शनिवार, 2 नवंबर 2013

हेमाराम चौधरी के निर्णय पर टिका हें बाड़मेर के टिकट वितरण ?

हेमाराम चौधरी के निर्णय पर टिका हें बाड़मेर के टिकट वितरण ?


बाड़मेर बाड़मेर जिले के कांग्रेस नेता उहा पौ कि स्थति में हें कुछ दावेदारो का दावा थी कि कांग्रेस कार्यालय से उन्हें फोन आ गया कि आपको टिकट मिल गयी हें। आप काम शुरू करे। जबकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारो को बताया कि कुछ नामो को छोड़ कर सूचि केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी हें केन्द्रियय समिति अंतिम निर्णय करेगी। सूचि कब जरी करनी हे समिति का अधिकार हें। जबकि शुक्रवार शाम को ही बाड़मेर और शिव विधायको के समर्थको कि तरफ से यह बात सामने आई कि कांग्रेस कार्यालय से उन्हें टिकट मिलने का फोन आ गया हें। समर्थको ने एक दुसरो को बधाई देते हुए मिठाइया तक बाँट दी। जबकि गौर करने लायक हें कि किांग्रेस से सर्वाधिक चर्चित राजस मंत्री हेमाराम चौधरी ,कर्नल सोनाराम चौधरी कि और सिवाना कि सीटो पर कोई निर्णय नहीं लिया अब जबकि हेमाराम चौधरी बाड़मेर से दावेदारी कर रहे हें तो बाड़मेर सीट कैसे क्लीयर हुई यह कांग्रेस नेता ही बता सकते हें। सिवाना और बायतु को भी हेमाराम चौधरी फेक्टर के कारन रोका गया हें। यदि हमारा,म चौधरी को उनकी परंपरागत गुड़ा से टिकट दी जाती हें तो बायतु में कर्नल सोनाराम चौधरी ,और सिवाना में बालाराम को ही ताकत मिलेगी। यदि हेमाराम को नयी जगेह टिकट दी जाती हें तो सिवाना से महेंद्र टाइगर ,बाड़मेर से हेमाराम चौधरी बायतु से कर्नल सोनाराम उमीदवार होंगे यदि हेमाराम चौधरी को बायतु दी जाती हें तो कर्नल को गुड़ा भेजा जाये तो कोई आश्चर्य नहीं ऐसे में सिवाना में निर्मलदास ,बालाराम ,भंवर देवासी और महेंद्र टाइगर का विकल्प खुला हें। ऐसे में बाड़मेर विधायक पर गाज गिर सकती हें। बाड़मेर कि टिकट वितरण हेमाराम चौधरी के अंतिम निर्णय पर टिकी हें। सूत्रो कि माने तो सूचि में हेमाराम चौधरी के लिए गुड़ा ,बायतु और बाड़मेर के विकल्प खुले हें। ऐसे में बाड़मेर कि सीटो के कांग्रेसी समीकरण प्रभावित होने तय हें।
-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें