गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013

मिलिए शिव विधानसभा से कांग्रेस कि सम्भावित उम्मीदवार शम्मा खान से

मिलिए शिव विधानसभा से कांग्रेस कि सम्भावित उम्मीदवार शम्मा खान से 


बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो में पुरे देश कि निगाहें बाड़मेर जिले कि सरहदी शिव विधानसभा क्षेत्र पर होगी जहा भाजपा पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पूर्व सांसद पुत्र मानवेन्द्र सिंह कि प्रबल दावेदारी हें। शिव में अमिन खान को प्रबल दावेदार माना जा रहा हें मगर नै परिश्थितियों में कांग्रेस युवा और नए चहरे को मैदान में उतरने का मानस बना रही हें। शिव में चौहटन प्रधान और दिग्गज मुस्लिम नेता अब्दुल हादी कि पुत्र वधु शम्मा खान को आज़माने के मूड में दिखती हें। शम्मा खान उच्च शिक्षा प्राप्त अल्पसंख्यक वर्ग कि महिला हें युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय भी हें। अमिन खान के मुकाबले कांग्रेस शम्मा खान में जीत कि सम्भावना तलाश रही हें। चौहटन कि प्रधान रहते हुए शम्मा खान ने विकास कार्यो को प्राथमिकता दी वही राष्ट्रिय स्तर पर कई बार सम्मेलनो में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। शम्मा खान के पक्ष में शिक्षित ,महिला ,अल्पसंख्यक ,नया चेहरा ,और आकर्षक व्यक्तित्व जाता हें। बाड़मेर के जाट नेता शम्मा खान के पक्ष में हें यह सबसे प्लस पॉइंट हें शम्मा के लिए 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें