्ट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

गौरीचक में राजनारायण के परिवार को ढांढस

इससे पहले करीब 10 बजे गौरीचक पहुंचे तथा हुंकार रैली में ब्लास्ट के दौरान मृतक राजनारायण के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी। मोदी ने राजनारायण के परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं। मोदी के साथ रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी और अश्विन चौबे भी साथ रहे। मोदी ने मृतक को बीजेपी की तरफ से सहायता राशि के रूप में पांच लाख रूपए का चेक प्रदान किया।

सिंह के परिजनों ने मोदी को बताया कि उनके पिता उनका भाषण सुनने के लिए काफी उत्साहित थे और खेत का काम छोड़ कर और नदी को तैरकर गांधी मैदान गए थे। सिंह ने जाने से पूर्व कहा था कि खेती का काम तो बाद में भी हो जाएगा लेकिन भाषण सुनने का मौका उन्हें फिर मिलेगा या नहीं। वह समय पर नहीं पहुंचेंगे तो मोदी का भाषण नहीं सुन पाएंगे।

सिंह के पुत्र ने उसे सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि वह बेरोजगार है और उसके पिता ही पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। वहां उपस्थित बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आश्वासन दिया कि पार्टी की ओर से पूरी मदद दी जाएगी और जो भी संभव है वह किया जाएगा। इसके बाद नरेन्द्र मोदी जब सिंह के घर से बाहर आए तब ग्रामीणों ने मोदी के पक्ष में नारे लगाए। उत्साहित ग्रामीण "देश का प्रधानमंत्री कैसा हो,नरेन्द्र मोदी जैसा हो.." के नारे लगा रहे थे। मोदी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।


मौसम ने नहीं दिया साथ

मालूम हो कि शुक्रवार देर रात बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए थे। वे 27 अक्टूबर को हुंकार रैली से पहले हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। कोहरे के कारण मोदी का हेलीकॉप्टर तय समय पर गौरीचक के लिए उड़ान नहीं भर पाया था पर बाद में मौसम साफ होते ही वे गौरीचक पहुंचे।

मोदी के इस बार बिहार आने की खास बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनबन के बावजूद उन्हें बिहार सरकार के अतिथि हैं। चूंकि मोदी भी एक राज्य के सीएम हैं इसलिए उन्हें परिपाटी के तहत राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी पटना, नालंदा, सुपौल, गोपालगंज, कैमूर और बेगूसराय जिले में जाएंगे। इस दौरान इन जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किए गए है। इसके तहत त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसमें गुजरात पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल और बिहार पुलिस के अधिकारियों और जवानों की भी समुचित तैनाती होगी। मोदी मृतकों के परिजनों से मिलेंगे तथा उन्हें बीजेपी की तरफ से पांच-पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता का चेक भेंट करेंगे।

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मोदी बिहार दौरे के क्रम में पार्टी की हुंकार रैली के दौरान 27 अक्टूबर को पटना में बम धमाके में मारे गए सभी छह लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मोदी पटना के गौरीचक स्थित करमजी, नालंदा के अहियापुर मुशहरी, सुपौल के सिमराही, गोपालगंज के बड़ी धनेष, कैमूर के निसिजा और बेगूसराय जिले के बरियारपुर गांव जाकर धमाके में मारे गए उनके परिजनों को सांत्वना देंगे।

मिनट टू मिनट सुरक्षा चक्र

पटना में 27 अक्टूबर को हुंकार रैली के दौरान हुए सीरीयल ब्लास्ट के बाद यह बात सामने आई थी कि प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहदीन से जुड़े आतंकी मोदी की जान लेना चाहते है। इसके बाद से गृहमंत्रालय ने मोदी की सुरक्षा बढ़ाए जाने तथा एसएसएल लेवल की सुविधा मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।

मोदी को अब लगभग वैसी ही सुरक्षा मिलेगी जैसी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी जाती है। लेकिन सूत्रों ने स्पष्ट किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा नहीं मुहैया कराई जा रही है। नई व्यवस्था के मुताबिक मोदी जिस भी राज्य में जाएंगे वहां की पुलिस उनकी मिनट दर मिनट सुरक्षा की विस्तृत रणनीति तैयार करेगी।


पुलिस के दो जवान की मृत्यु, छह घायल
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना दौरे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुजरात से जा रही बम निरोधक दस्ते की जीप को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज क्षेत्र के तहत राजमार्ग नम्बर-2 पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में दो पुलिसकर्मी आत्माराम एवं गैराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ट्रक में आलू भरा था। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया है।


पहले रेप, फिर शादी, बाद में दी जान



नई दिल्ली। जिस लड़की का दो दोस्तों मिलकर रेप किया उसी लड़की से बाद में एक को शादी करनी पड़ी। कानून के शिकंजे से बचने के लिए उसने पीडिता संग सात फेरे तो ले लिए लेकिन शादी उसे रास न आई। खुद सुसाइड कर पीडिता को विधवा बना डाला।



पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाला रेप का आरोपी था। वह अपनी शादी के कारण वह अवसाद ग्रस्त था। मनोज कुमार (28) ने छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर गुरूवार की रात ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। वह पहिए के नीचे आ गया और उसके दोनो पैर कट गए। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।




पुलिस ने कहा कि उसके पास से आत्महत्या पत्र बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी पत्नी के कारण हताश है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मनोज की इस वर्ष अप्रेल में उस महिला के साथ शादी हुई जिसके साथ उसने और उसके दोस्त ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था।




उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों आरापियों को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में भेजा गया। जमानत मिलने के बाद मनोज की उस महिला के साथ शादी हुई, लेकिन वह इससे खुश नहीं था। मनोज एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था और महरौली में रहता था।

लड़कियों को"कंडोम"से ज्यादा"टेबलेट"पसंद

लंदन। ब्रिटेन में 15 साल से कम उम्र की लड़कियां सेक्स के दौरान कंडोम का यूज नहीं करती। ऎसी लड़कियों अपने गर्भधारण से बचाने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां का यूज करती है। हाल ही मे यूके में एक एक सर्वे किया गया जिसमें 15 साल से कम किशोरियों में कंडोम की जगह गर्भनिरोधक गोलियां ज्यादा पंसद हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक किशोरियों में 39 प्रतिशत कंडोम की जगह गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। वहीं 40 प्रतिशत लड़कियां गर्भधारण से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करती हैं।

सर्वे के मुताबिक सेक्स के दौरान यौन संक्रमण से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल यूज किया जाना चाहिए। क्योंकि गर्भनिरोधक गोलियां से बिमारियों को रोका नहीं जा सकता। यूके के हेल्थ एंड सोशल केयर इंफोरमेशन सेंटर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कम उम्र वाले युवाओं द्वारा ये गोलियां काफी संख्या में इस्तेमाल की जा रही हैं।

वर्ष 2011-12 के दौरान 46 प्रतिशत किशोरियों ने सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल किया तो 36 फीसदी ने गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन किया। इस बारे में विशेषज्ञों का का कहना है यौन संबंधित बिमारियों से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना जरूरी है।

क्योंकि गर्भनिरोधक गोलियों आपको गर्भधारण करने से रोक सकती हैं लेकिन यौन संक्रमित बिमारियों से नहीं बचा सकती। एसआईटी बिमारियों के लिए नियमित रूप से स्क्रीनिंग टेस्ट कराना चाहिए। खासतौर पर जब तब किशोरी अपना सेक्स पार्टनर बदलती हैं।

हेमाराम चौधरी के निर्णय पर टिका हें बाड़मेर के टिकट वितरण ?

हेमाराम चौधरी के निर्णय पर टिका हें बाड़मेर के टिकट वितरण ?


बाड़मेर बाड़मेर जिले के कांग्रेस नेता उहा पौ कि स्थति में हें कुछ दावेदारो का दावा थी कि कांग्रेस कार्यालय से उन्हें फोन आ गया कि आपको टिकट मिल गयी हें। आप काम शुरू करे। जबकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारो को बताया कि कुछ नामो को छोड़ कर सूचि केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी हें केन्द्रियय समिति अंतिम निर्णय करेगी। सूचि कब जरी करनी हे समिति का अधिकार हें। जबकि शुक्रवार शाम को ही बाड़मेर और शिव विधायको के समर्थको कि तरफ से यह बात सामने आई कि कांग्रेस कार्यालय से उन्हें टिकट मिलने का फोन आ गया हें। समर्थको ने एक दुसरो को बधाई देते हुए मिठाइया तक बाँट दी। जबकि गौर करने लायक हें कि किांग्रेस से सर्वाधिक चर्चित राजस मंत्री हेमाराम चौधरी ,कर्नल सोनाराम चौधरी कि और सिवाना कि सीटो पर कोई निर्णय नहीं लिया अब जबकि हेमाराम चौधरी बाड़मेर से दावेदारी कर रहे हें तो बाड़मेर सीट कैसे क्लीयर हुई यह कांग्रेस नेता ही बता सकते हें। सिवाना और बायतु को भी हेमाराम चौधरी फेक्टर के कारन रोका गया हें। यदि हमारा,म चौधरी को उनकी परंपरागत गुड़ा से टिकट दी जाती हें तो बायतु में कर्नल सोनाराम चौधरी ,और सिवाना में बालाराम को ही ताकत मिलेगी। यदि हेमाराम को नयी जगेह टिकट दी जाती हें तो सिवाना से महेंद्र टाइगर ,बाड़मेर से हेमाराम चौधरी बायतु से कर्नल सोनाराम उमीदवार होंगे यदि हेमाराम चौधरी को बायतु दी जाती हें तो कर्नल को गुड़ा भेजा जाये तो कोई आश्चर्य नहीं ऐसे में सिवाना में निर्मलदास ,बालाराम ,भंवर देवासी और महेंद्र टाइगर का विकल्प खुला हें। ऐसे में बाड़मेर विधायक पर गाज गिर सकती हें। बाड़मेर कि टिकट वितरण हेमाराम चौधरी के अंतिम निर्णय पर टिकी हें। सूत्रो कि माने तो सूचि में हेमाराम चौधरी के लिए गुड़ा ,बायतु और बाड़मेर के विकल्प खुले हें। ऐसे में बाड़मेर कि सीटो के कांग्रेसी समीकरण प्रभावित होने तय हें।
-- 

जानिए, महालक्ष्मी पूजन के पवित्र मुहूर्त

पूजा के लिए श्रेष्ठ स्थिर लग्न


वृषभ लग्न - समय 18 बजकर 27 मिनट से 20 बजकर 25 मिनट तक
सिंह लग्न - समय रात्रि 24 बजकर 50 मिनट से 27 बजकर 3 मिनट तक

चौघड़िया के अनुसार महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त
लाभ एवं अमृत - सुबह 9 बजकर 25 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक
शुभ - दोपहर 13 बजकर 34 मिनट से 14 बजकर 58 मिनट तक

सांयकाल

शुभ और अमृत - 17 बजकर 45 मिनट से 20 बजकर 58 मिनट तक

शास्त्र प्रमाणित होरा

बुध-चन्द्र की होरा - सुबह 8 बजकर 38 मिनट से 10 बजकर 37 मिनट तक
गुरु की होरा - 11 बजकर 38 मिनट से 12 बजकर 37 मिनट तक
शुक्र-बुध-चन्द्र की होरा 14 बजकर 38 मिनट से 17 बजकर 37 मिनट तक
गुरु की होरा -18 बजकर 38 मिनट से 19 बजकर 37 मिनट तक
शुक्र-बुध-चन्द्र की होरा -21 बजकर 38 मिनट से 24 बजकर 38 मिनट तक

यह विशिष्ट मुहूर्त श्री सिद्ध विजय पंचांग उज्जैन के आधार पर दिए गए है इसमें स्थान के अलग अलग सूर्योदय के कारण कुछ मिनटों का अंतर आ सकता है। ऐसे में अपनी सुविधा और कुल परंपरा के अनुसार इन मुहूर्तों में मां महालक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए।

पूजन में श्रद्धानुसार श्री गणेश, महाकाली, महालक्ष्मी, कुबेर, इंद्र, महासरस्वती के साथ बही, कलम, स्याही, तराजू, देहली का पूजन करना चाहिए। शुभ चिह्न स्वस्तिक, शुभ-लाभ अंकित करना चाहिए।

शास्त्र का कहना है इस दिन लक्ष्मीपूजन के दिन भोजन नहीं करना चाहिए व्रत करना चाहिए, लक्ष्मी पूजन के बाद भोजन करना चाहिए। हालांकि बीमार, बाल, वृद्ध को व्रत करने में छूट दी गई है।

प्रदोष समये लक्ष्मी पूजनानि कृत्वा भोजनं कार्यम्
अत्र दशे बाल वृद्धा दिभिर्न्न दिवा न भोक्तव्यं रात्रों भोक्तव्यम।

दीपावली मुहूर्त : दीपावली का पूजन शुभ मुहूर्त में ही करें। प्रस्तुत है मत-मतांतर से पूजन के अन्य शुभ संयोग पं. सुरेंद्र बिल्लौरे के अनुसार-

लग्न के आधार पर

- प्रात:07.28 से 09.45 वृश्चिक लग्न,
- 09.45 से 11.50 धनु-लग्न,
- दोपहर 01.37 से 03.10 कुंभ लग्न,
- शाम 04.41 से 06.21 मेष लग्न,
- 06.21 से 08.20 वृषभ-लग्न
एवं
सिंह-लग्न में पूजन करने वालों व सिद्धि करने वालों के लिए समय है रात्रि 12.50 से 03.02 तक।

चौघड़िया अनुसार-
- 09.00 से 10.30 लाभ,
- 10.30 से 12.00 अमृत
- 01.30 से 03.00 शुभ,
- शाम 06.00 से 07.30 शुभ
एवं
07.30 से 09.00 अमृत।

देररात्रि सिद्धि करने के लिए रात्रि 01.30 से 03.00 तक लाभ का मुहूर्त है।

अभिजित योग- 11.49 से12.16 दोपहर एवं शाम 05.28 से 05.37 गौ-धूलि बेला।

आपकी लव लाइफ के बारे में जानता है फेसबुक

क्‍या आप जानते हैं कि जब आप अपना रिलेशनशिप स्‍टेटस 'in a relationship' से 'it's complicated' करते हैं, तो फेसबुक को इस बारे में पहले से ही पता होता है.
यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है. कॉरनेल यूनिवर्सिटी ने कुछ कपल्‍स के फेसबुक फ्रेंड्स का अध्‍ययन कर यह बताया है कि सोशल मीडिया साइट बता सकती है कि कोई कपल आपस में कितना जुड़ाव महसूस करता है.

शोधकर्ताओं ने उन 13 लाख फेसबुक यूजर्स के प्रोफाइल का अध्‍ययन किया जिन्‍होंने रिलेशनशिप स्‍टेटस में 'in a relationship' लिखा था. इसके साथ ही यह भी देखा गया कि फेसबुक पर इन यूजर्स का फ्रेंडशिप नेटवर्क कितना बड़ा और इनके कितने म्‍यूचुअल फ्रेंड्स हैं.

रिसर्च से यह बात सामने आई है कि जिन लोगों का फेसबुक पर एक सा सोशल सर्कल होता है उनके साथ रहने की संभावना कम ही होती है. यानी कि अगर किसी कपल के फेसबुक पर ज्‍यादा म्‍यूचुअल फ्रेंड्स हैं तो उनके ब्रेकअप की आशंका भी ज्‍यादा रहती है.

दूसरे शब्‍दों में कहें तो अलग-अलग दोस्‍तों का नेटवर्क बनाकर कपल अपनी पर्सनल स्‍पेस का मजा लेते हुए पार्टनर के साथ मजबूत रिश्‍ता भी बरकरार रख सकते हैं.

रिपोर्ट का यह भी कहना है कि इस बात से ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता कि किन्‍हीं खास दोस्‍तों के साथ आपके संबंध कितने मजबूत हैं, बल्कि ज्‍यादा जरूरी यह है कि आपके नेटवर्क में अलग-अलग लोग हों.


 

आज रूप चौदस पर बनाएं खुद को खूबसूरत

दीपावली पर लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए सभी लोग घर की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर चुके है। मिठाईयो से लेकर शॉपिग और दीपावली के भव्य स्वागत के लिए कई महीनो से लगी महिलाओं को आज रूप-चौदस के दिन सजने-संवरने का पूरा मौका मिला है। दीवाली की सफाई के बाद लक्ष्मी पूजन से पहले खुद को पूर्ण रूप से स्वच्छ व सुंदर बनाने की यह परंम्परा सदियो पुरानी है। रूप-चौदस या रूप-चतुदर्शी के नाम से मशहूर इस दिन पर सुर्योदय से पहले उठकर सुंगधित तेज से मालिश कर ठंडे जल से स्त्रान करने की पंरम्परा है इतिहास मे कुछ खास उबटन जैसे बंसन, चिर्रोजी, हल्दी, चन्दन आदि प्रयोग का भी उल्लेख किया गया है। आइये हम आपको कुछ खास तरीको से बनांए उबटनो के बारे मे बताते है जिनसे आप इस दीवाली पर अपनी सुदरता मे खास निखार ला पायेंगी।

त्वचा मे निखार के लिए:
3 छोटी चम्मच बेसन
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चाय चम्मच चंदन पाउडर
1 चाय चम्मच नीम पाउउर
2 चाय चम्मच पिसा हुआ खीरा
इन सभी सामग्रियों को मिलाए और नहाने जाने 15 मिनट पूर्व चेहरे पर लगाए। सूखने के बाद धीमे हाथ से रग़डकर चेहरा धो लें। यह उबटन आपकी त्वचा में ठंडक प्रदान करेगा और आपकी स्किन मे गोरेपन के साथ-साथ चमक भी आ जाएगी।
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए:
1 कप बेसन
1/2 चम्मच हल्दी
2 चाय चम्मच सरसो पाउडर
2 चाय चम्मच मोटी पिसी धनिया पत्नी
3 चाय चम्मच गुलाब जल इन सभी को एक कप दही के साथ मिलाकर उबटन तैयार करे। स्किन को गीला करे व इससे 10 मिनट तक मसाज करके गुनगुने पानी से धोएं। यह उबटन चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर को सॉफ्ट बनाने के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है।
त्वचा साफ करने के लिए:
2 टेबल स्पून कॉर्नफ्लावर
2 टेबल स्पून बेसन
1 टेबल स्पून आटा
1 टेबल स्पून हल्दी सूखे पाउडर को मिक्स करके फ्रिज में रखे, रोज रात को थों़ड से पाउडर को लेकर स्किन पर रब करे व धो दे। आपकी त्वचा पूर्ण रूप से साफ हो जाएगी। अब आप भी ये आसान तरीके अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है।

पाकिस्तान में मारा गया तालिबान का चीफ हकीमुल्‍लाह, उत्तरी वजरीस्तान में ड्रोन हमले में गई जान



पाकिस्तान में शुक्रवार को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान सरगना हकीमुल्‍लाह महसूद सहित छह आतंकवादी मारे गए.
पाकिस्तानी तालिबान सरगना हकीमुल्ला महसूद
मारे गए लोगों में महसूद, उसका रिश्तेदार तारिक महसूद और चालक अब्दुल्ला महसूद शामिल हैं. सीआईए द्वारा परिचालित खुफिया विमान के जरिए उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी दांडी दारपाखेल इलाके में हमला किया गया.

