बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले के राठ में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बुधवार को रैली को संबोधित करने पहुंचे। इंदौर में विवादित भाषण देकर सुर्खियां बटोरने वाले राहुल बुधवार को हमीरपुर में भीड़ बटोरने में नाकामयाब रहे। मोदी के बाद बुंदेलखंड की धरती से चुनावी हुंकार भरने हमीरपुर पहुंचे राहुल की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद थी, लेकर यह आंकड़ा करीब तीस हजार के आसपास ही सिमट कर रह गया।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि यूपी का आदमी काम करने के लिए मुंबई या दिल्‍ली न जाए बल्कि उसे यहीं पर रोजगार मिले। कांग्रेस सरकार ने सभी को 100 दिन के रोजगार के साथ आरटीआई का अधिकार दिया। आरटीआई की वजह से भ्रष्टाचार बाहर आया है। कांग्रेस चाहती है कि विकास आपके दरवाजे पर आए। बदलाव के लिए और काम करना होगा। हमारा लक्ष्य बुंडेलखंड को अमेरीका से जोड़ना है। जनता को प्रदेश की सरकार से पूछना चाहिए कि बुंदेलखंड को बेंगलुरु जैसा क्‍यों नहीं बनाया गया। यहां पर इंडस्‍ट्री लगनी चाहिए और यहां के लोगों को रोजगार के लिए कहीं और नहीं जाना चाहिए।'
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के लिए हम हजारों करोड़ भेजते हैं, लेकिन सारा पैसा गायब हो जाता है। जब तक यहां कांग्रेस की सरकार नहीं आती यह प्रदेश नहीं बदल सकता है। उत्‍तर प्रदेश की सरकार कहती है कि वह फूड सिक्‍योरिटी बिल चुनाव के बाद लागू करेगी, लेकिन क्‍या चुनाव तक यहां के लोगों को भूख नहीं लगेगी।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
राहुल गांधी ने कहा कि वह बुंदेलखंड को विकास के मामले में अमेरिका के बराबर खड़ा कर देंगे। उन्होंने राठ में रेलवे लाइन बिछाने का वादा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य घोषित किए जाने को लेकर जो मांग उठी है उस पर भी विचार किया जा रहा है।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें