एक दिवलो राजस्थानी भाषा रे नाम कार्यक्रम शनिवार को गांधी चौक में
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा म्हारी जबान रो खोलो तालो के तहत एक दिवलो राजस्थानी भाषा रे नाम कार्यक्रम शनिवार शाम पांच बजे आयिजित किया जायेगा .समिति के सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की एक दिवलो राजस्थानी भाषा के नाम शनिवार शाम पांच बजे गांधी चौक में आयिजित किया जायेगा ,उन्होंने आम जन ,साहित्यकारों ,पत्रकारों ,अधिवक्ताओ ,शिक्षको ,महिलाओ ,पार्षदों से आग्रह किया हें की सभी एक एक दिया राजस्थान भाषा की मान्यता के किये समर्पित करे .समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए किये जा रहे प्रयासो के तहत दीवाली से पूर्व दीप माला का गांधी चौक में किया जाएगा। उन्होंने आम जन से राजस्थानी भाषा के अभियान में शरीक होरे कि अपील कि हें। मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ने समिति के समस्त कार्यकर्ताओ को शाम पांच बजे गांधी चौक पहुँचाने को कहा हें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से एक एक दीपक साथ में लाने को कहा।
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा म्हारी जबान रो खोलो तालो के तहत एक दिवलो राजस्थानी भाषा रे नाम कार्यक्रम शनिवार शाम पांच बजे आयिजित किया जायेगा .समिति के सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की एक दिवलो राजस्थानी भाषा के नाम शनिवार शाम पांच बजे गांधी चौक में आयिजित किया जायेगा ,उन्होंने आम जन ,साहित्यकारों ,पत्रकारों ,अधिवक्ताओ ,शिक्षको ,महिलाओ ,पार्षदों से आग्रह किया हें की सभी एक एक दिया राजस्थान भाषा की मान्यता के किये समर्पित करे .समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए किये जा रहे प्रयासो के तहत दीवाली से पूर्व दीप माला का गांधी चौक में किया जाएगा। उन्होंने आम जन से राजस्थानी भाषा के अभियान में शरीक होरे कि अपील कि हें। मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ने समिति के समस्त कार्यकर्ताओ को शाम पांच बजे गांधी चौक पहुँचाने को कहा हें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से एक एक दीपक साथ में लाने को कहा।