तालिबान सूत्रों ने महसूद के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि शनिवार को दिन में तीन बजे मीरानशाह में उसे दफन किया जाएगा.

इससे पहले ‘डॉन’ ने खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के ड्रोन विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के दांडी दारपाखेल में एक परिसर को निशाना बनाया जिसमें महसूद सहित छह लोग मारे गए. जियो न्यूज ने भी महसूद के मारे जाने की खबर दी है.

सूत्रों का कहना है कि परिसर ‘पूरी तरह नष्ट’ हो गया है. उस पर दो मिसाइलें दागी गई थीं. हमले के वक्त पाकिस्तानी तालिबान की महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी.

सूत्रों ने बताया कि हमले में तालिबान के अन्य प्रमुख कमांडर अब्दुल्ला और महसूद का अंगरक्षक तारिक महसूद भी मारे गए हैं.

महसूद के मारे जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यदि इसकी पुष्टि होती है तो यह तालिबान के लिए बड़ा झटका होगा.

पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में महसूद के मारे जाने से जुड़ी खबरें कई बार आ चुकी हैं, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से सक्रिय नजर आने लगा. गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा कुछ दूसरे नेताओं से शुक्रवार को हुए हमले को लेकर चर्चा करने के लिए बात की. खान ने दावा किया कि इस हमले का मकसद देश में शांति स्थापित करने के प्रयासों को नुकसान पहुंचाना है.

इस ड्रोन हमले से कुछ दिन पहले अमेरिका के विशेष सुरक्षा बलों ने टीटीपी के उप सरगना लतीफ महसूद को अफगानिस्तान से पकड़ा. बीते दो दिनों में यह दूसरा ड्रोन हमला था. पिछले गुरूवार को हुए ड्रोन हमले में तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.

हकीमुल्‍लाह महसूद ने अगस्त, 2009 में बैतुल्ला महसूद के मारे जाने के बाद टीटीपी की कमान संभाली थी. बैतुल्ला महसूद भी ड्रोन हमले में मारा गया था.


 

बिहार में नरेंद्र मोदी, सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों के घर पहुंच रहे हैं

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए हैं। आज (शनिवार) 27 अक्टूबर को पटना में हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गए 6 लोगों के परिजनों और घायलों से मिलने पहुंच रहे हैं। LIVE : बिहार में नरेंद्र मोदी, सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों के घर पहुंच रहे हैं
* थोड़ी देर में गौरी चक पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी।
* नरेंद्र गेस्ट हाउस से निकल कर गौरी चक (पटना) पहुंच रहे हैं, स्व. राजनारायण सिंह के परिजनों से मिलेंगे।

.............................................................................
रैली से हुए बम धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके लिए गौरीचक (पटना), कैमूर, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय, नालंदा का दौरा करेंगे। मोदी नौ घंटे में छह जिलों का दौरा करेंगे। वे शनिवार को दिन का खाना हेलीकाप्टर में ही खाएंगे।

सीरियल ब्लास्ट में मारे लोगों के नाम इस प्रकार हैं:-
गौरीचक (पटना) : स्व. राजनारायण सिंह के गांव कमरजी।
कैमूर : स्व. विकास कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के गांव करमचन्द्र, निशिजा।
गोपालगंज : स्व. मुना श्रीवास्तव के गांव बरी धनेष।
सुपौल : स्व. भरत रजक के गांव सिमराही, राघोपुर।
बेगूसराय : स्व. बिंदेश्वरी चौधरी के गांव ताराबरियारपुर।
नालंदा : स्व. राजेश कुमार के गांव अहियापुर मुशहरी।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात विशेष विमान से पटना पहुंच गए। पटना में उनके लिए कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया ‍गया है जहां वे धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि देंगे। मोदी की यात्रा शनिवार सुबह सात बजे पटना के गौरीचक से शुरू होगी। इसके बाद वे कैमूर, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय व नालंदा पहुंचकर पटना में रैली के दौरान हुए धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे और सहायता राशि सौंपेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार इकाई के प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि इस दौरान मोदी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का चेक सौंपेंगे। इससे पहले शुक्रवार को बिहार भाजपा ने 27 अक्टूबर को पटना में हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों की अस्थि कलश यात्रा निकाली। गौरतलब है कि भाजपा ने इन मृतकों को शहीद का दर्जा दिया है।

नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आईबी ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। आईबी के अलर्ट के बाद बिहार पुलिस ने मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास तैयारी की है। गुरुवार को डीजीपी, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव और एडीजी स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना, सुपौल, गोपालगंज, कैमूर, नालंदा और बेगूसराय के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की। मोदी हेलीकॉप्टर से इन जिलों में जाएंगे। मोदी जिन इलाकों में जाएंगे वहां से सबसे नजदीक स्थलों पर हैलीपैड बनाए जाएंगे। मोदी की सुरक्षा में 12 डीएसपी,100 इंस्पेक्टर और दरोगा,1000 एसटीएफ के जवान लगाए गए हैं। मोदी के बिहार दौरे को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारी भी पटना पहुंचे हैं। आईजी अतुल करवाल के नेतृत्व में एडवांस सिक्योरिटी लिएजान ( एएसएल)के अधिकारियों ने गुरूवार को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी की यात्रा को माहौल बिगाड़ने वाला प्रयास करार दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे इरादों को मुंहतोड़ जवाब देगी। राजद के रामकृपाल यादव ने भी कहा कि मोदी माहौल बिगाड़ने आए हैं। उधर भाजपा ने नीतीश कुमार पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी बिहार के मारे गए लोगों के घर सांत्वना देने आ रहे हैं। नीतीश कुमार तो आतंकियों के ऐसे संरक्षक हैं जो एक तबके की नाराजगी के भय से सीमा पर मारे गए फौजियों के घर भी नहीं जाते।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

आतंकी को न तो सेक्सी बीवी मिली और न ही बंगला

नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख यासिन भटकल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। भटकल ने बताया कि आईएसआई को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि भारत में उसके लिए कौन गंदा काम कर रहे हैं और कौन धरातल पर काम कर रहे हैं। आतंकी को न तो सेक्सी बीवी मिली और न ही बंगला
भटकल ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि उसके साथी इकबाल की खूबसूरत महिला से शादी हो गई। रियाज भटकल कराची में राजा की तरह रह रहा है। आईएसआई इंडियन मुजाहिदीन को कंट्रोल करती है लेकिन उसने उन लोगों को कभी सम्मान नहीं दिया जो उसके लिए काम करते हैं।

रियाज भटकल को कराची में बड़ा बंगला दिया गया। वह राजा की तरह जिंदगी जी रहा है लेकिन उसने संगठन के लिए कोई खास काम नहीं किया है। रियाज के भाई इकबाल ने भी खुशी खुशी एक खूबसूरत महिला से शादी कर ली। जब ये लोग पाकिस्तान भाग गे तो हमें उनका काम करना पड़ा। हमने बहुत अच्छा काम किया है।

पाकिस्तान ने रियाज और इकबाल की आर्थिक रूप से खूब मदद की लेकिन हमें अपना खर्चा खुद निकालना पड़ रहा है। आईएसआई नहीं चाहती है कि पैसा उन तक पहुंचे इसलिए हमें ही आतंकी हमले और इसकी योजनाएं बनानी पड़ी। आईएसआई ने हमें अपने प्रयासों के लिए कभी सम्मानित किया लेकिन हम एक मकसद के लिए लड़ रहे थे इसलिए हमने अपना काम जारी रखा।

आर्ईएसआई चाहती थी कि हर हमले के लिए उसकी अनुमति ली जाए। पहले तो हम उनकी बात सुनते थे लेकिन बाद में हमने अपने स्तर पर ही हमले करने शुरू कर दिए। आईएसआई में सभी चोर हैं। जब रियाज,इकबाल और आमिर रेजा पाकिस्तान भागना चाहते थे तो आईएसआई ने उनकी पूरी मदद की।

भटकल के मुताबिक उसे पूरा संदेह है कि आईएसआई ने ही उसे पकड़वाया है। आईएसआई ने ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मेरे ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी। आईएसआई ने ऎसा इसलिए किया क्योंकि उसे लग रहा था कि मुझे हैंडल करना मुश्किल है। भारत में मुस्लिमों पर होने वाले कथित अत्याचार का बदला लेने के लिए इंडियन मुजाहिदीन का गठन किया गया था।

पाक में लोगों ने मनाया दीपावली का जश्न

इस्लामाबाद। अपने घर एवं प्रियजनों से दूर पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय समुदाय ने रोशनी का पर्व दीपावली यहां उच्चायोग में पूरे उत्साह के साथ मनाया। उच्चायोग के अंदर ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ त्योहार गुरूवार शाम मनाया गया।
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा, हम यहां छोटे परिवार की तरह हैं। उच्चायोग में हर कोई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इससे पहले वह पाकिस्तान में उप उच्चायुक्त थे। उन्होंने कहा, यहां होली का भी पूरा लुत्फ उठाया जाता है।

अधिकारियों के बच्चों ने यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और फिर उन्होंने फुलझड़ी, अनार और चकरी छोड़े। उच्च सुरक्षा वाले डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित मिशन में जैसे ही संगीत की धुन बजने लगी पूरा मिशन नवीनतम फिल्मी गीतों से सराबोर हो गया। बच्चों के लिए उच्चायोग में दीपावली का त्योहार सपना साकार होने जैसा था।

सड़क हादसे में दो की मौत, 4 घायल

ब्यावर(अजमेर)। उदयपुर रोड बाइपास स्थित सनवा चौराहे के निकट गुरूवार देर रात कार पलट जाने से दो जनों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पहले अजमेर और बाद मे जयपुर रेफर कर दिया गया।
कार में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के दाहोद शहर में अपने परिचित के यहां से बारहवें की रस्म में शामिल होकर ब्यावर लौट रहे थे। जवाजा थाना पुलिस के अनुसार ब्यावर के चम्पानगर निवासी अनिल गोयल, स्वाति गर्ग , प्रखर, दीपल, अतुल तथा साकेत नगर निवासी प्रतिभा दाहोद से कार में सवार होकर ब्यावर लौट रहे थे।

देर रात करीब तीन बजे सनवा के निकट कार खाई में उतरकर पलट गई। दुर्घटना में अनिल गोयल व प्रतिभा की मौत हो गई तथा स्वाति, प्रखर, दीपल व अतुल गम्भीर रूप से घायल हो गए।

प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत

मालाखेड़ा। एक युगल ने गुरूवार सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसे खाने के बाद प्रेमिका की तो मौत हो गई, लेकिन प्रेमी की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक एक किशोरी मालाखेड़ा में एक निजी शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 की छात्रा थी। उसका ऑटो चालक नत्थूसिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों 29 अक्टूबर को घर से गायब हो गए। लगातार मिल रही धमकियों से घबराकर 30 अक्टूबर की रात नत्थू किशोरी को बाइपास स्थित अपने ढाबे पर ले आया। गुरूवार सुबह प्रेमी युगल ने वहीं पर विष्ााक्त पदार्थ खा लिया।

इसके बाद नत्थू तड़पता हुआ बाहर आकर गिर गया, जिसे उपचार के लिए अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाम को होश में आने पर नत्थू ने अपनी प्रेमिका के बारे में पूछा। इसके बाद पुलिस उसकी बताई जगह पर पहुंची तो वहां किशोरी मृत पाई गई है।

मिलिए शिव विधानसभा क्षेत्र के सम्भावित भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह जसोल

मिलिए शिव विधानसभा क्षेत्र के सम्भावित भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह जसोल 

युवाओ के आदर्श हें मानवेन्द्र सिंह 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती शिव विधानसभा सीट पर चौदहवीं विधान सभा के लिए एक दिसंबर को होने वाले चुनावो में घमाशान होने के प्रबल आसार हें। भाजपा कि तरफ से इस बार पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल को मैदान में उतरने कि तयारी हें। मानवेन्द्र सिंह गत पंद्रह वर्षो से क्षेत्र कि राजनीती में सक्रीय हें। उन्होंने लोकसभा के तीन चुनाव लड़े। एक बार सांसद बने। अपने कार्यकाल में उन्होंने बाड़मेर के विकास के नए अॅाम पेश किये। भारत पाकिस्तान के बीच रेल सेवा हो या बाड़मेर को ब्रॉडगेज से जोड़ने कि योजना। बाड़मेर के लिए कालका और गुहावटी एक्सप्रेस लाने का जाता हें साथ ही बाड़मेर जिले के ली चार बड़ी पेयजल योजनाए बाड़मेर मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल। पुराना फलसूंड पचपदरा ,सिवाना बालोतरा जोधपुर पेयजल योजना को वितीय स्वीकृति दिलाने और कार्य शुरू करने के श्रेय मानवेन्द्र को जाता हें। पाकिस्तान जाने वाले यात्रियो के लिए वीजा में आ रही कठिनाईयो को उन्होंने व्यक्तिगत प्रभाव से दूर कर हज़ारो यात्रियो को पाकिस्तान जाकर अपने रिश्तेदारो से मिलाने का अवसर प्रदान किया। साथ सांसद कोष से विकास के महत्वपूर्ण कार्य कराए। किसानो के लिए फसलो के मुआवजे के साथ ही भूमि अवाप्ति आंदोलन में किसानो का साथ देकर आंदोलन में सक्रीय भागीदारी निभा कर किसानो को वाजिब हक़ दिलाया। मानवेन्द्र सिंह ने अल्प समय में राष्ट्रीय नेता कि छवि लोगो के दिलो में बना ली ,वसुंधरा राजे के नए सहयोगी के रूप में इस बार मानवेन्द्र सिंह राज्य कि राजनीती में कि तरह चमके हें। 19 मई 1964 को जन्मे मानवेन्द्र सिंह का राज्य कि राजनीती में प्रदार्पण बाड़मेर जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। शिव कि जनता ने उन्हें पूरी तरह आस्वस्त किया हें सहयोग के लिए। पेशे से पत्रकार होने के साथ ही मानवेन्द्र कई महत्वपूर्ण पुसतकों के संपादन का कार्य भी करते हें साथ ही प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर भी कार्यरत हें। के धनि मानवेन्द्र सिंह के भाजपा से शिव विधानसभा से चुनाव लड़ने कि प्रबल सम्भावना हें। साफ़ छवि और ईमानदार व्यक्तित्व उनकी खाशियत हें। सभी जाती ,समाज धर्म के वर्गों में उनके प्रति आदर सम्मान हें।

बाड़मेर अब जन नेता नहीं धन नेताओ का बोलबाला

राजनीती के बदलते रंग अब नेताओ के प्रति आस्था कान्हा। । आस्था की  जगह ली स्वार्थ ने


बाड़मेर अब जन नेता नहीं धन नेताओ का बोलबाला


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि राजनीती ने भारतीय राजनीती को अनमोल रत्न दिए हें। इन रत्नो ने बाड़मेर कि राजनीती को परवान चढ़ाया। आज राजनीती इन महानुभावो कि कमी महसूस कर रही हें ,यह वो नेता थे जिनके प्रति आज जनता ने आस्था थी उनके प्रति जूनून था। आज का नेता नेता कम दलाल और व्यापारी हो गया हें। नेतागिरी में आते ही सोने के बंगले का ख्वाब पूरा करने में जुट जाता हें। बाड़मेर के लगभग सभी वर्त्तमान जन प्रतिनिधि राजनीती को कुबेर का खज़ाना मान इसससे अपना घर भर रहे हें। कल तक लाखो में खेलने वाले आज करोडो अरबो में खेल रहे। पांच सालमें बेनामी सम्पति बेहताशा बढाती जाती हें। चुनाव जीतने के लिए पैसो का सहारा लेकर उसे पानी कि तरह बहते हें। बाड़मेर के वर्त्तमान नेता जन सेवक कम व्यापारी ज्यादा लगते हें। चुनाव जीतते ही बादशाह बन जाते हें। पहला काम होता हें विरिधियो को ठिकाने लगाना। चुन चुन कर बदला लेते हें। कपड़ो से बहार आने के साथ जमीन छोड़ देते हें जिसका नतीजा कि पांच साल आते आते जनता कि नज़रो से गिर जाते। पैसो कि उगाही अधिकारियो से लेकर योजनाओ तक में वसूली। स्थानांतरण से लेकर विकास कार्यो कि स्वीकृतिओ में दलाली 


कोई जमाना था जब बाड़मेर के नेताओ के प्रति जनता कि आस्था थी तो उसकला कारण नेताओ का जमीं से जुड़ा रहना था। आठ आठ चुनाव जीत गए मगर अपने आप को आम जनता के बीच बेहद सहज रखते थे। आज भी उनके घर एक साधारण घर कि तरह हें मगर आज वो मंदिर कि मानिंद हो गए। आज भी जन नेताओ के घर पैसो कि खनक से दूर लगते हें ,बाड़मेर के जन नायको में श्री रामदान चौधरी जिनकी उंगली पकड़ आज जाट समाज तरक्की के रस्ते पर हें। सीमान्त गांधी के नाम से मशहूर रहे श्री अब्दुल हादी सादा उच्च विचार के आदर्श को लेकर राजनीती कि। उन्हें देख कोई न कहता कि राजनीती के मंझे हुए धुरंधर हें। श्री तन सिंह महेचा एक युग पुरुष बन गए क्षत्रिय समाज में जो शिक्षा और संसकारो कि अलख जगाई वो आज भी क्षत्रिय घरों को रोशन कर रही हें। राजनीती के साथ जन सेवक का तमगा नसीब वालो को मिलता हें।




गंगाराम चौधरी राजनीती के माहिर खिलाड़ी। शायद राजनीती उनके लिए ही बनी। जनता का अगाध प्रेम। उन्हें दल बदलू कहने वाल्वे भूल जाते हें कि जनता कि आस्था ने उन्हें इतनी शक्ति दी कि उन्हें किसी एक दल का मोहताज़ नहीं होना पड़ा ,जनता के सेवक के रूप में ख्याति अर्जित कि। ईमानदार राजनीती के प्रेरणा पुंज विरधी चंद जैन जिनके पास मरते दम तक रहने को ढंग का घर नसीब न हुआ। जनता उनके लिए मरती थी उनकी बात को आज्ञा मानती थी। चुनाव लड़ना और उसे जीतना कोई बड़ा कम नहीं। मानवेन्द्र सिंह इस दौर के नेता हें मगर उन पर कभी भर्ष्टाचार या पद के दुरूपयोग का आरोप नहीं लगा। मगर इन नेताओ ने जनता का असीम प्यार पाया। वो दौर पैसो का खेल ना था ,चुनावो में जो खर्च होता वो आज के उम्मीदवार एक दिन में खर्च करते हें ,तन सिंह जी ने संसदीय चुनाव मात्र आठ हज़ार रुपये के खर्चे से जीता था। जनता भी वैसी थी अपने नेता से कभी खर्च नहीं मांगती। अपनी जेब से खर्च कर नेताओ के लिए वोट जुटाते ,आज के दौर में सिर्फ हेमाराम चौधरी ऐसी शख्शियत हे जो जनता के लिए आज भी सहल हें। शायद बाड़मेर के अंतिम जन नायक हें।

--