श्री रावणा टाईगर फोर्स ने किया रक्तदान
बाड़मेर बुधवार को राजकीय चिकित्सालय में श्री रावणा टाईगर फोर्स के सदस्यों ने ब्लड बैंक में रक्त दान कर दों महिलाओं की मदद् की।
श्री रावणा टाईगर फोर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह चैहान ने बताया कि गोविन्दसिंह गहलोत के निर्देशन में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के महिला वार्ड में भर्ती उगमदेवी पत्नि धनाराम भील तिरसींगड़ी को फोर्स के सदस्य सवाईसिंह पुत्र जोगसिंह परमार ने रक्तदान किया । वहीं निजी चिकित्सालय खत्री हाॅस्पीटल में भर्ती हिरादेवी पत्नि चुतरसिंह महाबार को फोर्स के सदस्य परमेश्वर सिंह दोहट पुत्र मगसिंह दोहट ने रक्त दान कर मदद् की फोर्स के उपाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि फोर्स रक्त दान के लिए सदैव तत्पर रहेगा। रक्तदान के समय फोर्स के सुजान सिंह धाधु, चन्द्रपालसिंह सोढ़ा, स्वरुपसिंह, भुरसिंह, समेत सदस्य उपस्थित रहे।