बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

महिला चला रही थीं जिस्मफरोशी का अड्डा

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र मे पुलिस ने वेश्यावृति के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी सांगानेर बाघ सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अज्ञात व्यक्ति ने मालवीय नगर स्थित सेक्टर 11 के एक मकान में वेश्यावृत्ति की सूचना दी थी।

सूचना की तस्दीक करवाने के लिए एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया था। आरोपी महिला से करीब एक हजार रूपए में सौदा तय हो गया था। इस पर कांस्टेबल की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि मकान की मालकिन प्रभा यादव (38) वेश्यावृति करवाती थी। मौके से दूसरी महिला गाजियाबाद निवासी कविता विश्वकर्मा (24) को भी गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें