बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

गुड़गांव में कॉल सेंटर कर्मी से गैंगरेप

गुड़गांव। गुड़गांव में बुधवार तड़के एक 19 वर्षीया युवती के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती कॉल सेंटर में काम करती है।
पुलिस ने बताया कि युवती गुड़गांव सेक्टर 46 में अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी से बुधवार तड़के लौट रही थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त महेश्वर दयाल ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी दिनेश ने पीडिता को मोटरसाइकिल से पास के मेट्रो स्टेशन तक छोड़ देने का प्रस्ताव दिया।

पुलिस ने बताया कि दिनेश प्रॉपर्टी डीलर है और गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर स्थित झारसा गांव का रहने वाला है।

वारदात में शामिल उसके दो साथियों की पहचान नवीन और सत्यदेव के रूप में की गई है। सभी आरोपियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें