बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

बाड़मेर विधायक के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का होगा मामला दर्ज चुनाव आयुक्त

विधायक के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का होगा मामला दर्ज चुनाव आयुक्त 




बाड़मेर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा जाती विशेष का राजनितिक सम्मलेन और भोज का आयोजन पद गया ,चुनाव आयुक्त ने विधायक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने कि सिफारिश कर दी हें। राज्य चुनाव आयुक्त से दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि बाड़मेर विधायक द्वारा होटल गुडाल में विशेष लोगो का राजनितिक सम्मलेन और भोज का आयोजन किया जा रहा था बिना किसी स्वीकृति के जिसकी सूचना चुनाव आयुक्त को। मिली। मामले कि जाँच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक जांच दल मई पुलिस जाब्ते के। भेजा मौके पर करीब सात आठ सौ लोग राजनितिकचर्चा और भोज में मशगूल थे। मामले कि विडिओग्राफी कराई गयी हें। उन्होंने बताया कि उक्त विधायक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता कि धाराओ के मुक़दमा दर्ज किया जा रहा हें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें